श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है? Labour Department Scheme List In Hindi | श्रम विभाग की योजनाएं

Labour Department Scheme, श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है, Labour Department Scheme List In Hindi, LDMS Yojana, श्रम विभाग की योजनाएं, Labour Department Yojana, श्रम विभाग की योजनाएं Online, श्रमिक कार्ड की योजनाओं की लिस्ट, Labour Department Yojana Registration, श्रमिक कार्ड योजना फॉर्म, श्रम विभाग की योजनाएं कौन कौन सी हैं, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ कैसे ले, श्रम विभाग आवास योजना

Labour Department Scheme PDF 2023:- देश के श्रमिक कार्ड धारको को लाभ पहुचाने के उदेश्य से श्रम विभाग द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जा रहा है जिसमें ऐसे मजदुर जिनके पास श्रमिक कार्ड है वो मजदुर श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. श्रमिक कार्ड पर बहुत सी योजनाएं चल रही है जिससे आप श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत 10 लाख तक का लाभ ले सकते है. आपको इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है?, श्रम विभाग की योजनाएं राजस्थान, छत्तीसगढ़, UP, MP के बारे में जानकारी को बताया गया है.

Labour Department Scheme, श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है, Labour Department Scheme List In Hindi, LDMS Yojana, श्रम विभाग की योजनाएं, Labour Department Yojana, श्रम विभाग की योजनाएं Online, श्रमिक कार्ड की योजनाओं की लिस्ट, Labour Department Yojana Registration, श्रमिक कार्ड योजना फॉर्म, श्रम विभाग की योजनाएं कौन कौन सी हैं, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ कैसे ले, श्रम विभाग आवास योजना
Labour Department Scheme

Table of Contents

श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है? | Labour Department Scheme

श्रम विभाग द्वारा देश के श्रमिक कार्ड धारक मजदूरो के लिए बहुत सी लाभकारी और रोजगार से समन्धित योजनाओ को चला रखा है जिसमे ऐसे मजदुर जिनके पास श्रमिक कार्ड है. वो मजदुर श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओ की पात्रता और को पूरा करके श्रम विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है और श्रम विभाग की योजनाओ का फायदा उठा सकता है.

श्रमिक कार्ड की योजनाओ के अंतर्गत मजदूरो को सभी प्रकार की सुविधाओ के लिए योजनाएं चल रही है. जिसमे मजदूरो के बच्चों की पढाई के लिए श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति योजना, रहने के लिए मकान बनाने हेतु श्रमिक आवास योजना और बुढ़ापे में अपनी आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए हर महीने 3000 रुपए हेतु श्रमिक पेंशन योजना चल रही है जिनमे से आप किसी भी योजना का लाभ अपने श्रमिक कार्ड के द्वारा उठा सकते है.

Labour Department Scheme 2023: श्रमिक कार्ड में कोन कोनसी योजना है

देश के अलग लगभग राज्यों के असंगठित श्रेणी में आने वाले मजदूरो के लिए राज्य सरकार लेबर/मजदुर/श्रमिक कार्ड योजना चालू कर रखी है जिसमे अलग अलग राज्य के श्रम विभाग की योजनाएं अलग है. यानि आप जिस राज्य के श्रमिक है उस राज्य में लेबर डिपार्टमेंट कि वेबसाइट पर Labour Department Scheme की पूरी जानकारी और फॉर्म PDF उपलब्ध है.

जिससे आप श्रम विभाग की योजनाएं जानकर के योजना का लाभ उठाने हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है. श्रम विभाग की योजनाएं का लाभ लेने के लिए मजदुर का श्रमिक कार्ड कम से कम 6 महीने पहले बना हुआ होना चाहिए. इसके अलावा देश के असंगठित मजदूरो के लिए अब 2023 में ई श्रम कार्ड योजना चल रही है जिसके अंतर्गत श्रमिको को 1000 रुपए मिल रहे है.

श्रम विभाग की योजनाएं क्या है के बारे में

योजना का नाम श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है? | LDSM Yojana
इनके द्वारा चालू की गई श्रम विभाग द्वारा
कब चालू की गई 2023
श्रम विभाग की वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/
उदेश्य असंगठित श्रेणी में आने वाले मजदूरो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना
लाभार्थी देश के श्रमिक कार्ड धारक मजदुर
लाभ श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा
श्रम विभाग टोल फ्री नंबर 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
श्रमिक कार्ड फॉर्म PDF 2023 Labour Card Form PDF Download
Update 2023

श्रम विभाग की योजनाएं राजस्थान | Labour Department Scheme In Rajasthan

राजस्थान में श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है? के बारे में आपको पता नही है तो दोस्तों आपको बता दे, राजस्थान श्रमिक कार्ड के अंतर्गत कुल 13 योजनाओ को शामिल किया गया है आपको श्रम विभाग की योजना राजस्थान की सूचि निचे दी गई है:

  • शुभशक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  • निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
  • निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
  • निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक
  • निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
  • निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना

श्रम विभाग की योजनाएं छत्तीसगढ़ | Labour Department Scheme CG

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं के अंतर्गत 32 योजनाओ को शामिल किया गया है जिसमे छतीसगढ़ के जिन श्रमिको के पास श्रमिक पंजीयन कार्ड है वो मजदुर श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ ले सकते है छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं इस प्रकार से है.

  • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना
  • असंगठित कर्मकार समाचार-पत्र हाकर सायकल सहायता योजना 
  • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री कोटवार, सायकल एवं टार्च सहायता योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • ई-ठेला सहायता योजना
  • स्मार्ट वेडिंग कार्ट (रेडिमेड किचन) सहायता योजना
  • कचरा बिनने वाले हेतु सुरक्षा उपकरण सहायता योजना
  • असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार इज्जत मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना
  • सिलिकोसिस (बीमारी) से पीड़ित श्रमिकों के लिए आर्थिक एवं पुनर्वास सहायता योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना
  • धोबी हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना
  • असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना
  • नाई हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना
  • असंगठित कर्मकारों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना
  • सफाई कर्मकार कौशल उन्नयन योजना
  • सफाई कर्मकार पुत्र/पुत्री सायकल सहायता योजना
  • सफाई कर्मकार के पुत्र/पुत्री हेतु विशेष कोचिंग योजना
  • सफाई कर्मकार बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
  • सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना
  • सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना
  • सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना
  • सफाई कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना
  • ठेका श्रमिक एवं हमाल श्रमिक बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
  • हमाल हेतु जता, हुक एवं महिला हमाल हेतु सूपा और टोकरी सहायता योजना
  • ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना 
  • घरेलू महिला कामगार सायकल, छतरी, चप्पल/जूता सहायता योजना
  • ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना 
  • घरेलू महिला कामगार कौशल उन्नयन एवं ठेका श्रमिक, हमाल तथा घरेलू महिला कामगार परिवार सशक्तिकरण योजना
  •  ठेका श्रमिक, हमाल श्रमिक एवं घरेलू महिला कामगार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना

श्रम विभाग की योजनाएं UP | Labour Department Scheme 2023 UP

UP श्रम विभाग की योजनाएं के अंतर्गत 11 योजनाओ को शामिल किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के जिन श्रमिको के पास श्रमिक कार्ड है वो मजदुर श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ ले सकते है श्रम विभाग की योजनाएं Up की सूचि इस प्रकार से है.

  • मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • आपदा राहत सहायता योजना
  • महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
  • गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना
  • प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

श्रम विभाग की योजनाएं MP | Labour Department Scheme MP

LDMS Yojana:- मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा राज्य के पंजीकृत मजदूरो के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी और रोजगार से जुडी योजनाओ को शुरू किया गया है जिसमे MP श्रम विभाग द्वारा चालू की गई योजनाओ की सूचि निचे दी गई है.

  • खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 
  • विवाह हेतु सहायता संशोधन
  • कौशल प्रशिक्षण विकास
  • आरपीएल पायलट प्रोजेक्‍ट
  • व्यावसायिक (यूजी/पीजी) पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओ की कोचिंग हेतु अनुदान योजना
  • निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना 2014
  • निर्माण श्रमिक रैन बसेरा योजना
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रमों हेतु अध्ययन अनुदान योजना
  • औजार/उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजना
  • मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार नगरीय आवास योजना
  • मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार ग्रामीण आवास योजना
  • पेंशन योजना
  • राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरूस्कार
  • निर्माण श्रमिक कौशल प्रशिक्षण योजना
  • दो पहिया वाहन क्रय योजना
  • सायकल क्रय योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय (शेड) योजना, 2013
  • चिकित्सा सहायता योजना
  • सुपर 500 (कक्षा 10,कक्षा 12 ) योजना, 2013
  • विवाह सहायता योजना
  • mritu sahayata
  • प्रसूति सहायता
  • मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता तथा स्थायी अपंगता अनुग्रह सहायता
  • शिक्षा प्रोत्साेहन योजना]
  • मेधावी छात्र/ छात्रा प्रोत्सानहन योजना

श्रम विभाग की योजनाएं उत्तराखंड | Labour Department Scheme In Uttarakhand

LDMS Yojana:- श्रम विभाग उत्तराखंड द्वारा राज्य के मजदूरो कि आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए योजना चालू की है जिनका लाभ श्रमिक कार्ड धारको को मिलता है आपको श्रम विभाग की योजनाएं Uttrakhand की लिस्ट निचे दी गई है.

  • स्वास्थ्य बीमा योजना
  • शिशु हित लाभ योजना
  • टूल–किट योजना
  • विवाहोपरान्त योजना
  • पेंशन योजना
  • आवास सहायता योजना
  • निःशक्तता पेंशन
  • कौशल उन्नयन योजना
  • सैनेट्री नैपकिन योजना
  • दुर्घटना सहायता योजना
  • मातृत्व हित लाभ योजना
  • साइकिल सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • बारिश अथवा धूप हेतु छाता
  • शौचालय के निर्माण हेतु योजना
  • मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना आदि योजनाएं.

श्रम विभाग की योजनाएं बिहार | Labour Department Scheme In Bihar

  • {बिहार} बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
  • अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम
  • {बिहार} भवन मरमती अनुदान योजना
  • औजार क्रय अनुदान योजना {बिहार}
  • बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना
  • श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना (बिहार)
  • शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना
  • बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना
  • {बिहार} श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम
  • बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना
  • बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना
  • चिकित्सा सहायता अनुदान योजना
  • बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना
  • (बिहार) साइकिल क्रय अनुदान योजना
  • बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना 
  • बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
  • अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना 

श्रम विभाग की योजनाएं असम | Labour Department Scheme In Assam

  • श्रमिक पेंशन योजना
  • साइकिल योजना
  • चिकित्सा योजना
  • औजार सहायता योजना
  • श्रमिक कि पत्नी के लिए पेंशन योजना
  • मजदूर अंत्येस्टि अनुदान योजना
  • निर्माण श्रमिक दुर्घटना/मृत्यु अनुदान योजना
  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना
  • निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
  • परिवार पेंशन योजना
  • मजदूर पुत्री विवाह अनुदान योजना
  • श्रमिक आवास योजना
  • मजदुर जीवन बिमा योजना आदि.

श्रम विभाग की योजनाएं दिल्ली | Labour Department Scheme In Delhi

  • शिक्षा के लिए सहायता योजना
  • आवास खरीद या निर्माण सहायता योजना
  • श्रमिक निर्माण औजार खरीद ऋण योजना
  • मजदूर निर्माण उपकरण खरीद योजना
  • दिल्ली मजदूर पेंशन सहायता योजना 
  • मजदूर सामान्य मृत्यु सहायता योजना
  • श्रमिक चिकित्सा सुविधा योजना
  • दिल्ली मातृत्व लाभ योजना
  • मजदूर विकलांग पेंशन सहायता योजना
  • {दिल्ली} मजदूर दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना
  • दिल्ली मजदूर पारिवारिक पेंशन योजना
  • मजदूर विवाह अनुदान सहायता योजना आदि.

श्रम विभाग की योजनाएं हरियाणा | Labour Department Scheme Haryana

  • हरियाणा कन्यादान योजना
  • मजदूर निर्माण सहायता योजना
  • मजदूर आवास योजना
  • हरियाणा मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सहायता योजना
  • मेघावी शिक्षा सहायता योजना
  • मजदूर फ्री भरण पोषण योजना
  • मजदूर साइकिल सहायता योजना
  • महिला मजदूर शिलाई मशीन सहायता योजना
  • मुफ्त औजार खरीदने हेतु सहायता योजना
  • मजदूर अपंगता सहायता योजना
  • मजदूर मृत्यु सहायता योजना
  • श्रमिक पेंशन योजना
  • मजदूर मातृत्व सहायता योजना

श्रम विभाग की योजनाएं महाराष्ट्र | Labour Department Scheme Maharashtra

  • पेंशन सहायता योजना
  • मजदूर साइकिल सहायता योजना
  • मेघावी छात्र पुरूस्कार योजना
  • चिकित्सा सहायता योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • श्रमिक छात्रव्रत्ति योजना
  • निर्माण मजदूर ओजार सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता योजना
  • मातृत्व प्रसव सहायता योजना
  • मजदूर आवास सहायता योजना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
  • निर्माण मजदूर मृत्यु सहायता योजना
ई श्रम कार्ड धारको को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज | ऐसे करें आवेदन
ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
इ श्रम कार्ड से घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.30 लाख | ऐसे करे आवेदन
ई श्रम कार्ड से पति पत्नी को मिलेंगे 6000 रूपये | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ई श्रम कार्ड से 35 किलो फ्री राशन मिलेगा | ऐसे करे आवेदन
इ श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें अपने मोबाइल से घर बठे

श्रम विभाग की योजनाएं झारखण्ड | Labour Department Scheme Jharkhand

  • श्रमिक औजार सहायता योजना
  • साईकिल सहायता योजना
  • समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजना
  • झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना
  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना
  • चिकित्सा सहायता योजना
  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना
  • मातृत्व प्रसुविधा योजना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
  • विवाह सहायता योजना
  • पेंशन योजना झारखण्ड
  • नि:शक्तता पेंशन योजना
  • परिवार पेंशन योजना झारखण्ड
  • अन्नाथ पेंशन योजना
  • निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
  • कौशल उन्नयन योजना
  • श्रमिक अनुदान योजना आदि योजनाएं.

श्रम विभाग की योजनाएं ओड़िसा | Labour Department Scheme Odisha

  • दुर्घटना सहायता योजना | Accident Assistance Scheme
  • मृत्यु सहायता योजना | Death Assistance Scheme
  • मातृत्व सहायता योजना | maternity assistance scheme
  • शिक्षा सहायता योजना | Education Assistance Scheme
  • अंत्येष्टि व्यय सहायता योजना | Funeral Expenses Assistance Scheme
  • विवाह सहायता योजना | Marriage Assistance Scheme
  • कार्य उपकरण/सुरक्षा उपकरण/द्वि-साइकिल योजना | Work Equipment/Safety Equipment/Bicycle Scheme
  • रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना | Rental Housing Complex Scheme

श्रम विभाग की योजनाएं पंजाब | Labour Department Scheme Punjab

  • श्रमिक कार्ड वजीफा योजना
  • श्रमिक कार्ड एलटीसी योजना
  • श्रमिक कार्ड अनुग्रह राशि योजना
  • पंजाब श्रमिक कार्ड शगुन योजना
  • श्रमिक कार्ड अंतिम संस्कार सहायता योजना
  • सामान्य शल्य चिकित्सा योजना
  • खतरनाक बीमारियों के लिए खर्च की प्रतिपूर्ति योजना
  • श्रमिक कार्ड मातृत्व लाभ योजना
  • डेन्चर, चश्मा और श्रवण यंत्र योजना
  • पंजाब श्रमिक साइकिल योजना
  • निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए साइकिल योजना
  • पंजाब श्रमिक टूल किट योजना
  • श्रमिक भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना
  • मानसिक रूप से मंद बाल लाभ योजना
  • कौशल उन्नयन एवं व्यावसायिक शिक्षा योजना
  • पंजाब श्रमिक कार्ड पेंशन योजना
  • श्रमिक मोबाइल लैब योजना
  • बलरी जन्म उपहार योजना

श्रम विभाग की योजनाएं गुजरात | Labour Department Scheme Gujarat

  • Go Green Scheme
  • Yog Center Scheme
  • Mobile Medical Van Scheme
  • Educational Award Scheme
  • Higher Education Reward Scheme
  • Shramyogi Pravasan Yojana
  • Female Shramyogi marrige benifite scheme
  • Female Labour Vehical Subsidy Scheme
  • Maternity Aid- Benefit And Beti Bachao Scheme
  • Labour Accident benifite scheme
  • Swachchh Bhaarat -PUBLIC Toilat Facility For Labour Scheme
  • Home town scheme
  • Training For Competitive Exam Scheme
  • Shramyogi Cycle Subsidy Scheme
  • Labour Awareness Program Scheme-
  • Shishu Vihar Ane Ganvesh Yojna
  • Home Loan Interest subsidy scheme
  • Full Body Checkup scheme
  • Labours Child Encouragement Award Scheme

श्रम विभाग की योजनाएं HP | Labour Department Scheme HP

  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना

श्रम विभाग की योजनाएं आंध्रप्रदेश | Labour Department Scheme Andhra Pradesh

  • Andhra Pradesh Marriage Gift Yojana
  • Labuor Card Maternity Benefit Scheme
  • श्रमिक कार्ड छात्रव्रत्ति योजना
  • विवाह सहायता योजना श्रमिक कार्ड
  • प्रसव सहायता योजना
  • श्रमिक पेंशन योजना
  • जीवन ज्योति बिमा योजना

West Bangal Labour Card Benefites | Labour Department Scheme West Bangal

  • Mazdur Card Awas Scheme
  • Students’ Scheme Mazdoor Card
  • Maternity Support Scheme
  • Mazdur Card Kanya Schemes
  • Toolkit Scheme
  • Jeevan Bhavishya Bima Yojana

ई श्रम कार्ड की कोनसी योजना चल रही है? | E Shram Card Yojana List

देश के ई श्रम कार्ड धारको के लिए भारत सरकार द्वारा रोजगार और लाभकारी कल्याणकारी योजनाओ की शुरुआत कि है जिसमे ई श्रम कार्ड पर चल रही सभी योजनाओ कि लिस्ट निचे दी गई है:-

e Shramik Card Benefit Yojana:-(ई श्रमिक कार्ड कि लाभकारी योजनाओ कि लिस्ट)

  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
  • दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • अटल पेंशन योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
  • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
  • बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
  • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
  • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)

ई श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाली रोजगार योजनाओ कि लिस्ट:-

  • मनरेगा योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • पीएम स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

श्रमिक कार्ड पर चल रही पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन का तरीका

LDMS Yojana:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है? और श्रम विभाग की योजनाएं के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है जिससे आप श्रम विभाग की सभी योजनाओ के बारे में जानकारी मिली है. और आप श्रमिक कार्ड पर चल रही योजनाओ कि जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते है और श्रमिक कार्ड लाभ ले सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई श्रमिक कार्ड पर कौन सी योजना चल रही है? से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post