Ladli Bahana Yojana Portal Apply, लाडली बहना योजना पोर्टल, Ladli Bahana Yojana Portal MP, लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Ladli Bahana Yojana Portal Registration, लाडली बहना योजना पोर्टल लॉग इन कैसे करें, Ladli Bahana Yojana Portal Login, आवेदन की स्थिति कैसे जांचे, लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें, cmladlibahna.mp.gov.in, Ladli Bahana Yojana Portal Login, Status Check & Registration Process
Ladli Bahana Yojana Portal Apply:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना का अधिकारिक पोर्टल लांच कर दिया गया है जिससे अब राज्य की महिलाएं अपने घर बैठे ऑनलाइन लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकती है साथ में लाडली बहना योनना रजिस्ट्रेशन करने के बाद महिलाएं आवेदन की स्थिति जाँच कर सकती है. आपको इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना पोर्टल लॉग इन कैसे करें, लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवेदन फॉर्म, E-KYC कैसे करें, लाडली बहना योजना लिस्ट और आवेदन की स्थिति कैसे जांचे से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Ladli Bahana Yojana Portal MP | लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या को शुरू करने के लिए लाडली बहना योजना का अधिकारिक पोर्टल लांच किया है जिससे अब प्रदेश की सभी बहनें जो लाडली बहना योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन्छुक है वो सभी महिलाएँ अब अपने घर बैठे लाडली बहना योजना के पोर्टल पर जाकर के रजिस्ट्रेशन कर सकती है.
लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या को 25 मार्च 2023 से ऑफलाइन माध्यम से राज्य के सभी ग्राम पंचायत और वार्डो में केम्प के माध्यम से शुरू किया जाना था. लेकिन महिलाओं की इन केम्प में बढती एक साथ सख्या को ध्यान में रखते हुए कल ही लाडली बहना योजना पोर्टल लांच कर दिया गया है जिससे महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन Ladli Bahana Yojana Portal MP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकती है.
Ladli Bahana Yojana Portal MP Lunch
मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाडली बहना योजना का ऑफिसियल पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन दोनों लांच कर दिए गए है. जिससे अब लाडली बहना योजना से जुडी किसी प्रकार की जानकारी को बहनें Ladli Bahana Yojana Portal MP जाकर के देख सकती है लाडली बहना योजना पोर्टल पर महिलाओ को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है.
जिसमे Ladli Bahana Yojana Portal MP की अधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर के आवेदन की स्थिति, भुगतान की स्थिति, आवेदन पत्र डाउनलोड, कैम्प विवरण, आवेदन की प्रिकिर्या, दिशानिर्देश पीडीऍफ़, यूजर मैन्युअल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाओ का लाभ सिर्फ एक पोर्टल के माध्यम से ही दिया जाएगा.
लाडली बहना योजना पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
- लाडली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- आवेदन की स्थिति जांचे
- e-KYC कैसे करें
- e-KYC स्टेटस चेक
- ऑनलाइन पंजीयन स्थिति
- आवश्यक डॉक्यूमेंट
- कैंप विवरण
- योजना का क्रियान्वयन
- आवेदन पूर्व तैयारियां की जानकारी
- योजना के उदेश्य और आवेदन की जानकारी
- भुगतान स्टेटस चेक करने की सुविधा
- लाडली बहना योजना लाभार्थी सूचि देखने सुविधा
लाडली बहना योजना पोर्टल लांच के बारे में
Yojana | Ladli Bahna Yojana Portal Registration |
आर्टिकल टाइप | लाडली बहना योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
योजना का लाभ | महिलाओ को प्रति माह 1000 रु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशी |
पात्रता | मध्यप्रदेश की सभी महिलाए, ईएसआई महिलाए जिनके परिवार की आय 2.20 लाख से अधिक नहीं है |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, समग्र ID, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पास बुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो |
आवेदन शुरू | 25 मार्च 2023 |
आवेदन लास्ट डेट | 30 अप्रैल 2023 |
आवेदन फीस | 0.00/- |
लाडली बहना योजना पोर्टल लिंक | cmladlibahna.mp.gov.in |
रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या | Online Portel और कैंप के माध्यम से |
Ladli Behna Yojana Portal Online Registration 2023
- मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर बिजित करना है.
- पोर्टल का होम पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- लाडली बहना योजना पोर्टल के होम पेज में दिए गए ” New Registration ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज खुलेगा. जिसमे आपको अपनी समग्र आयडी दर्ज करनी है.
- समग्र आयडी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें. और आगे अपनी E-KYC से जुडी जानकारी किओ दर्ज करके ” नया पंजीकरण ” पर क्लिक करना है.
- आगे के न्यू पेज में आपके सामने लाडली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है. जैसे महिला का नाम, समग्र आयडी, आधार सख्या, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण आदि को दर्ज करना है.
- अब आपको निचे फॉर्म में Document Upload करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए ” submit ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर/Registration Number दिखाई देगा, आपको यहाँ से रसीद का स्क्रीन शॉट लेकर रखना है या आप यहाँ से डायरेक्ट प्रिंट आउट निकाल अकते है.
- इस प्रकार से आपके द्वारा Ladli Behna Yojana Portal Online Registration 2023 करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Ladli Behna Yojana Portal Login Process | लाडली बहना योजना पोर्टल लॉग इन करने की प्रिकिर्या
- cm ladli behna mp gov in login करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर बिजित करना है.
- पोर्टल का होम पेज खुलेगा. आपको लाडली बहना योजना पोर्टल के होम पेज में दिए गए ” विभागीय लॉगिन ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- आगे के पेज में आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको सबसे पहले लॉग इन का प्रकार सिल्केट करना है इसके बाद आपको निचे यूजर नेम और पासवर्ड को भरना है.
- अब आपको निचे दिया गया केप्चा कोड भरने के बाद ” login के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद लाडली बहना योजना पोर्टल cm ladli behna mp gov in login लॉग इन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Ladli Behna Yojana Status Check Process | आवेदन की स्थिति जांचने की प्रिकिर्या
- लाडली बहना योजना पोर्टल पर आवेदन की स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर बिजित करना है.
- पोर्टल का होम पेज खुलेगा. आपको लाडली बहना योजना पोर्टल के होम पेज में दिए गए ” आवेदन की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने न्यू पेज खुलेगा.

- जिसमे आपको अपनी पंजीयन सख्या और आवेदन सख्या दोनों को दर्ज करना है इसके बाद आपको निचे ” आवेदन की स्थिति जांचे ” के बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
- जिसे आप यहाँ पर चेक कर सकते है इस तरह से आप लालदी बहना योजना के आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है.
लाडली बहना योजना पोर्टल कैंप विवरण देखने की प्रिकिर्या
- लाडली बहना योजना पोर्टल पर कैंप विवरण देखने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर बिजित करना है.
- पोर्टल का होम पेज खुलेगा. आपको लाडली बहना योजना पोर्टल के होम पेज में दिए गए ” कैंप विवरण ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने न्यू पेज खुलेगा

- आगे के न्यू पेज में आपसे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जैसे जैसे संभाग का नाम, जिला का नाम, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जों, ग्राम / वार्ड, दिनाक से, दिनाक तक और लास्ट में केप्चा कॉड भरना है.
- अब आपको निचे दिए गए ” खोजें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कैंप की जानकारी आ जाएगी. इस तरह से लाडली बहना योजना पोर्टल पर कैम्प विवरण चेक करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
पोर्टल पर भुगतान स्थिति जांचने की प्रिकिर्या ? | Ladli Bhena Yojana Payment Status Kaise Check Kare
- लाडली बहना योजना की भुगतान स्थिति जांचने के लिए आपको सबसे पहले लाडली बहना योजना के पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” भुगतान स्थिति जांचे ” लिंक दिखाई देगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.
- यह पर आपको अपनी आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरने के बाद समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंको के ओटिपी को दर्ज करके वेरीफाई करना है.
- अब आपके सामने आगे के न्यू पेज में लाडली बहना योजना की भुगतान स्थिति आ जाएगी. जिसमे आप लाडली बहना योजना की किस्तों का विवरण और भुगतान की जानकारी को देख सकते है.
Ladli Bahna Yojana e-KYC Online Kaise Kare | लाडली बहना योजना में ई केवाईसी कैसे करें
- Ladli Bahna Yojana e-KYC Online कैसे करें के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना है इसके बाद आपकी स्किन पर पोर्टल का होम पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको ” समग्र प्रोफाइल अपडेट करें ” के विकल्प में निचे दिए गए ” e-KYC करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- आगे के न्यू पेज में महिला को अपनी समग्र आयडी दर्ज करनी है इसके बाद महिला की समग्र आयडी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. उस ओटिपी को दर्ज करना है.
- अब महिला को अपना आधार कार्ड डालकर के वेरीफाई करना है. इसके बाद आपकी लाडली बहना योजना में ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाने की प्रिकिर्या सफलतापुर्वक पूरी हो जाएगी.
लाडली बहना योजना e-KYC स्थिति स्टेटस कैसे चेक करें – Ladli Behna Yojana e-KYC Status Check
- मध्य प्रदेश लाड़ली बहन योजना e-kyc स्थिति जांचने के लिए समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल लिंक https://samagra.gov.in/ पर जाना है.
- इसके बाद NPCI-DBT Aadhaar समग्र ई-केवायसी स्थिति जानें – लिंक पर क्लिक करें.
- समग्र आईडी दर्ज करके ” खोजे ” के बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार कार्ड, समग्र आईडी से लिंक है या नहीं जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
- साथ ही आप बैंक खाते में आधार की स्थिति एवं NPCI डी.बी.टी. सक्रिय की स्थिति भी देख सकते है.
लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूचि देखने की प्रिकिर्या | Ladli Bhena Yojana List Kaise Dekhe
- एमपी लाडली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले सीएम लाडली बहना योजना के पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” लाभार्थियों की सूचि “ वाले लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज खुलेगा.
- इस पेज में आवश्यक विवरण दर्ज करें. जिला का नाम, तहसील का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, वार्ड का नाम आदि.
- इसके बाद निचे दिए गए ” हितग्राहियों की सूचि देखे ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाडली बहना योजना की लिस्ट खुलेगी.
- जिसमे आपको अपना नाम देखना है अगर आपका नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूचि में आता है. तो आपको हर महीने 1000 रुपए की धनराशी का भुगतान किया जाएगा.
लाडली बहना योजना आवेदन निरस्त होने पर क्या करें ?
योजना के तहत प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी. इसके अतिरिक्त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्पलाईन 181 के माध्यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी. प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जायेगा. जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्त हुयी हैं उनके सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी.
आपत्ति निराकरण समिति गठन किया जाएगा
लाडली बहना योजना के तहत प्रदर्शित अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण आपत्ति निराकरण समिति द्वारा किया जायेगा, जिसका स्वरूप निम्नानुसार होगा.
- ग्राम पंचायत क्षेत्र की प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, क्षेत्र का नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास की समिति होगी.
- नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र की प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु तहसीलदार, सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास की समिति होगी.
- नगर निगम क्षेत्र कीप्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु आयुक्त नगर निगम, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास की समिति होगी.
लाड़ली बहना महत्वपूर्ण दिनांक
क्र | गतिविधिया | समय सीमा |
---|---|---|
1 | योजना की शुरुआत | 5 मार्च 2023 |
2 | ऑफलाइन पंचायत पर आवेदन भरे जायेंगे | 15 मार्च 2023 |
3 | समग्र आधार e-KYC | 15 मार्च से 20 अप्रैल |
4 | रजिस्ट्रेशन शुरू | 25 मार्च से |
5 | रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि | 30 अप्रेल 2023 |
6 | सूचि जारी दिनांक | 1 मई 2023 |
7 | सूचि पर आपत्ति दिनांक | 1 मई से 15 मई 2023 |
8 | आप्पति निराकरण हेतु अवधी | 16 मई से 30 मई |
9 | अंतिम सूचि जारी दिनांक | 31 मई 2023 |
9 | बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी | 10 जून 2023 |
10 | आगामी महीनो में भुगतान हेतु नियत तिथि | प्रत्येक माह की 10 तारीख |
लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर | Ladli Behna Yojana Helpline Number
ladli bahan yojana mp registration:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर दोनों शुरू कर दिए गए है जिससे अगर आपको लाडली बहना योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए Ladli Behna Yojana Helpline Number पर सम्पर्क करें.-
लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर – हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800
हेल्प ईमेल आयडी – [email protected]
यह भी पढ़े- लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन से जुडी सभी जानकारी के लिंक
- आज गाँव के लगे केम्प में जाकर लाडली बहना योजना फॉर्म भरें, मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए
- लाडली बहना योजना पात्रता जान लों, 25 मार्च से शुरू होने जा रहे है लाडली बहना के आवेदन फॉर्म, मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए
- लाडली बहना योजना एप्प डाउनलोड कैसे करे
- लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन
- लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
- लाडली बहना योजना लास्ट डेट की घोषणा, मात्र 35 दिनों में भरना होगा फॉर्म जाने पूरी जानकारी
- जिलावार लाडली बहना योजना लिस्ट 2023 यहाँ देखे अपना नाम, लिस्ट हुयी जारी
- लाडली बहना योजना e KYC ऐसे करें, समग्र आईडी, आधार और मोबाइल नंबर से
- लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें
- लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते है
FAQ Ladli Behna Yojana Portal Online Registration 2023
प्रशन – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के क्या उद्देश्य हैं?
उत्तर – महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना है.
प्रशन – योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पात्रता क्या निर्धारित की गयी है ?
उत्तर – योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आने वाली, 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगीं।
प्रशन – क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?
उत्तर – हाँ, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
प्रशन – क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?
उत्तर – हाँ, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
प्रशन- क्या आयकर दाता होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?
उत्तर – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।
प्रशन – योजना अंतर्गत आयकर दाता से आशय क्या है?
उत्तर – आयकर दाता से आशय ऐसे व्यक्ति से है, जिसके द्वारा विगत वर्ष में आयकर योग्य आय होने के कारण आयकर रिटर्न दाखिल किया हो।
प्रशन – क्या अविवाहित आवेदिका योजना के लिए पात्र है ?
उत्तर – नहीं, योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है ।
प्रशन – क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
प्रशन – क्या आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगीं ?
उत्तर – जी हाँ, यदि महिला योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आती है तो वह लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है। किसी महिला के मात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होगी।
प्रशन – आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1000/-रु से कम प्राप्त कर रहीं हैं , तो क्या आवेदिका इस योजना के लिए पात्र है?
उत्तर – हाँ, 1000 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जायेगा। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण : यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 400 रूपए की शेष राशि जोडकर आपको दिए जायेंगे।
प्रशन – यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में जनप्रतिनिधि है तो क्या योजना का लाभ मिलेगा ?
उत्तर – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा, किन्तु परिवार का कोई सदस्य पंच एवं उपसरपंच होने पर आवेदिका अपात्र नहीं होगी।
प्रशन – यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक अथवा केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/ संचालक/सदस्य हो तो क्या आवेदिका योजना का लाभ ले सकती है?
उत्तर – नहीं, आवेदिका को योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
प्रशन- योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी ?
उत्तर – योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदिका द्वारा “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” में की गयी स्व-घोषणा ही पर्याप्त है।
प्रशन- आवेदिका को योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का पत्रक” कहॉ से प्राप्त होगा ?
उत्तर – पत्रक ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्द्र से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
प्रशन – आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि कहॉ करानी होगी ?
उत्तर – आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि ग्राम/ वार्ड में आयोजित होने वाले कैम्प में करानी होगी।
प्रशन – योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?
उत्तर – आवेदिका के पास परिवार समग्र आई डी, व्यक्तिगत समग्र आई डी , आधार कार्ड , स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जायेगा) होना आवश्यक है।
प्रशन – योजना अंतर्गत परिवार से आशय क्या है ?
उत्तर – परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं उन पर आश्रित बच्चों से है जो कि “परिवार समग्र आई.डी.” में सम्मिलित हैं।
प्रशन – क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?
उत्तर – हाँ ,परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार।
प्रशन – आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय क्या है?
उत्तर – आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय बैंक खाते का आवेदिका के आधार से लिंक होना तथा आधार नंबर के माध्यम से ही राशि का बैंक खाते में अंतरण से है ।
प्रशन – आवेदिका अपने बैंक खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?
उत्तर – आवेदिका द्वारा अपने बैंक की शाखा में अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क में जाकर बैंक खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्कद्वारा आवेदिका की बैंकिंग ई के वाई सी सत्यापन उपरांत उनके खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है।
प्रशन – यदि आवेदिका और उनके पति अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ संयुक्त खाता है तो क्या मैं योजना अंतर्गत पात्र होने पर उक्त खाते में राशि प्राप्त कर सकती हूँ ?
उत्तर – जी नहीं । योजना अंतर्गत पात्र पाए जाने पर आवेदिका को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु स्वयं का बैंक खाता खुलवाया जाना तथा उक्त खाते को अपने आधार से लिंक कराना एवं डी बी टी इनेबल्ड कराना अनिवार्य है ।
प्रशन – समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी से आशय क्या है?
उत्तर – उक्त ई-के वाई सी से आशय किसी व्यक्ति की समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में स्वयं की समग्र आई डी एवं उसकी आधार में दर्ज जानकारी यथा नाम, अभिभावक का नाम,जन्मतिथि, लिंग का मिलान करने से है । उक्त दोनों आई डी में जानकारी एक समान होने पर समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी तत्काल सत्यापित हो जाती है।
प्रशन – समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कहाँ कराई जा सकती है?
उत्तर – नजदीकी लोक सेवा केंद्र, एम पी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आधार ई-के वाई सी दो तरीके से निःशुल्क करा सकते हैं
- आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिये आधार से मोबाइल नम्बर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है)
- बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से सत्यापन के द्वारा
प्रशन – क्या आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कर सकती है?
उत्तर – समग्र पोर्टल पर आवेदिका स्वयं के द्वारा भी नि:शुल्क ई-केवायसी कर अपने समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जा सकता है।
प्रशन – आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कैसे कर सकती है ?
- आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट कर आधार नम्बर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टी कर अपने आधार को सत्यापित करें।
- अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापित करें।
- आधार में दर्ज आवेदिका का नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आवेदिका का आधार ई केवायसी सफलतापूर्वक हो जायेगा।
- मिलान न होने की स्थिति में आधार ई-केवायसी का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन हेतु प्रेषित हो जायेगा।
प्रशन – यदि आवेदिका की समग्र आई डी एवं आधार में पृथक-पृथक जानकारियां दर्ज हैं तो आवेदिका समग्र पोर्टल में अपनी ई-के वाई सी कैसे सत्यापित कर सकती है ?
उत्तर – यदि आवेदिका समग्र आई डी एवं आधार में पृथक-पृथक जानकारियां दर्ज हैं तो समग्र पोर्टल में आधार में दर्ज जानकारी को समग्र में ‘ओवर राईट’ करने का प्रावधान है जिसके लिए आवेदिका को पोर्टल पर ऑनलाइन सहमति के ऑनलाइन अनुरोध पर स्थानीय निकाय के अनुमोदन उपरांत दोनों आई डी में (समग्र एवं आधार) एक समान हो जातीं हैं और ई-के वाई सी पूर्ण हो जाती है ।
प्रशन – क्या योजना अंतर्गत फॉर्म भरने अथवा समग्र ई के वाई सी पूर्ण कराने हेतु आवेदिका को कोई शुल्क देना होगा ?
उत्तर – जी नहीं । उक्त दोनों सेवाएँ निःशुल्क हैं।
प्रशन – क्या यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य योजना अंतर्गत अपात्रता रखने वाली श्रेणी में आता है परन्तु वह आवेदिका के परिवार समग्र आई डी में सम्मिलित नहीं है तो क्या आवेदिका उस व्यक्ति के कारण योजना अतर्गत अपात्र मानी जाउंगी ?
उत्तर – जी नहीं । यदि आवेदिका स्वयं या परिवार समग्र आई डी में सम्मिलित सदस्य योजना अंतर्गत अपात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं तथा आवेदिका पात्रता की शर्तें पूर्ण करती हैं, तो आवेदिका योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु पात्र होंगीं ।
प्रशन – क्या सदस्य की समग्र में ई के वाई सी होना अनिवार्य है?
उत्तर – हाँ, बिना ई के वाई सी के आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं हो पायेगी ।
प्रशन – क्या सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. नहीं होने पर आवेदन किया जा सकता है?
उत्तर – नहीं, आवेदन करने के लिए पहले आवेदिका को सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. के लिए समग्र पोर्टल पर आवेदन करना होगा सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. बन जाने के बाद ही आवेदिका लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रशन – क्या आवेदिका अपनी समग्र ई-केवाईसी स्थिति की जांच कर सकती है ?
उत्तर – हाँ, समग्र पोर्टल पर जाकर आवेदिका समग्र ई-केवाईसी की स्थिति देख सकती है ।
प्रशन- समग्र में वैवाहिक स्थिति गलत दिखाई दे रही है तो इसके लिए क्या करना होगा?
उत्तर – ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर जाकर वैवाहिक स्थिति को बदलने के लिए आवेदन करे ।
प्रशन – यदि आधार में जेंडर या जन्मतिथि गलत दिखाई दे रहा है तो इसके लिए क्या करना होगा?
उत्तर – आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करने के लिए आवेदन करे ।
प्रशन – समग्र में ई-के.वाये.सी हो गया है पर आधार बैंक से जुड़ा/लिंक नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?
उत्तर – सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर आधार नंबर के साथ आवेदन जमा करे एवं डी.बी.टी. को भी सक्रीय करवाने का अनुरोध करे
प्रशन – आधार बैंक में लिंक है पर डी.बी.टी. सक्रिय नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?
उत्तर – सम्बंधित बैंक शाखा पर जाकर आधार लिंकिंग बैंक खाते में डी.बी.टी. को भी सक्रीय करवाने का अनुरोध करे ।
प्रशन – आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर – आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।
प्रशन – आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?
उत्तर – 30 अप्रैल
प्रशन – किसी आपात्र आवेदिका के लिए आप्पति कैसे की जा सकती है?
उत्तर – पंजीयन की प्रक्रिया समाप्त हो जाने पर दिनांक 1 मई को पोर्टल पर अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी, सूची में आवेदिका को सर्च करना होग, सर्च करने के पश्चात् आवेदिका की जानकारी देख सकते है एवं आप्पति 1 मई से 15 मई तक दर्ज कर सकते है।
प्रशन – आप्पति का निराकरण कब तक कर दिया जायेगा?
उत्तर – 16 मई से 30 मई तक
प्रशन – पात्र महिलाओ के खाते में राशि कब तक ट्रान्सफर कर दी जाएगी?
उत्तर – 10 जून तक एवं अगले महीने से हर 10 तारिख को राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
प्रशन – प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?
उत्तर – प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और लाडली बहना योजना पोर्टल से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से लाडली बहना योजना के पोर्टल की जानकारी को प्राप्त करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई लाडली बहना योजना से जुडी जानाकरी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.