मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना 2023 MP Solar Pump Yojana Registration | मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, सोलर पंप योजना मध्यप्रदेश 2023, Mukhyamantri Solar Pump Subsidy Mp, अक्षय ऊर्जा योजना मध्य प्रदेश, Mukhyamantri Solar Pump, सौर ऊर्जा सब्सिडी मध्य प्रदेश

MP Solar Pump Yojana Registration 2023:- दोस्तों एमपी सरकार अपने राज्य के किसानो के लिए सौर उर्जा से संचालित पंप पर सब्सिडी देने के लिए एक बहुत बड़ी योजना शुरू कि है जिसका नाम है मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना, MP Solar Pump Yojana के तहत किसानो को 7 प्रकार के सोलर पंप दिए जायेगे. आपको इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन और योजना से जुडी अन्य जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना 2022

Table of Contents

मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना क्या है? | Solar Pump Yojana Madhya Pradesh

एमपी सरकार अपने राज्य के किसानो को आय को दोगुना करने व किसानो कि आय को बढ़ाने के उदेश्य से मध्य प्रदेश सोलर पंप सब्सिडी योजना (MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana) को शुरू किया है. जिसमे प्रदेश के किसानो को सिंचाई करने के लिए सौर उर्जा से संचालित पंप पर 90% तक कि सब्सिडी दी जाएगी.

MP Solar Pump Yojana के तहत राज्य के किसानो को 7 प्रकार के सोलर पंप दिए जायेगे. जिसमे किसानो को सोलर पंप में 1 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल से लेकर 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिबल को दिए जायेगे. मध्य प्रदेश के 2 लाख से अधिक किसानो को सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा.

MP Solar Pump Yojana Registration | सोलर पंप योजना मध्यप्रदेश 2023

मध्य प्रदेश सोलर पंप सब्सिडी योजना को शुरू करने के बाद प्रदेश के 18,000 हजार किसानो को सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ मिला है जिसमे सोलर पंप पर 50% से 90% तक कि सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन Mukhyamantri Solar Pump Yojana MP के तहत किसान को 19,000 रुपये से 1 लाख 35 हजार रूपये में सोलर पंप दिया जायेगे.

योजना के तहत सरकार द्वारा जिन क्षेत्र में बिजली कनेक्शन नही है. उनमे अधिक सोलर पंप वितरण किये जायेगे. ताकि अधिक से अधिक कृषि योग्य भूमि पर सिंचाई कि जा सके. MP Solar Pump Yojana का लाभ लेने के लिए किसान योजना कि वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Solar Pump पर सब्सिडी के लिए मार्च 2024 तक किसान कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को अपने खेतो में सौर उर्जा से संचालित पंप से सिंचाई करने के लिए किसानो को सोलर पंप कि लागत राशी पर 90% तक कि छुट दी जा रही है. जिसमे किसान सोलर पंप कि लागत राशी पर 10% राशी का भुगतान करके सोलर पंप पर सब्सिडी ले सकते है.

किसान MP Solar Pump Subsidy Yojana का लाभ लेने के लिए मार्च 2024 तक योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसमे किसान अपनी जमीन कि क्षमता के आधार पर 7 प्रकार के सोलर पंप पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है.

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के बारे में

योजना सोलर पंप योजना मध्यप्रदेश 2023 | Solar Pump Subsidy MP
योजना टाइप मध्य प्रदेश सरकार
सोलर पंप योजना कि वेबसाइट https://cmsolarpump.mp.gov.in/#
उदेश्य राज्य के किसानो को सोलर पंप पर सब्सिडी देना
लाभार्थी प्रदेश के किसान
लाभ सोलर पंप पर सब्सिडी मिलेगी
सब्सिडी 90% सब्सिडी
सोलर पंप के प्रकार 7 प्रकार के सोलर पंप मिलेगे
Apply ProcessOnline/Offline
सोलर पंप योजना हेल्पलाइन नंबर MP0755-2575670 , 2553595
एमपी सोलर पंप योजना आवेदन फॉर्म MP Solar Pump Yojana Form PDF
Update2023-24

MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Form | मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के किसानो कि आय को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार कि लाभकारी योजनाओ को शुरू कर रही है. जिसमे एमपी के बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहा पर बिजली कनेक्शन पहुचाने में बहुत ज्यादा खर्च आ रहा है जिसके कारण उन क्षेत्र के किसानो को सौर उर्जा से संचालित पंप पर 90% तक का अनुदान दी जायेगा.

जिससे किसान अपने खेत में सिंचाई कर सकेंगे साथ में किसानो को इंधन और हर महीने आने वाले बिजली बिल से मुक्ति मिल जाएगी. Madhya Pradesh Solar Pump Yojana के तहत किसान मार्च 2024 तक योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है.

मध्य प्रदेश सोलर पंप सब्सिडी योजना 2023 | Solar Pump Yojana Online

एमपी सरकार द्वारा किसानो को डीज़ल से संचालित पम्प को हटाकर के सौर उर्जा से संचालित पंप से सिंचाई करने के लिए किसानो को सोलर पंप पर 90% तक कि सब्सिडी दे रही है क्योकि किसानो को डीज़ल पम्प से बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है.

साथ में अधिक दुरी पर बिजली कनेक्शन ले जाने से अधिक खर्च आता है जिसके कारण जिन क्षेत्र में विधुत लाइन 300 मीटर की दूरी से अधिक है उन किसानो को अपने खेत में सोलर पंप से सिंचाई करने के लिए सोलर पेनल पर सब्सिडी दी जाएगी. जिससे किसानो को बिजली बिल छुटकारा मिल जायेगा.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023
मध्य प्रदेश कृषि यंत्र योजना फॉर्म 2023
मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना 2023
राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में कैसे जोड़े 2023
मध्य प्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023
महिलाओं के लिए योजनाएं 2023

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मप के लाभ | Solar Pump Subsidy Yojana Ke Fayde

  • एमपी के किसानो को सौर उर्जा से संचालित सोलर पंप पर सरकार द्वरा 90% तक का अनुदान दिया जायेगा.
  • मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना MP 2022 में अंतर्गत सोलर पंप पर सब्सिडी लेने के लिए राज्य के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते है.
  • योजना के तहत किसानो को 7 प्रकार के पंप पर सब्सिडी दी जाएगी जिसमे किसानो को सोलर पंप में 1 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल से लेकर 10 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिबल को दिए जायेगे.
  • MP Solar Pump Yojana के तहत राज्य के 2 लाख से अधिक किसानो सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी. जिसमे से अभी तक 18,000 किसान सोलर पर सब्सिडी का लाभ ले चुके है.
  • किसानो को सोलर पंप पर सब्सिडी देने से हर महीने आने वाले बिजली बिल और इंधन से चलने वाले पंप से मुक्ति मिल जायेगा.
  • Mukhyamantri Solar Pump Yojana के तहत सोलर पेनल प्राप्त करके किसान अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते है. जिसे बेचकर के अधिक कमाई कर सकते है.
  • सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ बिजली की पहुँच है किन्तु विधुत लाइन से कम से कम 300 मीटर की दूरी पर है उन किसानो को सोलर पर 90% तक सब्सिडी दी जाएगी.
  • राज्य के ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सोलर पंप नही लगा पा रहे थे वो किसान अब MP Solar Pump Yojana के तहत सब्सिडी लेकर के सोलर पंप लगा सकते है.
  • सोलर पंप से किसान अपने खेत में जमीन पर सिंचाई करके अधिक अनाज का उत्पादन कर सकते है जिससे किसानो कि आय बढ़ने के साथ किसान आत्मनिर्भर बनेगा.
  • योजना के तहत किसानो को सोलर पंप पर दी जाने वाली सब्सिडी कि राशी को लाभार्थी किसान के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाता है.
  • Solar Pump Subsidy Yojana Madhya Prdesh के तहत किसान मार्च 2024 तक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में पंप के प्रकार | MP Solar Pump Subsidy

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2022 के अंतर्गत किसानो को 7 प्रकार के सोलर पंप दिए जायेगे. जिसमे आपको सोलर पंप कि लागत और सोलर पंप से जुडी जानकारी को निचे टेबल में दिया गया है:-

क्र.सोलर पंपिंग सिस्टम के प्रकारहितग्राही किसान अंश (रु.)डिस्चार्ज (लीटर में प्रतिदिन)
11 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल47,213/-30 मी. के लिए 45600, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 45 मी.
22 एच.पी.डी.सी. सरफेस55,819/-10 मी. के लिए 198000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 12 मी.
32 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल59,882/-30 मी. के लिए 68400, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 45 मी.
43 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल76,312/-30 मी. के लिए 114000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 45 मी.
50 मी. के लिए 69000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 70 मी.
70 मी. के लिए 45000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 100 मी.
55 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल1,04,577/-50 मी. के लिए 110400, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 70 मी.
70 मी. के लिए 72000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 100 मी.
100 मी. के लिए 50400, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 150 मी.
67.5 एच.पी.डी.सी.सबमर्सिबल1,52,365/-50 मी. के लिए 155250, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 70 मी.
70 मी. के लिए 101250, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 100 मी.
100 मी. के लिए 70875, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 150 मी.
77.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल1,54,755/-50 मी. के लिए 141750, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 70 मी.
70 मी. के लिए 94500, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 100 मी.
100 मी. के लिए 60750, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 150 मी.
810 एच.पी. डी.सी. सबमर्सिबल2,44,543/-50 मी. के लिए 207000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 70 मी.
70 मी. के लिए 135000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 100 मी.
100 मी. के लिए 94500, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 150 मी.
910 एच.पी. ए.सी. सबमर्सिबल2,45,795/-50 मी. के लिए 189000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 70 मी.
70 मी. के लिए 126000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 100 मी.
100 मी. के लिए 81000, शट ऑफ़ डायनेमिक हेड 150 मी.

सोलर पंप योजना के लिए डॉक्यूमेंट | MP Solar Pump Yojana Document

  • किसान का आधार कार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • किसान कि बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • किसान का पहचान पत्र
  • जमीन के कागजात
  • किसान का राशन कार्ड
  • किसान कि पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि दस्तावेज.

मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना के लिए पात्रता | Solar Pump Yojana List MP

  • एमपी के स्थाई निवासी किसान ही Mukhyamantri Solar Pump Yojana Madhya Prdesh का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
  • एक परिवार का एक ही किसान मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र होगा.
  • जिस किसान के नाम पर जमीन है और आयु 18 वर्ष से अधिक है वो किसान सोलर पंप पर सब्सिडी लेने के लिए पात्र माने जायेंगे.
  • Solar Pump Yojana Madhy Prdesh का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
  • योजना के तहत किसान की कृषि भूमि के उस खसरे/बटांकित खसरे पर भविष्य में विद्युत पम्प लगाये जाने पर उसको विद्युत प्रदाय पर कोई अनुदान देय नहीं होगा.
  • एमपी सोलर पंप सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के किसान मार्च 2024 तक ही आवेदन कर सकते है.
  • योजना के तहत दिए जाने वाले पंप का इस्तेमाल किसान सिंचाई के लिए ही कर सकता है. और किसान सोलर पंप को बेच नही सकता है.
  • इन सभी पात्रता को पूरा करके किसान MP Solar Pump Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन योजना कि वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते है.

मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 | MP Solar Pump Yojana Online Registration

  • एमपी के किसानो को मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2023 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना कि अधिकारिक वेबसाइट का लिंक:- (https://cmsolarpump.mp.gov.in/)
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration 1
  • आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में बहुत से ओपसन दिए गये है. जिसमे से आपको ” नवीन आवेदन करें ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration 2
  • आपको इस नये पेज में अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भरना है. इसके बाद आगे दिए गये ” OTP भेंजे ” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा आपको इस OTP को यहाँ पर भरना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration 3
  • जिसमें आपको समान्य जानकरी को भरना है.
  • जैसे आवेदनकर्ता किसान का नाम हिंदी और अग्रेजी दोनों में,
  • पिता या पति का नाम,
  • जिले का नाम,
  • तहसील का नाम,
  • गाव का नाम,
  • लोकसभा का नाम,
  • विधानसभा का नाम,
  • पिन कॉड,
  • मोबाइल नंबर,
  • इमेल आयडी,
  • आवेदक का जेंडर आदि जानकारी को भरना है इसके बाद आपको निचे ” Next ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration 4
  • आपको यहाँ पर सामान्य के आगे दिए गये ” आधार e-KYC ” के ओपसन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने e-KYC का फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • जिसमे किसान को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है. इसके बाद निचे दिए गये OTP के ओपसन को सिल्केट कर लेना है.
  • और ” Send OTP ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा.
  • आपको यहाँ पर OTP को भर देना है. इसके बाद ” सुरक्षित करें ” पर क्लिक करके आगे दिए गये ” Next ” के बटन पर क्लिक करना है. और बैंक अकाउंट के ओपसन पर टिक करना है.
  • इसके बाद इस नये पेज में आपको बैंक अकाउंट कि जानकारी को भरना है. जैसे बैंक खाता धारक का नाम, बैंक का नाम, बैंक खाता सख्या, बैंक का IFC कॉड, बैंक शाखा का नाम को भरना है.
  • इसके बाद आपको ” सुरक्षित करें ” के ओपसन पर क्लिक करके आगे ” Next ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद समग्र सत्यापन करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
  • समग्र आईडी के माध्यम से सत्या्पन क‍िया जायेगा. यहॉं पर आवेदक को अपना समग्र आईडी तथा पर‍िवार आईडी की जानकारी दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद ” Next ” पर क्लिक करके आगे के पेज में जाती घोषणा पत्र को भरना है. जिसमे किसान को अपनी जाति‍वर्ग (सामान्य, अन्य् प‍िछडा वर्ग, अनुसूच‍ित जात‍ि एवं अनुसूच‍ित जनजात‍ि) का चयन करना है.
  • और ” सुरक्षित करें ” के ओपसन पर क्लिक करके आगे ” Next ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आगे के पेज में खसरा मैपिंग का फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • जिसमे किसान को पहला आधार से जुडे खसरे प्राप्त करना पर क्लिक करना होगा. उसके बाद उक्त‍ स्क्रीन अनुसार ज‍िस भी खसरे को ल‍िंक करना है.
  • इसके बाद निचे चेक्बोक्स में टिक करके “ खसरे चुनकर सुरक्षिरत करें ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आगे के पेज में सोलर पंप जानकारी को भरने का फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • जिसमे किसान को अपना खसरा नंबर,
  • खेत खसरा पर विधुत कनेक्शन कि जानकारी,
  • विधुत कनेक्शन का नंबर,
  • जल स्रोत जिस पर सोलर पंप लगता है,
  • जल स्रोत का प्रकार,
  • भूमिगत जल कि गहराई (फिट में),
  • दैनिक पानी कि आवश्यकता,
  • जलस्रोत से सोलर पेनल कि दुरी,
  • सोलर पम्प सिस्टम का प्रकार जिसमे आप जैसे ही सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रकार चुनेगें, उसके नीचे दी गयी टेबल में कृषक अंश की राश‍ि आ जावेगी,
  • इसके बाद आपको ” सुरक्षित करें ” के ओपसन पर क्लिक करके आगे ” Next ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म कि एक बार पुन जाँच कर लेनी है.
  • इसके बाद आपको निचे में आवेदक को योजना की दी गयी शर्तें तथा दी गयी जानकारी की सत्यता संबंधी स्वाघोषणा द‍िए गए चेकबाक्सम पर क्लिक कर करनी होगी.
  • इस के बाद आप निचे दिए गये ” Print ” के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा पंजीकरण सख्या मिल जाएगी.
  • जिससे आप अपने आवेदन फॉर्म कि स्थिति को भविष्य में चेक कर सकते है. इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है. जिसके लिए निचे दिए गये “ Pay Now ” के बटन पर क्लिक करना है.
  • पेमेण्ट गेटवे MPOnline के पेमेण्ट गेटवे के माध्य्म से संपन्न होगी। यहॉं पर एमपीआनलाइन के पेमेण्ट् गेटवे के चार्जेस जुडकर भुगतान क‍िया जाना होगा.
  • इसके बाद आप अपना भुगतान करने का तरीका सिलेक्ट करके पेमेंट कर सकते है पेमेण्ट हो जाने के बाद आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जावेगा तथा SMS के माध्यपम से भी सूचना भेज दी जाएगी.
  • इस तरह से आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रिकिर्या सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी.

हितग्राही लॉगिन करने की प्रक्रिया | मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना MP

  • किसान को हितग्राही लॉगिन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration
  • आपको वेबसाइट के होम पेज में ” हितग्राही लॉग इन ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • इस नये पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) भेजा जायेगा.
  • आपको 60 सेकेण्‍ड के अंदर रिक्त स्थान में OTP को भरना है और लॉग इन के बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके सामने पोर्टल का डेशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
  • और आप इस तरह से हितग्राही लॉग इन करने कि प्रिकिर्या सफलतापूर्वक समाप्त हो जाएगी.
ग्रामीण भंडारण योजना आवेदन फॉर्म 2023
फसल बिमा क्लेम लिस्ट 2023
सोलर रूफ्टॉप योजना आवेदन 2023
कृषि उड़ान योजना फॉर्म 2023
स्माम किसान योजना रजिस्ट्रेशन 2023
किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें 2023

डिपार्टमेंट लॉग इन करने कि प्रिकिर्या -(Department Login Process) 

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कि साईट पर Department Login करने के लिए योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट लिंक:- (https://cmsolarpump.mp.gov.in/Default). इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration
  • वेबसाइट के होम पेज में साइड में Department Login का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
MP Solar Pump Yojana Registration
  • इस नये पेज में आपको कैटेगरी का चयन करना है यानि आपको यहाँ पर तीन प्रकार के ओपसन दिए गये है जो इस तरह से है.
  • इनमे से एक नाम पर क्लिक करने के बाद आगे पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करना है.
  • इसके बाद निचे दिए गये Login के बटन पर क्लिक करके आप Department Login करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.

यूजर मैन्युअल डाउनलोड करने की प्रक्रिया – मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना MP

  • आपको यूजर मैन्युअल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट लिंक:- (https://cmsolarpump.mp.gov.in/Default)
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
MP Solar Pump Yojana Registration, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना, MP Mukhyamantri Solar Pump Yojana Apply, मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Solar Pump Yojana Form PDF, एमपी सोलर पंप योजना फॉर्म, MP Solar Pump Yojana Status, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
यूजर मैन्युअल डाउनलोड
  • आपको वेबसाइट के होम पेज में निचे जाना है निचे आपको ” यूजर मैन्युअल डाउनलोड करें ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने यूजर मैन्युअल डाउनलोड करने कि पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी. यहाँ से आप यूजर मैन्युअल डाउनलोड कर सकते है.

MP Solar Pump Yojana Helpline Number | मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्यप्रदेश 2023

मध्य प्रदेश के किसानो को सोलर पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने या अन्य योजना से जुडी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर कि सेवा शुरू कि गई है जिसमे किसान MP Solar Pump Yojana मुख्यालय सम्पर्क नंबर 0755-2575670 , 2553595 पर कॉल कर सकते है. इसके अलावा जिला कार्यालय संपर्क हेतु निचे टेबल दी गई है:-

DistrictMobile
Vidisha7987510344
Bhopal9893292928
Indore / Dhar9407136260
Shahdol / Anuppur / Umariya9826226541
Raisen9425365774
Hoshangabad/Harda9406534414
Jabalpur / Katni / Mandla9425165435
Rewa/Satna/ Sidhi/Singrauli9425158955
Jhabua / Alirajpur9827239152
Ujjain / Dewas9584784884
Gwalior/Guna9300607671
Mandsaur / Ratlam / Neemuch9827222217
Narsinghpur9425648843
Chhindwara / Seoni9425871982
Ashoknagar9425196019
Morena / Sheopur9425116205
Bhind9826408464
Datia / Tikamgarh / Niwari9826999049
Shajapur / Agar9229924836
Khandwa / Khargaon / Badwani / Burhanpur9827502858
Sehore9893845962
Betul9977064697
Balaghat / Dindori9424704394
Sagar / Damoh / Panna /Chhatarpur9827299722
Rajgarh9827341398
Shivpuri9685683123
Panna /Chhatarpur9826580945

FAQ:-(MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)

प्रशन:- MP Solar Pump Yojana Kyaa Hai?

Ans:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानो को सिंचाई के लिए सौर उर्जा से संचालित पंप पर सब्सिडी देने के उदेश्य से सोलर पंप योजना को शुरू किया है.

प्रशन:- MP Solar Pump Yojana Online Apply Kaise Karen?

Ans:- राज्य के किसान मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कि वेबसाइट पर जाकर के  ” नवीन आवेदन करे ” के ओपसन में मांगी गई जानकारी को भरके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में कितने प्रकार के पंप मिलते है?

Ans:- एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत किसानो को 7 प्रकार के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाती है.

प्रशन:- मध्य प्रदेश में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिल रही है?

Ans:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश के तहत किसानो को सोलर पंप पर 90% तक कि सब्सिडी दी जा रही है.

प्रशन:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना लास्ट डेट क्या है?

Ans:- किसान मार्च 2024 तक मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कि वेबसाइट क्या है?

Ans:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कि वेबसाइट:- (https://cmsolarpump.mp.gov.in/Default)

प्रशन:- मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans:- एमपी किसान मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आसानी से सोलर पंप पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना टोल फ्री नंबर?

Ans:- मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना मुख्यालय सम्पर्क नंबर 0755-2575670 , 2553595.

प्रशन:- मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के लाभ क्या क्या है?

Ans:- किसान को सोलर पंप पर मध्य प्रदेश सरकार सोलर पंप योजना के तहत सोलर पंप कि लागत पर 90% तक कि छुट दे रही है. जो सबसे बड़ा लाभ है.

प्रशन:- सोलर पंप पर अनुदान के लिए आवेदन कहा करें?

Ans:- मध्य प्रदेश के किसान सोलर पंप पर अनुदान प्राप्त करने के लिए योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

प्रशन:- MP Solar Pump Subsidy 2022?

Ans:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष २०२२ में प्रदेश के किसानो को सोलर पंप से सिंचाई करके लिए सोलर पंप कि लागत पर 90% तक कि सब्सिडी दे रही है.

प्रशन:- 2022 में सोलर पंप पर सब्सिडी कैसे मिलेगी?

Ans:- मध्य प्रदेश के किसान 2022 में सोलर पंप पर सब्सिडी लेने के लिए योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन प्रिकिर्य व योजना से जुडी अन्य सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के बारे में जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *