Rajasthan Diggi Yojana, डिग्गी योजना राजस्थान, Diggi Yojana Rajasthan, डिग्गी योजना फॉर्म राजस्थान, Diggi Yojana Form In Hindi, डिग्गी योजना क्या है, Diggi Yojana Ka Labh Kaise Le, डिग्गी अनुदान योजना, Diggi Application Form PDF, डिग्गी योजना हेतु आवेदन फॉर्म, Rajasthan talab Yojana Form 2023, डिग्गी योजना राजस्थान 2023 List, डिग्गी पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf), डिग्गी निर्माण प्लास्टिक, Diggi Application Form PDF
Diggi Yojana Rajasthan 2023:- राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानो के लिए एक जबरदस्त योजना शुरू कि है जिसका किसान लाभ लेकर के अपने खेत में अधिक जमीन कि सिंचाई कर सकते है इस योजना का नाम है राजस्थान डिग्गी योजना (Diggi Yojana Rajasthan), इस योजना के तहत प्रदेश के किसानो को अपने खेत में डिग्गी बनाने पर सरकार द्वारा 3 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है आपको इस आर्टिकल में बतायेगे कि आप किस तरह से अपने खेत में डिग्गी बनाने पर सब्सिडी ले सकते है.

डिग्गी योजना राजस्थान 2023 | Diggi Yojana Rajasthan
राजस्थान सरकार प्रदेश के नहरी क्षेत्र वाले जिलों में जाकर सिंचाई सुविधा को बढावा देने के उदेश्य से डिग्गी योजना राजस्थान (Diggi Yojana Rajasthan) को शुरू किया है इस योजना का लाभ लेकर के किसान अपने खेत में अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकता है Diggi Yojana के तहत प्रदेश सरकार किसानो को अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में Diggi कि लागत पर अनुदान दे रही है.
यानि अगर आप अपने खेत में पक्की Diggi बनाना चाहते है तो आपको इस के लिए राजस्थान सरकार Diggi पर लागत का 75% तक अनुदान दे रही है. जो अधिकतम 3 लाख रूपये तक होगा. किसान को अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए पहले स्वय खर्च करना होगा. डिग्गी बनाने का कार्य पूर्ण हो जाने के 30 दिन के अंदर अंदर आवेदन करके Diggi Yojana Rajasthan का लाभ ले सकते है.
Diggi Yojana Rajasthan 2023 | डिग्गी निर्माण 2023 List PDF
राजस्थान सरकार किसानो कि आय को दोगुना करने के उदेश्य से विभिन्न प्रकार कि योजनाओ को शुरू कर रही है जिसमे राजस्थान के नहरी क्षेत्र वाले जिलो के किसानो के लिय हाल ही में डिग्गी अनुदान योजना (Rajasthan Diggi Scheme) को आरम्भ किया है इस योजना का लक्ष्य राज्य में अधिक से अधिक जमीन पर सिंचाई करना है. जिसके लिए कीं अपने खेत में Diggi बनाकर के पानी को एकत्रित कर सकते है.
जिससे किसान फुवारा सिस्टम से अधिक जमीन कि सिंचाई कर सकते है प्रदेश के जिन किसनो कि जमीन नहरी क्षेत्र में आ रही है और उनके पास 5 हेक्टयेर से अधिक कृषि योग्य भूमि है तो किसान डिग्गी अनुदान योजना राजस्थान (Diggi Yojana Rajasthan) का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. डिग्गी योजना का लाभ लेने के वाले किसान सरकार द्वारा चयन किये गये जिले के होने चाहिए.
डिग्गी अनुदान हेतु आवेदन फॉर्म
योजना | डिग्गी योजना राजस्थान 2023 | Diggy Yojana Rajasthan |
योजना टाइप | राजस्थान सरकार |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
उदेश्य | राज्य के नहरी क्षेत्र वाले जिलों में डिग्गी का निर्माण कराकर सिंचाई सुविधा को बढावा देना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
लाभ | डिग्गी बनाने पर 3 लाख कि आर्थिक सहायता मिलेगी |
डिग्गी योजना फॉर्म राजस्थान | Diggi Application Form PDF |
डिग्गी योजना हेल्पलाइन नंबर | 0141-2227726, 9414338784 |
अपडेट | 2023 |
Diggi Application Form PDF | डिग्गी पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf)
दोस्तों आप सभी जानते है कि राजस्थान में ऐसे बहुत से ऐसे क्षेत्र है जिनमें बारिस बहुत कम मात्रा में होती है लेकिन राजस्थान उन क्षेत्र में नहरी से सिंचाई करने कि सुविधा को शुरू किया है लेकिन सीधा नहर से सिंचाई करने से कम जमीन पर ही किसान सिंचाई के लिए बना सकते है इसी लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू Diggi Yojana का लाभ लेकर के किसान अपने खेत में Diggi बना सकते है.
इस डिग्गी को बनाकर के किसान अपने खेत कि अधिक जमीन को सिंचाई योग्य बना सकते है पानी को डिग्गी में एकत्रित करके किसान अपने खेत में पाइप लाइन फुआरा सिस्टम से सिंचाई कर सकते है. किसान Diggi Yojana का लाभ लेने केलिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर के आवेदन फॉर्म भर सकते है इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यलय में जाकर के डिग्गी के लिए आवेदन कर सकते है.
राजस्थान डिग्गी योजना क्या है? | Diggi Subsidy Yojana Rajasthan
दोस्तों राजस्थान में ऐसे बहुत जिले है जिनमे नहर से किसान अपने खेत कि सिंचाई करते है. लेकिन किसान नहर के पानी से अपनी कम जमीन पर सिंचाई कर पाते है जिससे किसानो कि अधिकाश जमीन ऐसे ही बिरानी पड़ी रहती है जिस पर किसान एक ही फसल ले सकते है इसके लिए किसानो को अपने खेत में नहर का पानी एक जगह एकत्रित करने के लिए डिग्गी योजना को शुरू किया गया है.
किसान Diggi Anudan Yojana का लाभ लेकर अपने खेत में डिग्गी बना कर के नहर का पानी एक जगह एकत्रित करके फुवारा सिस्टम से अधिक जमीन को सिंचाई योग्य बना सकते है. किसान को पक्की डिग्गी निर्माण के लिए कम से कम 4.00 लाख लीटर भराव या इससे अधिक भराव क्षमता वाली पक्की डिग्गी निर्माण के लिए कुल लागत पर प्रदेश सरकार द्वारा 50% की सब्सिडी या 350 प्रति घनमीटर भराव क्षमता के अनुसार सहायता राशि दी जाती है.
Diggi Yojana Ke Liye Documnet | डिग्गी योजना के लिए दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- मुल निवास का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते कि पासबुक
- जमीन कि जमाबन्दी
- किसान का भामाशाह कार्ड
- किसान का पहचान पत्र
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- किसान कि पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि दस्तावेज.
डिग्गी योजना के लिए पात्रता | Diggi Yojana Ke Liye Patrta
- राजस्थान के स्थाई निवासी किसान हो डिग्गी योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
- जिन किसान के पास 5 हेक्टेयर से अधिक जमीन है वो किसान ही अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए आवेदन कर सकते है.
- जिन किसानो को भारत सरकार द्वारा संचालित किसी डिग्गी योजना का लाभ मिल रहा है तो वो किसान Rajasthan Diggi Yojana का लाभ लेने के लिए पात्र नहो होगे.
- राजस्थान डिग्गी योजना 2022 का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में आवेदक किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
Diggi Yojana Form Rajasthan | डिग्गी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
दोस्तों अगर आप डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको डिग्गी योजना के लिए आवेदन का प्रोसेस निचे विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
- डिग्गी योजना राजस्थान का आवेदन करने लिए आपको सबसे पहले राजस्थान डिग्गी हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है आप इस लिंक से डिग्गी योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
- इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र या जिले के कृषि विभाग के कार्यालय से Diggi Yojana Form PDF Rajasthan ले सकते है.
- इस लिंक से डिग्गी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (Diggi Application Form PDF) करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे किसान का नाम, किसान के पिता का नाम, आधार कार्ड, जिले का नाम, तहसील का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, गाव का नाम, पूरा पता, जन्म दिनाक, जमीन का खसरा नंबर, बैंक का नाम, बैंक खाता सख्या और मोबाइल नंबर आदि जानकारी को फॉर्म में सही से भरना है.
- इसके बाद आपको आर्टिकल में दिए गये डिग्गी योजना राजस्थान के दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को आवेदन फॉर्म के साथ अटेच कर लेना है.
- अवदान फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको पंजीयन फॉर्म कि एक बार पुन जाँच कर लेनी है.
- इसके बाद आपको डिग्गी योजना के भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग से समन्धित विभाग में जमा करा देना है.
- इसके बाद कृषि विभाग से समन्धित अधिकारियो द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और किसान कि जमीन कि जाँच कि जाएगी जहा पर डिग्गी बनी हुयी है.
- जाँच होने के बाद अगर किसान डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होता है तो किसान के बैंक खाते में डिग्गी योजना के तहत मिलने वाली 3 लाख रूपये कि आर्थिक सहायता राशी को भेज दिया जायेगा.
- और आप इस तरह से राजस्थान डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए आसानी से आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है.
डिग्गी अनुदान योजना के आवेदन का वीडियो देखें | Diggi Yoajan List PDF
FAQ:-(डिग्गी योजना से जुड़े पूछे जाने वाले प्रशन)
Q. डिग्गी क्या है?
Ans. खेत में फुआरा सिस्टम से सिंचाई करने के लिए पानी को एकत्रित करने के लिए एक गढ़ा खोदा जाना है जिसे डिग्गी कहा जाता है. डिग्गी से किसान अपनी अधिक जमीन को सिंचाई कर सकता है.
Q. Diggi Yojana Kyaa Hai?
Ans. राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानो के लिए सिंचाई को प्रिकिर्या को आसान बनाने के लिए डिग्गी योजना को शुरू किया गया है.
प्रशन:- सरकार कि डिग्गी निर्माण योजना क्या है?
Ans:- राजस्थान में सरकार द्वारा कम पानी से अधिक जमीन को फुवारा सिस्टम से सिंचाई करने हेतु पानी को एकत्रित करने के लिए किसान को डिग्गी निर्माण पर 3 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है.
Q. डिग्गी योजना राजस्थान?
Ans. राजस्थान के नहरी क्षेत्र के किसानो को अपने खेतो में सिंचाई कि सुविधा को सरल बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा Diggi Yojana Rajasthan को शुरू किया गया है.
Q. डिग्गी पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans. राजस्थान के किसानो को अपने खेत में पक्की डिग्गी बनाने के लिए डिग्गी कि लागत पर 75% तक सब्सिडी दी जाती है.
Q. डिग्गी बनाने के लिए कितने रूपये मिलते है?
Ans. राजस्थान डिग्गी योजना के तहत नहरी क्षेत्र के किसानो को अपने खेत में पक्की डिग्गी बनाने के लिए 3 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहयता राशी दी जाती है.
Q. डिग्गी योजना हेल्पलाइन नंबर?
Ans. Diggi Yojana Helpline Number Rajasthan:-0141-2227726.
Q. डिग्गी योजना कोनसे राज्य में शुरू कि गई है?
Ans. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के किसानो के लिए डिग्गी योजना को शुरू किया गया है.
Q. डिग्गी योजना के लिए आवेदन कहा करें?
Ans. किसान डिग्गी योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के या अपने गाव के नजदीकी ई-मित्र पर आवेदन कर सकते है.
Q. डिग्गी बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?
Ans. राजस्थान डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास कम से कम 5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
Q. डिग्गी अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans. राजस्थान के कीं डिग्गी योजना का लाभ लेने के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से समन्धित कार्यालय में जाकर के आवेदन कर सकते है.
Q. डिग्गी योजना वेबसाइट?
Ans. Diggi Yojana Website:- (http://rajkisan.rajasthan.gov.in/)
Q. डिग्गी योजना का फॉर्म कैसे भरे?
Ans. किसान को डिग्गी योजना के आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता का नाम, तहसील का नाम, गाव का नाम, आधार कार्ड नंबर, जन्म दिनाक, बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर को सही से भरना है.
प्रशन:- डिग्गी के लिए क्या जरुरी है?
Ans:- किसान को डिग्गी अनुदान योजना का आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक खाता कि पासबुक, आय का प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर चाहिए.
प्रशन:- डिग्गी बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans:- किसान को खेत में पक्की डिग्गी बनाने पर कम से कम 3.80 लाख से 4.50 लाख रूपये तक का खर्च आता है जिसमे सरकार द्वारा किसान को डिग्गी बनाने के लिए 3.20 लाख रुपय का अनुदान दिया जाता है.
प्रशन:- कच्ची डिग्गी निर्माण पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans. पक्की अथवा प्लास्टिक लाईनिंग (कच्ची) डिग्गी का निर्माण करने कुल अनुदान लागत का 75 प्रतिषत अथवा अधिकतम राषि रू. 3.00 लाख, जो भी कम सब्सिडी दी जाती है.
प्रशन:- डिग्गी पर अनुदान हेतु आवेदन कि लास्ट डेट क्या है?
Ans:- सरकार द्वारा अभी तक किसानो को डिग्गी पर अनुदान हेतु आवेदन फॉर्म कि लास्ट डेट जारी नही कि गई है लेकिन लाभार्थी किसानो का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा.
प्रशन:- राजस्थान में अनुदान का पैसा कब आएगा?
Ans:- राजस्थान के जिन किसानो ने राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना में फॉर्म भरा है उन किसानो के बैंक खातो में विभाग की जाँच पूरी होने के बाद अनुदान का पैसा भेजा जाएगा.
Rajasthan Diggy Yojana Registration Form:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए 3 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशी ले सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई डिग्गी योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
मुझे दिग्गी जरूरत है