लोहे की चारपाई बनाने का तरीका

Category: añ£añ+añ¿añòañ+añ¦aÑÇ-añ¦añ+añéañªaÑÇ-añ«aÑçañé || Author: Lalchand || Update: 2024-03-14

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे की लोहे की चारपाई कैसे बनाएं क्योकि आजकल गांव में लोहे की चारपाई का काफी चलन चल राह है. इसका मुख्य कारण एक तो लोहे की चारपाई बनाने में आसान होती है  और इसको बनांने में लागत भी कम लागत है. लोहे की चारपाई बनाने में लकड़ी की चारपाई से बहुत कम पैसा खर्च होता है और यह वजन में भी कापी हल्की होती है. जिस वजह से इसको अंदर बाहर करने में भी कोई परेशानी नहीं होती है. और आजकल लोहे की चारपाई का चलन अधिक होने के कारण गांव में इसका बिजनस अच्छा कासा चल राहा है. तो अगर आप भी लोहे की चारपाई बनाना चाहते है. तो आपकी इस लेख में लोहे की चारपाई बनाने का तरीका बताया गया है.

lohe ki charpai banane ka tarika

लोहे की चारपाई बनाने की विधि

गांव में ज्यादातर लोग चारपाई पर आराम करना पसद करते है. चारपाई एक आरामदायक है चारपाई पर सोने का आनंद ही कुछ और है. इसीलिए गांव में चारपाई बहुत देखने को मिलती है. लेकिन आज हम बात करेंगे की कैसे आप लोहे की चारपाई बना सकते है. तो चलिए चारपाई बनाना सुरु करते है.

लोहे की चारपाई कैसे बनाएं - 

लोहे की चारपाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको पांच लोहे की पाईप की आवश्यकता होगी जो आपको नजदीकी बाजार से मिल जाएगी इसमे आप को दो पाईप लबी होगी, जिसकी लबाई लगभग 6 फिट होनी चाहिए और 2 पाईप लगभग 4 फिट लबाई होगी, और एक पाईप की लबाई तकरीबन 8 फिट की होनी चाहिए जिसका प्रयोग चारपाई के पाव के लिए चार टुकड़े 2 - 2 फिट के होने जरूरी है. बाकि आप अपने लबाई के आधार पर पाइपों की लबाई कम और ज्यादा भी कर सकते है. लेकिन अनुमानित चारपाई की लबाई 6 अपऑन 4 ठीक रहती है, यह सारा समान आपको नजदीकी मार्केट से मिल जाएगा तो चलिए आगे की प्रोसेश शुरु करते है.

अब हमे सबसे पहले इन चारो पाइपों को लोहे की दो - दो फिट वाली पाइपों की साथ बेल्डिंग करना है. बेल्डिंग करते समय आपको यह ध्यान देना है कि आड़ी तिरछी चारपाई ना हो चारों कोने बराबर होना चाहिए, जिससे आप की चारपाई समतल जगह पर आसानी से टिक सकें, चारपाई के चारों पैर लगाने के बाद अब आपका एक तरह से मानिए की फ्रेम तैयार हो गया है. जिसके बाद अब आप की चारपाई बनाने के लिए तैयार है. अब आप अपनी चारपाई को सूत या निवार की बना सकता है.जिसमे में सबसे आसन से निवार की चारपाई बनाना आसन होता है. 

जिसको बनाने में समय की बचत होती है एक आदमी मात्र एक डेढ़ घंटे के अंदर निवार की खाट बनाई जा सकती है.और इसको बनाने में खर्चा भी बहुत कम होता है. और यह वजन में भी लकड़ी की चारपाई से कम होता है. अगर आप अपनी चारपाई को सूत की रशी से बनाते है. तो इसमे में आपका समय भी अधिक लगेगा और यह वजन में भी तकरीबन बीस किलो के आसपास होगा क्योकि एक आप खास खाट बनाने के लिए अमूमन पाचं किलो सूत लगता है. और इसको बनाने में खर्चा भी बहुत ज्यादा लगता है. आप अगर एक लकड़ी की चारपाई बनाते है. तो आपको 5 हजार से 10 हजार रुपया खर्च करना पड़ेगा.

एक धड़ी में कितने किलो होते हैं?

लोहे की चारपाई बनाने का टोटल खर्चा 

अगर आप भी अपने घर पर एक चारपाई बनाना चाहते है.लोहे की चारपाई बनाने में आपको ज्यादा पेसे की जरूरत नही है. वेसे तो लोहे के रेट कम ज्यादा होते रहते है. कारीगर के मुताबिक निर्मित हल्की चारपाईयों में बुनाई समेत एक चारपाई का वजन अमूमन 07 किलोग्राम तक बैठता है. बिक्री के लिहाज से खुले बाजार में एक चारपाई की कीमत लगभग सात से आठ सौ रुपये तक है लेकिन अगर आप अपनी मंपसद चारपाई बनाना चाहते, तो अगर आप 08 से 10 किलो की चारपाई बनाना चाहते है. तो आप इसको तकरीबन 1000 से 1500 रुपय के अंदर एक लोहे की खाट बना सकते है.

लोहे की चारपाई बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

  • चार लोहे के पाइप (6-6 फिट के)
  • चार लोहे के छोटे पाइप (2-2 फिट के)
  • निवार या सूत 

आपको इस लेख में लोहे की चारपाई बनाने का टोटल खर्चा, lohe ki charpai banane ka tarika, लोहे की चारपाई कैसे बनाएं, लोहे की चारपाई बनाने का तरीका, लोहे की चारपाई बनाने की विधि, lohe ki charpai banane kaise Banaye, लोहे की चारपाई बनाने का टोटल खर्चा, लोहे की खाट कैसे बनाएं, लोहे का खाट कैसे बनाई जाती है, लोहे की चारपाई बनाना का सबसे आसन तरीको, लोहे के चारपाई डिजाइन से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Recent post