Jan Dhan Khata Online Apply, जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई, Jan Dhan Khata Kaise Khole, जन धन खाता कैसे खोलें, Jan Dhan Account Open Online, जन धन खाता क्या है, Jan Dhan Khata Online Kaise Khole, जन धन खाता आवेदन फॉर्म, Jan Dhan Khata Form, जन धन खाता हेतु फॉर्म, Jan Dhan Yojana 2023, जन धन खाता किस बैंक में खुलता है, Jan Dhan Yojana List, जन धन योजना लिस्ट, Jan Dhan Khata Konse Bank Me Khole, जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई SBI, PNB, Bank of Baroda
Jan Dhan Khata Kaise Khole 2023:- केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिको का बैंक खाता खोलने के लिए जनधन योजना को शुरू किया गया है. जिसमे देश के ऐसे नागरिक जिनके पास बैंक खाता नही है वो अपने नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जीरो बलेंस जन धन खाता खुलवा सकते है. जन धन खाता धारको को बहुत सी लाभकारी सुविधाये और अन्य सरकारी योजना का लाभ मिलता है. आपको इस आर्टिकल में अपना जन धन खाता ऑनलाइन कैसे खोलें, जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई SBI, PNB, Bank of Baroda कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है.

जन धन खाता क्या है ? | Jan Dhan Khata Kaise Khole
दोस्तों आपको योजना के नाम से लग रहा ही होगा कि यह योजना बैंक खाते से समन्धित योजना है तो अपने सही सोचा है क्योकि भारत सरकार ने देश के ऐसे नागरिक जिनका आज भी बैंक खाता नही है उन सभी नागरिको का अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जीरो बलेंस जन धन खाता खोलने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana 2023) कि शुरुआत कि है.
Jan Dhan Yojana 2023 के तहत खोले जाने वाले अकाउंट के पर नागरिको को अन्य बैंक खातो से अधिक सेवाओ और सुविधाओ का लाभ मिलता है साथ में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू लाभकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए जन धन खाता जरुरी है आप आसानी से अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी बैंक में जन धन खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
Jan Dhan Khata Kaise Khole 2023 | जन धन अकाउंट कैसे खोले
देश का कोई भी नागरिक जिसका बैंक में खाता नही है वो अपने क्षेत्र कि किसी भी बैंक शाखा में जाकर के जन धन खाता हेतु आवेदन फॉर्म भर सकता है इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति अपने पहले वाले खाते को Jan Dhan Account में भी बदल सकता है. भारत सरकार जन धन खाता धारको को 1 लाख रूपये का दुर्घटना बिमा कि सविधा फ्री में देती है.
इसके अलावा जन धन खाता धारक को खाता खोलने के 6 महीने बाद 5000 रूपये ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड कि सुविधा मुहैया करती है. इसके अलावा जन धन खाता धारको को समान्य बैंक खातसे कही अधिक सुविधा जन धन बैंक खाते में दी जाती है. अगर आपके पास जन धन बैंक खाता और ई श्रम कार्ड है तो आप आसानी से श्रम योगी मानधन पेंशन के लिए आवेदन करके हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन ले सकते है.
जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई के बारे में
योजना | SBI जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई |
योजना टाइप | भारत सरकार |
जन धन योजना वेबसाइट | https://www.pmjdy.gov.in/ |
उदेश्य | देश के सभी नागरिको का बैंक खाता खोलना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
लाभ | ऋण, बीमा, पेंशन और अन्य लाभ मिलेगा |
जन धन खाता हेतु आवेदन फॉर्म | Jan Dhan Khata Form PDF |
SBI जन धन खाता बलेंस चेक नंबर | 18004253800/1800112211 |
अपडेट | 2023 |
Jan Dhan Account Open Online 2023 | जन धन खाता कैसे खुलवाएं ?
दोस्तों अगर आपकी आयु 10 वर्ष से अधिक है तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में या पोस्ट ऑफिस में जन धन बैंक (Jan Dhan Account Open Online) खोलने के लिए आवेदन कर सकते है इसके अलावा आपके पास पहले से कोई सेविंग बैंक खाता है तो अपने सेविंग अकाउंट को भी जन धन खाते में बदल सकते है. आपको बैंक में जन धन खाता खोलने के लिए कोई भी चार्ज नही देना है.
आप बैंक में जीरो बलेंस जन धन खाता खोलने (Jan Dhan Account) के लिए अप्लाई कर सकते है प्रधान मंत्री जन धन योजना 2023 के तहत 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु हो जाने पर परिवार सामान्य शर्तों को पूरा करके लाभ ले सकता है. योजना के तहत परिवार कि एक स्त्री के लिए खाते में 5,000 रूपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती है.
जन धन खाता हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? | Jan Dhan Account Form PDF
अगर आप आज के समय किसी बैंक शाखा में सेविंग खाता खोलने के लिए आवेदन करते है तो आपको अपने बैंक खाते में एक मिनीमम बैलेंस रखना आवश्यक होता है लेकिन जन धन खाते में आपको किसी भी तरह का मिनीमम बैलेंस रखना जरुरी नही है. आप बैंक में जाकर के जीरो बलेंस पर जन धन खाता हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते है.
दोस्तों बैंक कि खाते में मिनीमम बैलेंस रखने कि शर्त के कारण हमारे देश के गरीब और मजदुर वर्ग का आज के समय में भी बैंक खाता नही है जिसके कारण सरकार द्वारा शुरू कि गई लाभकारी योजनाओ का लाभ नही ले पाते है इसी लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2014 को जन धन योजना (PM Jan Dhan Khata Yojana) कि शुरुआत कि है ताकि सभी गरीब परिवार बैंक में अपना जीरो बलेंस अकाउंट खोल सके.
प्रशन:- जन धन खाता कैसे खोलें?
उत्तर:- आप अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जन धन बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है और अपना जन धन खाता खोल सकते है.
प्रशन:- जन धन खाता कैसे खुलवाएं?
उत्तर:- भारत सरकार ने जन धन खाता खोलने के लिए सभी बैंक में सुविधा प्रदान कि है जिससे आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के अपना जीरो बलेंस पर जन धन खाता खुलवा सकते है.
प्रशन:- SBI जन धन खाते का बलेंश कैसे चेक करें?
उत्तर:- अगर आपके जन धन बैंक खाता एसबीआई बैंक में है तो आप SBI जन धन खाता बलेंस चेक नंबर 18004253800/1800112211 पर सम्पर्क करके अपने खाते के बलेंस कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
प्रशन:- Jan Dhan Khata Kaise Check Karen?
उत्तर:- आप अपने जन धन बैंक खाते कि जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर के सम्पर्क करे जिसमे आपका जन धन बैंक खाता खुला है इसके अलावा आप जन धन योजना टोल फ्री नंबर 1800 11 0001 पर सम्पर्क करके जन धन खाता चेक कर सकते है.
प्रशन:- जन धन अकाउंट कि जानकारी कैसे देखें?
उत्तर:- अगर आप अपने जन धन अकाउंट कि जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस के लिए अपने बैंक में जाना होगा. या फिर आप जन धन योजना टोल फ्री नंबर 1800 11 0001 पर कॉल करके जन धन अकाउंट कि जानकारी ले सकते है.
SBI Jan Dhan Account Opening Online | न धन खाता ऑनलाइन अप्लाई SBI
भारत सरकार द्वारा देश के सभी बैंक में जन धन खाता खोलने कि सुविधा को शुरू किया है जिसमे आप अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है. आज देश में जन धन योजना को शुरू किया गये 6 साल से अधिक का समय हो गया है. आप SBI बैंक या अन्य किसी भी अपनी नजदीकी बैंक शखा और पोस्ट ऑफिस में जन धन खाता खोलने कि सुविधा लागु है.
आप साथ में अपने जन धन बैंक खाते का ऑनलाइन बलेंश चेक कर सकते है इसके लिए भी सभी बैंक ने जन धन बैंक खाते का बलेंश चेक नंबर जारी किया गया है इसके अलावा आप PFMS Portal कि वेबसाइट पर अपने जन धन खाते से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से अपने जन धन बैंक खाते का बलेंस मोबाइल फोन से चेक कर सकते है.
प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ | Pm Jan Dhan Yojana Ke Labh
- देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 10 वर्ष से अधिक है वो अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जन धन खाता खुलवा सकता है.
- जन धन खाता धारको को भारत सरकार 1 लाख रूपये का दुर्घटना बिमा फ्री मुहैया कराती है.
- आप जब बैंक में खाता खुलवाते है तो आपको बैंक में मिनीमम बैलेंस रखना जरुरी होता है लेकिन आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक में जीरो बलेंस पर अपना जन धन खाता खुलवा सकते है.
- प्रधान मंत्री जन धन योजना 2023 के तहत 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु हो जाने पर परिवार सामान्य शर्तों को पूरा करके लाभ ले सकता है.
- केंद्र सरकार जन धन खाता धारक को खाता खोलने के 6 महीने बाद 5000 रूपये ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड कि सुविधा मुहैया करती है.
- देश के ऐसे गरीब परिवार जो बैंक में मिनीमम बैलेंस रखने कि शर्त को पूरा ना करने कि वजह से बैंक खाता नही खुला रहे थे वो गरीब नागरिक अब जन धन योजना में जीरो बलेंस पर अपना अकाउंट ओपन कर सकते है.
- अगर आपका पहले से किसी बैंक शाखा में सेविंग अकाउंट ओपन है तो आप अपने उस सेविंग खाते को जन धन खाता में बदल सकते है.
- देश के सभी नागरिक अभी जन धन खाता खुलवा रहे है जिसमे जून 2021 तक देश में 42 करोड़ 55 लाख से भी ज्यादा जन धन खाते खोले गये है.
- भविष्य में कोरोना महामारी जैसी महामारी आने पर सरकार जन धन खाते से आर्थिक सहायता राशी भेज सकती है और अबकी बार भी जन धन खाता धारको के बैंक खातो में 500 रूपये कि सहायता भेजी गई थी.
- इस तरह से जन धन बैंक खाता धारको को बहुत सी अन्य योजनाओ और सेवाओ का लाभ मिलता है.
प्रशन:- किन जन धन खातो में 500 रूपये भेजे गए है?
Ans:- भारत सरकार द्वारा 8 अप्रैल को 38.12 करोड़ महिलाओ के जन धन खातों में 1,27,748.43 करोड़ रुपये भेजे गए थे.
प्रशन:- जन धन खाता कोनसे बैंक में खुलवाएं?
Ans:- केंद्र सरकार ने जन धन खाता खुलवाने के लिए सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस को शमिल किया है आप अपनी इन्छाअनुसार किसी भी बैंक में जन धन खाता खुलवा सकते है.
प्रशन:- जन धन खाता खुलवाने के लाभ क्या है?
Ans:- जन धन खाता धारको को योजना के तहत 1 लाख का जीवन बिमा, खाता धारक कि मृत्यु होने पर 30,000 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता, लोन, 5000 रूपये ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड आदि सुविधाओ का लाभ मिलता है.
प्रशन:- जन धन खाता लिस्ट कैसे देख़े?
Ans:- केंद्र सरकार ने जन धन खाता धारको कि लिस्ट जारी नही कि है आप अपने जन धन खाते कि जानकारी को अपने नजदीकी बैंक में जाकर के प्राप्त कर सकते है.
जन धन खाते से लोन कैसे ले ? | Jan Dhan Account Se Loan Kaise Le
जन धन खाता से लोन कैसे मिलेगा ? दोस्तों अगर अपने अपना जन धन खाता खुलवाया है तो आपको जन धन खाते के तहत बैंक से लोन ले सकते है लेकिन आपको जन धन खाते से लोन लेने के लिए आपका बैंक खाता 6 महीने पूराना होना चाहिए. और साथ में आप अपने बैंक खाते को इन 6 महीनों के लिए इसे संतोषजनक रूप से संचालित करते हैं. तो आपको बैंक बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान करता है.
जिसमे आप अपने जन धन खाते से बैंक से 5000 रुपये तक का लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है. जिसके लिए आपको बैंक लोन प्रकार की सुरक्षा, उद्देश्य या क्रेडिट के उपयोग के लिए नहीं पूछेगा. और आप आसानी से अपने जन धन योजना के तहत 5 हजार रूपये का लोन लेकर के अपनी आर्थिक और वित्तीय जरुरतो को कुछ दिनों तक पूरा कर सकते है.
जन धन खाते से बिमा योजनाओ का लाभ कैसे ले – Jan Dhan Bank Account
दोस्तों अगर आपके पास जन धन खाता है तो आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 1 लाख रूपये का फ्री दुर्घटना बिमा दिया जाता है इसके अलावा आपको प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के 2 लाख रूपये का जीवन बिमा करा सकते है इसके लिए आपको हर साल 330 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा साथ में आप जन धन खाते से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते है.
जिसमे आपको सालाना 12 रुपये के प्रीमियम सालाना जमा कराके 2 लाख रूपये तक का सुरक्षा बिमा करा सकते है. इन दोनों योजनाओ का लाभ लेने के लिए जन धन खाता धारक अपने बैंक जिसमे आपका बैंक खाता है उस बैंक शाखा में 2 लाख तक बिमा लेने के लिए आवेदन कर सकता है. साथ में आप जन धन खाता खोलते समय आवेदन फॉर्म में दोनों योजनाओ को सिलेक्ट कर सकते है.
Jan Dhan Khata Ke Liye Document: जन धन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- वोटर आयडी कार्ड
- ड्राइविंग लाईसेंस
- व्यक्ति का पैन कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट
- नरेगा जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- वर्तमान पते का स्वप्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि कागजात से आप बैंक शाखा में जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है.
जन धन खाता खोलने के लिए नियम | Jan Dhan Account Open Rules
- भारत देश के मूल निवासी नागरिक ही जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है.
- जन धन अकाउंट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक कि आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है.
- अगर किसी खाता धारक कि मृत्यु हो जाये तो योजना के तहत 30,000 रूपये कि आर्थिक सहायता राशी लेने के लिए मृत्यु के 90 दिनों के अंदर-अंदर आवेदन करना होगा.
- जन धन खाता खोंलने के लिए आपको बैंक में अपने स्थाई पते का प्रमाण देना होगा साथ में आपके पास आपका आधार कार्ड होना जरुरी है.
- इन पात्रता से आप अपने नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाकर के जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है.
जन धन खाता कैसे खोलें ? | Jan Dhan Khata Kaise Khole
दोस्तों अगर आप बैंक में अपना जन धन खाता खोलना चाहते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप को फोल्लो करें:-
- जन धन खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले जन धन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है जहा से आप जन धन खाता हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
- इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से जन धन खाता हेतु एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते है.
Jan Dhan Yojana Form Download In Hindi

- उपर दिए गये लिंक से जन धन खाता खोलने हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जानकारी जैसे बैंक का नाम, आवेदन कि तारीख, शाखा का नाम, गाव का नाम, तहसील का नाम, जिले का नाम, राज्य का नाम, वार्ड सख्या, शहर का नाम, आवेदक का नाम, आवेदक का जेंडर, पिता/पति का नाम, पता, पिन कॉड, मोबाइल नंबर, जन्म दिनाक, आधार कार्ड सख्या, पेन कार्ड नंबर, मनरेगा जॉब कार्ड सखाया, बिजनस का नाम, वार्षिक आय, सम्पति कि जानकारी, परिवार के सदस्यों कि जानकारी आदि सही से भरनी है.
- इसके बाद आपको आर्टिकल में दिए गये जन धन खाता के दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को आवेदन फॉर्म के साथ सही से अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको भरे ही आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा में जमा करा देना है जिसमे आप अपना जन धन खाता खुलवाना चाहते है.
- आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद बैंक से समन्धित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच कि जाएगी. जिसमे अगर आप जन धन अकाउंट के लिए पात्र है.
- तो आपका जन धन खाता खोल दिया जायेगा. जिसकी जानकारी आप अपने बैंक शाखा के हेल्पलाइन नंबर से या बैंक में जाकर के प्राप्त कर सकते है.
- इस तरह से आप आसानी से बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है.
जन धन खाता खोलने कि जानकारी का वीडियो देखे | Jan Dhan Khata Khole
जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई SBI | Jan Dhan Account Apply Online SBI
- SBI बैंक में ऑनलाइन जन धन खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज में ” Apply For SBI ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको SBI Bank में जन धन अकाउंट खुलवाने के लिए चार स्टेप को पूरा करना है.
- जिसमे आपको सबसे पहले खाता खुलवाने के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को चेक कर लेना है.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- अब आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को जमा करना है.
- अब लास्ट में आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
- इस तरह से आप SBI में जन धन खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आपको SBI बैंक खाता खुलवाने का फुल प्रोसेस वीडियो निचे दिए गया है. इसे देखकर के आप आसानी से SBI में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते है.
जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई PNB | PNB Jan Dhan account opening Online
- पंजाब नेशनल बैंक में आपको जन धन खाता ऑनलाइन खुलवाने के लिए सबसे पहले PNB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको सर्च बार में जाकर के ” Jan Dhan Account ” टाइप करके सर्च करना है.
- इसके बाद आपको खाता खुलवाने के ओपसन आ जाएगा.
- जिसमे आपको Online Jan Dhan Account In PNB के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन जन धन अकाउंट PNB में खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा.
- जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है और डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है.
- इस तरह से आप जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई PNB करके अपना खाता खुलवा सकते है.
जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई Bank of Baroda | How To Open Jan Dhan Account In BOB Online
- Bank of Baroda ने ऑनलाइन जन धन खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जन धन खाता खुलवाने के लाभ, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज़, सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी) की जानकारी को चेक कर लेना है.
- ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको निचे दिए गए ” आवेदन करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.
- जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे नाम, ईमेल आयडी, मोबाइल नंबर, राज्य और शहर का नाम, शाखा का चयन और निचे आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गे ओटिपी का सत्यापन करना है.
- इसके बाद आपको निचे आई अग्री पर टिक करके सबमिट कर देना है इसके बाद आपके सामने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जन धन खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को भरके डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है और लास्ट में फॉर्म को जमा करा देना है इस तरह से आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जन धन खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
FAQ:-(जन धन खाते के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- जन धन खाते के लिए उम्र कितनी चाहिए?
Ans:- जान धन खाता खोलने के लिए आवेदन कि आयु 10 वर्ष से 59 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
प्रशन:- Jan Dhan Account Open Online Process?
Ans. दोस्तों अगर आप अपना जन धन खाता ऑनलाइन खोलना चाहते है तो आपको बैंक कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के Jan Dhan Account Open Online के ओपसन में जाकर के एप्लीकेशन भरना है इसके बाद आप जन धन खाता ऑनलाइन खुल जायेगा.
प्रशन:- जन धन खाता धारको को कितना लोन मिलता है?
Ans. अगर आपके बैंक खाते जो 6 महीने का समय हो गया है तो आप बैंक से 5000 रूपये का लोन लेने के लिए अपने जन धन खाते का प्रयोग कर सकते है.
प्रशन:- जन धन बैंक खाते का बलेंस कैसे चेक करे मोबाइल फोन से?
Ans. आप PFMS Portal कि वेबसाइट पर Know Your Payment के ओपसन में मागी गई जानकारी को दर्ज करके अपने मोबाइल फोन से अपने जन धन बैंक खाते का बलेंस देख सकते है.
प्रशन:-PM Jan Dhan Khata Balance Check by SMS?
Ans:- आपको SBI Bank के कस्टमर केयर के नम्बर पर मिस कॉल करनी होगी – 18004253800/1800112211 इसके बाद आपसे पूछी गई जानकारी को बता कर के आप अपने जन धन बैंक खाते का बलेंस देख सकते है.
प्रशन:- बैंक ऑफ बड़ौदा जन धन खाते का बलेंस कैसे चेक करे?
Ans:- आप बैंक ऑफ बड़ौदा जन धन बैंक खाते का बलेंस इन हेल्पलाइन नंबर 09015135135 पर सम्पर्क करके देख सकते है.
प्रशन:- Axis Bank Balance Enquiry Number Jan Dhan Khata?
Ans:- जन धन खाता बलेंस चेक नंबर एक्सिस बैंक:- 18004195959.
प्रशन:- Bank of Baroda Jan Dhan Account Balance Check?
Ans:- जन धन खाता बलेंस चेक नंबर आप बैंक ऑफ बड़ौदा:- 09015135135.
प्रशन:-HDFC Jan Dhan Account Balance Check Kaise Kare?
Ans:- HDFC Jan Dhan Account Balance Check Number:- 18002703333.
प्रशन:- ICICI Bank Jan Dhan Account Balance Check Number?
Ans:- HDFC Balance Check Number:- 9594612612.
प्रशन:- Punjab National Bank Jan Dhan Balance Check Number?
Ans:- PNB Jan Dhan Khata Balance Check Number: 1800 1802 223 & 0120 2303 090.
प्रशन:- जन धन योजना क्यों शुरू कि गई?
Ans:- देश में ऐसे बहुत से नागरिक है जो बैंक के चार्ज और मिनीमम बैलेंस रखने के कारण अपना बैंक खाता नही खुलवा रहे है जिसकी वजह से सरकार कि लाभकारी योजनाओ से वचित रह जाते है उन सभी नागरिको को जीरो बलेंस खाता खोलने के लिए जन धन योजना को शुरू किया गया है.
प्रशन:- जन धन खातो में पैसा कब आयेगा?
Ans:- जन धन योजना के तहत भारत सरकार ने कोरोना महामारी में देश के सभी महिलाओ के बैंक खाते में 500 रूपये कि आर्थिक सहायता राशी भेजी गई थी.
प्रशन:- जन धन अकाउंट खोलने के लाभ क्या है?
Ans:- केंद्र सरकार देश के नागरिको को सरकारी सेवाओ के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशी को जन धन खातो के माध्यम से भेजती है जिसके लिए जन धन खाता होना जरुरी है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई और जन धन खाते से जुडी अन्य सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से अपना जन धन बैंक खाता खुलवा सकते है साथ में जन धन बैंक खाते कि सुविधाओ और योजनाओ का लाभ ले सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जन धन खाते से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Thanks for your support ❤️❤️❤️