Raj Kisan Sathi Registration, राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Raj Kisan Sathi Portal Login, राज किसान साथी एप्प डाउनलोड, Raj Kisan Sathi Portal, किसान पोर्टल राजस्थान, Rajasthan Kisan Portal, राज किसान सत्यापन, raj kisan sathi portal registration, राज किसान साथी पोर्टल क्या है, raj kisan sathi portal status, कृषि विभाग राजस्थान योजना, raj kisan portal application status, raj kisan portal app download Karen
Raj Kisan Sathi Registration:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि विभाग से समन्धित सभी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण प्रिकिर्या को आसान बनाने के उदेश्य से राजस्थान राज किसान साथी पोर्टल लांच किया गया है. इस पोर्टल पर किसानो के लिए शुरू की गई कृषि विभाग राजस्थान योजना, पंजीकरण सुविधा, योजनाओं की पूर्ण जानकारी, सब्सिडी की जानकारी, आवेदन स्थिति जांचने की सुविधा आदि उपलब्ध करवाई गई है. आपको इस लेख में राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Raj Kisan Sathi Portal Login और Application Status चेक करने से जुडी जानकारी को दिया गया है.

राज किसान साथी पोर्टल
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के बिन्दु संख्या 16 एवं 17 (Ease of Doing Farming) की अनुपालना में किसानों को कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, बीज निगम, बीज प्रमाणीकरण संस्था आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ त्वरित व पारदर्षी तरीके से प्रदान करने के लिए एक इन्टीग्रेटेड पोर्टल ‘‘राज किसान साथी‘‘ विकसित किया जा रहा है.
राज किसान साथी पोर्टल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं राजकाॅम्प इन्फो सिस्टम लिमिटेड के माध्यम से विकसित करवाया जा रहा है. यह कार्य चरणबद्ध रूप में पांच वर्षों में पूर्ण किया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को उनसे संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त करने के लिए भिन्न-भिन्न पोर्टल का प्रयोग कर आवेदन प्रस्तुत करने के स्थान पर सिंगल विन्डो के रूप में केवल एक ही पोर्टल के माध्यम से समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रावधान है
Raj Kisan Sathi Portal Registration
एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से जनाधार आई.डी. का प्रयोग करते हुए एक बार तैयार किए गए प्रोफाइल के माध्यम से कृषकों द्वारा विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं के लिए आवेदन किया जाना संभव होगा. उन्हें बार-बार अपने आधारभूत दस्तावेजों को अपलोड करने से मुक्ति मिल जाएगी. आवेदक को ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से भी आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध है.
विभागीय स्तर पर बिजनेस प्रोसेस रीइन्जीनियरिंग करते हुए सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया को सुगम एवं पेपरलैस किया गया है, आवेदक को ऑनलाईनआवेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त विभिन्न विभागीय कार्यालयों में सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है. वह ऑनलाईनअपने आवेदन पत्र की स्थिति जांच सकते हैं. साथ ही आवेदन पत्र की विभिन्न स्थितियों को जानकारी आवेदक के मोबाइल पर एस.एम.एस. के माध्यम से प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.
Raj Kisan Sathi Registration | राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन
Raj Kisan Sathi Portal के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं यथा फार्म पौण्ड, डिग्गी, जलहौज, कृषि पाईपलाईन, फव्वारा, ड्रिप, स्प्रिक्लर, मिनी स्प्रिक्लर, बीटी काॅटन विपणन, बीज उत्पादकों का पंजीकरण, कृषि यंत्रों के लिए अनुदान, कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि आदि योजनाओं को लाईव किया जा चुका है. कृषि विपणन बोर्ड की कैपिटल इन्वेस्टमेन्ट सब्सिडी योजना, भाडा अनुदान योजना के तहत ऑनलाईनआवेदन की सुविधा भी प्रारम्भ की जा चुकी है.
विभागीय कार्यालयों में आवेदन की ऑनलाईन जांच, मोबाइल एप्प के माध्यम से फील्ड कार्मिकों द्वारा जियो टेगिंग सहित भौतिक सत्यापन के साथ-साथ ई-साईन ऑनलाईन प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति व डीबीटी आधारित भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते के माध्यम से किया जाने लगा है जो कि End to End online approach है.
Raj Kisan Sathi Portal Registration 2023 राज किसान साथी Highlights
पोर्टल का नाम | राज किसान साथी पोर्टल |
शुरू किया गया | राजस्थान सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी किसान |
लाभ | राज्य सरकार द्वारा किसानों की हित में चलाई गई सभी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया उपलब्ध |
उद्देश्य | किसानों को सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं कृषि विकास में जरूरी सभी घटकों की जानकारी उपलब्ध कराना है |
समन्धित विभाग | कृषि विभाग, राजस्थान सरकार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन के माध्यम से |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2927047 / 0141-2922613 / 0141-2922614 |
राज्य | केवल राजस्थान राज्य में लागू |
Official Website | https://rajkisan.rajasthan.gov.in |
Raj Kisan Portal App Download
किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए ‘‘राज किसान सुविधा‘‘ मोबाईल एप्प, जैविक उपज के क्रेता-विक्रेता के लिए ‘‘राज किसान जैविक‘‘ मोबाईल एप्प तथा टिड्डी के हापर्स के सर्वेक्षण एवं निगरानी के लिए भी मोबाईल एप्प (Raj Kisan Portal App) विकसित किया गया है. जिससे राज किसान पोर्टल की साईट से या प्ले स्टोर से Raj Kisan Portal App Download कर सकते है.
उर्वरक एवं बीज की गुणवत्ता परीक्षण के लिए भी नमूनों के आहरण से लेकर उनकी प्रयोगशाला में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने तक के लिए बारकोड आधारित ‘‘राजएग्री क्यू.सी.‘‘ मोबाईल एप्प विकसित की जा चुकी है. कृषि एवं संबंधित विभागों के कार्मिकों का पंजीकरण पोर्टल पर किया जा चुका है तथा इन समस्त कार्मिकों के सेवाअभिलेख का विवरण ऑनलाईन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
घर में ऊंट है तो मिलेंगे 10,000 रुपए | ऐसे करें आवेदन | ऊंट योजना
राज किसान साथी पोर्टल का उदेश्य | Raj Kisan Sathi Portal Rajasthan
तारबन्दी, ग्रीन हाऊस, शेडनेट योजनाओं के साथ-साथ उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज के उत्पादन एवं विपणन लाइसेन्स संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं को पूर्णतया पेपरलैस रूप में ऑनलाईन करने के उदेश्य से राज किसान साथी पोर्टल लांच किया गया है, साथ ही जी.आई.एस. आधारित फसल अनुमान प्रणाली, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स इत्यादि पर भी कार्य किया जाएगा.
भविष्य में कृषि, उद्यान एवं संबंधित विभागों की समस्त प्रक्रियाओं को ऑनलाईनकिया जाएगा. राज किसान साथी पोर्टल को ई-मित्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान पोर्टल, जनाधार पोर्टल, आधार पोर्टल, पै-मैनेजर पोर्टल, ई-धरती पोर्टल आदि से इन्टीग्रेट किया जा चुका है. भविष्य में भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल, साॅयल हैल्थ कार्ड पोर्टल, फार्म इम्प्लीमेन्ट पोर्टल आदि से इन्टीग्रेट किए जाने की योजना है.
Raj Kisan Sathi Portal के लाभ और फायदे
राजस्थान किसान साथी पोर्टल को लांच करने से राज्य के किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ और जानकारी एक पोर्टल प्राप्त होगी. राज किसान साथी पोर्टल के लाभ इस प्रकार से है:-
- इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को उनसे संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त करने के लिए भिन्न-भिन्न पोर्टल का प्रयोग कर आवेदन प्रस्तुत करने के स्थान पर सिंगल विन्डो के रूप में केवल एक ही पोर्टल के माध्यम से समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रावधान है.
- एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से जनाधार आई.डी. का प्रयोग करते हुए एक बार तैयार किए गए प्रोफाइल के माध्यम से कृषकों द्वारा विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है.
- इस पोर्टल पर एक बार डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. जिससे किसानो को बार-बार अपने आधारभूत दस्तावेजों को अपलोड करने से मुक्ति मिल जाएगी. आवेदक को ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से भी आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध है.
- आवेदक को ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त विभिन्न विभागीय कार्यालयों में सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है. वह ऑनलाईनअपने आवेदन पत्र की स्थिति जांच सकते हैं.
- आवेदन पत्र की विभिन्न स्थितियों को जानकारी आवेदक के मोबाइल पर एस.एम.एस. के माध्यम से प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.
- इस पोर्टल के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं यथा फार्म पौण्ड, डिग्गी, जलहौज, कृषि पाईपलाईन, फव्वारा, ड्रिप, स्प्रिक्लर, मिनी स्प्रिक्लर, बीटी काॅटन विपणन, बीज उत्पादकों का पंजीकरण, कृषि यंत्रों के लिए अनुदान, कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि आदि योजनाओं को लाईव किया जा चुका है.
- कृषि विपणन बोर्ड की कैपिटल इन्वेस्टमेन्ट सब्सिडी योजना, भाडा अनुदान योजना के तहत ऑनलाईनआवेदन की सुविधा भी प्रारम्भ की जा चुकी है.
- सरकार द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए ‘‘राज किसान सुविधा‘‘ मोबाईल एप्प, जैविक उपज के क्रेता-विक्रेता के लिए ‘‘राज किसान जैविक‘‘ मोबाईल एप्प तथा टिड्डी के हापर्स के सर्वेक्षण एवं निगरानी के लिए भी मोबाईल एप्प विकसित किया गया है.
- राज किसान साथी पोर्टल को ई-मित्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान पोर्टल, जनाधार पोर्टल, आधार पोर्टल, पै-मैनेजर पोर्टल, ई-धरती पोर्टल आदि से इन्टीग्रेट किया जा चुका है.
- इसके अलावा सरकार द्वारा इस पोर्टल पर भविष्य में भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल, साॅयल हैल्थ कार्ड पोर्टल, फार्म इम्प्लीमेन्ट पोर्टल आदि से इन्टीग्रेट किए जाने की योजना है.
कुसुम योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2023
जन आधार कार्ड कैसे बनाये 2023
Raj Kisan Sathi Portal की विशेषताएं और जानकारी
- माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के बिन्दु संख्या 16 एवं 17 (Ease of Doing Farming) की अनुपालना में किसानों को कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, बीज निगम, बीज प्रमाणीकरण संस्था आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ त्वरित व पारदर्षी तरीके से प्रदान करने के लिए एक इन्टीग्रेटेड पोर्टल ‘‘राज किसान साथी‘‘ विकसित किया जा रहा है.
- Raj Kisan Sathi Portal सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं राजकाॅम्प इन्फो सिस्टम लिमिटेड के माध्यम से विकसित करवाया जा रहा है। यह कार्य चरणबद्ध रूप में पांच वर्षों में पूर्ण किया जाएगा.
- सरकार द्वारा राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि मशीनरी, बागवानी, सहकारी समितियों, पशुपालन, मत्स्य पालन, बीज निगम और जैविक प्रमाणीकरण निकाय के साथ कृषि विपणन जैसे विभागों को भी शामिल किया गया है.
- किसानो को Raj Kisan Sathi Portal पर किसी भी योजना का
राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि विभाग की योजनाएं
- खेत तलाई
- खेतों की तारबंदी
- सिंचाई पाइपलाइन
- डिग्गी
- छात्राओ के लिए प्रोत्साहन राशि
- कृषि यंत्र
राज किसान साथी पोर्टल पर बागवानी विभाग की योजनाएं
- फव्वारा संयंत्र
- ड्रिप संयंत्र
- मिनी स्प्रिंकलर संयंत्र
- माइक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र
- रेनगन
- ग्रीन हाऊस
- शेडनेट हाऊस
राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि विभाग की योजनाएं
- फव्वारा सैट
- बीज मिनीकिट
- जिप्सम
- सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदर्शन
- जैविक खेती
- फसल बीमा
- समन्वित कृषि
- फसल प्रदर्शन
- कृषि वानिकी
- मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएँ
- कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची
- मोबाइल एप्स
- राज किसान क्रेता विक्रेता
राज किसान साथी पोर्टल पर बागवानी विभाग की योजनाएं
- प्लास्टिक टनल (लो-टनल)
- प्लास्टिक मल्चिंग
- एन्टी बर्ड नेट
- वर्मी कम्पोस्ट इकाई
- राजहंस नर्सरी
- नए फल बगीचों की स्थापना
- कम लागत प्याज भण्डारण संरचना
- सौर ऊर्जा पम्प परियोजना
ग्रामीण भंडारण योजना आवेदन फॉर्म 2023
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे 2023
राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि विपणन विभाग की योजनाएं
- न्यूनतम समर्थन मूल्य
- कृषि प्रसंस्करण, व्यवसाय, निर्यात प्रोत्साहन नीति
- गोदाम
- मंडी की सूची
- एपीडा मे पंजीकृत निर्यातकों की सूची
- भाड़ा/परिवहन अनुदान
- ब्याज अनुदान
- विधुत प्रभार/सौर ऊर्जा अनुदान
- पूंजीगत निवेश अनुदान
राज किसान साथी पोर्टल पर पशुपालन विभाग की योजनाएं
- बकरी (सिरोही ) आनुवंशिक विकास
- खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण
- पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना
- मुर्गीपालन
- कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण और विस्तार योजना
- बांझ निवारण एवं पशु चिकित्सा शिविर
- किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.)
राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन की पात्रता और शर्ते
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक एक किसान होना चाहिय.
- किसान के पास जन आधार कार्ड या एसएसओ आयडी होनी चाहिए.
- आवेदक के पास योजना से समन्धित सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन के आवश्यक डॉक्यूमेंट
- किसान का जन आधार कार्ड
- एसएसओ आयडी
- मोबाइल नंबर
- जमीन की जमाबंदी
- पहचान पत्र
- ईमेल आयडी
- बैंक खाता की पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज की फोटो आदि.
Raj Kisan Sathi Registration: राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें
किसान को राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने जन आधार कार्ड नंबर या एसएसओ आयडी की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास दोनों में से एक आयडी है तो ऐसे में आप निचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करके Raj Kisan Sathi Registration कर सकते है.
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.

- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” किसान/नागरिक लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- इसमें आपके पास अगर जन आधार कार्ड है तो जन आधार आयडी का उपयोग करके लॉग इन करें को सिलेक्ट करें, लेकिन अगर आपके एसएसओ आयडी है.
- तो ऐसे में आपको एसएसयो आयडी का उपयोग करके लॉग इन करें के को सिलेक्ट करें.
- जन आधार कार्ड से लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गये खाली बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है. और Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. आपको 6 अंको के इस OTP को निचे डालना है.
- और ” ओटीपी सत्यापित करें ” के लिंक पर क्लिक करना है. इस प्रकार से राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी. इसके बाद आप योजनाओ का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
राज किसान साथी पोर्टल पंजीकरण कैसे करें | Raj Kisan Sathi Portal Online Registration 2023
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” किसान/नागरिक लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसमें आपके पास अगर जन आधार कार्ड है तो जन आधार आयडी का उपयोग करके लॉग इन करें को सिलेक्ट करें.
- जन आधार कार्ड से लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गये खाली बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है. और Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. आपको 6 अंको के इस OTP को निचे डालना है.
- और ” ओटीपी सत्यापित करें ” के लिंक पर क्लिक करना है. इस प्रकार से राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी. इसके बाद आप योजनाओ का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Raj Kisan Sathi Portal Login | राज किसान साथी पोर्टल लॉग इन कैसे करें
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” किसान/नागरिक लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करें.
- आगे के न्यू पेज में अपना जन आधार कार्ड या एसएसओ आयडी में से एक को सिलेक्ट करके निचे नंबर दर्ज करें.
- अब आपको जन आधार कार्ड में से सदस्य का नाम चुनकर के OTP भेजें पर क्लिक करें.
- ब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. आपको 6 अंको के इस OTP को निचे डालना है.
- और Submit करके आप राज किसान साथी पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
खाद बिज का लाइसेंस कैसे ले 2023
टांका निर्माण योजना 2023 Tanka NirmanYojana Application Form | टांका निर्माण लिस्ट
Raj Kisan Sathi Portal Login | राज किसान साथी पोर्टल विभाग लॉग इन कैसे करें
- राज किसान साथी पोर्टल विभाग लॉग इन करने के लिए सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” विभागीय लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करें.
- आगे के न्यू पेज में आपको एसएसओ पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

- यहाँ पर आपको लॉग इन पेज में अपनी यूजर आयडी और पासवर्ड डालकर के निचे दिए गए केप्चा कोड को भरना है.
- इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप राज किसान साथी पोर्टल पर विभागीय लॉग इन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Raj Kisan Sathi Portal Application Status Check Kaise Kare
- सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में ” किसान ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर जाना है इसके बाद आपके सामने कृषि विभाग से जुडी सभी योजनाओ कि लिस्ट आ जाएगी.

- जिसमे आपको ” कृषि विभाग ” के विकल्प के निचे दुसरे ओपसन में “ आवेदन की स्थिति जानें ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.

- आपको इस पेज में सबसे पहले आवेदन का प्रकार, सब्सिडी योजना का नाम, एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके और आगे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने राज किसान साथी पोर्टल आवेदन स्थिति आ जाएगी.
- इस प्रकार से आप Raj Kisan Sathi Portal Application Status Check कर सकते है.
Raj Kisan Sathi Portal पर योजनाओं के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में ” किसान ” के नाम पर क्लिक करें.
- जिसमे आपको ” कृषि विभाग ” के विकल्प के निचे दुसरे ओपसन में ” (किसी एक योजना के नाम पर क्लिक करें) ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसमें आपके पास अगर जन आधार कार्ड है तो जन आधार आयडी का उपयोग करके लॉग इन करें को सिलेक्ट करें.
- जन आधार कार्ड से लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गये खाली बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है. और Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा. आपको 6 अंको के इस OTP को निचे डालना है.
- और ” ओटीपी सत्यापित करें ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको साइड में दिए गये ” आवेदन के लिए क्लिक करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके समाने सभी विभाग कि सेवाये आ जाएगी.
- जिसमे से आपको सबसे पहले ” कृषि सब्सिडी सेवाएँ ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नये ओपन आ जायेगे.
- इन विकल्प में से आपको ” (जिस योजना के लिए आवेदन करना है उस योजना का नाम पर क्लिक करें.) ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इसके बाद आपके सामने योजना से समन्धित ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर के सामने आ जाएगा. यहाँ पर आपको मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट कर देना है. इसके बाद आपके सामने आवेदन का विवरण और एप्लीकेशन नंबर मिलेगा. जिसका आपकी स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है.
- इस प्रकार से आप राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है.
आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें 2023
श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है?
Raj Kisan Portal App Download कैसे करें | राज किसान साथी पोर्टल एप्प डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- सर्च बार में Raj Kisan Portal App टाइप करके सर्च करें.
- आगे आपकी स्क्रीन पर आप आ जायेंगे.
- जिसमे आपको राज किसान साथी पोर्टल एप्प खोले.
- अब इंस्टोल पर क्लिक करके आप Raj Kisan Portal App Download कर सकते है.
राज किसान साथी पोर्टल पर तारबंदी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कृषक राज किसान साथी पोर्टल पर जनआधार के माध्यम से स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा.
- आवेदक आवेदन पत्र आन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद आन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा.
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो), बैंक खाते सम्बन्धित विवरण.
- तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान साथी पोर्टल पर पाइप लाइन सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कृषक स्वयं या नजदीकी ई.मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा.
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन.लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन.लाईन ही प्राप्त कर सकेगा.
- आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज. आधार कार्ड / जनाधार कार्ड ए जमाबंदी की नकल ;छः माह से अधिक पुरानी नही हो.
- राजस्थान पाइप लाइन सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान पोर्टल पर फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा।
- कृषक के पास आपूर्तिकर्ता चयन का अधिकार
- आवश्यक दस्तावेज जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुराने नहीं हो), आधार कार्ड/जनाधार कार्ड, सिंचाई स्त्रोत प्रमाण पत्र, आपूर्तिकर्ता का कोटेशन.
- राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरें 2023
रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म 2023
राज किसान साथी पोर्टल पर डिग्गी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा.
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा.
- आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो).
- राजस्थान डिग्गी सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान साथी पोर्टल पर खेत तलाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा.
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा.
- आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो).
- राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा.
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा.
- आवेदन के समय दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य).
- राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान साथी पोर्टल पर सोलर पंप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा.
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा.
- आवेदन के समय दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य).
- राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
सोलर पंप पर कितनी छुट है 2023
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें 2023
राज किसान साथी पोर्टल पर मुर्गी पालन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- निकटतम राजकीय कुक्कुट संस्थान/पशु चिकित्सा संस्था.
- राजस्थान मुर्गी पालन लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान साथी पोर्टल पर बकरी पालन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- राज्य के अजमेर, नागौर, सिरोही, राजसमन्द, सीकर, चित्तौड़ग़ढ, जयपुर, चुरू, कुचामन सिटी के कोई भी बकरी पालक जिसके पास उत्तम सिरोही नस्ल के बकरे-बकरी हो.
- लाभार्थियों के चयन हेतु अनुसूचित जाति (एस. सी.), अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) कमजोर आय वर्ग, महिलोओं के साथ स्वयं सहायता समूह आदि को प्राथमिकता दी जावेगी.
- राजस्थान बकरी पालन लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- राजकिसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
- राजस्थान कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
उपयोगकर्ता पुस्तिका | IMPORTANT LINK USER Manual/Video/FAQ
विभाग | शीर्षक का नाम | पी डी एफ |
---|---|---|
कृषि | राज किसान पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया emitra द्वारा | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | ई-मित्र द्वारा बैक टू सिटीजन आवेदन को राजकिसान पोर्टल पर फिर से जमा करने की प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | उर्वरक निरीक्षण प्रक्रिया QC | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड | राजीव गांधी कृषक सहायता योजना के लिए आवेदन करें | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड | Application Document Scrutiny Process for Rajeev Gandhi Krishak Sahayta Yojna | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
उद्यान | Manufacturer Geo Tagging Process | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | पाइपलाइन निर्माता ई ओ आई | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | प्लास्टिक शीट निर्माता ई ओ आई | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | किसान मेला 2023 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | राज किसान अनुज्ञा पत्र (लाइसेंस) आवेदन प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
उद्यान | Solar Manufacturer Onboarding process | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि विपणन विभाग | MAHATMA JYOTIBA PHOOLE MANDI SHRAMIK KALYAN YOJNA APPLICATION FORM | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | Manual Implement Vendor Registration Process | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | फसल बीमा सर्वेक्षण प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि विपणन विभाग | नये व्यापारी का पंजीकरण प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि विपणन विभाग | किसान कलेवा योजना (वेंडर के लिए) | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड | Geo Tagging process for Capital Investment Application | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | लाइसेंस संशोधन आवेदन प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | ऑप्शन ऑफ़ ईयर एंट्री फॉर स्कूल/कॉलेज फॉर इंसेंटिव टू गर्ल्स | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन | ऑफ़लाइन निरीक्षण प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन | बीजउत्पादक पंजीयन | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड | पूंजी निवेश अनुदान के लिए आवेदन | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड | भाडा अनुदान के लिए आवेदन करें | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
उद्यान | उधानिकी योजनाओ के लिए आवेदन | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | किसान द्वारा आवेदन पुनः जमा करने की प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | राज किसान अनुज्ञा पत्र (लाइसेंस) आवेदन प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | कृषि यन्त्र पंजीकरण | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन | बीज उत्पादक पंजीकरण प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए आवेदन प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | स्कूल / कॉलेज पंजीकरण प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | स्कूल / कॉलेज लॉगिन और ई-सर्टिफिकेशन प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | नागरिक लॉगिन प्रक्रिया प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन | बीज उत्पादक प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | पाइपलाइन निर्माता पंजीकरण | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
उद्यान | एम आई एस निर्माता पंजीकरण उधान | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | जैविक एप्प | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
कृषि | आवेदक द्वारा पुराने लाइसेंस के लिए जियो-टैगिंग की प्रक्रिया | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
Raj Kisan Portal App Download Link
विभाग | मोड्यूल | तिथि | वीडियो | एपीके | |
---|---|---|---|---|---|
सामान्य | सामान्य | Geo Tagging APK | 21-04-2023 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
सामान्य | सामान्य | Seed Certification APK | 26-07-2022 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
सामान्य | सामान्य | Rajkisan Suvidha Apk | 09-06-2023 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
सामान्य | सामान्य | RapidX | 02-01-2023 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
सामान्य | सामान्य | CHC | 02-01-2023 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
कृषि | सामान्य | Kharaba suchit karen | null | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
सामान्य | सामान्य | Rajkisan Satyapan APK | 18-05-2023 | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form | |
सामान्य | सामान्य | RajAgriQC APK | 09-06-2023 | Click Hare | Raj Kisan Sathi Portal PDF Form |
आपको इस लेख में Raj Kisan Sathi Registration, राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Raj Kisan Sathi Portal Login, राज किसान साथी एप्प डाउनलोड, Raj Kisan Sathi Portal, किसान पोर्टल राजस्थान, Rajasthan Kisan Portal, राज किसान सत्यापन, raj kisan sathi portal registration, राज किसान साथी पोर्टल क्या है, raj kisan sathi portal status, कृषि विभाग राजस्थान योजना, raj kisan portal application status, raj kisan portal app download Karen से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.