Pm Awas Yojana jio Teging, Pm Awas Yojana Jio Teging Kaise Kare, प्रधानमंत्री आवास योजना जिओ टेगिंग कैसे करे, जिओ टेकिंग क्या है, Awas Yojana Jio Teking, आवास योजना जिओ टेकिंग क्या है, क्या जरुरी है जिओ टेकिंग, Kya Bina jio Teking Awas Yojana benefites, आवास योजना में जिओ टेकिंग कैसे होती है, pradhan mantri awas yojana jio taking list, आवास योजना जिओ टेकिंग, awas yojana jio taking Kaise Hoti Hai
Pm Awas Yojana Jio Teging Kaise Kare:- दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ मिलता है जिन्हें आवास योजना के अंतर्गत की गई जिओ टेकिंग में स्वीकृति मिल जाती है. यानि जब हमारा नाम पीएम आवास योजना सूचि में जाता है इसके बाद योजना से समन्धित विभाग द्वारा जिस जमीन पर हम अपना घर बना रहे है उस जमीन की जिओ टेगिंग की जाती है इसके बाद हमें पहली क़िस्त का पैसा मिलता है. आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आवास योजना में जीतो टेकिंग कैसे करें, आवास योजना में जिओ टेकिंग क्या होती है और जिओ टेकिंग लिस्ट से जुडी जानकारी को बताया गया है.

आवास योजना में जिओ टेकिंग कैसे होती है | Pm Awas Yojana Jio Teging
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में नाम आने वाले लाभार्थियों को आवास योजना में अपनी उस जमीन की जिओ टेकिंग करवाना अनिवार्य होता है जिस जमीन पर लाभार्थी द्वारा आवास योजना के तहत घर बनाया जा रहा है क्योकि जमीन की पीएम आवास योजना में जिओ टेकिंग होने से ही हमें योजना के तहत मिलने वाली किस्तों के पैसो का भुगतान किया जाता है.
आवास योजना में सभी किस्ते तभी मिलती है जब घर का काम होने के साथ साथ समय समय पर जिओ टेकिंग करावा ली जाए. तो हमें घर का काम पूरा होने के साथ साथ सभी तीनों किस्तों का पैसा मिल जाता है. इसी लिए हमें आवास योजना लिस्ट में नाम आने पर जमीन और घर के काम की Pm Awas Yojana Jio Teging करवा लेनी चाहिए.
Pm Awas Yojana Jio Teging: प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टेकिंग क्या होती है?
दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टेकिंग क्या और कैसे होती है? तो आपको बता दे, की आवेदन के बाद जब हमारा नाम पीएम आवास योजना लिस्ट में जुड़ जाता है तो इसके बाद हम जिस जमीन पर अपना घर बना रहे है उस जमीन का निरक्षण करने के लिए सबसे पहली बार योजना से जुड़े अधिकारी जिओ टेकिंग करते है. इसके बाद हम अपना घर बनाने का काम शुरू कर सकते है.
क्योकि पहली बार जिओ टेकिंग होने पर पहली क़िस्त के 45,000 रुपए की धनराशी बैंक खाते में आ जाती है इसके बाद घर का काम आधा हो जाने पर फिर से जिओ टेकिंग करनी पड़ती है जिससे हमें दूसरी क़िस्त के 45,000 रुपए मिल जाते है जब घर का काम पूरा हो जाता है तो घर की जिओ टेकिंग होने पर तीसरी क़िस्त 30,000 रुपए हमारे बैंक खाते में आ जाते है. इसी लिए हमें आवास योजना के तहत जिओ टेकिंग करवाना अनिवार्य होता है.
पीएम आवास योजना जिओ टेकिंग की जानकारी
योजना | प्रधानमंत्री आवास योजना |
टॉपिक | आवास योजना जिओ टेगिंग लिस्ट |
डिपार्टमेंट | ग्रामीण हाउसिंग डिपार्टमेंट |
लाभ | 1.20 लाख रु आवास बनाने के लिए व 12 हजार रुपए शौचालय के लिए मिलते है |
पात्रता | ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार जो BPL श्रेणी में आते है और जिनके पास रहने के लिए पक्के घर नहीं है |
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, BPL Serve लिस्ट, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, सपथ पत्र, आवास योजना फॉर्म, पासपोर्ट साइज़ फोटो |
दिशानिर्देश | Guideline PDF |
Official Website | pmayg.nic.in |
Helpline Number | Toll Free Number: 1800-11-8111 |
Update | 2023 |
पीएम आवास योजना जिओ टेगिंग क्या है | Awas Yojana Jio Taking Kaise Hoti Hai
दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बहुत प्रकार से फर्जीवाड़े और अपात्र लोगो द्वारा लाभ उठाया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा आवास योजना के अंतर्गत जिओ टेगिंग (Awas Yojana Jio Taking) शुरू की गई है. जिसमे जिस लाभार्थी का नाम आवास योजना लिस्ट में आता है सबसे पहले उस लाभार्थी की जमीन का मुआयना यानि निरक्षण किया जाता है.
इसके बाद जिओ टेकिंग से लाभार्थी को स्वीकृति मिलने पर घर का काम शुरू कर सकते है और उनके खाते में पहली क़िस्त के पैसे भी भेज दिए जाते है इसके बाद घर का निर्माण आधा पर फिर से निरक्षण किया जाता है की आवास योजना के दिशानिर्देश के अनुसार घर बनाया जा रहा है या नही, इसके लिए दूसरी बार जिओ टेकिंग पर दूसरी क़िस्त और घर निर्माण पूरा होने पर पुरे घर की जिओ टेकिंग होने की स्वीकृति पर लाभार्थी को तीसरी क़िस्त का पैसा मिलता है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टेकिंग करने के लिए क्या करें
दोस्तों अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि में जुड़ा हुआ है तो आपको अपनी जमीन एक सबसे पहले निरक्षण करवाने के लिए जिओ टेकिंग की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए आपको कुछ भी नही करना है. क्योकि इसमें ग्राम विकास अधिकारी से एप्लीकेशन के माध्यम से जिओ टेकिंग करवा सकते है. इसके अलावा अगर आपका नाम आवास योजना सूचि में है.
तो ग्राम विकास अधिकारी द्वारा स्वय आपकी जमीन टेकिंग करने के लिए आते है इसके लिए आपको कार्यालय में जाकर आवेदन की जरूरत नही पड़ती है. जन अधिकारी आपकी जमीन का निरक्षण करने के किये फोटो लेकर के जिओ टेकिंग कर देते है तो इसके बाद आपको अपने घर का निर्माण शुरू करने की स्वीकृति के साथ साथ पहली क़िस्त के पैसे भी मिल जाते है.
ग्राम पंचायत आवास की लिस्ट कैसे देखें? 2023 |
प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कहां करें |
आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें 2023 |
आवास योजना की दूसरी किस्त कब आएगी 2023 |
Geo Tagging Of Wrong Land: गलत जमीन की जिओ टेकिंग होने पर क्या करना चाहिए ?
दोस्तों अगर जिस जमीन पर आवास योजना के तहत घर बनाना चाहते है उस जमीन के अलावा अगर आपकी दूसरी जमीन की जिओ टेकिंग कर दी गई है तो ऐसे में आपको दूसरी जमीन पर घर बनाने के लिए दोबारा से उस जमीन की जिओ टेकिंग करवानी पड़ेगी. इसके लिए आपको अपने गाँव के ग्राम विकास अधिकारों को एक एप्लीकेशन लिखना होगा.
जिसमे आप निवेदन कर सकते है कि आपके आवेदन की कि जिओ टेगिंग गलत हो चुकी है आप अन्य स्थान पर घर बनाना चाहते है जो जमीन आपकी है इसके बाद जिओ दूसरी जमीन की जिओ टेकिंग करवाकर के दोबारा से अलग जमीन पर आवास बना सकते है. आवास योजना में अलग जमीन की जिओ टेकिंग के लिए ये दो तरीके है जो इस प्रकार से है.
- आपको उस प्लाट या जिस जगह घर बनाना चाहते है उसकी जिओ टेगिंग बदलने/चेंज करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को एप्लीकेशन लिखनी है.
- यदि आप अपने घर की जगह खेत में आवास योजना के तहत मकान बनाना चाहते है तो आपको एप्लीकेशन के साथ खेत की जमा बंदी देनी होती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टेकिंग होने पर कितना पैसा मिलता है?
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिओ टेकिंग करवाने पर आपको कितना पैसा मिलता है तो आपको बात दे, आपको पीएम आवास योजना में जिओ टेकिंग के बाद तीन अलग अलग किस्तों में 1 लाख 20,000 रुपए मिलते है यानि दोस्तों आपको आवास योजना में सबसे पहली आपकी जमीन का निरक्षण करने के लिए जिओ टेकिंग की जाती है.
जिसमे आपको पहली क़िस्त के पैसा मिलते है इसके बाद घर का काम आधा होने पर फीर से ग्राम विकास अधिकारी आकर के दूसरी बार घर निर्माण की जिओ टेगिंग करते है और इसके बाद दूसरी क़िस्त के पैसे बैंक खाते में आते है जब घर का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है तो इसके बाद आवास योजना की तीसरी क़िस्त के पैसे आपके खाते में आते है लेकिन जिओ टेकिंग को स्वीकृति मिलने पर ही पैसा आपके खाते में डाला जाता है.
Pm Awas Yojana Jio Tegging List Kaise Dekhe | आवास योजना जिओ टेगिंग लिस्ट कैसे देखे
- प्रधानमंत्री आवास योजना जिओ टेकिंग लिस्ट कैसे देखे? के लिए आपको सबसे पहले पीएम आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” Aawaassoft ” पर क्लिक करना है इसमें आपको दिए गए ” Reports ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आगे का न्यू पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको ” Status of Mapped SECC Villages to GPs of AwaasSoft ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके समाने फिर से आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के न्यू पेज में आपको आवास योजना जिओ टेगिंग सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य का नाम चुनना है.
- अब अपने जिले का नाम चुनें.
- अब अपने जिले में अपनी तहसील का नाम चुनें.
- अब अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुनें.
- आपको वर्ष का चयन करना है.
- अब आपको योजना का नाम चुनना है.
- अब निचे दिए गए केप्चा कॉड को डालना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद इसी पेज के साईट में आवास योजना जिओ टेकिंग लिस्ट खुल जाएगी.
- जिसे आपको चित्र में दिखाया गया भी गया है. इस प्रकार से आप अपना नाम आवास योजना जिओ टेकिंग सूचि में देख सकते है. साथ में आपको कितनी किस्तों में कितना पैसा मिला है.
- कोनसे बैंक खाते में लास्ट क़िस्त का पैसा कब भेजा गया था पूरी जानाकारी को यहाँ पर ऑनलाइन देख पाएंगे.
FAQ Pm Awas Yojana Jio Tegging
प्रशन:- जिओ टेकिंग क्या है?
Ans:- प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े रोकने व आवास की धनराशी को सीधे लाभार्थी तक पहुँचाने के लिए जिओ टेकिंग को शुरू किया गया है जिसमे सरकारी कर्मचारियों को समय समय पर आवास की निगरनी रखने के लिए योजना के एप्प पर घर निर्माण की फोटो अपलोड करनी पड़ती है.
प्रशन:- प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टेकिंग कैसे होती है?
Ans:- पीएम आवास योजना में जमीन के निरक्षण के लिए मकान का निर्माण शुरू होने से पहले जिओ टेकिंग, मकान का निर्माण कार्य आधा होने पर और मकान का निर्माण पूरा होने पर तीन पर जिओ टेकिंग आवास योजना के तहत की जाती है.
प्रशन:- प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीन की जिओ टेकिंग कैसे करें?
Ans:- लाभार्थी को पीएम आवास योजना में जिओ टेकिंग के लिए कुछ नही करना है क्योकि आवास योजना कि सूचि में नाम आने पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा स्वय आपकी जमीन टेकिंग करने के लिए आते है इसके लिए आपको कार्यालय में जाकर आवेदन की जरूरत नही पड़ती है.
प्रशन:- आवास योजना में जिओ टेकिंग के फायदे क्या है?
Ans:- फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और नियमावली के अनुसार जिन लाभुकों का जिओ टैगिंग आवास को कर दिया जाता है उसी लाभुकों को समय-समय पर मिलने वाली सहायता राशि की किस्त भुगतान किए जाते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Pm Awas Yojana jio Teging Process, Pm Awas Yojana Jio Teging Kaise Kare, प्रधानमंत्री आवास योजना जिओ टेगिंग कैसे करे, जिओ टेकिंग क्या है, Awas Yojana Jio Teking, आवास योजना जिओ टेकिंग क्या है, क्या जरुरी है जिओ टेकिंग, kya Bina jio Teking Awas Yojana benefites, प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ के लिए जरुरी, jio Tecking से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से अपने जमीन की जिओ टेकिंग करवा सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई आवास योजना जिओ टेकिंग से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.