Kisan Yojana 13 Vi Kist, किसान योजना 13 वी क़िस्त, 13 Vi Kist Kab Ayegi, 13 वी क़िस्त कब मिलेगी, Kisan Yojana Next Installment Date, 13 किस्त कब आएगी 2023, 13 Kist Kab Milegi, 13 वी क़िस्त का पैसा कब मिलेगा, 13 Kist List Kaise Dakhe, 13 क़िस्त कैसे चेक करे, 13 वी किस्त, 13 वी किस्त List Online
13 Kist Kab Aayegi 2023:- दोस्तों प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के अंतर्गत हर साल 6000 रुपये कि धनराशी को 3 किस्तो के आधार पर 2000-2000 हजार रूपये कि राशी लाभार्थी किसानो के बैंक खातो में भेजी जाती है और अभी पीएम किसान समान निधि योजना कि 13वी क़िस्त (Kisan Yojana 13 Vi Kist) के 2000 रूपये जल्द ही लाभार्थी किसानो के बैंक खातो में भेजे जायेगे. आप किस तरह से 13 वी क़िस्त का पैसा चेक कर सकते है आपको इस आर्टिकल में 13 वी क़िस्त कब आएगी और 13 क़िस्त की लिस्ट देखने के प्रोसेस कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है.

Kisan Yojana 13 Vi Kist 2023 | 13 वी किस्त कब आएगी 2023
केंद्र सरकार देश के किसानो को हर साल आर्थिक सहायता प्रदान करन के लिए 6000 रूपये किसानो के बैंक खाते में भेजती है इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान समान निधि योजना (PM Kisan Saman Nidhi Yojana) को शुरू किया है. अभी देश के किसानो के बैंक खातो में किसान समान निधि योजना के तहत 12 किस्तों को भेजा जा चूका है.
और अभी जल्द अप्रेल महीने तक किसान योजना कि 13 वी क़िस्त (13 Vi Kist) के 2000 हजार रूपये लाभार्थी किसानो के बैंक खाते में भेजे जायेगे. अभी देश के 9 करोड़ से अधिक किसानो को पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. देश के जिन किसानो ने किसान योजना के तहत 13 क़िस्त के लिए आवेदन कर दिया है उन किसानो के बैंक खातो में 13 क़िस्त के 2000 रूपये कि धनराशी का लाभ जल्द मिलने वाला है.
13 वी किस्त कब आएगी 2023 में | 13 Vi Kist Kab Ayegi
दोस्तों भारत सरकार द्वारा देश किसानो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 साल के 12 महीनों में हर 4 महीने बाद 2000 हजार रूपये कि धनराशी को किसान योजना में पंजीकृत किसानो के बैंक खातो में भेजे जाते है. जिसमे अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसान समान निधि योजना कि 12 क़िस्त के 2000 हजार रूपये कि राशी 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खातो में भेजे गए है.
प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि 10 क़िस्त में 20946 करोड़ रुपये कि धनराशी को देश के किसानो के खातो में भेजा गया है. और अभी इसके बाद फरवरी महीने के लास्ट तक किसान समान निधि योजना के 2000 रूपये कि 13 क़िस्त (13 Vi Kist Kab Ayegi) को जारी किया जायेगा. अगर आपको पता नही कि आपको कितनी किस्तों का लाभ मिला है. तो आपको इस आर्टिकल में किसान योजना के 2000 रूपये चेक करने कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है.
13 वी किस्त कब आएगी 2023 में
योजना | 13 वी क़िस्त कब आएगी 2023 |
11 क़िस्त कि धनराशी | 2000 रूपये |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
अब तक जारी क़िस्त | 12 क़िस्त |
13 क़िस्त कब आएगी | फरवरी 2023 |
क़िस्त चेक करने का तरीका | ऑनलाइन |
किसान योजना हेल्पलाइन नंबर | 18001155266 |
अपडेट | 2023 |
Kisan Samman Nidhi eKYC | Online Apply Link |
13 क़िस्त के 2000 रुपए कब तक आएंगे?
आपको बता दे केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना (PM Kisan Saman Nidhi Yojana) के तहत हर साल किसानो को 6,000 रूपये कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है लेकिन किसान सामान निधि योजना के तहत दिए जाने वाली 6000 रूपये कि राशी को लाभार्थी किसानो के बैंक खातो में 3 किस्तों के रूप में 2000-2000 रुपये के हिसाब से भेजा जाता है. जिसमे अभी तक देश के किसानो को 12 किस्तों में प्रति किसान 24,000 रूपये कि धनराशी को भेजा गया है
किसान योजना के तहत मिलने वाले पैसे से किसान अपने खेतो में जरूरत के हिसाब से समान खरीद सकता है. लेकिन अभी किसानो को पीएम किसान योजना के तहत 2000 रूपये कि 13 वी क़िस्त (13 Vi Kist Kab Ayegi) लेने के लिए अपना ई केवाईसी कराना होगा. जी हां, अभी भारत सरकार द्वारा किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसानो के लिए ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बिना पर किसानो को अभी योजना के तहत भेजी जाने वाली 13 वी क़िस्त कि 2000 हजार कि धनराशी का लाभ नही मिलेगा.
Kisan Yojana 13 Installment Date
दोस्तों किसान समान समान निधि योजना के तहत 2000 हजार रूपये कि सभी किसानो को 4 महीने के अन्तराल से भेजा जाता है यानि एक साल में किसान योजना कि 3 किस्तों को जारी किया जाता है. जिसमे हर 4 महीने बाद किसानो को अपने खेती समन्धित समान लाने के लिए 2000 रूपये कि क़िस्त का लाभ मिल जाता है. अभी केंद्र सरकार फरवरी २०२३ के लास्ट तक किसान समान निधि योजना कि 13 वी क़िस्त (13 Vi Kist Kab Ayegi) को जारी करेगी.
किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए शुरुआत में जमीन कि जरूरत होती थी यानि जिन किसानो के नाम पर जमीन नही है वो किसान पीएम कीसान योजना का लाभ नही ले सकते थे लेकिन अभी जमीन कि पात्रता को भारत सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया है अभी देश का कोई भी किसान हो, किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगा. और हर साल किसान योजना के तहत 6000 रूपये कि आर्थिक सहायता राशी प्राप्त कर सकता है.
इन किसानो को नही मिलेगे 13 क़िस्त का 2000 रूपये
- अगर अपने किसान समान निधि योजना के तहत ई केवाईसी नही कराया है तो आपको 13 क़िस्त का 2000 रूपये नही मिलेगा.
- जिन किसानो का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक नही है उन किसानो को 13 क़िस्त नही मिलेगी.
- योजना के तहत जिन किसानो का नाम आधार कार्ड और बैंक खाते में एक नही है उन किसानो को योजना के तहत पैसा नही मिलेगा.
- जिन किसानो का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नही है उन किसानो को योजना का लाभ नही मिलेगा.
13 वी क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे – Kisan Yojana Ka Status Kaise Dekhe
अगर आप प्रधानमन्त्री किसान समान निधि योजना के 2000 रूपये चेक करना चाहते है कि आपको मिला है या नही मिला है तो निचे आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है जिससे आप आसानी से 13 वी क़िस्त कि लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है:-
- किसान को 13 वी क़िस्त कि लाभार्थी सूचि में अपने नाम को चेक करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना है.
- इसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको वेबसाइट के होम में साइड में Farmer Corner का विकल्प दिया गया है इसके निचे आपको बहुत से ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको Beneficiary Status के ओपसन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको इस पेज में दो ओपसन दिए गये है यानि आप अपने आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता सख्या से किसान योजना का पैसा चेक कर सकते है. इसमें से आपके पास जो डॉक्यूमेंट है.
- यूज़ यहाँ सिलेक्ट कर लेना है. और निचे सिलेक्ट किये गये डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आगे दिए गये Get Date के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आप चेक कर सकते है कि आपको अभी तक किसान समान निधि योजना कि कितनी किसानो का पैसा मिला है और कोंनसी क़िस्त का पैसा नही मिला है और आप इस तरह से किसान योजना कि 13 क़िस्त में अपने नाम को चेक कर सकते है.
13 वी क़िस्त का पैसा चेक करने का वीडियो देखे
FAQ:-(किसान योजना के बारे में पूछे जाने प्रशन)
प्रशन:- 13 वी क़िस्त कब आयेगी?
Ans:- किसानो को प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना की 13 क़िस्त का 2000 रुपए फरवरी महीने की लास्ट तारीख से पहले सरकार द्वरा बैंक खातो में भेजा जाएगा.
प्रशन:- किसान योजना कि 13वी क़िस्त में कितना पैसा मिलेगा?
Ans. पीएम किसान योजना कि 13 वी क़िस्त में 2000 हजार रूपये मिलेगे.
प्रशन:- 13वी क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे?
Ans. प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि वेबसाइट पर Beneficiary Status ओपसन पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर के किसान योजना कि 13वी क़िस्त का पैसा चेक कर सकते है.
प्रशन:- मेरे नाम जमीन नही है तो क्या मुझे किसान योजना का लाभ नही मिलेगा?
Ans. नही, अगर आपके नाम पर जमीन नही है तो भी आप किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगे. क्योकि अभी किसान योजना में जमीन कि पात्रता को हटा दिया गया है.
प्रशन:- किसान योजना में सालाना कितना पैसा मिलता है?
Ans. पीएम किसान समान निधि योजना के तहत एक किसान को हर साल 6000 रूपये मिलते है जो साल में 3 किस्तो के माध्यम से 2000-2000 रुपये के हिसाब से बैंक खाते में भेजे जाते है.
प्रशन:- किसान योजना कि 2000 रूपये कि क़िस्त कोन भेजता है?
Ans. केंद्र सरकार देश के किसानो के बैंक खातो में प्रधानमन्त्री किसान समान निधि योजना के तहत 2000 हजार रूपये कि क़िस्त भेजती है.
प्रशन:- किसान योजना के लिए कैसे सम्पर्क करे?
Ans. किसान पीएम किसान समान निधि योजना से जुडी जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 18001155266 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते है.
प्रशन:- किसान योजना कि 12 वी क़िस्त कब भेजी गई?
Ans. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को किसान समान निधि योजना कि 12 क़िस्त के 2000-2000 हजार रूपये भेजे गए थे.
प्रशन:- 13 Vi Kist Kab Ayegi?
Ans:- 2023 में फरवरी महीने के लास्ट तक किसानो के बैंक खातो में किसान समान निधि योजना की 13 वी क़िस्त के 2000 रूपये भेजे जायेगे.
Pm Kisan 13th Installment Date 2023:- आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि 13 क़िस्त के बारे में जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से किसान योजना का पैसा चेक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई किसान योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगे है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.