बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2023 Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode
Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode, बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, Bank Khate Me Mobail Number Kaise Link Kare, बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने का एप्लीकेशन, Bank Account Link Mobail Number, स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, Bank Khata Link Kare Mobail Number, बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करते है, सभी बैंक बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट, बैंक अकाउंट में नंबर लिंक कैसे करें, Bank Account Link
Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode 2023:- बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होने से हम बैंक द्वारा दी जाने वाली बहुत सी सेवाओ का लाभ ले सकते है. साथ में बैंक खाते से जुडी जानकारी को हम अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर सकते है अगर आप का मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नही है तो आपको इस आर्टिकल में हम बतायेगे कि आप किस तरह से अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़े.

बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2023 – Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode
अगर हमारा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नही होता है तो हम बैंक द्वारा दी जाने वाली बहुत सी ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ नही उठा सकते है. जिसके लिए हमारा मोबाइल नंबर हमारे बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से (Bank Account Link In Mobile Number) लिंक नही है.
तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा जिसमे आपका बैंक अकाउंट है उस बैंक में जाकर के बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भरके जमा करा देना है इसके बाद बैंक द्वारा 24 घंटें के अंदर-अंदर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक (Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode) कर दिया जाता है.
Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode – बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल
दोस्तों बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने से हमें बैंक खाते में किये गये लेन-देन और अन्य बैंक कि जानकारी को लिंक मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा मिल जाती है जिससे हमें अकाउंट के बलेंस और स्टेटमेंट कि जानकारी के लिए बैंक के चक्कर नही काटने पड़ते है. लेकिन कभी कभी जल्दी या भूल के कारण से बैंक खाते में मोबाइल नंबर नही जुड़वाँ पते है. जिसके कारण से आगे चलकर के बहुत परेशानी होती है.
लेकिन बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक (Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode) करने का प्रोसेस बहुत ही आसान होता है जिसमे आप अपने बैंक कि शाखा में जाकर के मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ने हेतु आवेदन फॉर्म लेना है जिसमे आप जो नंबर खाते से लिंक करना चाहते है उन्हें फॉर्म में भरके बैंक में जमा करा देना है इसके बाद आपके खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाता है.
बैंक खाता से मोबाइल नंबर करने के बारे में
आर्टिकल | बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2023 |
SBI बैंक वेबसाइट | https://www.onlinesbi.com/ |
लाभ | बैंक खाते कि जानकारी SMS से मिल जाती है |
आवेदन शुल्क | — |
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन | Bank Khata Ko Mobile Se Link Karne Ka Form |
अपडेट | 2023 |
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी – Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode
बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दोनी ही लिंक होना बहुत ही जरुरी है क्योकि आप के बैंक अकाउंट कि सभी जानकारी को बैंक आपके लिंक मोबाइल नंबर पर भेजता रहा है जिसे आप अपने खेत कि जानकारी को कभी भी चेक कर सकते है. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने कि अब आवश्यकता नही होगी. लेकिन अगर आपका भी मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नही है
तो आपको अपने बैंक कि शाखा में जाना है यहाँ से आपको बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode) लेना है इसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट हेतु का ओपसन सिलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके फॉर्म को जमा करा देना है इसके 12 से 24 घंटे बाद आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जोड़ दिया जाता है.
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए बैंक को पत्र कैसे लिखें हिंदी में
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
( अपनी बैंक का नाम लिखे )
( अपना शहर, जिला व राज्य लिखे )
विषय – बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन है की मेरा नाम —- ( अपना नाम लिखे )है। मे आपके बैंक —– (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या —– ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक —– (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी नहीं मिल पाती है।
अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम- लालचन्द
बैंक अकाउंट नंबर – 22XXXXXXX123121
मोबाईल नंबर – XXXXXXXXX99
हस्ताक्षर – ——–
दिनांक – 01/01/2023
SBI बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुडवाने हेतु पत्र कैसे लिखे | SBI Online Mobile Number Registration
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पल्लू (राजस्थान)
विषय :- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कराने हेतु।
महोदय
विनम्र निवेदन है की मेरा नाम प्रदीप है। मे आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 0000XXX000XX है। यह एक बचत खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं रजिस्टर होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी एसएमएस के द्वारा नहीं प्राप्त हो पाती है।
अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे मेरा मोबाईल नंबर जल्द से जल्द रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
नाम – प्रदीप
खाता संख्या – 0000XXX000XX
मोबाईल नंबर – XX0000XXXX
हस्ताक्षर – ——–
दिनाँक – 01/01/2023
Bank Khate Me Mobile Number Link Kaise Kare – बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे लिंक कराएं
दोस्तों अगर आपका मोअबिल नंबर बैंक खाते से लिंक नही है तो बैंक खाते से मोबाइल नंबर को लिंक करने के बहुत से तरीके है जिसमे आप डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक में जाकर, मोबाइल बेंकिंग या नेट बैंकिंग कि सुविधा से अपने खाते में मोबाइल नंबर को जोड़ और बदल सकते है.
एटीएम मशीन से बैंक खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना है यहाँ पर आपको अपना एटीएम डालकर के Update के ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको आगे के फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट कर देना है. इसके कुछ समय बाद आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा.
बैंक खाते को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें – Bank Account Update Mobile Number On Online
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में नेट बैंकिग में जाकर के लॉग इन कर लेना है. इसके बाद आपको Mobail Number Update का ओपसन दिखाई देगा.
इस ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा. इस OTP या पासवर्ड के माध्यम से आपको वेरिफिकेशन करना है इसके बाद आप अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर डालना है ओर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके कुच्छ समय बाद आपका बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक हो जायेगा.
बंद बैंक खाता चालू कैसे करें 2023 |
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023 |
बैंक खाता आधार से लिंक कैसे करें 2023 |
अपना बैंक बलेंस कैसे चेक करे 2023 |
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन 2023 |
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदलें – Bank khate Me Mobail Number Kaise Badle Online
अगर आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर किसी कारण से बंद हो गया है तो आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है जहा पर आपका बैंक खाता है इसके बाद आपको बैंक के अधिकारी के पास से बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलनें हेतु एप्लीकेशन फॉर्म लेना है.
इसके बाद आपको इस फॉर्म में बहुत से ओपसन मिल जायेगे जिसमे से आपको बैंक खाता में मोबाइल नंबर अपडेट हेतु के विकल्प के आगे टिक करना है और एक बार इसे लिख भी देना है फॉर्म में, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर भरना है और फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करा देना है इसके कुछ घंटो बाद ही आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में अपडेट हो जायेगा.
सभी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े – SBI Bank Account Link In Mobile Number
अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले बैंक कि शाखा में जाना है इसके बाद आपको बैंक के अधिकारी के पास से स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (SBI Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode) एप्लीकेशन फॉर्म ले लेना है. और फॉर्म में मागी गई जानकारी को सही से भरना है.
जिसमे आपको मोबाइल नंबर अपडेट हेतु के ओपसन को सिलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर को फॉर्म मे सही से भर देना है. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करा देना है फॉर्म जमा कराने के 24 घंटे के अंदर अंदर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते (Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode) से लिंक कर दिया जायेगा.
Bank Me Mobile Number Link Application In Hindi – बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
दोस्तों अगर आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक नही होता है तो आपको मोबाइल नंबर खाते से लिंक कराने के लिए बैंक में जाकर के Bank Me Mobile Number Link Application फॉर्म को भरके जमा कराना होता है इसके बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक कर दिया जाता है.
आप Bank Me Mobile Number Link Application In Hindi अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के प्राप्त कर सकते है आपको फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और बैंक खाता सख्या को भरके बैंक के कर्मचारी के पास जमा करा देना होता है इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जोड़ दिया जाता है.
सभी बैंक मोबाइल नंबर अपडेट – SBI Bank Account Link Mobail Number
आपका बैंक खाता किसी भी बैंक में हो. अगर उसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप अपने बैंक में जाकर के अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ में जोड़ सकते है और साथ में आपको अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए किसी भी प्रकार कि शुल्क का भुगतान नही करना पड़ता है.
आपको अपने बैंक शाखा में जाकर के बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन (Bank Khate Me Mobail Number Kaise Jode) लेनी है इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और बैंक खाता सख्या भरके बैंक में जमा करा देनी है इसके बाद बैंक द्वारा आपके मोबाइल नंबर को आपके बैंक खाते से लिंक कर दिया जाता है.
Bank Me Mobile Number Link Application In Hindi:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करने के बारे में सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को लिंक और बदल सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई मोबाइल नंबर को बैंक खाते से जोड़ने कि जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Sar AAP mere number ko bank account se link kar sakte ho
Khara ho
Sar AAP mere number ko bank account se link kar sakte ho
SBI bank
Gh saal kakku
खाते का मोबाइल नंबर से जोड़ना है
Mer mobile nambar jod do
My mobail no plz coneckt my bank union bank of india