लाडली बहना योजना E-KYC, Ladli Bahna Yojana e-KYC Kaise Kare, लाडली बहना योजना में ई केवाईसी कैसे करें, MP Ladli Behna Yojana e-KYC, लाडली बहना योजना ई केवाईसी, Ladli Behna Yojana e-KYC Update, Ladli Behna Yojana eKYC Online, लाडली बहना योजना ई केवाईसी फॉर्म, Ladli Bahna Yojana eKYC Last Date, Ladli Bahna Yojana eKYC Apply, लाडली बहना योजना में ई केवाईसी कैसे करायें, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना e KYC
Ladli Bahna Yojana e-KYC:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान द्वारा राज्य की सभी बहनों को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. जिसमे 5 मार्च 2023 से आवेदन फॉर्म को शुरू किया गया था. लेकिन अब लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए लाडली बहना योजना में e KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यानि उन्ही महिलाओ को अब पैसा मिलेगा जिन्होंने अपनी समग्र आयडी से लाडली बहना योजना e KYC करवाया है आपको इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना ई केवाईसी कैसे करायें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

लाडली बहना योजना e KYC ऐसे करें, समग्र आईडी, आधार और मोबाइल नंबर से | Ladli Bahna Yojana eKYC Kaise Kare
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म 5 मार्च से शुरू होने के बाद महिलाएं आवेदन कर पा रही है लेकिन इसी बिच सरकार द्वारा लाडली बहना योजना में e KYC करवाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किये गए है यानि लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओ को अपनी समग्र आयडी के माध्यम से e KYC पूरा करवाना होगा. इसके बाद ही महिला को योजना में लाभ मिल सकता है.
महिलाएं लाडली बहना योजना में e KYC करवाने की प्रिकिर्या को अपने नजदीकी लोक सेवा केंद, एप.पी. ऑनलाइन किस्योक, कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC और समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वय ऑनलाइन कर सकती है. Ladli Bahna Yojana eKYC Kaise Kare के लिए महिलाओ के पास में अपनी समग्र आयडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
लाडली बहना योजना e KYC कहां करवाए
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना में eKYC करवाने की प्रिकिर्या को चार तरीको से पूरा किया जा सकता है जिसमे आप स्वय ऑनलाइन और दूसरा बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के द्वारा करवा सकते है. लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी हेतु चार विकल्प इस प्रकार से है.
- नजदीकी लोक सेवा केंद
- एप.पी. ऑनलाइन किस्योक
- कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC
- समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वय ऑनलाइन
लाडली बहना योजना में e KYC की जानकारी
योजना का नाम | लाडली बहाना योजना मध्य प्रदेश |
पोस्ट में क्या | लाडली बहना योजना e KYC करवाने की जानकारी |
कहां करवाए e KYC | नजदीकी लोक सेवा केंद, एप.पी. ऑनलाइन किस्योक, कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC और समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वय ऑनलाइन कर सकते है. |
e KYC आवश्यक डॉक्यूमेंट | समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर |
फ़ीस | निशुल्क |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
लाडली बहाना योजना फॉर्म PDF Download | Ladli Bahna Yojana Form PDF Download |
Update | 2023 |
Ladli Bahna Yojana eKYC Kaise Kare | लाडली बहना योजना e KYC ऐसे करें ऑनलाइन स्वय मोबाइल से
आपको निचे लाडली बहना योजना e KYC मोबाइल फोन से घर बठे ऑनलाइन करने की प्रिकिर्या को बताया गया है जिससे आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से लाडली बहना योजना e KYC की प्रिकिर्या को पूरा कर सकते है.
- मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना e KYC ऑनलाइन स्वय द्वारा करने के लिए आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” समग्र प्रोफाइल अपडेट करें ” के निचे पहले वाले ” e-KYC करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.

- इस पेज में महिला को अपनी समग्र आयडी दर्ज करनी है इसके बाद महिला की समग्र आयडी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. उस ओटिपी को दर्ज करना है.
- अब महिला को अपना आधार कार्ड डालकर के वेरीफाई करना है. इसके बाद आपकी लाडली बहना योजना में ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाने की प्रिकिर्या सफलतापुर्वक पूरी हो जाएगी.
लाडली बहना योजना e-KYC स्टेटस कैसे चेक करें | Ladli Behna Yojana e-KYC Status Check
- एमपी लाड़ली बहन योजना e-kyc स्टेटस चेक करने के लिए समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल लिंक https://samagra.gov.in/ पर जाना है.
- इसके बाद NPCI-DBT Aadhaar समग्र ई-केवायसी स्थिति जानें – लिंक पर क्लिक करें.
- समग्र आईडी दर्ज करके ” खोजे ” के बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार कार्ड, समग्र आईडी से लिंक है या नहीं जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
- साथ ही आप बैंक खाते में आधार की स्थिति एवं NPCI डी.बी.टी. सक्रिय की स्थिति भी देख सकते है.
लाडली बहना योजना में ekyc करवाने के लिए क्या क्या चाहिए ?
- महिला का आधार कार्ड
- समग्र आयडी
- मोबाइल नंबर
लाडली बहना योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ?
लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें
लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते है
गांव की बेटी योजना का फॉर्म कैसे भरें?
आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :
- आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा.
- ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी.
बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के द्वारा ekyc कैसे करवाए
- जिन महिलाओ के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नही है वो महिलाएं अपने नजदीकी सीएसी सेंटर, लोक सेवा केंद्र पर जाकर के बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के द्वारा Ekyc करवा सकती है.
- इसके लिए महिला को सबसे पहले अपने गाँव या शहर के नजदीकी नजदीकी लोक सेवा केंद, एप.पी. ऑनलाइन किस्योक, कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC पर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ में जाना है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर संचालक को बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के द्वारा लाडली बहना योजना में ekyc करवाने के लिए बोलना है इसके बाद आपके हाथ की अंगुलियों के माध्यम से बायोमेट्रिक से भी kyc सत्यापन करके ई-केवाईसी प्रिकिर्या को पूरा किया जा सकता है.
सीएसी सेंटर से लाडली बहना योजना में ekyc कैसे करवाए
- महिला को सबसे पहले अपने नजदीकी सीएसी सेंटर पर आवश्यक डॉक्यूमेंट समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर तीनो को साथ में लेकर के जाना है.
- और सीएसी सेंटर संचालक को लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी करवाने के लिए कहना है.
- इसके बाद महिला के हाथो की अगुठे के बायोमेट्रिक से भी kyc सत्यापन कर दिया जायेगा.
- इस तरह से आप अपने नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाकर के लाडली बहना योजना में ekyc करवा सकते है.
FAQ Ladli Bahna Yojana eKYC Kaise Kare
प्रशन – लाडली बहना योजना में e-KYC कैसे करें ?
उत्तर – महिलाएं लाडली बहना योजना में e KYC करवाने की प्रिकिर्या को अपने नजदीकी लोक सेवा केंद, एप.पी. ऑनलाइन किस्योक, कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC और समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वय ऑनलाइन कर सकती है.
प्रशन – लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या क्या है ?
उत्तर – लाडली बहना योजना में e-KYC करवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर तीनो होने चाहिए.
प्रशन – लाडली बहना योजना में e-KYC ऑनलाइन कैसे करें ?
उत्तर – लाडली बहना योजना में ऑनलाइन e-केवाईसी के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की वेबसाइट यानि लिंक https://samagra.gov.in/ पर जाकर के e-KYC करें ” पर क्लिक करें, अपनी समग्र आयडी डाले और लिंक नंबर पर प्राप्त OTP डालकर के सत्यापन कर आधार कार्ड नंबर डाले. इसके बाद आधार कार्ड वेरीफाई करके आप ऑनलाइन लाडली बहना योजना में e-KYC करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
प्रशन – लाडली बहना योजना में e-KYC की लास्ट डेट क्या है ?
Ans:- अभी तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना में e-KYC करवाने की लास्ट डेट निर्धारित नही की गई है. लेकिन जल्द लास्ट डेट जारी की जाएगी.
प्रशन – लाडली बहना योजना में e-KYC करने के लिए कितने रुपए देने होंगे ?
उत्तर – महिला स्वय समग्र पोर्टल पर जाकर के निशुल्क लाडली बहना योजना में e-KYC कर सकती है लेकिन नजदीकी लोक सेवा केंद, एप.पी. ऑनलाइन किस्योक, कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC पर जाकर के e KYC करवा सकती है.
प्रशन – क्या लाडली बहना योजना में बिना e-KYC के लाभ नही मिलेगा ?
उत्तर – जी हाँ, लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य है. बिना e-KYC के महिलाओ को लाडली स्कीम का लाभ उठाने के लिए फॉर्म नही भरे जायेंगे.
Telegram Link | Click Hare |
You Tube Channel Link | Click Hare |
Facebook Page Link | Click Hare |
App Download Link | Click Hare |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में MP लाडली बहना योजना में e-KYC ऑनलाइन कैसे करें और लाडली बहना योजना में e-KYC से जुडी सभी प्रकार की जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से लाडली बहना योजना में e-KYC करवा सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Ladli Bahna Yojana eKYC Kaise Kare से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.