National Scholarship Portal Registration 2023, नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023, nsp scholarship status, state scholarship portal, nsp scholarship, nsp login check status, how to change password in national scholarship portal, nsp login, post matric scholarship, NSP Scholarship Portal, nsp portal Scholarship online registraation, एनएसपी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे Online scholarship registration
National Scholarship Portal 2023:- केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के छात्र-छात्राओं के लिए National Scholarship Portal लांच किया गया है. इस पोर्टल पर केंद्र और राज्य दोनों की सभी Scholarship Scheme उपलब्ध है जिससे छात्राओ को अलग अलग Scholarship Scheme Apply के लिए अलग अलग पोर्टल पर जाने कि आवश्यकता नही पड़ेगी. इस पोर्टल पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की Scholarship Scheme और सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. आपको इस लेख में National Scholarship Portal Registration, Renewal Application और NSP Payments से जुडी जानकारी को दिया गया है.

National Scholarship Portal Registration 2023 | नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023
केंद्र सरकार द्वारा देश के छात्रों के लिए शुरू की गई विभिन्न प्रकार की सरकारी स्कोलरशिप योजनाओ की जानकारी को एक ही पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाने के मिशन से National Scholarship Portal की शुरूआत की है. जिसमे छात्रों को National Scholarship Portal पर केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध है.
इसके अलावा छात्रों को छात्रवृत्ति पोर्टल पर अनेक सुविधाएं दी गई है जिसमे छात्र देश की किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल अप्लाई, लास्ट डेट, फॉर्म, पात्रता, आवश्यक डॉक्यूमेंट, पेमेंट स्टेटस से जुडी सभी सुविधाओँ को एक पोर्टल पर चेक कर सकते है. जिससे छात्रों को अब किसी भी स्कोलरशिप स्कीम हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए सिर्फ एक पोर्टल पर ही आना है.
नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023 | National Scholarship Portal
नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है. जिससे अब National Scholarship Portal को शुरू करने से छात्रों को सभी छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी एक पोर्टल पर मिल जाएगी. नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्र अब 2023 में योजनाओ का लाभ उठाने के लिए नया रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
जिससे स्टूडेंट को इन Scholarship Scheme के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पहले अलग अलग पोर्टल पर या कार्यालयों में जाकर के आवेदन करना पड़ता था. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए सामान्य इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल यानि National Scholarship Portal लांच कर दिया, जिससे छात्र सभी स्कोलरशिप योजनाओं के लिए पंजीकरण करके वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है.
नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल क्या है | NSP Portal Kyaa Hai
अगर आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल यानि नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल (NSP Portal) क्या है इसके बारे में नही जानते है तो आपको बता दे, भारत सरकार द्वारा छात्राओ के लिए शुरू किया गया एक सामान्य इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है. जिस पर केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी Scholarship Scheme ऑनलाइन एक पोर्टल पर उपलब्ध है. और छात्र मात्र एक पोर्टल से सभी Scholarship Scheme की जानकारी को प्राप्त कर सकते है.,
जिससे छात्रों का समय और पैसा दोनों बचता है. केंद्र सरकार द्वारा NSP Portal लांच करने से अब छात्रों को किसी भी स्कोलरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए कंही जाने की जरूरत नही है. क्योकि छात्र स्वय अपने घर बठे NSP Portal Login करके राज्य और केंद्र दोनों सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए एक ही पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है और अपने आवेदन का रिन्यूअल व पेमेंट स्टेटस चेक कर सकता है.
National Scholarship Portal Highlights
Post Name | National Scholarship Portal 2023 | NSP Login, Status, Last Date? |
Portal Name | National Scholarship Portal (NSP) |
Launched By | Indian Government |
Department | ministry of electronics and information technology |
Category | Government Scholarship Scheme |
Objective | provide scholarship to students |
Beneficiary | All Students |
Benefit | Funds will be available in the scholarship scheme |
Last Date | check on the portal |
Application Method | Online Mode |
NSP Toll Free Number | 0120 – 6619540 | 8 AM to 8 PM everyday except holidays |
NSP Official Website | scholarships.gov.in |
Update | 2023 |
नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल का लक्ष्य | National Scholarship Portal Goal
- छात्रों को छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें
- केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए एक सामान्य पोर्टल प्रदान करें
- विद्वानों का एक पारदर्शी डेटाबेस तैयार करें
- प्रसंस्करण में दोहराव से बचें
- विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं और मानदंडों का सामंजस्य
- प्रत्यक्ष लाभ अंतरण का आवेदन
- झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2023
- यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस यहाँ चेक करें
- छात्रवृत्ति योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
- राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023
- छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें 2023
- श्रमिक कार्ड से मिलेगी 25000 रुपए की छात्रवृत्ति, ऐसे भरें सिर्फ एक फॉर्म
- मोबाइल से स्कोलरशिप कैसे चेक करें 2023
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Online Form 2023
- बिहार छात्रवृत्ति योजना 2023 ऐसे करें आवेदन ऑनलाइन फॉर्म OBC/SC/ST
- NMMS Scholarship Registration 2023 राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन
- हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म 2023, पात्रता, स्टेटस, अंतिम तिथि
- छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस चेक और लास्ट डेट
- राजस्थान कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2023
- श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति कैसे चेक करें 2023
- श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरें 2023
National Scholarship Portal के लाभ और विशेषताएं
- भारत सरकार द्वारा देश के सभी श्रेणी, जाती वर्ग के छात्रों के लिए National Scholarship Portal को शुरू किया है.
- SNP पोर्टल पर छात्रों को केंद, राज्य और केंद शासित प्रदेशों की सभी छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध है.
- नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल को शुरू करने से अब छात्रों को स्कोलरशिप योजनाओ का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण हेतु अब अलग अलग पोर्टल पर नही जाना पड़ा. वो सिर्फ एक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.
- National Scholarship Portal पर सभी स्कोलरशिप योजनाओ की सुविधा होने से छात्रों को किसी कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे, जिससे उनका समय पर पैसा दोनों बचेगा.
- NSP पर केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सभी स्कोलरशिप योजनाएं, लास्ट, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस चेक, पेमेंट स्टेटस चेक, रिन्यूअल आवेदन आदि जैसी सुविधाएं दी गई है.
- छात्र द्वारा नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर किसी स्कीम के लिए एक बार आवेदन करने बाद दोबारा आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नही है क्योकि छात्र दोबारा से रिन्यूअल एप्लीकेशन लॉग इन करके भर सकता है.
- छात्र को अगर स्कोलरशिप योजनाओ का पैसा कब आएगा. इसके बारे में जानकारी चाहिए, तो ऐसे में छात्र NSP Portal लॉग इन करके स्कोलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक करके पता कर सकते है.
- NSP Portal को शुरू करने से अब छात्रों को स्कोलरशिप के तहत मिलने वाले वित्तीय सहायत राशी समय पर मिल पाएगी. क्योकि पोर्टल पर आवेदन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति की राशी का भुगतान ऑनलाइन DBT के माध्यम से किया जाता है.
नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध छात्रवृतियां
दोस्तों छात्रों को नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP Portal) की वेबसाइट पर सभी श्रेणी व राज्य और केंद्र सरकार की छात्रवृतियां उपलब्ध है. जिससे किसी भी राज्य का छात्र इस पोर्टल पर उपलब्ध छात्रवृती योजनाओ का लाभ उठा सकता है.
- केन्द्रीय योजनाएं
- यूजीसी योजनाएं
- AICTE से जुडी योजनाएं
- अन्य राज्यों की योजनाएं आदि.
NSP के उपयोगकर्ता | NSP Portal
- छात्र / आवेदक
- संस्थान नोडल अधिकारी
- जिला/राज्य/मंत्रालय नोडल अधिकारी
- योजना के मालिक मंत्रालयों / विभागों / अन्य सरकार। निकायों
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मिशन, कैबिनेट सचिवालय
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी)
- सहायता केंद्र
NSP Service: National Scholarship Portal क्या क्या सुविधाएं है ?
दोस्तों National Scholarship Portal पर भारत सरकार द्वारा देश के छात्रों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रखी है. जिससे आपको NSP Portal पर आप क्या क्या कर सकते है और क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है वो सभी निचे दी गई सूचि में शामिल है.
- सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं उपलब्ध है.
- छात्रवृत्ति योजनाओ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- छात्रवृत्ति योजना की लास्ट डेट पता कर सकते है.
- छात्रवृत्ति योजनाओ की पात्रता चेक कर सकते है.
- योजना के लिए दोबारा से रिन्यूअल कर सकते है.
- अलग अलग राज्य सरकार द्वारा चलाई गई स्कोलरशिप योजनाओ कि लिस्ट, पात्रता, डॉक्यूमेंट और लास्ट डेट जान सकते है.
- छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट चेक कर सकते है.
- छात्रवृत्ति एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.
- छात्रवृत्ति योजना का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
- छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन केवाईसी करा सकते है.
- भी इंस्टिट्यूट से सम्बंधित रिकॉर्ड भी आप देख सकेंगे.
- पिछले वर्ष के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है.
- आवेदन प्रिकिर्या के लिए यूजर मैनुअल की सुविधा दी गई है.
- पोर्टल का डैशबोर्ड चेक कर सकते है.
- एनएसपी पर संस्थानों की खोज कर सकते है.
- छात्रवृत्ति के लिए संसाधित आवेदकों की सूची देख सकते है.
- नोडल अधिकारी विवरण खोज सकते है.
- जिला नोडल अधिकारी विवरण सूची खोज सकते है.
- पीएफएमएस हेल्पडेस्क नंबर पर सम्पर्क करके जानकारी ले सकते है.
National Scholarship Portal Registration 2023: नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृति योजनाओ का लाभ उठाने हेतु पंजीकरण के लिए सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि scholarships.gov.in पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Applicant Corner का विकल्प दिखाई देगा. जिसमे आपको अलग अलग ओपसन दिए गए है. आपको इनमे से ” New Registration ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको ” शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आच्छादित छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु यहाँ क्लिक करे। ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- आगे के न्यूज पेज में आपको दिशानिर्देश दिए गए है जिससे आपको सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ कर नीचे दिए गए 3 ओपसन पर सही का टिक लगाकर कंटिन्यू के ओपसन पर क्लिक करना है.
- आगे के न्यू पेज में आपके सामने NSP Login Registration पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे State of Domicile/अधिवासित राज्य
- Scholarship Category/छात्रवृत्ति श्रेणी
- Name of Student/अभ्यर्थी का नाम
- Scheme Type/योजना का प्रकार
- Date of Birth (DD/MM/YYYY)/जन्म तिथि
- Gender/लिंग
- Mobile Number/मोबाइल नंबर
- Email Id/ईमेल आईडी
- Bank IFSC Code/बैंक आई. एफ. एस. सी.
- Confirm Bank IFSC Code/बैंक आई. एफ. एस. सी. पुष्टीकरण
- Bank A/C Number/बैंक खाता संख्या
- Confirm Bank A/C Number/बैंक खाता संख्या की पुष्टि करें
- Identification Detail/पहचान का विवरण
- इसके बाद आपको एक निचे केप्चा कॉड का एक ओप्सा सिलेक्ट करके केप्चा कोड को डालना है. इसके बाद आपको निचे दिए गए ” रजिस्टर ” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ई मेल आयडी कार्ड पर पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए पासवर्ड और यूजर आयडी भेज दी जाएगी. जिससे आप नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.
NSP पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें ? | NSP Portal Login Kaise Kare
- नेशनल छात्रवृत्ति पोर्ट पर स्टूडेंट लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि /scholarships.gov.in/ पर जाना है.
- साईट के होम पेज में आपको Applicant Corner का विकल्प दिखाई देगा. जिसमे आपको अलग अलग ओपसन दिए गए है. आपको इनमे से ” Fresh Application ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इस पेज में आपके सामने NSP पोर्टल लॉग इन करने का फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको सबसे पहले एप्लीकेशन आयडी और पासवर्ड को डालना है. इसके बाद एक केप्चा कॉड के ओपसन का चयन करना है.
- इसके बाद आपको केप्चा कॉड डालकर के निचे दिए गए ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है इसके प्रकार से आप NSP Portal Login कर पाएंगे.
नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल स्कोलरशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें | National Scholarship Portal Scheme Registration Process
- नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP Login) पर छात्रवृति हेतु पंजीकरण कैसे करें? आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि /scholarships.gov.in/ पर जाना है.
- वेबसाइट का होम पेज में आपको Applicant Corner का विकल्प दिखाई देगा. जिसमे आपको अलग अलग ओपसन दिए गए है. आपको इनमे से ” Fresh Application ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इस पेज में आपके सामने NSP पोर्टल लॉग इन करने का फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको सबसे पहले एप्लीकेशन आयडी और पासवर्ड को डालना है. इसके बाद एक केप्चा कॉड के ओपसन का चयन करना है.
- इसके बाद आपको केप्चा कॉड डालकर के निचे दिए गए ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको योजना के नाम पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने स्कोलरशिप योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी को सही से भरना है. जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, जन्म दिनाक, स्कालरशिप केटेगरी, आय, उतिरण कक्षा, बैंक डिटेल्स आदि को भरना है.
- अब आपसे फॉर्म में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ फाइल बनाकर के साईज अनुसार अपलोड कर देनी है. इसके बाद आपको निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने न्यू विंडो ओपन हो जाएगी. जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा. इसका आपको स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है. ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे.
- इस तरह से आप NSP पर जाकर के किसी भी स्कोलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन तरीके से नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है.
NSP Renewal Application 2023 | एनएसपी रिन्यूअल एप्लीकेशन प्रिकिर्या
- NSP Renewal Apply के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि /scholarships.gov.in/ पर जाना है. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. में आपको Applicant Corner का विकल्प दिखाई देगा.
- जिसमे आपको अलग अलग ओपसन दिए गए है. आपको इनमे से ” Renewal Application ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा.
- आगे के न्यूज पेज में आपको NSP रिन्यूअल के लिए पिछले साल की एप्लीकेशन आयडी और पासवर्ड को भरना है इसके बाद आपको नीचे दिया गया केप्चा कोड़ा को भरना है.
- और login के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप Renewal Application फॉर्म भर सकते है इस तरह से दोस्तों आप नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से रिन्युअल अप्लाई कर सकते है.
NSP Payment Status Check Process | स्कालरशिप पैमेंट स्टेटस चेक कैसे करें ?
- आपको NSP Payment Status Check के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट यानि /scholarships.gov.in/ पर जाना है.
- वेबसाइट का होम पेज में आपको Applicant Corner का विकल्प दिखाई देगा. जिसमे आपको अलग अलग ओपसन दिए गए है. आपको इनमे से ” Scheme Information ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद इसमें कुछ और ओपसन आ जायेंगे. जिनमे से आपको ” Track your Payments ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- आपको आगे के न्यू पेज में NSP पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी को सही से भरना है जिसमे आपको सबसे पहले अपने बैंक का नाम डालना है.
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर, अपनी एप्लीकेशन आयडी और आगे दिए गए केप्चा कोड डालना है इसके बाद आपको निचे दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है. इस तरह से दोस्तों आप NSP पोर्टल पर जाकर के अपने एप्लीकेशन नंबर से स्कोलरशिप स्कीम पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
आपको इस लेख में National Scholarship Portal Registration 2023, नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023, nsp scholarship status, state scholarship portal, nsp scholarship, nsp login check status, how to change password in national scholarship portal, nsp login, post matric scholarship, NSP Scholarship Portal, nsp portal Scholarship online registraation, एनएसपी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे Online scholarship registration से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से एनएसपी पोर्टल रजिस्ट्रेशन करके योजनाओ का लाभ उठा सकते है.