E Kalyan Jharkhand Last Date 2023, झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप, E Kalyan Jharkhand, e kalyan college list, ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप, e-Kalyan Last Date, E Kalyan Login, ई कल्याण झारखंड 2023 लास्ट डेट, E Kalyan Scholarship, e kalyan jharkhand 2022-23, झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म, Jharkhand Scholarship 2023 Last Date, e Kalyan छात्रवृति, E Kalyan Status, E Kalyan Jharkhand Online Apply
Jharkhand e Kalyan Scholarship 2023:- झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओ के लिए झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2023 की शुरुआत की है जिसमे राज्य के 10 वीं या उससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. Jharkhand e Kalyan Scholarship Yojana के अंतर्गत छात्राओ को 19,000 रुपए से 90,000 रुपए की धनराशि छात्रवृति के रूप में दी जाती है. आपको इस आर्टिकल में झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 लास्ट डेट और झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी को दिया गया है.

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 | Jharkhand e Kalyan Scholarship
ई कल्याण स्कोलरशिप योजना को राज्य के गरीब परिवारों के बच्चो को वित्तीय सहायता के रूप में छात्रवार्त्ति प्रदान करने के उदेश्य से झारखण्ड सरकार द्वारा लागु किया गया है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के 10वीं पास विद्यार्थी स्कोलरशिप प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे. जिसमे आवेदन करने वाले राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को Jharkhand E Kalyan Scholarship प्रदान किया जाएगा.
राज्य के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग की श्रेणी में आने वाले छात्र-छात्राये Jharkhand e Kalyan Scholarship का लाभ लेने के लिए आवेदन करके छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है. लेकिन योजना के तहत यदि आवेदक पिछड़ी जाति से संबंध रखता है, तो उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नही होनी चाहिए.
National Scholarship Portal 2023: NSP Login, Status, Last Date? | नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल
झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023 | e Kalyan Scholarship Portal
झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के पिछड़े वर्ग की श्रेणी में आने वाले छात्र-छात्राओ को अपनी पढाई को जारी रखने के लिए हर साल आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है जिसमे E Kalyan Jharkhand Scholarship भी एक मुख्य योजना है क्योकि इस योजना के तहत 10 वी पास छात्रों को आगे की पढाई के लिए 19 हजार से 90 हजार रुपए तक की धनराशी दी जाती है.
लेकिन योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी ही ई-कल्याण स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए झारखंड सरकार द्वारा ई-कल्याण पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य के छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना के तहत भेजी जाने वाली E Kalyan Jharkhand Scholarship सीधे लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है.
Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023 Overview
योजना का नाम | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना |
किसने शुरू किया | झारखण्ड सरकार |
संबंधित विभाग | ई कल्याण विभाग, झारखंड |
लाभार्थी | राज्य के 10 वीं पास विद्यार्थी |
कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी | 19,000 रुपए से 90,000 रुपए की धनराशि |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
ई कल्याण झारखंड 2023 लास्ट डेट | — |
राज्य | झारखण्ड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | ekalyan.cgg.gov.in |
Update | 2023-24 |
NMMS Scholarship Registration 2023 राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 का उदेश्य
झारखण्ड सरकार द्वारा E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 को शुरू करने मुख्या उदेश्य राज्य में 10 वीं कक्षा पास छात्र-छात्राओ को अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए हर साल वित्तीय सहायता राशी के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान करके शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है साथ में कक्षा 10 की बाद होने वाले ड्राप आउट दर को कम करके शिक्षा स्तर को अधिक से अधिक बढ़ाना है.
इसी उदेश्य से सरकार द्वारा ई कल्याण स्कॉलरशिप झारखंड के अंतर्गत राज्य के 10वीं पास अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के सभी छात्र-छात्राओ को 19,000 रुपए से 90,000 रुपए की धनराशि स्कोलरशिप के रूप में दी जाती है. जिसमे छात्र E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 का लाभ उठाने के लिए डायरेक्ट ई कल्याण स्कोलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर पाएंगे.
Jharkhand E Kalyan Scholarship के लाभ और विशेषताएं
- झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 10 वी पास छात्र-छात्राओ को आगे की पढाई जारी रखने पर स्कोलरशिप प्रदान करने के उदेश्य से ई कल्याण स्कॉलरशिप झारखण्ड की शुरुआत की गई है.
- ई कल्याण स्कोलरशिप स्कीम 2023 झारखण्ड के के माध्यम से सरकार द्वरा अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग की श्रेणी में आने छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है.
- हर साल सरकार द्वारा Jharkhand e Kalyan Scholarship Yojana के अंतर्गत छात्राओ को 19,000 रुपए से 90,000 रुपए की धनराशि छात्रवृति के रूप में दी जाती है.
- झारखंड सरकार द्वारा ई-कल्याण पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य के विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ताकि छात्रों को आवेदन के लिए किसी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े.
- जिन पिछडे वर्ग की श्रेणी में आने वाले छात्रों के परिवारों की वर्षिक 1 लाख 50 हजार रुपए या इससे कम है वो सभी छात्र ई कल्याण पोर्टल पर जाकर के e Kalyan Scholarship Yojana के लिए आवेदन कर सकते है.
- ई कल्याण स्कॉलरशिप झारखण्ड के तहत मिलने वाली धनराशी को छात्रों के सीधे बैंक खातो में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है जिसके लिए छात्रों का बैंक खाता होना आवश्यक है.
- अगर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या इससे कम है तो ऐसे में छात्र स्कोलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है.
- Jharkhand e Kalyan Scholarship 2023 के तहत गरीब परिवारों के बच्चो को आर्थिक सहायता मिलने से वो छात्र आसानी से अपनी आगे की पढाई को जारी रखकर के पूरा कर सकते है.
- ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने से ऐसे छात्र जो अपने परिवार की आर्थिक तंगी के वजह से पढ़ाई को बिच में छोड़ देते है उन छात्रों के लिए यह योजना किसी सुनहरे अवसर से कम नही है.
E Kalyan Scholarship में मिलने वाली छात्रवृत्ति राशी
झारखण्ड सरकार द्वारा ई कल्याण स्कोलरशिप योजना 2023 के अंतर्गत छात्राओ को 19,000 रुपए से 90,000 रुपए की धनराशि छात्रवृति के रूप में दी जाती है. जिसमे अभी तक राज्य में योजना का लाभ 68,997 विद्यार्थियों को मिल गया है इच्छुक छात्र-छात्राएं ई कल्याण स्कॉलरशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
E Kalyan Jharkhand Last Date 2023 | ई कल्याण स्कॉलरशिप लास्ट डेट
नए शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा ई कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण एवं पंजीकृत संस्थानों द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन | उपलब्ध है |
पंजीकरण करने की प्रारंभ तिथि | फरवरी |
छात्र छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन | उपलब्ध है |
अंतिम तिथि | फरवरी |
शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा आवेदन सत्यापन | मार्च |
स्कॉलरशिप राशि ट्रान्सफर | – |
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आवेदन 2023
झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना आवेदन 2023 | eKYC करवाएं मिलेंगे 3500 रुपए
Required Eligibility: झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 की पात्रता
ई कल्याण छात्रवृत्ति झारखण्ड 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या क्या आवश्यक योग्यता पात्रता मापदंड लागु है. उन सभी आवश्यक पात्रता मापदंड को निचे दिया गया है जो इस प्रकार से है:-
- झारखण्ड के मूल निवासी छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे.
- योजना के तहत आय प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2020 के बाद का ही मान्य किया जाएगा.
- पिछडे वर्ग की श्रेणी में आने वाले छात्रों के परिवारों की वर्षिक 1 लाख 50 हजार रुपए या इससे कम होनी चाहिए.
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या इससे कम होना अनिवार्य है.
- अगर कोई छात्र पहले से किसी अन्य स्कोलरशिप योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो वो छात्र ई कल्याण स्कोलरशिप के लिए पात्र नही होंगे.
- सामान्य वर्ग के छात्र इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नही होंगे.
- झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 के नियम के अनुसार राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य स्नातक कोर्स जैसे,BA,BSC,B.COM के साथ अन्य कोर्स सहित डिग्री डिप्लोमा कर रहे छात्राओं को छात्रवृति का लाभ नहीं मिल पायेगा.
- योजना के तहत कक्षा 10 वीं या उससे ऊपर की कक्षा के छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओ का बैंक खाता होना चाहिए. साथ में छात्रों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
- इन सभी पात्रता मापदंड को पूरा करने वाले छात्र-छात्राएं E Kalyan Scholarship का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है.
E Kalyan Scholarship Required Document | आवश्यक डॉक्यूमेंट सूचि
ई कल्याण छात्रवृत्ति झारखण्ड 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिन जिन डॉक्यूमेंट कि आवश्यकता होगी. उन सभी आवश्यक दस्तावेज की सूचि आपको निचे दी गई है:-
- छात्रों का आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10 वीं कक्षा उतीर्ण मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
E Kalyan Jharkhand 2023 Online Apply | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन्छुक छात्र-छात्राओ को सबसे पहले ई कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज में अपने के बसद आपको “ Student Registration ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने ई कल्याण स्कोलरशिप पोर्टल पर छात्र रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुल जाएगा. जिसम आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर, छात्र का नाम, जन्म दिनाक, जेंडर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को भरना है इसके बाद आपको निचे दिए ” वेरीफाई आधार डिटेल्स ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा. जिसमे आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा. जिससे आप बाद में पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है. लॉग इन के बटन पर क्लिक करके आपको लॉग इन कर लेना है.
- इसके बाद आपको ” ई कल्याण स्कोलरशिप ” के लिंक पर क्लिक करना है और New Application पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा.
- जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल बनाकर के अपलोड कर देना है इसके बाद आपको निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज खुलेगा. जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा. जिससे आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति जाँच कर सकते है.
- इस प्रकार से आप झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 Online Apply करने की प्रिकिर्या सफलतापुर्वक पूरी हो जाएगी.
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 स्टेटस चेक | E Kalyan Status Check
- ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृत्ति एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ई कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. वेबसाइट के होम पेज में ” application Status ” के बटन पर क्लिक करना है.
- आगे के न्यू पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनाक को भरना है.
- और निचे दिए गए Get Status के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर E Kalyan Scholarship Status खुल जाएगा.
- जिसे आप यहाँ पर चेक कर सकते है.
E Kalyan Student Login | ई कल्याण स्टूडेंट लॉग इन करने की प्रिकिर्या
- ई कल्याण झारखण्ड पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ई कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम खुलेगा. जिसमे आपको ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा. जो इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के पेज में लॉग इन फॉर्म में विवरण दर्ज करें जैसे लॉग इन का प्रकार, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और केप्चा कोड डालना है.
- अब निचे Login के बटन पर क्लिक करके आप E Kalyan Scholarship Portal Student Login कर पाएंगे.
e kalyan College List Check Process | कॉलेज लिस्ट देखने की प्रिकिर्या
- ई कल्याण पोर्टल पर कॉलेज लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले ई कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामनेज वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको ” Search College ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज खुलेगा. जिसमे आपको यहाँ पर ” District और Block का नाम सिल्केट करना है.
- इसके बाद आपकी सकीर्ण पर न्यू पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने e kalyan college-list आ जाएगी. जिसमे आप यहाँ पर District Name, Block Name, College Name, College Address, College Type, Principal Name और Status की जानकरी आ जाएगी.
- इस तरह से आप इ कल्याण पोर्टल झारखण्ड पर जाकर के कॉलेज की सूचि देख सकते है.
ई कल्याण पोर्टल झारखण्ड पर Students Eligibility चेक करने की प्रिकिर्या
- झारखण्ड ई कल्याण पोर्टल पर छात्र की पात्रता जांचने के लिए आपको सबसे पहले ई कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामनेज वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” Eligibility ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज खुलेगा.

- इस पेज में आपके सामने स्कोलरशिप योजनाओ के लिए छात्र के पास क्या क्या योग्यता पात्रता होनी चाहिए. इसकी जानकारी को देखा जा सकता है.
E Kalyan Jharkhand Helpline Number
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में E Kalyan Jharkhand से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आपको E Kalyan Jharkhand से जुडी जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गई होगी. अगर आपको फिर भी E Kalyan Jharkhand से जुडी कोई जानकारी पूछना चाहते है तो आप ई कल्याण स्कोलरशिप पोर्टल के निचे गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके पुच सकते है.
- 040-23120591, 040-23120592, 040-23120593
- 10:00AM to 5:30PM, Monday to Saturday
- helpdeskekalyan [at] cgg [dot] gov [dot] in
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में E Kalyan Jharkhand Last Date 2023, Jharkhand E Kalyan Scholarship, E Kalyan Jharkhand, e kalyan college list, E Kalyan Jharkhand Scholarship, e-Kalyan Last Date, E Kalyan Login, E Kalyan Jharkhand 2023 Last Date, E Kalyan Scholarship, e kalyan jharkhand 2022-23, Jharkhand E Kalyan Scholarship Online Form, Jharkhand Scholarship 2023 Last Date, e Kalyan Scholarship, E Kalyan Status, E Kalyan Jharkhand Online Apply से जुडी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.