Jamin Ko Aadhar card Se link Kaise Kare, जमीन को आधार कार्ड से लिंक कैसे, Land Records Aadhar Link, Land Aadhar Link, land Aadhaar link, जमीन को आधार कार्ड से जोड़ना, land Aadhaar link New Update, खसरा से आधार लिंक कैसे करें, Aadhar card link to agricultural land, Aadhar link to land records Karnataka, Bihar Bhumi, UIDAI, Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link, Property aadhar link online Kerala,
Jamin Ko Aadhar card Se Link Kaise Kare: भारत सरकार द्वारा देश के राजस्व विभाग को जमीनों को अब ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आदेश दिया गया है. जिससे देश के सभी जमीन मालिकों को अपनी जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जमीन को आधार कार्ड से जोड़ने का नियम लागु करने का उदेश्य जमीन के होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है. अब नागरिक अपने राज्य के राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर के अपनी जमीन को आधार से जुड़वाँ सकते है. आपको इस लेख में जमीन को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Land Aadhaar Link – जमीन को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
देश में अक्सर सबसे अधिक विवाद जमीन को लेकर होते है. जिसमें अक्सर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाके दूसरा व्यक्ति जमीन का मालिक होने का दावा पेशा करता है. और जमीन के फर्जीवाड़े होने की खबरें अक्सर न्यू चेनल और अख़बार के माध्यम से देखते है. इसी लिए भारत सरकार के राजस्व विभाग ने आधार कार्ड से जमीन को लिंक करवाने का नया मिशन शुरू किया गया है.
जिसमे देश की पूरी जमीन को उसके सही मालिकों के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. इससे जमीन के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और फर्जी रजिस्ट्री पर रोक लगाई जा सकेगी. अब किसानों को भी अपनी कृषि भूमि को आधार कार्ड से जुडवाना होगा. इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाने की सुविधा चालू की है.
Land Aadhaar Link New Update | जमीन से आधार कार्ड लिंक अपडेट
देश के राजस्व विभाग द्वारा शुरू किये गए इस नये मिशन में अब न तो कोई आपकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा पायेगा और न ही कोई फर्जी तरीके से आपकी जमाबंदी से रसीद कटवा पाएगा. क्योंकि राजस्व विभाग ने अब सभी रैयत की जमाबंदी को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करने की तैयारी कर ली है. और इसके लिए विभाग द्वारा अपने संबंधित राजस्व कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. जमाबंदी में आधार कार्ड के लिंक हो जाने के बाद जमीन से संबंधित कई तरह के फर्जीवाड़ों को रोका जा सकेगा.
Overview Jamin Ko Aadhar card Se link Kaise Kare
आर्टिकल | जमीन को आधार कार्ड से कैसे जोडें ऑनलाइन |
विभाग | राजस्व विभाग, भारत सरकार |
टाइप | land Record Link aadhar card |
फायदे | जमीन की फर्जी रजिस्ट्री पर रोक व मालिक को जमीन का फ्रूफ मिलेगा |
official website | https://dilrmp.gov.in/ |
Contact No | +91-11-24305183 |
जमीन को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए क्या क्या चाहिए
Jamin Ko Aadhar card Se Link : देश के नागरिको को अपनी जमाबंदी रैयत की भूमि को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करवाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक आधार लिंक करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए जमाबंदी रैयत को अपनी मालगुजारी रसीद के साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी और अपना मोबाइल नंबर हल्का कर्मचारी को देना होगा. इसके बाद हल्का कर्मचारी द्वारा रैयत के मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड से जमीन की जमाबंदी को लिंक कर दिया जाएगा.
जमीन रजिस्ट्री कैसे कराएं 2023
जमीन का रेट कैसे पता करें 2023
जमीन को आधार से लिंक करवाने का नियम लागु क्या हुआ
Aadhar card link to agricultural land: अब न तो कोई आपके जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा सकता है और न ही फर्जी तरीके से आप की जमाबंदी से रसीद कटवा सकता है. इसको लेकर राजस्व विभाग के द्वारा नई पहल की गई है. राजस्व विभाग अब सभी रैयत की जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी में है. इसे लेकर संबंधित राजस्व कर्मचारियों को आदेश भी दे दिया गया है. जमाबंदी में आधार कार्ड लिंक किए जाने के बाद जमीन से संबंधित होने वाले कई तरह के फर्जीवाड़े को रोका जाएगा, इसे लेकर यह पहल की गई है.
जमाबंदी रैयत की मृत्यु होने पर क्या करें | Jamin Ko Aadhar card Se link Kaise Kare
राजस्व विभाग के सामने जमाबंदी पंजी को आधार कार्ड से लिंक करने में सबसे बड़ी समस्या यह है कि अभी भी बहुत से ऐसे जमाबंदी उपलब्ध हैं, जिसके रैयत की मृत्यु हो चुकी है और उनके नाम पर अभी भी मालगुजारी रसीद कट रही है. ऐसे में इससे निपटने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) द्वारा उस जमाबंदी खाताधारक की पंजी को उसके सबसे करीबी संबंधी के आधार कार्ड से लिंक करने की तैयारी है.
लेकिन इसके लिए नागरिकों को राजस्व विभाग के बहुत सी प्रॉसेस से गुजरना होगा. इस संबंध में एक हल्का कर्मचारी इमरान शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय अधिकारी एवं विभाग के द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया है कि वह जल्द से जल्द आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से रैयत की जमीन को लिंक करने का काम शुरू करें. ऐसा करने से रैयत को कई तरह के लाभ मिलेंगे और फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी.
जमीन का सीमाकंन कैसे करें 2023
जमीन का पट्टा कैसे देखें 2023
जमीन को आधार से लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म
जब आप अपनी जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए राजस्व विभाग के कार्यलय में आवेदन करेंगे. तो इससे पहले आपको जमीन को आधार से लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा. इसके बाद आपको जमीन को आधार से लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरके निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को अटेच करके कार्यालय में जमा करवा देना है इसके बाद आपकी जमीन को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर दिया जाएगा.
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Jamin Ko Aadhar card Se link Kaise Kare: नागरिकों को अपनी जमीन को आधार से लिंक करवाने के लिए राजस्व विभाग के सामने विभिन्न प्रकार के अलग अलग डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे. जिसमे आपको आधार से जमीन जुडवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूचि को निचे दिया गया है.
- जमीन मालिक का आधार कार्ड
- जमीन की नक़ल पट्टा रसीद
- जमीन का पट्टा
- रकबा रसीद
- हलफनामा
- अन्य आवश्यकता अनुसार
जमीन के मालिक की मृत्यु होने की स्थिति में जमीन आधार से लिंक कैसे होगी
जमीन के मालिक की मृत्यु होने की स्थिति में उसके दावेदार को जमीन के मृतक मालिक का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा. जिसके नाम पर पहले जमीन थी उसके बाद हलफ़नाम, कुर्सी नामा बनवाना होगा, जिसके बाद उस जमीन में उस जमीन के हकदारों के नाम ऑनलाइन करना होगा. अब आगे राजस्व विभाग की पंजीकरण प्रिकिर्या को पूरा करने के बाद ही जमीन को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.
जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन
जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए क्या करें
Jamin Ko Aadhar card Se link Kaise Kare: जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए देश के जमीन मालिकों को अपने जिले के नजदीकी राजस्व विभाग में ऑफलाइन माध्यम से आवश्यक डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे. इसके अलावा नागरिक सीधे राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपनी जमीन को ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है. यानि आप अपनी जमीन को आधार कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से लिंक कर सकते है.
विभिन्न अभियानों के द्वारा होंगे आधार कार्ड जमीन रिकॉर्ड से लिंक
सरकार द्वारा जमीनों को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. और ऑनलाइन पहले से ही प्रोपर्टी को लिंक करने की सुविधा चालू है. क्योंकि प्रोपर्टी से आधार कार्ड को लिंक करना आज के समय में अनिवार्य हो गया है. जिससे आसानी से उस जमीन पट्टे आदि को आधार से तुरंत पता किया जा सकता है की यह जमीन किसके नाम पर है व इसका रियल मालिकाना कोन है इसके लिए राजस्व विभाग को आदेश भी दिए है की जल्द से जल्द सभी जमीन रिकॉर्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक किया जाए.
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे 2023
जमीन कि तरमीम कैसे कराएं 2023
Land Aadhar Link : राज्य वाइज राजस्व विभाग वेबसाइट लैंड रिकॉर्ड
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए राजस्व विभाग इसका संचालन करता है राजस्व विभाग तहसीलो के माध्यम से आवेदन किए जाते है इसके लिए सभी राज्यों में हर राजस्व विभागों की अधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है जिसमे आपको राज्यवार राजस्व विभाग की सीधे लिंक निचे उपलब्ध करवाए गए है. आप अपने राज्य के राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर के अपनी जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए अप्लाई कर सकेगे.
land record aadhar link rajasthan | https://landrevenue.rajasthan.gov.in/content/landrevenuenew/en/board-of-revenue-for-raj-dep/documents/land-record-information.html |
land record uttar pradesh | https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp |
land record MP | https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do |
land record bihiar | https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ |
land record chhattisgarh | https://revenue.cg.nic.in/bhuiyanuser/Default.aspx |
land record jharkhand | https://www.jharkhand.gov.in/revenue |
land record haryana | https://hsac.org.in/eodb/ |
land record panjab | https://jamabandi.punjab.gov.in/ |
land record himachal pradesh | https://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=13 |
land record jammu-kashmir | https://landrecords.jk.gov.in/ |
land record meghalay | https://megrevenuedm.gov.in/dlrs/dlrs_aboutus.html |
FAQ’s-Jamin Ko Aadhar card Se Link Kaise Kare
Q:- जमीन को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें MP ?
Ans:- चरण 2: 1 आधार/अन्य पहचान विकल्प पर क्लिक करें और आधार लिंकिंग पर क्लिक करें. चरण 2: लिंक करने या सत्यापित करने के लिए कि आपका आधार नंबर मीभूमि एपी पर आपके खाता नंबर से जुड़ा हुआ है या नहीं, जिला, शहर, गांव और खाता संख्या जैसे विवरण प्रदान करें. चरण 3: अपने आधार कार्ड को मीभूमि एपी ऑनलाइन पोर्टल से लिंक करें.
Q:- जमीन को आधार कार्ड से कैसे जुडवाएं ?
Ans:- आधार कार्ड को अपनी जमीन से लिंक करने के लिए आपको एक आवेदन देना होगा, जिसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा जांच के बाद आपकी जमीन को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा. आप अपने राजस्व विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. करके भी आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक 2023
मोबाइल से जमीन कैसे नापते है
Q:- आधार कार्ड से जमीन कैसे देखें?
Ans:- सबसे पहले आधार कार्ड से जमीन देखने के लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भूमि रिकॉर्ड देखें के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना राज्य, जिला, तहसील, खसरा नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करें. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आधार कार्ड से जुड़ी जमीन स्क्रीन पर दिखाई देगी, आप चयनित जानकारी देख सकते हैं.
Q:- जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे प्राप्त करें?
Ans:- दोस्तों, अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के मुख्य रूप से 2 तरीके हैं, जिसमें आप अपने मोबाइल फोन से राज्य राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं, दूसरे तरीके में आप कर सकते हैं. अपने जिले के राजस्व विभाग का दौरा करें. कार्यालय या तहसील कार्यालय या पटवारी के पास जाएं और अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें.
Q:- जमीन से आधार कार्ड जुडवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
Ans:- जमीन से आधार कार्ड जुडवाने के लिए जमाबंदी रैयत को अपनी मालगुजारी रसीद के साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी और अपना मोबाइल नंबर हल्का कर्मचारी को देना होगा. इसके बाद हल्का कर्मचारी द्वारा रैयत के मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड से जमीन की जमाबंदी को लिंक कर दिया जाएगा.
Q:- जमीन को आधार कार्ड से कैसे जोड़ें ?
Ans:- आधार कार्ड से जमीन को जोड़ने के लिए शबे पहले राजस्व विभाग के कार्यलय में जाकर के जमीन को आधार से लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा. इसके बाद आपको जमीन को आधार से लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरके निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को अटेच करके कार्यालय में जमा करवा देना है इसके बाद आपकी जमीन को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर दिया जाएगा.
गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा, लोन कहां से और कितना मिलेगा यहाँ देखें
खुद का बिजनस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले बिना ब्याज, पूरी जानकारी
Q:- जमीन से आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे जोड़े ?
Ans:- सबसे पहले अपने राज्य के राजस्व विभाग की साईट पर जाकर के होम पेज में land Aadhaar link के पर क्लिक करें, आगे के न्यू पेज में जमीन से आधार कार्ड लिंक करने का फॉर्म खुलेगा, आवश्यक जानकारी को दर्ज करके डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करें और आवेदन सख्या की रसीद प्राप्त करें, इस प्रकार से आप ऑनलाइन अपनी जमीन को आधार कार्ड से लिंक करा सकते है.
आपको इस लेख में Jamin Ko Aadhar card Se link Kaise Kare, जमीन को आधार कार्ड से लिंक कैसे, Land Records Aadhar Link, Land Aadhar Link, land Aadhaar link, जमीन को आधार कार्ड से जोड़ना, land Aadhaar link New Update, खसरा से आधार लिंक कैसे करें, Aadhar card link to agricultural land, जमीन को आधार कार्ड से जोड़ना MP, जमीन को आधार कार्ड से जोड़ना UP, Bihar Bhumi, जमीन को आधार कार्ड से जोड़ना Rajasthan, UIDAI, Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link, जमीन को आधार कार्ड से जोड़ना, Property aadhar link online Kerala से जुडी जानकारी को दिया गया है.