खेत तलाई योजना Rajasthan, खेत तलाई योजना कब शुरू हुई, खेत तलाई योजना 2023, खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF 2023, खेत तलाई योजना क्या है, Khet Talai Yojana Application Form Download, खेत तलाई योजना फॉर्म PDF, खेत तलाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें, खेत तालाब योजना राजस्थान, खेत तलाई योजना सब्सिडी, खेत तलाई योजना का फॉर्म कैसे भरें, Khet Talab Yojana Rajasthan, खेत तलाई योजना 2023 Rajasthan
Khet Talai Yojana Rajasthan:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों अपने खेतो में वर्षा का पानी एकत्रित करके सिंचाई करने के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से खेत तलाई योजना राजस्थान को शुरू किया है. जिसमे किसानो को खेत तलाई योजना के अंतर्गत किसानो को अपने खेतो में तालाब बनाने पर सब्सिडी दी जाती है. किसान खेत तलाई योजना का लाभ लेने के लिए ई मित्र या राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते है. आपको इस आर्टिकल में खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF, खेत तलाई योजना क्या है, खेत तलाई योजना की पात्रता, दस्तावेज और सब्सिडी से जुडी जानकारी को बताया गया है.

खेत तलाई योजना राजस्थान फॉर्म PDF | Khet Talai Yojana Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए समय समय पर सब्सिडी योजनाएं चल रही है जिसमे ऐसे किसान जो अपने खेतो में वर्षा का पानी एकत्रित करके सिंचाई करना चाहते है उन किसानो के लिए सरकार ने खेत तलाई योजना (Khet Talai Yojana Rajasthan) शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के कोई भी किसान अपने खेत में तालाब बनाकर के वर्षा का जल एकत्रित कर सकते है.
किसानो को सरकार द्वारा खेतो में फार्म पौण्ड बनाने के लिए सब्सिडी के रूप में धनराशी दी जाती है. जिससे किसान अपने खेतो में आसानी से तालाब का निर्माण करके वर्षा का जल एकत्रित कर सकते है और अधिक से अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकते है. किसानो को खेतो में फार्म पौण्ड निर्माण पर 63,000 से 1,05,000 रुपए की सब्सिडी अलग श्रेणी के आधार पर मिलती है.
राजस्थान खेत तलाई योजना का उदेश्य | Khet Talai Yojana Rajasthan
खेत तलाई योजना राजस्थान को शुरू करने का मुख्य उदेश्य किसानो को अपने खेतो में तालाब निर्माण करके वर्षा का पानी एकत्रित करके सिंचाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है इसी लिए किसानो को अपने खेतो में Khet Talai Yojana Rajasthan के अंतर्गत पोंड/तालाब निर्माण पर 60% से 70% तक की सब्सिडी दी जाती है.
लघु एवं सीमान्त किसानो को खेत तलाई योजना के अंतर्गत तालाब की लागत का 70% या अधिकतम 73500 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 1,05,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ तथा अन्य श्रेणी के किसानो को लागत का 60 % या अधिकतम 630,00 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ जो भी कम हो सरकार द्वारा दिया जाता है.
खेत तलाई योजना राजस्थान की पूरी जानकारी
योजना का नाम | खेत तलाई योजना 2023 | Khet Talai Yojana |
इनके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार |
कब शुरू की गई | चालू वित्तीय वर्ष |
उदेश्य | वर्षा के पानी को इकठ्ठा कर सिंचाई के काम में लेने के लिए सब्सिडी देना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
सब्सिडी | 60% से 70% तक श्रेणी के आधार पर |
समन्धित विभाग | कृषि विभाग, राजस्थान सरकार |
अधिकारिक वेबसाइट | http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF | Rajasthan Khet Talab Yojana Form PDF |
Update | 2023 |
खेत तलाई योजना के लाभ | Khet Talab Yojana Rajasthan Ke Fayde
- राज्य के किसानो को अपने खेतो में बारिस का पानी एकत्रित करने के लिए फार्म पौण्ड/ तालाब निर्माण के लिए सरकार द्वारा 60% से 70% तक श्रेणी के आधार पर तक की सब्सिडी दी जाएगी.
- खेत तलाई योजना के अंतर्गत तालाब की लागत का 70% या अधिकतम 73,500 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 1,05,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ अनुदान मिलता है.
- इसके अलावा अन्य श्रेणी के किसानो को लागत का 60 % या अधिकतम 63,000 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ जो भी कम हो सरकार द्वारा दिया जाता है.
- सरकार द्वारा खेत तलाई योजना को शुरू करने से किसान अपने खेतो में बारिस का पानी एकत्रित करके सिंचाई कर सकते है. और अपनी जमीन पर दोनों फसलों की बुआई कर सकते है.
- खेतो में तालाब बनाकर के सिंचाई करने से किसान अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकते है साथ में किसानो को इसमें अधिक खर्चा भी नही आता है. और आसानी से अपने खेतो में सिंचाई कर पायंगे.
- राजस्थान खेत तलाई योजना शुरू होने से किसान अपनी जमीन पर सिंचाई करके अपनी वार्षिक आय को बढ़ा सकते है साथ में इस योजना से राज्य का किसान आत्मनिर्भर बनेगा.
खेत तलाई योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?
राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को उनकी श्रेणी के आधार पर खेत तलाई योजना के अंतर्गत अनुदान देती है जिसमे आपको सामान्य श्रेणी के किसान और अन्य किसानो को कितनी सब्सिडी मिलती है निचे विस्तार से बताया गया है.
सामान्य श्रेणी के किसानो के लिए देय अनुदान
राज्य के ऐसे कीं जो लघु या सामान्य किसानो कि श्रेणी में आते है उन किसानो को खेत तलाई योजना के तहत तालाब निर्माण की लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73,500 रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 1,05,000 रूपये प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ अनुदान मिलता है.
सीमांत और अन्य श्रेणी के किसानो के लिए देय अनुदान
जो किसान सीमांत या अन्य श्रेणी में आते है उन किसानो को फार्म पौण्ड के निर्माण लागत का 60% या अधिकतम 63,000 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ जो भी कम हो सरकार द्वारा दिया जाता है.
Patrta: खेत तलाई योजना के लिए आवश्यक पात्रता
- योजना का लाभ राजस्थान राज्य के मूल निवासी किसान ही ले सकते है.
- खेत तलाई पर अनुदान हेतु आवेदन करने वाले किसान के नाम पर एक जगह कम से कम 3 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए.
- लेकिन संयुक्त खातेदार की स्थिति में सह खातेदार आपसी सहमति के आधार पर प्रति किसान हिस्सा 0.3 हैक्टेयर से अधिक होने पर ही एक ही खसरे में अलग-अलग फार्म पौण्ड बनाने पर अनुदान के हकदार होगे.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है साथ में किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
Document List: खेत तलाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- जमाबंदी की नकल (6 माह से अधिक पुरानी नही हो)
- बैंक खाता की पासबुक
- किसान की पासपोर्ट साईज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- खेत तलाई योजना आवेदन फॉर्म आदि डॉक्यूमेंट लगेंगे.
खेत तलाई योजना के लिए आवेदन करने के दिशानिर्देश
- आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा खेत तलाई निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी.
- किसान को इसकी सूचना मोबाइल सन्देश / कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिलेगी.
- खेत तलाई के निर्माण से पहले व बाद में विभाग द्वारा मौका / सत्यापन किया जाएगा.
- अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा होगी.
खेत तलाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको सबसे पहले राजकिसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में ” किसान ” के विकल्प पर जाकर के ” कृषि विभाग की योजनाएं में ” खेत तलाई ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज ओपन हो जाएगा.
- इसमें आपको ” आवेदन करने के लिए यहाॅ क्लिक करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज ओपन हो जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको खेत तलाई योजना का राजकिसान साथी पोर्टल से ऑनलाइन पंजीकरण करने पर जन आधार कार्ड या SSO आयडी दोनों में से एक होना अनिवार्य है. आपके पास जो आयडी है.
- यूज़ उपर सिलेक्ट करें. और निचे जन आधार कार्ड नंबर डालें. अब जन आधार कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों के नाम आ जायेंगे. जिसमे से आपको जिस सदस्य के नाम से फॉर्म भरना है.
- उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें और Submit पर क्लिक करें. अब आपके जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा. जिसे आपको डालकर के वेरीफाई करना है.
- अब आपके सामने आगे का न्यू पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको ” खेत तलाई ” के नाम पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने खेत तलाई योजना ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है. जैसे किसान का नाम, आधार कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड नंबर, किसान की श्रेणी, खाता व खसरा सख्या आदि को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको लास्ट में पूछे गय डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में अपलोड कर देना है. और फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और अन्य विवरण खुलेगा.
- जिसका आपको स्क्रीन शॉट ले लेना है. ताकि आप भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपने द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति जाँच सकें. इस तरह से आप खेत तलाई योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ई मित्र से खेत तलाई योजना का आवेदन कैसे करें?
- किसान को खेत तलाई योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने गाँव या नजदीकी किसी ई मित्र पर जाना है.
- ई मित्र पर जाते समय उपर लेख में बताये गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर के जाना है.
- और ई मित्र संचालक को खेत तलाई योजना में आवेदन करने के लिए बोलना है.
- इसके बाद ई मित्र संचालक आपके डॉक्यूमेंट की सहायता से खेत तलाई योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन जमा कर देगा.
- और आपको ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्राप्ति रसीद का प्रिंट आउट दे देगा.
- इस तरह से आप अपने गाँव के नजदीकी ई मित्र सेंटर से खेत तलाई योजना राजस्थान के लिए आवेदन कर सकते है.
राजस्थान खेत तलाई योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- खेत तलाई योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Khet Talai Yojana Rajasthan Form PDF डाउनलोड करना होगा. जिसे आप निचे दिए गए लिंक से खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF डाउनलोड कर सकते है.
- इसके अलावा दोस्तो आप अपने गाँव के नजदीकी ई मित्र सेंटर से या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF प्राप्त कर सकते है.
Khet Talai Yojana Rajasthan Form PDF

- आपको उपर दिए गए लिंक से खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे सबसे पहले अपने जिले का नाम.
- किसान का नाम
- किसान के पिता का नाम
- गाँव का नाम
- पंचायत समिति का नाम
- तहसील और जिला का नाम
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- जाती
- जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
- किसान कक्षा
- किसान की जमीन का विवरण
- कुल जमीन
- सिंचाई का स्रोत
- खसरा नंबर
- फॉर्म पोंड का आकार
- बैंक का नाम
- बैंक खाता सख्या
- बैंक शाखा का नाम
- बैंक का IFCS कॉड
- आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड नंबर
- गवाह का नाम और हस्ताक्षर
- मय पूर्ण पता
- किसान का नाम और हस्ताक्षर
- किसान का चालू मोबाइल नंबर आदि जानकारी को फॉर्म में सही से भरना है इसके बाद आपको उपर बताये गए आर्टिकल में योजना के डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा करवा देना है और आवेदन जमा प्राप्ति रसीद को ले लेना है.
- इस तरह से आप Khet Talai Yojana Rajasthan में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरके आवेदन कर सकते है.
FAQ Khet Talai Yojana Rajasthan
प्रशन:- खेत तलाई योजना क्या है?
Ans:- किसानो को अपने खेतो में वर्षा का जल एकत्रित करके जमीन की सिंचाई के लिय तालाब निर्माण पर अनुदान देने के उदेश्य से खेत तलाई योजना की शुरुआत की गई है.
प्रशन:- खेत तलाई योजना में कितना अनुदान मिलता है?
Ans:- लघु एवं सीमान्त किसानो को खेत तलाई योजना के अंतर्गत तालाब की लागत का 70% या अधिकतम 73500 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 1,05,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ तथा अन्य श्रेणी के किसानो को लागत का 60 % या अधिकतम 630,00 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90,000 रुपए प्लास्टिक लाईनिंग कार्य के साथ जो भी कम हो सरकार द्वारा दिया जाता है.
प्रशन:- खेत तलाई योजना का आवेदन कहां करें?
Ans:- आप राजस्थान खेत तलाई योजना का लाभ लेने के लिए ई मित्र, कृषि विभाग के कार्यालय में या ऑनलाइन राजकिसान साथी पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है. तीनो तरीके आपको उपर लेख में बताये गए है.
प्रशन:- खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF?
Ans:- आप खेत तलाई योजना एप्लीकेशन फॉर्म को आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. Khet Talai Yojana Form Download
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें, खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF और खेत तलाई योजना के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से खेत तालाब योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई खेत तलाई योजना Rajasthan Form PDF से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.