Rotavator Subsidy, रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 Rotavator Subsidy Online Form, रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें, Rotavator Par Subsidy Kaise Milegi, रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे मिलेगी, Rotavator Par Subsidy, रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें, Rotavator Subsidy In Rajasthan, रोटावेटर पर सब्सिडी कितनी है, रोटावेटर पर सब्सिडी हरियाणा, बिहार, Rotavator Subsidy In Up, Punjab, Odisha, Bihar, MP
Rotavator Subsidy Online Form:- देश के किसानो को केंद्र और राज्य सरकारे मिलकर के कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी मुहैया करवा रही है जिसमे किसानो को अपने खेतो में काम करने के लिए रोटावेटर पर सुब्सिदी दी जाती है. किसानो को रोटावेटर खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है जिसमे किसान योजना के अंतर्गत डीलर से रोटावेटर खरीदकर 50% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकता है यानि किसानो को रोटावेटर की आधी कीमत का भुगतान करना है आपको इस आर्टिकल में रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म, रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें और रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे मिलती है के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.

रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 | Rotavator Subsidy Online Form
देश के किसानो की आय को दोगुना करने व् किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उदेश्य से अनेक प्रकार कि किसानो के हित के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे किसानो को अपने खेतो में काम करने के लिए कम मूल्य/सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए रोटावेटर सब्सिडी योजना चलाई जा रही है.
जिसमे किसानो को खेती कार्यो के लिए रोटावेटर खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है यानि अब किसानो को रोटावेटर पर सब्सिडी मिलने से लागत आधी हो जाएगी. उदहारण के तौर पर अगर आप सीधे दुकान से रोटावेटर 50,000 रुपए में खरीदते है तो आपको योजना के अंतर्गत रोटावेटर सब्सिडी मिलने से 25,000 रुपए में मिल जाएगा.
रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? | Rotavator Subsidy Kaise Milti Hai
दोस्तों अगर आप एक किसान है और अपने खेत में काम करने के लिए रोटावेटर खरीदना चाहते है तो आप कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत कृषि विभाग में आवेदन करके रोटावेटर आधी कीमत में खरीद सकते है. यानि आपको राज्य और केंद्र सरकार मिलकर के रोटावेटर पर 50% सब्सिडी/छूट दे रही है. जिससे आप आसानी से रोटावेटर खरीदकर अपने खेत के काम कर सकते है.
रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानो के पास खुद की कृषि योग्य जमीन होना जरुरी है. इसके बाद किसान अपने राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर के ” ऑनलाइन पंजीकरण करें ” पर क्लिक करके रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है इसके अलावा किसान कृषि विभाग के कार्यालय या अपने गाँव के ई मित्र, सीएसी सेंटर और अटल सेवा केंद्र पर रोटावेटर पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
रोटावेटर पर सब्सिडी की पूरी जानकारी
योजना का नाम | रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? | Rotavator Subsidy |
इनके द्वारा चालू की गई | केंद्र और राज्य सरकार द्वारा |
कृषि यंत्र योजना की वेबसाइट | https://pmksy.gov.in/ |
उदेश्य | किसानो को सब्सिडी पर रोटावेटर उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | देश के किसान |
रोटावेटर पर सब्सिडी 2023 | 50% से 80% तक सब्सिडी मिलेगी |
समन्धित विभाग | कृषि विभाग, भारत सरकार |
रोटावेटर पर सब्सिडी की जानकरी के लिए सम्पर्क सूत्र | 0141-2227726, 9414338784 |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से |
रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 | Rotavator Subsidy Online Form |
Update | 2023-24 |
रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे मिलती है | Rotavator Par Subsidy Kaise Milegi
केंद्र और राज्ये सरकारे मिलकर के देश के किसानो के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं ला रही है जिसमे किसानो को खेती के लिए आधुनिक कृषि उपकरण सब्सिडी पर उपलब्ध करवाने के लिए रोटावेटर पर सब्सिडी दे रही है जिसमे ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण से रोटावेटर नही खरीद पा रहे थे. वो किसान अब सरकार की कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत Rotavator Subsidy ले सकत है.
किसानो को देश के अलग अलग राज्यों में Rotavator Subsidy अलग अलग मिलती है जिसमे किसानो को रोटावेटर पर सब्सिडी 50% से 80% तक मिलती है. किसानो को रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना पड़ता है रोटावेटर पर सब्सिडी लेने के लिए सरकार द्वारा पहले आओ पहले पाओ नियम लागु किया गया है.
रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान | Rotavator Subsidy In Rajasthan
राजस्थान के किसानो को अपने खेतो में काम आने वाले सभी प्रकार के आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को चालू कर दिया है और इस योजना के अंतर्गत किसानो को सभी उपकरण पर्याप्त मात्रा में देने के लिए 215 करोड़ रुपये खर्च करेगी. किसान योजना के अंतर्गत शामिल किसी भी कृषि उपकरण पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
कृषि यंत्र योजना के अंतर्गत रोटावेटर को शामिल किया गया है जिससे किसानो को राजस्थान में रोटावेटर खरीदने पर 50% तक कि सब्सिडी दे रही है यानि राज्य के किसानो को अब रोटावेटर लेने के लिए लागत की 50% राशी का भुगतान करना है बाकि का 50% पैसा सरकार स्वय वहन करेगी. किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर के राजस्थान में रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म हरियाणा | Rotavator Subsidy In Haryana
हरियाणा सरकार अपने किसानो को रोटावेटर व अन्य कृषि उपकरण पर अनुदान प्रदान करने के उदेश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत की है जिसमे किसान अपने खेती कार्यो के लिए रोटावेटर सब्सिडी पर प्राप्त कर सकते है हरियाणा सरकार किसानो को रोटावेटर खरीदने पर 50% सब्सिडी मुहेया करवा रही है. जिससे किसानो को आधी किमत पर हरियाणा में रोटावेटर मिलेगा.
किसानो को हरियाणा में रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए हरियाणा कृषि विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट https://www.agriharyanacrm.com/ पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है. जिसमे किसान को रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के बाद 15 से 25 दिन के अंदर अंदर सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है.
रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म बिहार | Rotavator Subsidy In Bihar
बिहार के किसानों कृषि से समन्धित सभी प्रकार के नये और आधुनिक कृषि यंत्र पर सब्सिडी देने के उदेश्य से सरकार द्वारा बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है. जिसमे बिहार के किसानो को रोटावेटर पर 70% अनुदान दिया जा रहा है. जिसमे सामान्य श्रेणी के किसानो को रोटावेटर पर 40% सब्सिडी और अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानो को 75% सब्सिडी दी जा रही है.
जिसमे बिहार के ऐसे किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि है और उन्हें परिवार के अन्य किसी किसान ने योजना के अंतर्गत पहले से अनुदान प्राप्त नही किया है तो किसान कृषि विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर विजिट करके ” ऑनलाइन पंजीकरण करें ” के लिंक पर जाकर के रोटावेटर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरके अनुदान राशी प्राप्त कर सकते है.
रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म CG | Rotavator Subsidy In CG
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानो की आय को बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्र मुहेया करवाने के उदेश्य से कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को चला रही है जिसमे किसानो को रोटावेटर खरदीने के लिए रोटावेटर कि लागत पर 70% तक का अनुदान दिया जाता है. जिसमे किसान रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के आवेदन कर सकते है.
जिसमे अब किसानो को रोटावेटर सब्सिडी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत अगर रोटावेटर 50,000 रूपये का मिलता था वो अब योजना के तहत अब किसानो को 15,000 रूपये मिलेगा. किसानो से विभाग द्वारा हर वर्ष अपने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. जिससे किसान रोटावेटर पर सब्सिडी की लास्ट डेट से पहले आवेदन करके अनुदान प्राप्त कर सकते है.
रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | Rotavator Subsidy 2023
- किसान का आधार कार्ड
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- जमीन से समन्धित कागजात
- जमीन कि जमाबन्दी कि नकल
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- किसान का पहचान पत्र
- रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म आदि डॉक्यूमेंट.
रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए शर्ते | Rotavator Subsidy Online Form
- देश के ऐसे किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि है वो किसान ही रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है.
- एक परिवार का एक किसान ही रोटावेटर पर सब्सिडी की राशी प्राप्त करने के लिए पात्र माना जाएगा.
- रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए किसान का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
- ऐसे किसान जिन्हें रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ पहले मिला है वो किसान समय अवधि से पहले दोबारा रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए पात्र नही होंगे.
- अगर आपके राज्य में कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण की सूचि में जो रोटावेटर शामिल किया गया है आप उसी रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है.
- इन सभी पात्रता और शर्तो को पूरा करके आप रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें 2023 | Rotavator Subsidy Online Form Kaise Bhare
- रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें? के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज में ” ऑनलाइन पंजीकरण करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपके अपनी इन्छा अनुसार “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” दोनों ओपसन में से एक ओपसन सिलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने योजना में रोटावेटर पर सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मागी गई सभी जानकरी को सही से भरनी है.
- जैसे जिले का नाम
- तहसील का नाम
- गाव का नाम
- किसान का वर्ग
- कृषि यंत्र का नाम (रोटावेटर का नाम चुनें)
- योजना का नाम
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- बैंक का नाम
- पंजीयन कि दिनाक
- टीडी नंबर
- टीडी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
- इसके बाद Device को सिल्केट करना है. और निचे दिए गये capture finger के ओपसन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपसन हो जाएगी.
- जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा. जिससे आप भविष्य में अपने आवेदन फॉर्म कि स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है. ओस तरह से आप रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
FAQ:-(रोटावेटर सब्सिडी के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- सरकार रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी दे रही है?
Ans:- देश के किसानो को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत रोटावेटर पर सब्सिडी 50% से 80% तक मिलती है. लेकिन रोटावेटर पर सब्सिडी अलग अलग राज्यों में कम और ज्यादा है.
प्रशन:- राजस्थान में रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans:- किसानो को राजस्थान में रोटावेटर खरीदने पर 50% तक कि सब्सिडी दे रही है यानि राज्य के किसानो को अब रोटावेटर लेने के लिए लागत की 50% राशी का भुगतान करना है बाकि का 50% पैसा सरकार स्वय वहन करेगी. किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर के राजस्थान में रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
प्रशन:- बिहार में रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans:- बिहार के किसानो को रोटावेटर पर 70% अनुदान दिया जा रहा है. जिसमे सामान्य श्रेणी के किसानो को रोटावेटर पर 40% सब्सिडी और अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानो को 75% सब्सिडी दी जा रही है.
प्रशन:- हरियाणा में रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans:- हरियाणा सरकार द्वारा किसानो को रोटावेटर खरीदने पर 50% सब्सिडी मुहेया करवा रही है. जिससे किसानो को आधी किमत पर हरियाणा में रोटावेटर मिलेगा.
प्रशन:- रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कहां करें?
Ans:- किसान अपने राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर के ” ऑनलाइन पंजीकरण करें ” पर क्लिक करके रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है इसके अलावा किसान कृषि विभाग के कार्यालय या अपने गाँव के ई मित्र, सीएसी सेंटर और अटल सेवा केंद्र पर रोटावेटर पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
प्रशन:- रोटावेटर पर सब्सिडी कितनी है UP?
Ans:- उत्तर प्रदेश के किसानो को रोटावेटर खरीदने पर 50% तक सब्सिडी मिल रही है यानि किसानो को अब रोटावेटर खरीदने पर लागत राशी का आधा भुगतान करना है. बाकि का 50% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा.
रोटावेटर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का वीडियो
rotavator subsidy online form up:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में रोटावेटर सब्सिडी ऑनलाइन फॉर्म 2023 और रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें के बारे में पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर के रोटावेटर खरीदने के लिए आवेदन करके सब्सिडी प्राप्त कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई रोटावेटर पर सब्सिडी कितनी है? से जुडी जानकारी अच्छीलगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
मेरी गाड़ी ई रिक्शा की सब्सिडी अभी तक नहीं आई है ई रिक्शा लिए हुए 9 महीने हो गए
Rotavetar sabsidi
Village.mahau Durga
Post. Bhatpura rasulpur
District Shahjahanpur
Name.Dharmendar Kumar
Village Mahau Durg
Post bhatpura rasulpur
District Shahjahanpur