सवा मण में कितने किलो होते हैं?

Category: añ£añ+añ¿añòañ+añ¦aÑÇ-añ¦añ+añéañªaÑÇ-añ«aÑçañé || Author: Lalchand || Update: 2024-03-13

नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले सवा मण में कितने किलो होते हैं यह एक वजन मापन की इकाई है, जिसका प्रयोग प्राचीन समय से चलता आ राहा है. आज भी हमारे गाव में बुजर्ग लोग ऐसे वजन मापन का प्रयोग करते है. दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में वजन एवं भार को मापने हेतु उपयोग में ली जाने वाली मापन इकाई के बारे में, क्या आपको पता है, की सवा मण में कितने किलो होते हैं, 1 Man में कितना KG होता है? यह मन, पसेरी आज भी हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोग ली जाने वाली मापन इकाई है. यदि आप भी इस ग्रामीण मापन इकाई को समझना चाहते हैं तो हमारा यह लेख अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें.

swa man kitna kilo hota hai

मापन इकाई हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निबाती है क्योकि हम प्रति दिन किस न किसी चीज कप बेचते और खरीदते रहते है. तो हम उस वस्तु को किसी न किसी यूनिट से मापते है. जिसके लिए हमे इन मापन यूनिट की जानकारी होना जरूरी है, ये यूनिट मात्रा तौलने के लिए ग्राम, किलोग्राम, मण, सवामण, कीवट्ल, सेन्टीग्राम ,मिलीग्राम आदि होती है. और इन में सबसे प्रमुख मण और सवा मण जिसका ज्यादा प्रयोग ग्रामीण इलाकों में होता है. गावं के बुजर्ग लोगों को इन प्रचीन मापन की जानकारी होती है. लेकिन आज कल के बालको को इन मापन इकाई को समजने में प्रोब्लम आती है. तो आज हमने इस लेख के माध्यम से मापन इकाई से समन्धित जानकारी आपको निचे दी गई है.

वजन मापने की महत्वपूर्ण इकाई

सीरियल नंबरवजन की माप
माप की इकाई
11 ग्राम1000 मिलीग्राम या 10-3 मिलीग्राम
21 ग्राम100 सेंटीग्राम या 10-2 सेंटीग्राम
31 ग्राम10 डेसीग्राम या 10-1 डेसीग्राम
410 ग्राम1 डेकाग्राम या 101 डेकाग्राम
5100 ग्राम100 हेक्टोग्राम या 102 हेक्टोग्राम
61000 ग्राम1 किलोग्राम या 103 किलोग्राम
71 किलोग्राम10 हेक्टोग्राम
8100 डेका ग्राम1000 ग्राम
9100 किलो ग्राम1 कुंटल
1010 कुंटल1 टन
1110 टन1 मीट्रिक टन

वजन मापन से संबंधित कुछ अन्य इकाई

सीरियल नंबरमापनइकाई
11 आउन्स28.35 ग्राम
21 पाउंड16 आउन्स (453.52 ग्राम)
31 किग्रा2.205 पाउंड
41 कैरेट205.3 मिलीग्राम
51 मेगाग्राम1 टन
61 टेराग्राम 109 किग्रा
71 जीगाग्राम106 किग्रा
81 मेगाग्राम103 किग्रा

गाँव में रहन सहन कैसा होता है सम्पूर्ण जानकारी गाँव के बारे में यहाँ देखें

1 मण में कितने किलो होते है?

वेसे तो मण का तोल प्राचीन समय से चला आ राहा है.लेकिन आज भी गावं के बुजर्ग लोग मण मापन इकाई का प्रयोग करते है.क्या आपको पता है की 1 Man में कितना KG होता है? यह मन, पसेरी आज भी हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोग ली जाने वाली मापन इकाई है, यदि आप भी इस ग्रामीण मापन इकाई को समझना चाहते हैं तो हमारा यह लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े जिससे आपको प्राचीन समय में काम आने वाली मापन इकाई जानकारी मिल सकें.

सीरियल नंबरमापनइकाई
11 मन40 किलोग्राम
1 सेर0.933 किलोग्राम
31 पसेरी5 किलोग्राम
44 पाव (16 छटाँक1 सेर या 1 किलो ग्राम

सवा मण में कितने KG किलोग्राम होते है.

सवा मण में कितने KG होते है 50 किलोग्राम 
सवा किलो में कितने ग्राम होते है.1250 ग्राम 
2 कुंटल कितने मण होते है.5 मण 

कुछ अन्य पौराणिक वजन के नाप तौल की इकाई

क्रम संख्यावजन का मापनइकाई
18 खसखस या 1 चावल24.4140625 मिली ग्राम
28 चावल या 1 रत्ती195.3125 मिली ग्राम
38 रत्ती या 1 माशा1.5625 ग्राम
45 तोला या 1 छटांक62.5 ग्राम
54 छटांक या 20 तोला250 ग्राम
68 छटांक या 40 तोला500 ग्राम

FAQ's: swa man kitna kilo hota hai

Q: 1 मन में कितने किलो?

Q:1 मन में 40 किलो ग्राम होता है और बोहोत जगह पर किलोग्राम को सेर भी बोला जाता है

Q: सावा किलो क्या है?

Q: सावा किलो 1.25 किलो ग्राम के बराबर होता है जो कि ठीक 1250 ग्राम के बराबर होता है.

Q: सवा मण में कितने किलो होते है?

Ans: सवा मण में 50 KG होता है.

Q: 1 टन में कितने कुटल होते है?

Ans:एक टन में 10 कुंटल होते है.

Q: 1 सेर में कितने किलोग्राम होते है?

Ans:एक सेर में .933 किलोग्राम होते है.

Q:1 मैट्रिक टन में कितने कुंटल होते है?

Ans:एक मैट्रिक टन में 10 कुंटल होते है.

Q:1 किलो में कितने ग्राम होते है?

Ans:एक किलो में एक हजार ग्राम होते है.

आपको इस लेख में 1 मन कितना होता है, एक मन में कितने किलो होते हैं, 1 Man Kitna kg का होता है, सवा मण में कितने किलो होते हैं.

दोस्तों आपको इस लेख में सवा मण में कितने किलो होते हैं?, swa man kitna kilo hota hai, के बारे में जानकारी को दिया गया है. अगर आपको इस लेख में दी गई सवा मण में कितने किलो होते हैं? से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Recent post