Jamin Ka Rate Kaise Pata Kare, जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें, Jamin Ka Sarkari Rate, जमीन का रेट कैसे पता करें, जमीन कि सरकारी कीमत कैसे पता करें, Jamin Ka Sarkari Rate 2023, जमीन का सरकारी रेट कैसे देखे, सर्किल रेट लिस्ट 2023, Jamin Ka Sarkari Rate Kaise Pata Kare, जमीन का सरकारी रेट क्या है, Jamin Ka Sarkari Rate Kya Hai, जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करें, Jamin Ka Sarkari Rate Check Online
Jamin Ka Rate Kaise Pata Kare:- दोस्तों कोई भी जमीन को खरीदने से पहले हमें उस जमीन कि वेल्यु यानि सरकारी रेट पता करना जरुरी होता है. क्योकि हर क्षेत्र के जमीन का एक सरकारी रेट होता है जमीन का सरकारी रेट से पता करने से आप देख सकते है कि जमीन कि रजिस्ट्री करने मे कितना खर्च आएगा. इसके अलावा भी आपको अपनी जमीन का सरकारी रेट पता होना चाहिए. आपको इस आर्टिकल में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें, जमीन कि सरकारी कीमत कैसे देखे, जमीन का सरकारी रेट देखने कि वेबसाइट, जमीन का सरकारी रेट कैसे तय किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.

जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें? | Jamin Ka Sarkari Rate Kitna Hai
राजस्व विभाग देश में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र कि जमीन का एक रेट फिक्स करती है जिसे हम जमीन का सरकारी रेट कहते है जमीन का सरकारी रेट/कीमत जमीन कि जगह और क्षेत्र पर निर्भर करता है. जैसे गाव में जमीन का सरकारी रेट (Jamin Ka Sarkari Rate) कम होता है लेकिन अगर जमीन के आस पास कोई बड़ी सडक है तो पास वाली जमीन का रेट बढ़ जाता है.
इसी तरह से शहरी क्षेत्र कि जमीन का रेट (Jamin Ka Sarkari Rate) बहुत अधिक होता है. क्योकि यहाँ पर बाजार होने से सभी प्रकार कि सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध होते है. राजस्व विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर देश के हर राज्य कि जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है जिससे नागरिक अपने घर बठे मोबाइल फोन से अपनी जमीन का सरकारी रेट पता सकते है.
जमीन का सरकारी रेट कितना है कैसे पता करें? | Jamin Ka Rate Check Kare
दोस्तों हमें किसी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में जमीन खरीदने या बेचने से पहले जमीन का सरकारी रेट (Jamin Ka Sarkari Rate Pta) पता होना जरुरी है. क्योकि सरकारी रेट के आधार पर जमीन कि रजिस्ट्री करवाने में कितना स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री पर कितना चार्ज लगेगा. इसकी जानकारी पता चल जाती है इसके अलावा ऐसे बहुत से काम होते है जिनमे हमें जमीन कि सरकारी कीमत का फ्रूफ देना होता है.
लेकिन पहले नागरिको को अपनी जमीन का सरकारी रेट कितना है पता करने के लिए अपने नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही है क्योकि अब राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच कर दिया गया है. जिस पर सभी जमीन कि सरकारी कीमत ऑनलाइन देखने को मिल जाती है. और आप अपनी जमीन का सरकारी रेट कितना है पता करने के बाद जमीन के सरकारी रेट कि पीडीऍफ़ डाउनलोड भी कर सकते है.
जमीन का सरकारी रेट देखने के बारे में
आर्टिकल किसके बारे में | जमीन का सरकारी रेट कितना है कैसे पता करें? |
जमीन का सरकारी रेट पता करने कि वेबसाइट | https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction |
उदेश्य | नागरिको को जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
1 बीघा जमीन का सरकारी रेट कितना होता है | 50 से 60 लाख (यह रेट कम या अधिक भी हो सकते है) |
1 एकड़ जमीन का सरकारी रेट कितना होता है | 70 लाख (यह रेट कम या अधिक भी हो सकते है) |
1 हेक्टेयर जमीन का सरकारी रेट कितना होता है | 1 से 2 करोड़ (यह रेट कम या अधिक भी हो सकते है) |
लाभ | जमीन का रेट पता करने के लिए कही नही जाना पड़ेगा ऑनलाइन देख सकते है |
जमीन का सरकारी रेट कैसे तय होता है | जमीन कि जगह और क्षेत्र के उपर निर्भर करता है |
जमीन का सरकारी रेट कहा देखे | राजस्व विभाग कि वेबसाइट पर |
जमीन का सरकारी रेट देखने का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से |
समन्धित विभाग | राजस्व विभाग |
Update | 2022-23 |
जमीन का सरकारी रेट कैसे देखे? | Jamin Ka Sarkari Rate Kaise Check Kare
वर्तमान समय में देश कि जमीन का पूरा रिकॉर्ड राजस्व विभाग के पास है जिससे अब राजस्व विभाग जमीन कि पूरी जानकारी को देश के नागरिको तक ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए अलग अलग वेब पोर्टल लांच कर रहा है जिससे नागरिक अपनी जमीन का सरकारी रेट (Jamin Ka Sarkari Rate Bihar) राजस्व विभाग कि साईट पर जाकर के ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से देख सकते है.
इससे पहले लोगो को अपनी जमीन का रेट (Jamin Ka Sarkari Rate Jharkhand) जानने के लिए जिले के नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होता था लेकिन अब ऐसा नही है, अब सभी राज्यों के नागरिक अपने राज्य के राजस्व विभाग के वेब पोर्टल पर मूल्यांकन सूची के लिंक पर क्लिक करके अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत और गाव का नाम डालकर के जमीन का सरकारी रेट पता कर सकते है.
जमीन का सरकारी रेट कैसे तैयार किया जाता है? | Jamin Ka Sarkari Rate 2023
जैसा आप सभी जानते है कि देश के हर एक छोटे से गाव कि जमीन से लेकर बड़े से बड़े शहर कि जमीन का एक सरकारी रेट/कीमत होती है इसी रेट के आधार पर आपके मन में एक सवाल जरूरत आता है. कि अगर जमीन का सरकारी रेट होता है तो कोन जमीन का रेट तय करता है? तो दोस्तों आपको बता दे, जमीन का सरकारी रेट देश का राजस्व विभाग बनाता है.
कि कोनसे क्षेत्र कि जमीन का सरकारी रेट कितना होगा. इसके अलावा दोस्तों आपको बता दे, जमीन का रेट शहर और ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ अलग अलग राज्यों में अलग अलग होता है. जमीन का सरकारी रेट जमीन कि लोकेशन और जगह पर निर्भर करता है. इसके बाद जमीन का रेट कितना (Jamin Ka Rate Kaise Pata Kare) रहेगा राजस्व विभाग द्वारा एक सूचि तैयार करके वेब पोर्टल पर अपलोड कि जाती है जिससे आप मोबाइल फोन से देख सकते है.
- जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन
- जमीन का पट्टा कैसे देखें
- मोबाइल से जमीन कैसे नापते है
- जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे
- जमीन का नक्शा कैसे देखें
जमीन का सरकारी रेट क्या है कैसे पता करें ऑनलाइन? | Jamin Ka Sarkari Rate Kaise Pata Kare Online
दोस्तों जमीन का सरकारी रेट चेक करने का तरीका सभी राज्यों में एक जैसा ही है लेकिन राज्यों के अलग अलग वेब पोर्टल है जिससे आप जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से देख सकते है अगर उदहारण के तौर पर अगर हमें उत्तर प्रदेश कि जमीन का सरकारी रेट (Jamin Ka Sarkari Rate UP) देखना है तो सबसे पहले राजस्व विभाग कि वेबसाइट पर जाना है.
- जमीन का सरकारी रेट कैसे देखे UP? के लिए आपको सबसे पहले स्टाम्प एव रजिस्ट्री विभाग उत्तर प्रदेश कि अधिकारिक वेबसाइट जाना है अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा. जो आपके मोबाइल फोन कि स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज में आने के बाद आपको उपर हेडर में बहुत से ओपसन दिखाई देंगे. जिसमे से आपको लास्ट में दिए गए ” मूल्यांकन सूची ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.

- इस पेज में आपको जमीन का सरकारी रेट कितना है कैसे पता करें? के लिए सबसे पहले अपने जनपद का नाम सिल्केट कर लेना है.
- इसके बाद उप निबंधक कार्यालय का नाम सिल्केट करके निचे दिया गया केप्चा कोड को भरना है.
- इसके बाद आपको ” मूल्यांकन सूची देखे ” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने जमीन का सरकारी रेट देखने कि दिनाक और रिकॉर्ड कि तारीख आ जाएगा.
- अगर आप पुराने जमीन के सरकारी रेट देखना चाहते है तो आपको ” पूर्व की मूल्यांकन सूची देखें ” के ओपसन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद राजस्व विभाग में पूर्व के जितने पुराने रेट है उन रेट कि दिनाक और पीडीऍफ़ फाइल आ जाएगी.
- जिसमे आपको अपनी जमीन का रेट चेक करने के लिए प्रति देखें के लिंक पर क्लिक करना है.

- आगे के पेज में आपके सामने जमीन के सरकारी रेट कि पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी. जिसमे आप अपने क्षेत्र कि जमीन कि सभी जानकारी को देख सकते है साथ में आपकी जमीन का सरकारी रेट कितना है देख सकते है.
- इसके अलावा आप जमीन के सरकारी रेट कि पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है जिससे आपके आस पास कि जमीन का सरकारी रेट कितना है इसकी जानकारी को (Jamin Ka Rate Kaise Pata Kare) देख सकते है.
Jamin Ka Sarkari Rate Kaise Dekhe | जमीन का सरकारी रेट कैसे देखे?
- जमीन का सरकारी रेट कैसे देखे? के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के नजदीकी राजस्व विभाग कि कार्यालय में जाना है.
- कार्यालय में आपको विभाग से समन्धित अधिकारी से जमीन के सरकारी रेट कि जानकारी के बारे में पूछना है.
- साथ में आपको अपनी जमीन कहा पर और इसकी जानकारी के लिए जमीन के कागजात साथ में ले जाने है.
- इसके बाद आपको राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा जमीन के सरकारी रेट कि जानकारी दे दी जाएगी.
- इस तरह से आप अपनी जमीन के सरकारी रेट कि प्रतिलिपि ऑफलाइन प्राप्त कर सकते है.
मोबाइल से जमीन के सरकारी रेट कैसे देखे? | Jamin Ka Rate Kaise Check Kare
- जमीन का रेट कितना है कैसे चेक करें मोबाइल से? के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में राजस्व विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपको होम पेज में मूल्यांकन सूची के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपने जिले और उप निबंधक कार्यालय का नाम सिल्केट करके निचे दिया गया केप्चा कोड को भरना है
- अब आपको निचे दिए गए मूल्यांकन सूची देखे पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपनी जमीन का सरकारी रेट कितना है ऑनलाइन मोबाइल से देख सकते है.
- फ्री वेबसाइट बनाएं मोबाइल से
- टिफ़िन सेंटर कैसे खोलें 2023
- बैंक खाता आधार से लिंक कैसे करें
- बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- अपना बैंक बलेंस कैसे चेक करे
जमीन का सरकारी रेट क्या है MP | MP Govt Land Rate Online Check
दोस्तों आपको मध्य प्रदेश के शीर्ष शहर जिनमे जमीन का सरकारी रेट/दरे कितनी है आपको निचे टेबल में बताई गई है जिससे आप अपने इलाके के भूखंड और बिल्डिंग वाले इलाके का सरकारी रेट पता कर सकते है.
इलाका | भूखंड (मूल्य सीमा एसक्यूएम) | बिल्डिंग (कीमत रेंज एसक्यूएम) |
गुलाबी नगरी बैरसिया | रु. 1,500 | रु. 14,500 |
बसई (मेन रोड) | रु. 1,600 | रु. 11,600 |
इब्राहिम गंज (मेन रोड) | रु. 16,000 | रु. 29,000 |
काली मस्जिद (मेन रोड) | रु. 1,900 | रु. 11,900 |
बावड़िया कलां अवम अन्या कॉलोनी | रु. 16,800 | रु. 29,800 |
चिनार राज्य | रु. 6,400 | रु. 19,400 |
औरा मॉल | रु. 32,000 | रु. 45,000 |
ब्रहस्पति रोड बैरसिया (मेन रोड) | रु. 1,600 | रु. 11,600 |
शमशाबाद (मेन रोड) | रु. 4,100 | रु. 14,100 |
गुलमोहर 01 | रु. 35,000 | रु. 48,000 |
टीलापुरा बैरसिया (मेन रोड) | रु. 1,600 | रु. 11,600 |
यूनियन कार्बाइड जेपी नगर | रु. 4,800 | रु. 17,800 |
बाफना कॉलोनी | रु. 6,800 | रु. 19,800 |
छतरी मंदिर (मेन रोड) | रु. 1,900 | रु. 11,900 |
मटका मंदिर | रु. 1,900 | रु. 11,900 |
शमशाबाद (मेन रोड) | रु. 4,100 | रु. 14,100 |
सद्गुरु परिसर | रु. 6,800 | रु. 19,800 |
ग्रीन हाइट्स | रु. 28,000 | रु. 41,000 |
चिनार सफायार | रु. 17,600 | रु. 30,600 |
अमलतास कॉम्प्लेक्स | रु. 28,000 | रु. 41,000 |
साउथ एवेन्यू | रु. 31,000 | रु. 44,000 |
अरण्य वैली | रु. 20,800 | रु. 33,800 |
सूबेदार कॉलोनी | रु. 6,400 | रु. 19,400 |
कुम्हारपुरा | रु. 6,400 | रु. 19,400 |
चित्रगुप्त कॉलोनी | रु. 40,000 | रु. 53,000 |
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एचआईजी | रु. 40,000 | रु. 53,000 |
शिव कुंज | रु. 32,000 | रु. 45,000 |
अरेरा कॉलोनी 1100 क्वार्टर | रु. 28,000 | रु. 41,000 |
धन्वंतरि समाज | रु. 36,000 | रु. 49,000 |
कृष्णा नगर | रु. 40,000 | रु. 53,000 |
पारस सिटी | रु. 53,000 | रु. 66,000 |
ईश्वर नगर | रु. 16,000 | रु. 29,000 |
सेवॉय कॉम्प्लेक्स | रु. 35,000 | रु. 48,000 |
पार्श्व गैलेक्सी | रु. 22,000 | रु. 35,000 |
महिंद्रा टाउनशिप | रु. 24,000 | रु. 37,000 |
नारायण नगर | रु. 36,000 | रु. 49,000 |
FAQ:-(जमीन के सरकारी रेट के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- जमीन का सरकारी रेट कितना है कैसे पता करें?
Ans:- देश के नागरिक अपने राज्य के राजस्व विभाग के वेब पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर मूल्यांकन सूची के लिंक पर क्लिक करके जिले और उप निबंधक कार्यालय का नाम सिल्केट करके जमीन का सरकारी रेट देखकर के पता कर सकते है.
प्रशन:- जमीन का सरकारी रेट देखने कि वेबसाइट क्या है?
Ans:- देश के नागरिक राजस्व विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के जमीन का सरकारी रेट देख सकते है और राजस्व विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट का लिंक https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction यह है.
प्रशन:- सड़क के पास जमीन का सरकारी रेट कितना होता है?
Ans:- देश के बड़े हाईवे और सड़क के पास वाली जमीन का सरकारी रेट सबसे अधिक रहता है जिसमे सडक के पास वाली जमीन 1 बीघा जमीन का रेट 50 से 60 लाख रुपए तक रहता है.
प्रशन:- बाजार के पास वाली जमीन का सरकारी रेट कितना होता है?
Ans:- दोस्तों बाजार के नजदीकी और शहर के अंदर वाली जमीन का रेट सबसे अधिक होता है जिसमे शहरी क्षेत्र के पास वाली जमीन के सरकारी रेट 400 से 700 रुपए स्क्वेयर फीट होते है.
प्रशन:- एक एकड़ जमीन का सरकारी रेट कितना होता है?
Ans:- जमीन का सरकारी रेट जमीन कि जगह पर निर्भर करता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र वाली जमीन का सरकारी रेट 10 से 15 लाख और शहर में एक एकड़ जमीन का सरकारी रेट 50 से 1 करोड़ रुपए तक होता है.]
प्रशन:- जमीन का सरकारी रेट देखने कि जरूरत कब पड़ती है?
Ans:- हमें किसी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में जमीन खरीदने या बेचने से पहले जमीन का सरकारी रेट पता होना जरुरी है. क्योकि सरकारी रेट के आधार पर जमीन कि रजिस्ट्री करवाने में कितना स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री पर कितना चार्ज लगेगा. इसकी जानकारी पता चल जाती है.
प्रशन:- एक बीघा जमीन का सरकारी रेट कितना होता है?
Ans:- जमीन का सरकारी रेट जगह के हिसाब से होता है यानि ग्रामीण क्षेत्र में जमीन का रेट कम होता है और शहरी जमीन का रेट अधिक होता है इसके अलावा जमीन किसी बाजार या बड़े हाइवे के पास होने से जमीन का रेट बढ़ जाता है.
प्रशन:- जमीन का रेट कब बढ़ेगा?
Ans:- दोस्तों जमीन का रेट जमीन कि मांग पर बढ़ता है जैसे जमीन अगर बाजार के नजदीक में है तो बाजार में जगह कम होने से जमीन का भाव/रेट बढ़ जाता है और इसी तरह से जमीन के चारो और कोई बड़ा आय का स्रोत नही होने से रेट कम हो जाता है.
प्रशन:- जमीन का सरकारी रेट कितना है Bihar?
Ans:- देश के अलग अलग राज्यों में जमीन का सरकारी रेट अलग अलग होता है जिसमे अधिक विकसित राज्यों में और जमीन कि जगह के हिसाब से जमीन का सरकारी रेट तय किया जाता है. जिसमे बिहार के नागरिक भूमि जानकारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के बिहार में जमीन का रेट पता कर सकते है.
प्रशन:- जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान?
Ans:- राजस्थान में अलग अलग शहरोँ और ग्रामीण क्षेत्र में जमीन का रेट अलग होता है जिससे राजस्थान के नागरिक पंजीयन एव मुद्रांक विभाग राजस्थान कि वेबसाइट पर जाकर के राजस्थान में जमीन का सरकारी रेट कितना है पता कर सकते है.
प्रशन:- जमीन का सरकारी रेट कितना है UP?
Ans:- प्रदेश के नागरिक स्टाम्प एव रजिस्ट्री विभाग उत्तर प्रदेश कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपने जिले, क्षेत्र और गाव का नाम डालकर के जमीन का सरकारी रेट उत्तर प्रदेश में कितना है पता कर सकते है.
प्रशन:- जमीन कि सरकारी कीमत कैसे पता करें?
Ans:- जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए आपको सबसे पहले नागरिक पंजीयन एव मुद्रांक विभाग राजस्थान कि वेबसाइट पर जाकर के अपनी जमीन के बारे में जानकारी को भरना है इसके बाद आप अपनी जमीन कि सरकारी कीमत देख सकते है.
Jamin Ka Sarkari Rate CG:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में जमीन का सरकारी रेट कितना है कैसे पता करें? (Jamin Ka Rate Kaise Pata Kare) के बारे में जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप जमीन कि सरकारी कीमत का पता ऑनलाइन अपने घर बठे मोबाइल फोन से देख सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जमीन का सरकारी रेट कैसे देखे से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.