Pile Line Subsidy MP 2023, सिंचाई पाइप लाइन योजना MP, Pile Line Subsidy MP Registration, कृषि पाइप लाइन योजना, सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना, Pile Line Subsidy Form 2023 MP, पाइप लाइन योजना MP List, सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf), सिंचाई पाइप लाइन योजना MP, पाइप लाइन योजना MP 2023, Pile Line Subsidy, एमपी पाइप लाइन योजना आवेदन फॉर्म, लिस्ट, पात्रता की पूरी जानकारी
Pile Line Subsidy MP 2023:- मध्य प्रदेश राज्य के किसानो की आय को दोगुना करने और आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर रही है जिसमे किसानो को अपने खेतो में अधिक भूमि पर सिंचाई करने के लिए पाइप लाइन पर सब्सिडी प्रदान करने हेतु Pile Line Subsidy Scheme MP 2023 शुरू किया है. इस पाइप लाइन सब्सिडी योजना के तहत किसान सरकार से 50% तक अनुदान प्राप्त कर सकते है आपको इस आर्टिकल में पाइप लाइन अनुदान योजना MP, एमपी पाइप लाइन योजना आवेदन फॉर्म, लिस्ट, पात्रता की पूरी जानकारी को दिया गया है.

Pile Line Subsidy MP 2023 Online Form | पाइप लाइन योजना MP 2023
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई वाली जमीनों को बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किये जा रहे है जिसमे किसानो को सिंचाई पाइप लाइन से सिंचाई करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान दिया जा रहा है. ताकि राज्य के किसान सिंचाई पाइप लाइन से अपने खेतो में सिंचाई करके अधिक से अधिक जमीन को सिंचित कर सके.
इसी लिए मध्य प्रदेश के किसानो को पाइप लाइन पर अनुदान देने के लिए पाइप लाइन योजना MP 2023 को आरम्भ किया गया है. इस योजना में किसानो को सिंचाई पाइप लाइन पर 50% तक की सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है लेकिन Pile Line Subsidy MP 2023 का लाभ उठाने के लिए किसानो को ई कृषि अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है.
सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना MP | Pile Line Subsidy 2023 MP
किसानो को अपनी जमीन पर ढलाई से सिंचाई हेतु पानी लगाने पर अधिक जल की आवश्यकता पड़ती है और अपनी कम भूमि पर ही सिंचाई कर पाते है. लेकिन सिंचाई पाइप लाइन से किसान अधिक जमीन पर सिंचाई कर सकते है क्योकि पाइप लाइन से सिंचाई करने पर 40 से 60 प्रतिशत तक जल की बचत की जा सकती है यानि सिंचाई पाइप लाइन से किसान अपनी दोगुनी जमीन पर सिंचाई कर सकते है.
जिससे किसान Pile Line Subsidy MP के तहत आवेदन करके एमपी सरकार से 50% तक अनुदान राशी प्राप्त कर सकते है. लेकिन योजना के तहत अधिकतम पाइप लाइन पर 15,000 रुपए तक की सब्सिडी ले सकते है. और किसान Pile Line Subsidy MP का लाभ उठाने के लिए स्वय ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की वेबसाइट या जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) भरके जमा करवा सकते है.
एमपी पाइप लाइन पर अनुदान योजना के बारे में
योजना का नाम | एमपी सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना 2023 |
राज्य | मध्य प्रदेश |
समन्धित विभाग | कृषि विभाग, एमपी सरकार |
उदेश्य | किसानों को सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान देना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
पाइप लाइन पर अनुदान | 50% और अधिकतम 15,000 रुपए की अनुदान राशी |
सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) | MP Pile Line Subsidy Form PDF |
आवेदन की प्रिकिर्या | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों |
अधिकारिक वेबसाइट | dbt.mpdage.org |
Update | 2023 |
Pile Line Subsidy MP 2023 का उदेश्य
एमपी के बहुत से ऐसे किसान आज भी अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण अपने खेतो में सीधे पानी देकर के सिंचाई कर रहे है. जिससे किसान अपनी बहुत कम भूमि पर सिंचाई कर पाते है. इसी समस्या का निवारण करने के लिए एमपी सरकार द्वारा Pile Line Subsidy MP 2023 को लांच किया गया है जिसमे किसानो को अब सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान मिलता है.
ताकि राज्य के सभी किसान भाई Pile Line Subsidy Scheme MP के तहत अनुदान प्राप्त करके सिंचाई पाइप लाइन खरीद सके, और अपने खेतो में अधिक से अधिक जमीन को सिंचित करके अपनी आय को बढ़ा सके, सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी MP के लिए आवेदन करने वाले किसानो की विभाग लोटरी निकलता है इस लोटरी लिस्ट में नाम आने वाले किसानो को Pipe Line पर अनुदान दिया जाता है.
सिंचाई पाइप लाइन योजना MP के लाभ और विशेषताएं
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी किसानों को सिंचाई पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना MP को शुरू किया है.
- एमपी पाइप लाइन अनुदान योजना योजना के तहत किसानो को पाइप लाइन खरीदने हेतु 50% तक की सब्सिडी दी जाती है लेकिन यह अनुदान अधिकतम 15,000 रुपए तक ही मिलता है.
- किसान Pile Line Subsidy Scheme MP के तहत पाइप लाइन पर अनुदान प्राप्त कर सकते है. और अपनी अधिक से अधिक जमीन पर पाइप लाइन की मदद से सिंचाई कर सकते है.
- किसान द्वरा सिंचाई पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई करने पर 40 से 60 प्रतिशत तक जल की बचत कर सकता है जिससे किसान अब सिंचाई पाइप लाइन से अपनी दोगुनी जमीन को सिंचित बना सकता है.
- सिंचाई पाइप लाइन से अधिक जमीन पर सिंचाई होने से अधिक उत्पादन बढ़ेगा. जिससे प्रदेश का किसान अपनी आय को बढ़ाने में खुद समर्थ बनेगा और आय को दोगुना कर सकते है.
- किसान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए स्वय ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की वेबसाइट या जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) भरके जमा करवा सकते है.
- किसान को Pile Line Subsidy Yojana MP 2023 के तहत मिलने वाली अनुदान राशी का भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में किया जाता है जिससे किसानो को सब्सिडी का पैसा समय पर मिल जाता है.
- Pile Line Subsidy MP 2023 को शुरू करने से गरीब से गरीब किसान अब अपने खेतो में पाइप लाइन से सिंचाई कर पायेगा. जिससे किसान आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
Pile Line Subsidy MP 2023 के लिए पात्रता की शर्ते और नियम
- आवेदक एमपी राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता एक किसान होना चाहिए.
- एक परिवार का एक किसान ही योजना का लाभ उठा सकता है.
- महिला किसान या पुरुष किसान दोनों योजना का लाभ उठा सकते है.
- किसान के नमे पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
- किसान का बैंक खाता होना चाहिए, साथ में बैंक खाता किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- किसान को पाइप लाइन की खरीदारी के 30 दिनों के अंदर अंदर योजना के तहत पंजीकरण करना अनिवार्य है.
- जिन किसान के खेत में पहले से बोरिंग या डीजल व बिजली से चलने वाले यंत्र मौजूद है तो उन किसानो को योजना के तहत पात्र श्रेणी में नही रखा गया है.
- इन सभी पात्रता को पूरा करने वाले किसान Pile Line Subsidy Yojana MP 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
Document: पाइप लाइन योजना MP के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- किसान का आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- जमीन के आवश्यक कागजात
- आय का प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- जीएसटी का बिल
- किसान की समग्र आयडी
- सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) आदि.
MP पाइप लाइन अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? | Pile Line Subsidy MP 2023 Online Form |
- एमपी पाइप लाइन योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ” के निचे दिए गए ” आवेदन करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसक बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.

- आपको आगे के न्यू पेज में पाइप लाइन अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म MP 2023 स्क्रीन पर खुल जाएगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे जिले का नाम,
- तहसील का नाम,
- गाव का नाम,
- किसान का वर्ग,
- कृषि यंत्र का नाम ट्रैक्टर)
- योजना का नाम,
- आधार कार्ड नंबर,
- मोबाइल नंबर,
- बैंक का नाम,
- पंजीयन कि दिनाक,
- टीडी नंबर,
- टीडी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
- इसके बाद Device को सिल्केट करना है. और निचे दिए गये capture finger के ओपसन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको पाइप लाइन योजना पंजीकरण सख्या दिखाई देगी. इसका स्क्रीन शॉट लेकर के सुरक्षित रख लेना है इस तरह से आप पाइप लाइन अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Telegram Link | Click Hare |
You Tube Channel Link | Click Hare |
Facebook Page Link | Click Hare |
App Download Link | Click Hare |
मध्य प्रदेश सिंचाई पाइप लाइन अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें ?
- मध्य प्रदेश सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना 2023 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाना है.
- साथ में आपको उपर आर्टिकल में बताये गए डॉक्यूमेंट को साथ में लेकर के जाना है और कार्यालय में बैठे अधिकारी से सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf) प्राप्त करना है.
- इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जैसे किसान का नाम, पति या पिता का नाम, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, जमीन का विवरण, बैंक खाता विवरण आदि जानकारी को सही से भरनी है.
- इसके बाद फॉर्म के साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट की एक एक कॉपी को अटेच करें और कार्यालय में समन्धित अधिकारी के पास में जमा करवा देना है इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र जमा प्राप्ति की रसीद प्राप्त कर लेनी है.
- इस तरह से आप एमपी सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
पाइप लाइन योजना MP List 2023 | Pipe Line Yojana List 2023 MP
- एमपी पाइप लाइन योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ” के निचे दिए गए ” आवेदन करें ” के लिंक पर क्लिक करना है. आगे के पेज में आपको ” पंजीकृत आवेदनों की सूची ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के न्यू पेज में आपको पाइप लाइन योजना MP List देखने के लिए माँगा गया आवश्यक विवरण दर्ज करना है. जैसे सबसे पहले आपको वर्ष, विभाग का नाम, जिला, तहसील, यंत्र का नाम, योजना का नाम, निर्माता का नाम, वर्तमान स्थिति, किसान का वर्ग आदि दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गए ” खोजें ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके समाने पाइप लाइन योजना MP List खुल जाएगी. इसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
- इस तरह से पाइप लाइन योजना MP List में अपना नाम देखने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़े- लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन से जुडी सभी जानकारी के लिंक
- Ladli Bahana Yojana Portal 2023 Registration Form & Portal Login | लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या
- लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ? | लाडली बहना योजना स्टेटस चेक
- आज गाँव के लगे केम्प में जाकर लाडली बहना योजना फॉर्म भरें, मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए
- लाडली बहना योजना पात्रता जान लों, 25 मार्च से शुरू होने जा रहे है लाडली बहना के आवेदन फॉर्म, मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए
- लाडली बहना योजना एप्प डाउनलोड कैसे करे
- लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन
- लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
- लाडली बहना योजना लास्ट डेट की घोषणा, मात्र 35 दिनों में भरना होगा फॉर्म जाने पूरी जानकारी
- जिलावार लाडली बहना योजना लिस्ट 2023 यहाँ देखे अपना नाम, लिस्ट हुयी जारी
- लाडली बहना योजना e KYC ऐसे करें, समग्र आईडी, आधार और मोबाइल नंबर से
- लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें
- लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते है
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (FAQ)
प्रशन – पाइप लाइन योजना MP List कैसे देखें ?
उत्तर – किसान एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत आवेदनों की सूची के लिंक पर क्लिक करके वर्ष, विभाग का नाम, जिला, तहसील, यंत्र का नाम, योजना का नाम, निर्माता का नाम, वर्तमान स्थिति, किसान का वर्ग आदि विवरण भरके पाइप लाइन योजना MP List में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन – सिंचाई पाइप लाइन के लिए आवेदन कैसे करें ?
उत्तर – एमपी के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट स्वय ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के सिंचाई पाइप लाइन पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रशन – एमपी में सिंचाई पाइप लाइन पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को सिंचाई पाइप लाइन पर 50% तक सब्सिडी दी जाती है जो किसान को अधिकतम 15,000 रुपए तक मिलती है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Pile Line Subsidy MP 2023, सिंचाई पाइप लाइन योजना MP, Pile Line Subsidy MP Registration, कृषि पाइप लाइन योजना, सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना, Pile Line Subsidy Form 2023 MP, पाइप लाइन योजना MP List, सिंचाई पाइपलाइन पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र pdf), से जुडी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस आर्टीकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.