Nrega Met Ki Salary Kitni Hai, नरेगा मेट सैलरी, Nrega Met Salary, नरेगा में मेट कि सैलरी, Nrega Met Form, नरेगा मेट कि सैलरी कितनी है, Manrega Met Ki Majduri, नरेगा मेट कि मजदूरी कितनी होती है, Nrega Met Kaise Bane, नरेगा मेट कैसे बने, Nrega Met Ki Salary 2022, नरेगा मेट फॉर्म कैसे भरें, Nrega Met Kaise Hataye, नरेगा मेट कि सैलरी, Nrega Met Application Form, नरेगा मेट के कार्य, Nrega Met Salary 2022
Nrega Met Ki Salary Kitni Hai 2023:- नरेगा में सभी मजदूरो को काम कराने व उनकी हाजरी लगाने वाले मजदुर को नरेगा का मेट या नरेगा सुपरवाइजर के नाम से जाना जाता है नरेगा में मेट को अन्य मजदूरो से अधिक सैलरी दी जाती है. नरेगा मेट बनने के लिए कम से कम ग्राम पंचायत के 40 सदस्यों का जॉब कार्ड होना चाहिए. इसके बाद ग्राम सेवक द्वारा नरेगा में मेट पद के लिए मंजूरी दी जाती है. आपको इस आर्टिकल में नरेगा मेट कि सैलरी कितनी होती है, नरेगा में मेट कैसे बनें, नरेगा मेट कि शिकायत कैसे करें, नरेगा मेट के कार्य और नरेगा मेट ऑनलाइन आवेदन से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से बतायेगे.

नरेगा मेट कि सैलरी कितनी होती है? – Nrega Met Ki Salary Kitni Hoti Hai
देश में वर्ष 2005 में केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना को शुरू किया था जिसमे 40 मजदूरो के संगठन बनाया जाता है इस संगठन कि हजारी और मजदूरो को सामना रूप से कार्य देने वाले मजदुर को नरेगा मेट कहा जाता है साथ में Nrega Met को कुछ राज्यो में नरेगा सुपरवाईर के नाम से भी जाना जाता है.
नरेगा मेट को मनरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले सभी मजदूरो से अधिक सैलरी दी जाती है क्योकि मनरेगा योजना के तहत नरेगा मेट का पद सबसे बड़ा होता है साथ में Nrega Met का काम जिम्मेदारी का होता है. नरेगा में काम करने वाले सभी मजदूरो के लिए कार्यस्थल पर पर्याप्त मात्रा में संसाधन के होने कि जिम्मेदारी नरेगा मेट कि होती है.
Nrega Met Ki Salary Kitni Hai 2023 | नरेगा मेट को सैलरी कितनी मिलती है
मनरेगा योजना के तहत Nrega Met बनने के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है लेकिन मनरेगा में नरेगा मेट बनने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम यानि शर्ते रखी गई है जिन्हें पूरा करके व्यक्ति अपनी ग्राम पंचायत में जाकर के मनरेगा मेट के लिए आवेदन कर सकते है.
नरेगा मेट बनाने के लिए आवेदन प्रोसेस बहुत ही सरल होता है. देश में मनरेगा योजना कि शुरुआत में अन्य मजदुर को 182 रूपये और Nrega Met को 202 रूपये कि सैलरी दी जाती थी लेकिन सभी राज्यों में अब नरेगा मेट को अलग अलग सैलरी दी जाती ही. जिसमे नरेगा मेट को हरियाणा में सबसे अधिक 309 रूपये कि सैलरी दी जाती है.
नरेगा मेट कि मजदूरी के बारे में
योजना | नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | Nrega Met Ki Salary |
योजना टाइप | भारत सरकार |
नरेगा कि वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |
नरेगा मेट शिकायत नंबर | 9529223304 |
मेट कि सैलरी | 220 रूपये से 309 रूपये तक |
नरेगा मेट फॉर्म PDF | Nrega Met Form PDF |
Update | 2023 |
कक्षा पास | 10 वी पास |
नरेगा मेट क्या होता है? | Nrega Met Kyaa Hota Hai 2023
naregamet ki nokri kitne din tak rahti hai aur kitna selri hai:- दोस्तों मनरेगा योजना के तहत नरेगा मेट का पद सबसे बड़ा होता है साथ में मनरेगा में काम करने वाले अन्य मजदूरो से नरेगा के मेट को अधिक 220 रूपये का वेतन मिलता है Nrega Met को कुछ राज्यों में अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जिसमे नरेगा सुपरवाइजर और नरेगा मेट दो मुख्य नाम है.
नरेगा मेट का मुख्यत अपने ग्रुप में काम करने वाले मजदूरो के लिए कार्यस्थल पर सभी सुविधा उपलब्ध करना और साथ में मजदूरो कि हाजरी रखना काम होता है. इसके बाद मजदूरो को काम पर लगाकर के उन पर ध्यान रखना होता है इसके साथ कम पर आने के बाद Nrega Met ही मजदूरो को काम बताकर के कार्य करता है.
राजस्थान में नरेगा मेट कि सैलरी बढाई गई – Nrega Met Salary 2022
राजस्थान में सरकार द्वारा नरेगा मेट कि सैलरी (Nrega Met Salary Rajasthan) में बढ़ोतरी कि गई है जिसमे प्रदेश में पहले नरेगा योजना के अंतर्गत मेट को प्रतिदिन 235 रुपए कि सैलरी मिलती थी. जिसे अभी गहलोत सरकार द्वारा 235 रुपए से बढ़ाकर के 240 प्रतिदिन कर दिया गया है यानि अब नरेगा मेट को मनरेगा में काम करने पर एक दिन कि 240 रुपए मजदूरी मिलेगी.
इसके अलावा मनरेगा मेट को मिलने वाली सैलरी में से 75% हिस्सा केंद्र सरकार और बाकि का 25% हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मजदूरी बढ़ाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके बाद राजस्थान में मनरेगा के अंदर नरेगा मेट को हर दिन 240 का रुपए का वेतन मिलेगा.
नरेगा मेट मजदूरी 2023 राज्यवार लिस्ट – नरेगा मेट कि सैलरी
राज्यों के नाम | नरेगा मेट को मिलने वाली मजदूरी |
आंध्र प्रदेश नरेगा मेट मजदूरी | 237.00 रु |
असम नरेगा मेट मजदूरी | 213.00 रु |
अरुणाचल प्रदेश नरेगा मेट का वेतन | 205.00 रु |
बिहार नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | 194.00 रु |
छत्तीसगढ़ नरेगा मेट मजदूरी 2023 | 190.00 रु |
गुजरात नरेगा मेट का वेतन | 224.00 रु |
हरियाणा नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | 309.00 रु |
हिमाचल प्रदेश नरेगा मेट मजदूरी | गैर अनुसूचित क्षेत्र:-198रु / अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र:-248रु |
नरेगा मेट मजदूरी जम्मू और कश्मीर | 204.00 रु |
झारखंड नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | 194.00 रु |
केरल नरेगा मेट कि सैलरी | 291.00 रु |
कर्नाटक नरेगा मेट कि सैलरी | 275.00 रु |
महाराष्ट्र नरेगा मेट का वेतन | 238.00 रु |
मध्य प्रदेश नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | 190.00 रु |
मणिपुर नरेगा मेट का वेतन | 238.00 रु |
मेघालय नरेगा मेट का वेतन | 203.00 रु |
मिजोरम नरेगा मेट कि सैलरी | 225.00 रु |
नागालैंड नरेगा मेट का वेतन | 205.00 रु |
उड़ीसा नरेगा मेट कि सैलरी | 207.00 रु |
पंजाब नरेगा मेट का वेतन 2023 | 263.00 रु |
राजस्थान नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | 240.00 रु |
सिक्किम नरेगा मेट का वेतन | 205.00 रु |
तमिल नाडू नरेगा मेट कि सैलरी | 256.00 रु |
त्रिपुरा नरेगा मेट का वेतन | 205.00 रु |
उत्तर प्रदेश नरेगा मेट का वेतन 2023 | 201.00 रु |
उत्तराखंड नरेगा मेट कि सैलरी 2023 | 201.00 रु |
पश्चिम बंगाल नरेगा मेट का वेतन | 204.00 रु |
अंडमान और निकोबार नरेगा मेट कि सैलरी | अंडमान जिला:- 267.00 रु / निकोबार जिला:- 282.00 रु |
दादर और नगर हवेली नरेगा मेट का वेतन | 258.00 रु |
दमन और दिउ नरेगा मेट का वेतन | 227.00 रु |
लक्षद्वीप नरेगा मेट कि सैलरी | 266.00 रु |
पुडुचेरी नरेगा मेट का वेतन | 256.00 रु |
तेलंगाना नरेगा मेट कि सैलरी | 237.00 रु |
गोवा नरेगा मेट कि सैलरी | 280.00 रु |
नरेगा मेट का वेतन कितना होता है? – Nrega Met Ka Vetan Kitna Hota Hai
nrega me kitne met hote hai:-दोस्तों आपको बता दे किसी भी राज्य में नरेगा मेट का वेतन सिमित नही है यानि देश के सभी राज्यों में नरेगा मेट को अलग-अलग वेतन दिया जाता है जिसमे देश के हरियाणा राज्य में नरेगा में मेट को सबसे अधिक वेतन/सैलरी दी जाती है जिसमे नरेगा मेट को हरियाणा सरकार प्रतिदिन काम करने का 309 रूपये कि सैलरी देती है.
इसके अलावा सबसे कम नरेगा मेट का वेतन छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश है यहाँ पर मनरेगा मेट को प्रतिदिन 190 रूपये का वेतन दिया जा रहा है लेकिन 2021-22 के दोरान यह पर नरेगा मेट को इतना ही वेतन मिलता है लेकिन अभी सरकार नरेगा मेट का वेतन आने वाले दिनों में बढ़ा सकते है.
नरेगा में मेट के क्या-क्या कार्य होते है? – Nrega Met Ke Kary Kyaa Hote Hai
- नरेगा में आने वाले सभी मजदूरो कि हजारी लगाना.
- कार्यस्थल पर मजदूरो के लिए सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध करना.
- काम करने वाले सभी मजदूरो के कार्य कि देखरेख करना.
- कोनसे मजदुर को कितना काम करना है वो सभी मजदुर में समान कार्य वितरण करना.
- छूट्टी होने पर सभी मजदूरो कि हाजरी दोबारा लगाना.
- ग्राम पंचायत के 5 किलोमीटर के दायरे में ही रोजगार देना है.
नरेगा में मेट के पास क्या क्या अधिकार होते है – Nrega Met Ki Salary 2022
- अगर कोई मजदुर नरेगा में काम पर लेट आता है तो उस मजदुर कि एक दिन के लिए हाजरी काट सकता है.
- नरेगा में किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने पर नरेगा में काम करने से बाहर सकता है.
- अगर किसी मजदुर के जॉब कार्ड और आधार कार्ड में नाम ठीक नही है तो नरेगा में काम करने के लिए मना कर सकता है.
- नरेगा में मेट द्वारा बताये गये काम को पूरा नही करने पर मेट उस मजदूरी कि हाजरी को काट सकता है.
- इस तरह से नरेगा मेट के पास भी बहुत से अधिकार होते है.
Nrega Met Ke Liye Document – नरेगा मेट बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आवेदक का आधार कार्ड
- जॉब कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 8 या 10 वी कक्षा पास मार्कशीट
- नरेगा मेट हेतु फॉर्म
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- निवास का प्रमाण पत्र आदि कागजात से आप नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है.
नरेगा मेट के लिए पात्रता और शर्ते होती है? – Nrega Met Ke Liye Patrta
- मनरेगा में मेट बनने के लिए आवेदन करने वाला आवेदक ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- नरेगा मेट बनने के लिए आवेदक कक्षा 10 पा होना जरुरी है.
- Nrega Met बनने के लिए आवेदक कि आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
- आवेदक के पास गाव के 40 लोगो का जॉब कार्ड होना जरुरी है.
- आवेदक का बैंक खाता और आधार कार्ड के अलावा जॉब कार्ड में नाम होना आवश्यक है.
- अगर आवेदक कोई पहले से रोजगार कर रहा है तो वो नरेगा मेट के लिए पत्र नही होगा.
- इन सभी पात्रता और नियम को पूरा करके आप नरेगा मेट बनने के लिए ग्राम पंचायत के कार्यलय में फॉर्म भर सकते है.
Nrega Met Application Form Kaise Bharae – नरेगा मेट फॉर्म PDF
- आपको नरेगा मेट बनने के लिए सबसे पहले अपने गाव कि ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाना है गर्म पंचायत के कार्यालय में आपको नरेगा मेट हेतु फॉर्म लेना है.
- लेकिन आपको नरेगा मेट का फॉर्म भरने से पहले ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक के पास अपने गाव के 40 जॉब कार्ड लेक्ट जाना है.
- इसके बाद आपको नरेगा मेट के आवेदन फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे नरेगा मेट के लिए आवेदन कर रहे आवेदक का नाम,
- आधार कार्ड सख्या.
- जॉब कार्ड सख्या.
- बैंक खाता सख्या.
- अपनी जन्म दिनाक.
- उतीर्ण कक्षा कि जानकारी.
- ग्राम पंचायत का नाम.
- मोबाइल नंबर.
- आवेदन कि दिनाक आदि जानकारी को फॉर्म में सही से भरनी है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ में नरेगा मेट के लिए दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अच्छे से अटेच कर लेनी है.
- इसके बाद एक बार आवेदन फॉर्म कि जाँच कर लेनी है इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने गाव कि ग्राम पंचायत में जाकर के जमा करा देना है.
- जमा किये गये आवेदन फॉर्म के एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपको रोजगार मिल जायेगा. इसके बाद आप नरेगा में मेट के पद पर कार्य शुरू कर सकते है.
नरेगा मेट से समन्धित वीडियो देख़े – Manrega Met Salary In Hindi PDF
FAQ:-(नरेगा मेट के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- नरेगा मेट का कार्यकाल कितना होता है?
Ans:- नरेगा में मेट का कार्यकाल 100 दिन का ही होता है लेकिन अगले साल फिर से दोबारा नरेगा मेट का फॉर्म भरके नरेगा मेट बन सकता है.
प्रशन:- नरेगा मेट बनने के लिए कितने जॉब कार्ड चाहिए?
Ans:- मनरेगा योजना में मेट बनने के लिए कम से कम 40 जॉब कार्ड होने चाहिए.
प्रशन:- नरेगा में मेट कि क्या भुमिका होती है?
Ans:- नरेगा में मेट का पद सबसे बड़ा होता है नरेगा मेट में 40 मजदूरो को नरेगा में काम करने के लिए उनकी हाजरी और अन्य सविधाओ को उप्लध कराता है.
प्रशन:- नरेगा मेट बनने के लिए कोनसे कागजात चाहिए?
Ans:- मनरेगा में मेट बनाने के लिए जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, 10 कक्षा उतीर्ण मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि कागजात चाहिए.
प्रशन:- नरेगा मेट के लिए कितनी क्लास पास होना जरुरी है?
Ans:- 10 पास व्यक्ति मनरेगा में मेट के लिए आवेदन कर सकता है.
प्रशन:- नरेगा मेट के लिए क्या महिला आवेदन कर सकती है?
Ans:- जी हाँ, महिला नरेगा में मेट बनाने के लिए आवेदन कर सकती है.
प्रशन:- नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कहा करें?
Ans:- मजदुर नरेगा में मेट बनने के लिए अपने गाव कि ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के आवेदन कर सकता है.
प्रशन:- नरेगा मेट कि शिकायत कहा करें?
Ans:- आप नरेगा मेट कि शिकायत मनरेगा योजना के पोर्टल https://nrega.nic.in/ पर जाकर के अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन दर्ज करा सकते है.
प्रशन:- नरेगा मेट को कितनी सैलरी मिलती है?
Ans:- मनरेगा में मेट को 220 रूपये प्रतिदिन सैलरी मिलती है.
प्रशन:- नरेगा मेट कि सबसे ज्यादा सैलरी कोनसे राज्य में है?
Ans:- हरियाणा में नरेगा मेट को सबसे अधिक 309 रूपये कि मजदूरी मिलती है.
प्रशन:- नरेगा मेट कि सबसे कम मजदूरी कोनसे राज्य में है?
Ans:- छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नरेगा मेट को प्रतिदिन 190 रूपये सबसे कम मजदूरी मिलती है.
प्रशन:- मनरेगा मेट कि मजदूरी कितनी है?
Ans:- मनरेगा में मेट को 190 रूपये से लेकर के 309 रूपये तक मजदूरी दी जाती है क्योकि सभी राज्यों में मनरेगा मेट कि सैलरी अलग-अलग है.
प्रशन:- मनरेगा मेट क्या काम करता है?
Ans:- नरेगा मेट को अपने अंडर में काम करने वाले मजदूरो कि हाजरी लगाना और मजदूरो को समान रूप से कम वितरण करना मुख्य काम होता है.
प्रशन:- नरेगा मेट के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए.
Ans:- मनरेगा में नरेगा मेट बनने के लिए आवेदक कि उम्र 18 से 35 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
प्रशन:- नरेगा मेट को कोन हटा सकता है?
Ans:- नरेगा में काम करने वाले मजदुर कि सख्या में से 60% मजदुर एक तरफ होकर के नरेगा मेट को हटाने के लिए शिकायत दर्ज करा सकते है.
प्रशन:- नरेगा मेट बनने के लिए फॉर्म कैसे भरें?
Ans:- नरेगा मेट फॉर्म में आपको मागी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, मजदूरो कि सख्यं, जॉब कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर आदि जानकारी को भरना है.
प्रशन:- Nrega Met Kaise Bane?
Ans:- मजदुर अपनी ग्राम पंचायत के 40 परिवारों का मनरेगा जॉब कार्ड एक साथ लेकर के नरेगा मेट के लिए अपने ग्राम सेवक के पास आवेदन कर सकता है.
प्रशन:- Nrega Met Ki Salary Kitni Hoti Hai?
Ans:- मनरेगा में मेट को सभी राज्यों में अलग अलग सैलरी जाती है जिसमे Nrega Met को 202 रूपये से 309 रुपये कि सैलरी मिलती है.
प्रशन:- Nrega Met Ke Liye Avedan Kaise Kare?
Ans:- देश के नागरिक अपने जॉब कार्ड व अन्य ग्राम पंचायत के 40 मजदूरो के जॉब कार्ड से अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- महिला नरेगा मेट को कितना वेतन मिलता है?
Ans:- मनरेगा योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष मेट को एक समान ही वेतन मिलता है जिसमे महिला नरेगा मेट को एक दिन के लिए 182 रूपये 309 रूपये तक का वेतन मिलता है.
प्रशन:- महिला मेट सूचि कैसे देखे?
Ans:- आप अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक के कार्यालय में जाकर के मनरेगा में महिला मेट कि सूचि देख सकते है यहाँ पर आपको ग्राम पंचायत महिला मेट कि सूचि मिल जाती है.
प्रशन:- ग्राम पंचायत महिला मेट का प्रमाण पत्र कब मिलेगा?
Ans:- आपको महिला मेट बनाने के लिए अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक के कार्यालय में जाकर के ग्राम पंचायत महिला मेट का प्रमाण पत्र लेना है इसे भरके जमा करवाने के बाद महिला मनरेगा में मेट बन सकती है.
प्रशन:- 2023 में नरेगा मेट की सैलरी कितनी है?
Ans:- वर्ष 2023 के अंतर्गत नरेगा मेट को एक दिन की 240 रूपये है इससे पहले नरेगा मेट को मनरेगा में काम करने के लिए एक दिन की 235 रुपए की सैलरी दी जाती थी जिसे अभी 5 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ाकर के 240 रुपए प्रतिदिन के दिया गया है.
प्रशन:- नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है एक महीने की?
Ans:- मनरेगा मेट को एक दिन का 240 रुपए मजदूरी मिलती है जिससे अगर हम 240X30 करें तो नरेगा मेट को एक महीने की 7200 होती है लेकिन कुछ राज्यों मेट को अधिक व कुछ राज्यों में सैलरी कम दी जाती है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में मनरेगा मेट कि सैलरी और नरेगा मेट बनाने के लिए आवेदन फॉर्म कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप अपने ग्राम पंचायत समिति में जाकर के नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपको नरेगा मेट से जुडी आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आयी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों में जरुर शेयर करें.
[email protected]