सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं, Sarkari Jamin Ka Patta Kaise Banaye, जमीन का पट्टा बनाने का तरीका, Jamin Ka Patta Application Form, जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या चाहिए, Jamin Ka Patta Kaise Nikale, जमीन का पट्टा कैसे बनाएं, जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं, जमीन का पट्टा बनाने के नियम, जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन पत्र, Jamin Patta 2022, जमीन का पट्टा बनाने कि पूरी जानकारी, Jamin Ka Patta Kaise Banaye
Jamin Ka Patta Kaise Banaye 2022:- दोस्तों अगर आपके पास खुद कि जमीन है तो उसका पट्टा होना बहुत जरुरी है देश में बहुत से लोगो के पास अभी तक अपनी जमीन का पट्टा नही है और वो सरकारी जमीन पर निवास कर रहे है तो ऐसे में सरकार कभी भी जमीन खाली करने का आदेश जारी कर सकती है इससे पहले आपको जमीन का पट्टा बना लेना है आपको इस आर्टिकल में जमीन का पट्टा कैसे बनाएं और जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन पत्र के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

जमीन का पट्टा कैसे बनाएं? 2022 – Jamin Ka Patta Kaise Banaye 2023
आज के समय में हमारे देश के ऐसे बहुत से परिवार है जिनके पास अपनी जमीन का पट्टा नही है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जमीन का पट्टा बनाने से जुडी विभिन्न प्रकार कि लाभकारी योजनाओ को शुरू किया है जिससे नागरिक आबादी और सरकारी जमीन का पट्टा आसानी से बना सकते है. पट्टा बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर पायंगे. जमीन का पट्टा होना आज के समय में बहुत ही जरुरी है.
जमीन का पट्टा होने से जमीन कि कीमत बढ़ जाती है. जमीन का पट्टा बनाने के लिए निवास का प्रमाण पत्र सबसे जरुरी चाहिए. अगर आप अपनी जमीन का पट्टा बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस लेख में जमीन का पट्टा कैसे बनाएं, जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या चाहिए, जमीन का पट्टा कैसे होता है, जमीन का पट्टा कहा से बनाएं और जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन फॉर्म से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
Jamin Ka Patta Kaise Banaye – जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन?
दोस्तों अगर आप अपनी जमीन का पट्टा बनाना चाहते है तो आप अपने तहसील के कार्यालय में जाकर के जमीन का पट्टा बनाने हेतु पत्र भरकर के जमा करा सकते है लेकिन पट्टा बनाने के लिए भी नियम है जिन्हें आपको पूरा करना होता है इसके बाद ही Jamin Ka Patta बनाया जा सकता है. जब आप जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन करते है तो इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीन का पट्टा जारी किया जाता है.
लेकिन कुछ राज्य सरकार ने Jamin Ka Patta बनाने कि सुविधा को ऑनलाइन शुरू किया है जिसमे राजस्थान के नागरिक अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए SSO पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते है. इसी तरह से अन्य रोज्यो में राजस्व विभाग कि वेबसाइट पर जमीन का पट्टा बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन (Jamin Ka Patta Kaise Banaye) शुरू किये गए है.
जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या क्या चाहिए? – Sarkari Jamin Ka Patta Banaye
जमीन का पट्टा बनाने के लिए आपको बहुत से ऐसे डॉक्यूमेंट और गवाह चाहिए. जो आपके पते कि स्थिति को बताते है कि आप इस जमीन पर कितने वर्ष से रह रहे है और आपके पास में पहले से जमीन नाम नही होनी चाहिए. इसका आपको प्रमाण पत्र आपको जमीन पट्टा बनाने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में देना होगा. साथ में आप देश कि गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन कर रहे है.
तभी आपको जमीन का पट्टा मिलता है. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा देश के नागरिको को अपनी जमीन का मालिकाना हक़ देने के उदेश्य से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कि शुरुआत कि गई है. आप अपने जिले के तहसील कार्यालय या ग्राम पंचायत के कार्यालय से जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करके जानकारी को भरके राजस्व विभाग में जमा करके अपनी जमीन का पट्टा बना सकते है.
जमीन का पट्टा बनाने के बारे में जानकारी
योजना का नाम | जमीन का पट्टा कैसे बनाएं 2022 |
योजना टाइप | केंद्र सरकार कि योजना |
उदेश्य | देश के नागरिक |
लाभ | लोन और जमीन कि कीमत बढ़ेगी |
जमीन का पट्टा बनाने कि वेबसाइट | http://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/ |
जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या चाहिए | भूमि प्रमाण पत्र, तहसील प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि |
समन्धित विभाग | राजस्व विभाग |
जमीन का पट्टा बनाने का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
जमीन का पट्टा बनाने हेतु पत्र | Jamin Ka Patta Ke Liye Form Download |
Update | 2022 |
सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं? – Sarkari Jamin Ka Patta Kaise Banaye
अगर आप भी सरकारी जमीन/गोचर भूमि पर निवास कर रहे है और आपके पास में जमीन का पट्टा नही है और आप सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन पट्टा नही बना पा रहे है तो आपको बता दे, अभी जमीन का पट्टा बनाने कि प्रिकिर्या को आसान बना दिया है जिसमे आप राजस्व विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के सरकारी जमीन का पट्टा बना सकते है.
इसके लिए आपके पास सिर्फ स्मार्ट मोबाइल फोन और इंटरनेट का होना जरुरी है इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करके सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Jamin Ka Patta Kaise Banaye) कर सकते है. इसके अलावा आप ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग (पंचायती राज) के कार्यालय में जाकर के जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन कर सकते है.
आबादी वाली जमीन का पट्टा कैसे बनाएं? – Abadi Vali Jamin Ka Patta Kaise Banaye
देश के ऐसे परिवार जिनके नाम पर खुद कि जमीन नही है और वो आबादी वाली खाली पड़ी जमीन पर अपना जीवन यापन कर रहे है लेकिन उनके पास में आबादी वाली जमीन का पट्टा नही है तो ऐसे परिवारो के लिए केंद्र सरकार पट्टा बनाने कि योजना लेकर आई है जिसमे भूमिहीन परिवारों को खेती और घर बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिया जायेगा.
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आबादी वाली जमीन का पट्टा कैसे बनता है और आबादी वाली जमीन का पट्टा कैसे बनाये, तो आपको बता दे आप आबादी वाली भूमि का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जाकर के आबादी वाली जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन पत्र भरके जमीन का पट्टा बना सकते है.
जमीन का पट्टा कैसे देखें 2023 |
जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023 |
मोबाइल से जमीन कैसे नापते है |
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे 2023 |
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें 2023 |
आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें 2023 |
गोचर भूमि का पट्टा कैसे बनाएं? – Gochar Jamin Ka Patta Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप भी गोचर भूमि पर निवास करते है और आपके पास में पट्टा नही है तो आपको आगे चलकर के बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड सकता है. इससे पहले आपको गोचर जमीन का पट्टा बना लेना है आपको गोचर वाली जमीन का पट्टा बनाने के लिए अपनी नजदीकी ग्राम पंचायत के कार्यालय में या जिले कि तहसील कार्यालय में जाकर के आवेदन करना है.
आपको गोचर वाली जमीन का पट्टा बनाने के लिए पड़ोसी कि गवाही देनी होगी. कि आप पिछले गत वर्ष से इस जमीन पर निवास कर रहे है और आपके नाम पर रहने के लिए जमीन नाम पर नही है साथ में आपको राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, पानी बिल, जॉब कार्ड, पहचान पत्र व आधार कार्ड कि आवश्यकता पड़ेगी. इसके बाद आप गोचर वाली जमीन का पट्टा बना सकते है.
जमीन का पट्टा बनाने के लिए ये दस्तावेज चाहिए? – Jamin Patta Ke Liye Document
- निवास का प्रमाण पत्र
- मकान कि फोटो
- मतदाता सूची ( सन 1990, 1998, 2004, 2008, 2012, 2014, 2017 )
- अगर आप SC/ST श्रेणी का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र
- पटवारी कि रिपोर्ट
- आवेदक का राशन कार्ड
- व्यक्ति का आधार कार्ड और पहचान पत्र
- जमीन या प्लॉट का साइड प्लान मैप की प्रति जिसमे पड़ोसी व रास्ता की चौड़ाई दर्ज हो
- परिवार के सभी सदस्यों का सहमती प्रमाण पत्र
- प्लॉट या जमीन 01/01/1990 के बाद खरीदा है तो उससे पूर्व कब्जे के दस्तावेज
- पुराने मकान के पास के दो पड़ोसियों के गवाह पत्र.
- पुराने भवन निर्माण /पत्ते पर पहुंची हुई कोई डाक/बिजली पानी बिल/ग्रहकर पानी बिल/ग्रहकर प्रमाण पत्र/नगर परिषद का नोटिस आदि दस्तावेज.
जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन पत्र राजस्थान – Jamin Ka Patta Ke Liye Application Form PDF
- आपको आबादी, सरकारी या गोचर जमीन का पट्टा बनाने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में जाना है.
- यहाँ से आपको जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन पत्र लेना है इसके अलावा आपको जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है.
- जिससे आप Jamin Ka Patta Ke Liye Application Form PDF डाउनलोड कर सकते है.
Jamin Ka Patta Ke Liye Form Download

- आपको उपर दिए गए लिंक से ” जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन पत्र ” डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- सरपंच का नाम,
- ग्राम पंचायत का नाम,
- पंचायत समिति का नाम,
- जिले का नाम,
- आवेदक का नाम,
- आवेदक के पिता का नाम,
- आवेदनकर्ता कई जाती,
- कोनसे स्थान का निवासी,
- राजस्व ग्राम का नाम,
- आवेदक का मकान नंबर,
- जमीन का खसरा नंबर,
- जमीन कि उत्तर साईट कि लम्बाई,
- पश्चिम साइड कि लम्बाई,
- पूर्व साईट कि लम्बाई,
- दक्षिण साईट कि लम्बाई,
- जमीन का पूरा क्षेत्रफल,
- जमीन का पूरा वर्गफीट,
- आवेदक का हस्ताक्षर और अगुंठे का निशान,
- आवेदक के पिता का या पति का नाम ग्राम पंचायत भूमि पट्टा आवेदन फॉर्म में सही से भर देनी है. इसके बाद आपको फॉर्म के साथ दस्तावेज कि फोटो कोपी को अटेच कर लेना है.
- दस्तावेज कि फोटो:-निवास का प्रमाण पत्र.
- मकान कि फोटो,
- पटवारी कि रिपोर्ट.
- परिवार के सभी सदस्यों का सहमती प्रमाण पत्र,
- पुराने मकान के पास के दो पड़ोसियों के गवाह पत्र कि फोटो कोपि को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आवेदन करने कि दिनाक और आगे के फॉर्म में इस तरह से मांगी गई सभी जानकारी को फॉर्म में भर देनी है. सभी जानकारी को जमीन का पट्टा बनाने हेतु फॉर्म में भरने के बाद एक बार पुन जाँच कर लेवे.
- फॉर्म कि जाँच करने के बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को आपको तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय से जाकर के जमा करा देना है. आपके द्वारा फॉर्म जमा करा देने के बाद आपके फॉर्म कि आगे विभाग से समन्धित अधिकारियो द्वारा फॉर्म कि जाँच कि जाएगी.
- जिसमे अगर आप जमीन का पट्टा बनाने हेतु सभी नियम और शर्तो का पालन किया है तो आपके नाम से जमीन का पट्टा जारी कर दिया जायेगा. और आप इस तरह से जमीन का पट्टा बनाने के लिए आवेदन कर सकते है.
मध्य प्रदेश में जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन – MP Jamin Ka Patta Kaise Banaye Online Mobail Se
- आपको मध्य प्रदेश में जमीन का पट्टा ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम मध्य प्रदेश शासन कि अधिकारिक वेबसाइट (http://rcms.mp.gov.in/citizen/) पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में ” आवेदन ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने अन्य ओपसन आ जायेंगे. जिसमे से आपको “ आवासीय पट्टे ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने मध्य प्रदेश में ऑनलाइन पट्टा बनाने हेतु आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको आवासीय पट्टा से जुडी मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे भूमि का विवरण:-
- जिला
- सब डिवीज़न
- तहसील
- आर.आई. सर्किल
- पटवारी हल्का
- ग्राम
- कोर्ट / न्यायालय
- आवेदकों और सीमाओ का विवरण:-
- एक्ट(जिसके अंतग्रत पट्टा आता है)
- वादी का नाम
- पिता का नाम
- पता व फ़ोन नंबर
- जातिवर्ग
- सामाजिक आर्थिक वर्ग
- मकान का प्रकार
- धारित क्षेत्रफल
- उत्तर में, पूर्व में, पश्चिम में
- सर्वे खसरा क्रमांक
- दस्तावेज संलग्न:-
- पंचायत प्रमाण पत्र
- स्थल का फोटो
- नजरीय नक्शा आदि डॉक्यूमेंट कि पीडीऍफ़ फाइल को निचे अपलोड कर देनी है इसके बाद निचे दी गई शर्त को पढ़कर के राइट का टिक कर देना है इसके बाद ” सेव करें ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके द्वारा मध्य प्रदेश में जमीन का पट्टा बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कि प्रिकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी और आप इस तरह से मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा बना सकते है.
FAQ:-(जमीन का पट्टा बनाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- जमीन का पट्टा कैसे बनाएं 2022?
Ans:- देश के नागरिक जमीन का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के जमीन का पट्टा बना सकते है.
प्रशन:- ऑनलाइन जमीन का पट्टा कैसे बनता है?
Ans:- मध्य प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन जमीन का पट्टा बनाने हेतु रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम मध्य प्रदेश शासन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- राजस्थान में जमीन का पट्टा कैसे बनाएं?
Ans:- प्रदेश के नागरिक अपनी जमीन या घर का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के जमीन का पट्टा बना सकते है.
प्रशन:- गोचर वाली जमीन का पट्टा कैसे बनाएं Rajasthan?
Ans:- राजस्थान के नागरिक गोचर वाली जमीन का पट्टा ऑनलाइन बनाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग (पंचायती राज) कि वेबसाइट पर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- मध्य प्रदेश में मकान का पट्टा कैसे बनाएं?
Ans:- मध्य प्रदेश के नागरिक मकान का पट्टा बनाने हेतु रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम मध्य प्रदेश शासन की अधिकारिक वेबसाइट पर (आवासीय पट्टे) के लिंक पर जाकर के मकान का पट्टा बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- राजस्थान में घर का पट्टा कैसे बनाएं?
Ans:- राजस्थान के नागरिक अपने घर का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय या SSO पोर्टल कि वेबसाइट पर जाकर के राजस्व विभाग में घर का पट्टा बनाने हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- सरकार कि जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या योजना है?
Ans:- भारत सरकार द्वारा देश के नागरिको को अपनी जमीन का मालिकाना हक दिलाने के उदेश्य से स्वामित्व योजना कि शुरुआत कि है जिससे लोगो को अपनी जमीन के पट्टे दिए जायेंगे.
प्रशन:- जमीन का पट्टा बनाने के लिए क्या करें?
Ans:- देश के नागरिक अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- जमीन का पट्टा बनाने के लिए आवेदन कहा करें?
Ans:- देश के नागरिक अपनी जमीन या मकान का पट्टा बनाने के लिए अपने क्षेत्र कि तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय या राजस्व विभाग कि वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- सरकार द्वारा लोगो को जमीन का पट्टा देने के लिए कोनसी योजना शुरू कि है?
Ans:- केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको को अपनी जमीन का मालिकाना देने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को शुरू किया है जिसमे नागरिको को जमीन का मालिकाना हक के तौर पर स्वामित्व कार्ड दिया जायेगा.
प्रशन:- जमीन का पट्टा कितने दिन में बन जाता है?
Ans:- आवेदक द्वारा अपनी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आवेदन करने के 10 से 15 दिन के अंदर अंदर विभाग द्वारा जाँच करके जमीन का पट्टा जारी कर दिया जाता है.
प्रशन:- जमीन का पट्टा बनवाने के लिए क्या करें?
Ans:- आप अपने खेत या घर कि जमीन का पट्टा बनवाने के लिए अपनी तहसील कार्यालय में आवश्यक डॉक्यूमेंट और दो पड़ोसी गवाहों के साथ जाकर के जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन करें.
प्रशन:- जमीन का पट्टा कैसे बनाते है?
Ans:- जमीन का पट्टा बनवाने के लिए दोई तरीके है जिसमे आप पहले अपनी तहसील के कार्यालय में जाकर के ऑफलाइन पट्टा हेतु आवेदन कर सकते है और दूसरा आप अपने राज्य के राजस्व विभाग के पोर्टल पर जाकर के जमीन का पट्टा बनवा सकते है.
प्रशन:- गोचर वाली जमीन का पट्टा बनवाना है?
Ans:- आप अपनी गोचर वाली जमीन का पट्टा बनवाने के लिए अपनी तहसील कार्यालय में आवश्यक डॉक्यूमेंट और दो पड़ोसी गवाहों के साथ जाकर के गोचर जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन करके पट्टा बनवा सकते है.
आधार कार्ड से लोन कैसे ले 2023 |
महिलाओं के लिए योजनाएं 2023 |
डेयरी लोन कैसे ले 2023 |
फसल बिमा क्लेम लिस्ट 2023 |
नरेगा मेट कि सैलरी कितनी है 2023 |
फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म 2023 |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में जमीन का पट्टा कैसे बनाएं और जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन फॉर्म भरने से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से सरकारी, गोचर और आबादी वाली जमीन का पट्टा बना सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जमीन का पट्टा बनाने से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Mere pas kuch nhi he tu me thodi sarkari jamn mere nam se karvane chta hu kirpiya nivedn he ki mere nam se karva
Jameen Ka Patta Banane Ke Liye Nahi Ban Pa Raha Hai Yaar Kya Karu