गाँव में रहन सहन कैसा होता है

Category: añ£añ+añ¿añòañ+añ¦aÑÇ-añ¦añ+añéañªaÑÇ-añ«aÑçañé || Author: Lalchand || Update: 2024-03-09

हल्लो दोस्तों, अगर आप भी शहर के रहने वाले है और आपको गाँव के रहन सहन के बारे में पता नही है. तो हम बता दे, गाँव के लोगों का रहन सहन शहर की तुलना में काफी में अच्छा होता है. क्योंकि गाँव में रहने से वहां आपको अच्छी शुद्द हवा और अच्छा वातावरण मिलेगा. साथ में गाँव के लोगों के साथ में आप एक साथ मिलकर के बातचित कर सकते है. लेकिन शहर में हम अधिक लोगो के साथ में जानकारी साँझा नही कर सकते है. वहीँ गाँव में लोग एक दुसरे के प्रति अच्छे विचार रखते है. और एक साथ मिलकर रहना पंसद करते है. 

Gaon Me Rahan Sahan

गाँव में आज भी पुराने रीती रिवाजों को लेकर के चला जा रहा है. जिससे यहाँ पर पारम्परिक रीती रिवाज और त्योहार को अच्छे से मनाया जाता है. यहाँ के सभी लोग होली के दिन भी अच्छे से एक साथ मिलकर के खूब मस्ती करते है. अगर आपको किसी कारण से शहर से गाँव में जाना पड़ रहा है. तो आपको घबराने की कोई दिक्कित नही है. वहां पर आपको लोग खुद प्यार देने वाले है. क्योंकि गाँव के लोग जब कोई व्यक्ति बाहर शहर से आता है. तो उसके साथ मिलकर के अच्छे से व्यवहार और बातें करते है. 

गाँव में जीवन और रहन सहन  

हमारा भारत देश एक ग्रामीण आबादी वाला देश है. यहाँ की 68% जनसख्या गाँव में ही निवास करती है. गाँव के लोग अपना अधिकतर जीवन यापन खेती बाड़ी, मछली पालन, पशुपालन और भेड़ बकरी चराकर के करते है. गाँव के लोगों के लिए आय का मुख्य स्रोत खेती बाड़ी ही होता है. क्योंकि गाँव में सबसे अधिक खेती की जाती है. गाँवो में लोग एक दुसरे के साथ में मिल जुलकर के रहना काफी पसंद करते है. 

गाँव का जीवन एक सरल और शांतिपूर्ण तरीके का होता है. गाँव के लोगों में एक दुसरे के प्रति व्यवहार और बोलचाल शहर से काफी अच्छा होता है. गाँव में शहर की तुलना में शुद्द हवा और खुला मौसम देखने को मिलता है. गाँव में जीवन यापन करना शहर की तुलना में काफी हद तक आसान है. क्योंकि गाँव में खाने पीने के लिए अच्छी सुब्जी और गेंहू की खेती कर सकते है. 

गाँवो के लोग क्या करते है?

गाँवों के लोग अपना जीवन जीने के लिए खेती बाड़ी करते है. खेती गाँव के लोगो के लिए अपना जीवन यापन करने का एक मुख्य आय का स्रोत होता है. क्योंकि गाँव की जमीन उपजाऊ होने के साथ साथ में पानी देकर के अच्छी से सिंचाई कर सकते है. अगर किसी व्यक्ति के नाम पर जमीन नही है तो वो किसी दुसरे व्यक्ति की जमीन को आध पर लेकर के खेती के सकता है. 

क्योंकि कुछ लोगो के पास आज भी गाँव में जमीन अधिक है. जिसके कारण से वो अपनी जमीनों को दुसरे किसानों को खेती करने के लिए कुछ प्रतिशत पर देते है. इसके अलावा गाँवों में लोग भेड़ बकरी चराने, पशुपालन करने और मछली पालन जैसे काम करते है. जिससे वो आय अर्जित करते है. गाय और भेंस भी गाँव के लोग प्रति घर में रखते है. जिससे वो अपने घर में दूध का उपयोग करके भी कुछ दूध डेयरी पर बेचते है. जिससे उन्हें पशुओं के लिए खल चुरी खरीदने के पैसे मिल जाते है. 

गाँव के लोग कैसे होते है

गाँव के लोग फिट और स्वस्थ होते है इसका मुख्य कारण खेती है. क्योंकि गाँव के अधिकाश लोग अपना जीवन यापन खेती के माध्यम से ही करते है. जिससे खेती उनका जिम बन जाता है. और यह उनकी हेल्थ पर काफी प्रभाव डालती है. इसके आलावा गाँव के लोग सरल और अच्छे सभाव के होते है. गाँव के लोगों के बिच में किसी तरह का मन मुटाव देखने को बहुत कम मिलता है. 

गाँव के लोग सुबह सुबह एक दुसरे को राम राम भी बोलते है. और एक दुसरे के प्रति अच्छा व्यवहार करना पसंद करते है. गाँव में अक्सर पांच से दस लोग मिलकर के रात में लेट तक बाते करते है. जिसमे वो अपनी गाँव की समस्यों के बारे में समाधान करने के साथ साथ उन पर एक निर्णय लेते है. गाँव में शादी या अन्य किसी फक्शन पर एक दुसरे के काम आते है. 

यह भी पढ़े : -

झींगा मछली पालन कैसे करें पूरी जानकारी जाने और कमाएं 30 लाख रुपए

आज यूरिया खाद का रेट कितना है

किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं

सरसों में खाद, समय, बिज, दवा, सिंचाई कब और कैसे करें बुवाई जाने

कपास की खेती कैसे करें | कपास कि उन्नत किस्में, खाद, दवा, कब और कहां करें कि पूरी जानकारी

चना खेती कब, कैसे, अधिक पैदावार, उन्नत किस्में, समय और बिज कि पूरी जानकारी

मूंगफली कि खेती कब और कहां करें कि पूरी जानकारी जाने

FAQ's- Gaanv Me Rhan Sahan

Q: गाँव में रहन सहन कैसा होता है?

Ans: गाँव में रहन सहन शहर की तुलना में अधिक सरल और शांतिपूर्ण होता है. और गाँव में शहर से अच्छी शुद्द हवा और खुला वातावरण देखने को मिलता है. जो हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा होता है.

Q: गाँव में लोग क्या करते है?

Ans: गाँवों के लोग अपना जीवन यापन करने के लिए मुख्य रूप से खेती बाड़ी, भेड़ बकरी चराने, गाय भेंस पालने, मछली पालन करके अपना जीवन यापन करते है. 

Q: गाँव में लोगो का जीवन कैसे होता है?

Ans: गाँवों में जीवन लोगों का शांतिपूर्ण और सरल रहता है. गाँव के लोग अपने पड़ोसियों और गाँव के लोगो के साथ मिलकर रहना काफी पसंद करते है. 

Q: गाँव के लोग कैसे होते है?

Ans: गाँव के लोग स्वस्थ और फिट होते है. साथ में गाँवों के लोगों का व्यवहार शहर के लोगो से काफी अलग होता है जिससे वो अपने गाँव के लोगो के साथ मिलकर रहना और अधिक बातचीत करना पसंद करते है. 

Q: गाँवों में लोग पैसे कैसे कमाते है?

Ans: गाँवों में लोग खेती बाड़ी करके, मच्छली पालन करके, गाय भेंस पालन करके उनका दूध बेचकर के, भेड़ बकरी पालन करके और छोटी किराने की दुकाने खोलकर के पैसे कमाते है.

Q: गाँवों के लोग क्या अनपढ़ होते है?

Ans: जी नही, आज हमारे देश के लगभग सभी गाँवों में सरकारी और प्राइवेट स्कुल खुले हुए है साथ में नजदीकी शहर में कॉलेज है जिसके कारण से गाँव के लोग अब अनपढ़ की वजह से अधिक शिक्षित है. 

Q: गाँव के लोग कैसे रहते है?

Ans: गाँव के लोग अपने गाँव में एक दुसरे परिवारों से मिल जुलकर के रहते है. आज भी गाँवों में शादियों और अन्य कार्यक्रम में लोग एक साथ मिलकर के मस्ती करते है. 

Q: गाँवों के लोगो को सरकार क्या लाभ देती है?

Ans: गाँव के लोगो को सालाना 100 दिन का रोजगार देने के लिए नरेगा योजना के तहत रोजगार देती है. इसके आलावा बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ गाँव के लोगो को दिया जाता है. 

दोस्तों हमने आपको इस लेख के माध्यम से गाँव के लोगो के रहन सहन कैसे होता है, गाँव के लोग कैसे रहते है, गाँव के लोग कैसे होते है, गाँव के लोगो का जीवन कैसा होता है, गाँव के लोग पैसे कैसे कमाते है, गाँव में चलने वाले बिजनस और गाँव में लोगो के बारे में सभी जानकारी को बताया गया है. जिससे आप गाँव के लोगो के बारे में अच्छे से जान सकते है. 

Recent post