Jharkhand Labour Card List, झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Jharkhand Labour Card List Kaise Dekhe, झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट जिलावार, Labour Card List Jharkhand, लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड, Labour Card List Check Jharkhand, झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Jharkhand Labour Card Download, लेबर कार्ड स्टेटस चेक झारखण्ड, Jharkhand Shramik Card List, झारखण्ड श्रमिक कार्ड सूचि कैसे देखे
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2023:- जो नागरिक झारखण्ड श्रमिक विभाग में अपना पंजीकरण कराया है उन नागरिको के नाम कि श्रमिक विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट पर झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2023-24 को जारी किया गया है जिन मजदूरो का नाम झारखण्ड श्रमिक कार्ड सूचि में आता है उन्हें पेंशन, साइकिल, बिमा, चिकित्सा, आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलता है. आपको इस आर्टिकल में Jharkhand Labour Card List Kaise Dekhe और लेबर कार्ड स्टेटस चेक झारखण्ड से जुडी जानकारी को बताया गया है.

झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2023-24 जारी कि गई | Labour Card List Jharkhand
देश के लगभग सभी राज्यों में लेबर कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे झारखण्ड के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदूरो को श्रमिक विभाग में अपना पंजीकरण करना होता है अभी तक BUILDING AND OTHER CONSTRUCTION WORKERS WELFARE ACT के अंतर्गत 662335 श्रमिको ने अपना पंजीकरण कराया है.
जिसमे से 640682 श्रमिको के आवेदन फॉर्म स्वीकार किये गए है जिन श्रमिको के आवेदन पत्र स्वीकार किये गये है उन मजदूरो के नाम कि झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2023 (Jharkhand Labour Card List) को जारी किया गया है जिसमे श्रमिक अपने घर बठे मोबाइल फोन के माध्यम से श्रमाधान पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड में अपना नाम देख सकते है.
श्रमिक कार्ड लिस्ट झारखण्ड | Jharkhand Labour Card List Kaise Check Kare
झारखण्ड श्रमिक विभाग द्वारा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिको कि हर साल नई लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड जारी करता है जिसमे जिन श्रमिको का नाम Labour Card List Jharkhand में नाम आता है उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ मिलता है जिसमे मजदूरो के बच्चो को पढाई के लिए हर महीने छात्रव्रत्ति, पेंशन, आवास, साइकिल और अन्य बिमा योजनाओ का लाभ मिलता है.
जिन श्रमिक के पास में स्मार्ट मोबाइल फोन और इंटरनेट कि सुविधा है वो श्रमिक अपने मोबाइल फोन के सर्च बार में श्रमाधन पोर्टल टाइप करके सर्च कर सकते है इसके बाद विभाग के पोर्टल पर झारखण्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है साथ में श्रमिक लेबर कार्ड डाउनलोड (Jharkhand Labour Card Download) कर सकते है. इसमें अधिकतम 5 मिनट का समय लगता है.
लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड में अपना नाम कैसे देखे? – Jharkhand Labour Card List Kaise Dekhe
- आपको झारखण्ड कि लेबर कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले झारखण्ड श्रमाधन पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा.
- जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज में आपको Dashboard का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर जाना है जिसमे आपको दो ओपसन दिखाई देगे. आपको इनमे से Dashboard के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपको निचे ” Building and Other Construction Workers Welfare ACT ” लिखा नाम दिखाई देगा. और इस नाम के आगे 4 से 5 कॉलम में सख्या दी गई है. जिसमे से आपको ” Approved ” के कॉलम में निचे Building and Other Construction Workers Welfare ACT के सामने दी गई सख्या पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपके सामने झारखण्ड कि जिलेवार लेबर कार्ड लिस्ट खुल जाएगी. जो आपको इस तरह से दिखाई देगी.
District Wise Jharkhand Labour Card List 2023 | लेबर कार्ड लिस्ट 2022 Jharkhand
Sr. No | District Name | Application’s |
---|---|---|
1 | Bokaro Labour Card List Jharkhand (बोकारो) | 21421 |
2 | Chatra Labour Card List Jharkhand (चतरा) | 90310 |
3 | Deoghar Labour Card List Jharkhand (देवघर) | 18260 |
4 | Dhanbad Labour Card List Jharkhand (धनबाद) | 26179 |
5 | Dumka Labour Card List Jharkhand (दुमका) | 1423 |
6 | Garhwa Labour Card List Jharkhand (गढ़वा) | 3659 |
7 | Giridih Labour Card List Jharkhand (गिरिडीह) | 14502 |
8 | Godda Labour Card List Jharkhand (गोड्डा) | 23498 |
9 | Gumla Labour Card List Jharkhand (गुमला) | 18339 |
10 | Hazaribagh Labour Card List Jharkhand (हजारीबाग) | 148020 |
11 | Jamtara Labour Card List Jharkhand (जामताड़ा) | 1052 |
12 | Khunti Labour Card List Jharkhand (खूंटी) | 19998 |
13 | Koderma Labour Card List Jharkhand (कोडरमा) | 35256 |
14 | Latehar Labour Card List Jharkhand (लातेहार) | 13261 |
15 | Lohardaga Labour Card List Jharkhand (लोहरदगा) | 7101 |
16 | Pakur Labour Card List Jharkhand (पाकुर) | 30424 |
17 | Palamu Labour Card List Jharkhand (पलामू) | 2038 |
18 | Pashchimi Singhbhum Labour Card List Jharkhand (पश्चिमी सिंहभूम) | 23953 |
19 | Purbi Singhbhum Labour Card List Jharkhand (पुर्वी सिंहभूम) | 18902 |
20 | Ramgarh Labour Card List Jharkhand (रामगढ़) | 65615 |
21 | Ranchi Labour Card List Jharkhand (रांची) | 40355 |
22 | Sahibganj Labour Card List Jharkhand (साहिबगंज) | 12302 |
23 | Saraikela-Kharsawan Labour Card List Jharkhand (सरायकेला-खरसावॉ) | 30834 |
24 | Simdega Labour Card List Jharkhand (सिमडेगा) | 6963 |
- इसमें आपको अपने जिले का नाम देख लेना है और नाम मिलने के बाद आपको अपने जिले के नाम के आगे दी गई एप्लीकेशन सख्या पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपके सामने झारखण्ड कि तहसील वार लेबर कार्ड सूचि आ जाएगी जिसमे से आपको अपनी तहसील का नाम देखना है और नाम मिलने के बाद तहसील के आगे दी गई एप्लीकेशन सख्या पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के नये पेज में आपके सामने झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2023-24 आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है. साथ में आपकी ग्राम पंचायत में किन लोगो का लेबर कार्ड बना हुआ है.
- पूरी जानकारी देख सकते है साथ में आप यहाँ पर अपने झारखण्ड लेबर कार्ड का नंबर, मुखिया का नाम, मुखिया के पिता का नाम और जेंडर कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है. टी दोस्तों आप इस तरह से झारखण्ड कि लेबर कार्ड लिस्ट 2022 में अपना नाम चेक कर पायंगे.
Benefit Of Jharkhand Labour Card | झारखण्ड श्रमिक कार्ड के फायदे
झारखण्ड श्रमिक विभाग में अपना पंजीकरण कराने वाले लेबर कार्ड धारको को श्रम विभाग कि योजनाओ के साथ जोड़कर लाभ दिया जाता है. और झारखण्ड श्रम विभाग द्वारा अभी 17 प्रकार कि लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ Jharkhand Labour Card धारको को दिया जाता है. आपको झारखण्ड लेबर कार्ड के अंतर्गत आने वाली योजनाओ कि सूचि निचे दी गई है:-
- श्रमिक औजार सहायता योजना
- साईकिल सहायता योजना
- समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजना
- झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना
- मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना
- चिकित्सा सहायता योजना
- चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना
- मातृत्व प्रसुविधा योजना
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- विवाह सहायता योजना
- पेंशन योजना झारखण्ड
- नि:शक्तता पेंशन योजना
- परिवार पेंशन योजना झारखण्ड
- अन्नाथ पेंशन योजना
- निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
- कौशल उन्नयन योजना
- श्रमिक अनुदान योजना आदि योजनाएं.
Note:- मजदुर को झारखण्ड लेबर कार्ड कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए अलग से योजना कि पात्रता को पूरा करना होता है इके बाद मजदुर लेबर कार्ड कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपने जिले के नजदीकी श्रमिक विभाग के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर के आवेदन कर सकते है.
झारखण्ड श्रमिक कार्ड सूचि के बारे में
योजना का नाम | झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2023-24 |
लेबर कार्ड लिस्ट कि वेबसाइट | https://shramadhan.jharkhand.gov.in/ |
समन्धित विभाग | Department of Labour, Employment,Training & Skill Development Govt of Jharkhand |
लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर झारखण्ड | (0651) 2482040 |
List Check Process | Online Check |
पंजीकृत श्रमिको कि सख्या | 07 जुलाई 2022 तक पोर्टल पर 662335 श्रमिक पंजीकृत है |
Update | 2023-24 |
ई श्रम कार्ड फॉर्म झारखण्ड | Jharkhand e Shram Card Form |
झारखण्ड लेबर कार्ड योजना क्या है? | Labour Card List 2022 Jharkhand
देश के सभी राज्यों में असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले श्रमिको के लिए लेबर कार्ड योजना चलाई जा रही है उसी तरह से झारखण्ड सरकार द्वारा भी लेबर कार्ड स्कीम को अपने राज्य में कामगारों के लिए लांच किया गया है. लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड के अंतर्गत श्रमिको को श्रम विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी और रोजगार से जुडी योजनाओ के साथ जोड़ा जायेगा.
और जरूरतमंद और गरीब श्रमिको को योजनाओ का लाभ पहुचाया जायेगा. इसके अलावा सरकार असंगठित श्रमिको का डेटाबेस तैयार कर रही है जिससे भविष्य में कोरोना महामारी जैसे हालत में आसानी से इस रोकार्ड के द्वारा निपटा जा सके. क्योकि सरकार के पास श्रमिको का रिकॉर्ड होने से किसी भी समय हर एक सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है.
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका?
दोस्तों झारखण्ड में श्रम विभाग द्वारा हर वर्ष बोर्ड में पंजीकृत श्रमिको के नाम कि एक सूचि जारी कि जाती है. जिसमे राज्य के ऐसे श्रमिक जिनका लेबर कार्ड जारी किया जाता है उनका नाम इस सूचि में शामिल रहता है. यानि अगर आपने झारखण्ड में लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है या आपका लेबर कार्ड कही खो गया है तो आप श्रम विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.
साथ में आप यहाँ से झारखण्ड लेबर कार्ड डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल सकते है. जिन श्रमिको का नाम लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड में आता है उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से जोड़ा जाता है. झारखण्ड लेबर कार्ड योजना को लांच करने के बाद 640682 श्रमिको के लेबर कार्ड जारी किये गए है. अगर अपने अपना लेबर कार्ड अभी एक नही बनाया है तो श्रमाधन पोर्टल पर जल्द अपना लेबर कार्ड बनवा ले.
कोन बना सकता है झारखण्ड में लेबर कार्ड? – E Shram Card List Jharkhand
झारखण्ड राज्य के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले कामगार ही झारखण्ड में अपना लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है अगर दोस्तों आपको पता नही कि असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में कोनसे श्रमिक आते है तो आपको निचे असंगठित क्षेत्र में आने वाले श्रमिको कि लिस्ट दी गई है जो इस प्रकार से है:-
- गार्ड
- कुली
- प्लम्बर
- खाना बनाने वाली बाई
- सफाई कर्मचारी
- ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली
- बिजली वाला
- पुताई करने वाला पेंटर
- टाइल्स वाला
- मंदिर के पुजारी
- वैल्डिंग करने वाला
- खेत में काम करने वाले मजदूर
- नरेगा मजदूर
- ईंट भटटे में काम करने वाले मजदूर
- पत्थर तोड़ने वाले मजदूर
- खान/खद्यान में काम करने वाले मजदूर
- फाल्स सीलिंग वाले श्रमिक
- मूर्ति बनाने वाले मजदूर
- रेजा
- नर्स
- वार्डबॉय
- आया
- जाेमैटो के डिलीवरी बॉय
- स्विगी के डिलीवरी बॉय
- अमेजन के डिलीवरी बॉय
- फिलीप कार्ड के डिलीवरी बॉय
- रिक्शा चालक
- ठेले में समान बेचने वाले (वेंडर)
- भेल पूरी वाला
- चाय वाला
- नाई
- मोची
- दर्जी
- बढ़ई
- टयूटर
- होटर में काम करने वाले नौकर/वेटर
- रिसेप्शनिस्ट
- पूछताछ वाले र्क्लक
- ऑपरेटर
- मछुवारा
- सेल्समैन
- हेल्पर
- ऑटो रिक्शा चलाने वाला
- ड्राईवर
- पंचर बनाने वाला
- चरवाहा
- डेयरी वाले
- सभी पशुपालक
- कोरियर में काम करने वाले
- कोई भी दुकान में काम करने वाला नौकर
- घर का नौकर या नौकरानी यानि काम करने वाली बाई आदि.
झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखे – Jharkhand Rejected Labour Card List Kaise Dekhe
- आपको झारखण्ड रिजेक्ट लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले झारखण्ड श्रमाधन पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा.
- होम पेज में आपको Dashboard के ओपसन में वापिस Dashboard के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको इस पेज में Building and Other Construction Workers Welfare ACT वाले कॉलम में जाना हैं और उपर से Rejected वाले कॉलम में आना हैं इसके बाद नाम के आगे दी गई सख्या पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे के नये पेज में जिलेवार सूचि आ जाएगी जिसमे आपको अपने के जिले के नाम के आगे दी गई एप्लीकेशन सख्या पर क्लिक करना है और आगे के पेज में अपनी तहसील के नाम के आगे दी गई सख्या पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे के पेज में झारखण्ड श्रमिक कार्ड रिजेक्ट लिस्ट खुल जाएगी. जिसमे आप अपना नाम देख सकते है. अगर आपका नाम इस रिजेक्ट लिस्ट में आता है तो आपको दोबारा से अप्लाई करना है.
- और यहाँ पर आप देख पाएंगे कि आपका लेबर कार्ड किस करण से रद्द किया गया है साथ में आपकी तहसील में किन लोगो का लेबर कार्ड रिजेक्ट किया गया है आप फुल जानकारी लिस्ट में प्राप्त कर सकते है.
E Shram Card List Jharkhand – झारखण्ड ई श्रम कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
- झारखण्ड ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले ई श्रम पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको ” डैशबोर्ड ” का लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे के पेज में सबसे अधिक ई श्रम कार्ड बनाने वाले 5 टॉप राज्यों के नाम आ जायेंगे.
- आप अपने राज्य झारखण्ड में कितने श्रमिको ने ई श्रम कार्ड बनाया है. उन श्रमिको कि सख्या देख पाएंगे.
- जिसमे सीएसी सेंटर से पंजीकृत श्रमिको कि सख्या,
- स्वय द्वारा पंजीकरण किये गये श्रमिको कि सख्या
- सबसे अधिक पंजीकरण वाले राज्य का नाम,
- सबसे कम पंजीकर्त श्रमिको वाले राज्य का नाम,
- लेकिन दोस्तों आप यहाँ पर झारखण्ड ई श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम नही पाएंगे. क्योकि अभी तक ई श्रम कार्ड धारको कि सख्या के बारे में जानकारी दी गई है. कोन कोन श्रमिक पंजीकृत है.
- इसकी जानकारी के लिए थोडा इंतजार करना होगा. कुछ दिनों बाद ई श्रम कार्ड वाली कि सूचि जारी कि जाएगी. जिसके बाद आप Jharkhand E Shram Card List में अपना नाम चेक सकते है.
झारखण्ड लेबर कार्ड से क्या क्या लाभ मिलेंगे – Benefit Of Jharkhand Labour Card
- श्रमिको को झारखण्ड लेबर कार्ड के द्वारा श्रम विभाग कि सभी कल्याणकारी और रोजगार से समन्धित योजनाओ से जोड़ा जायेगा.
- श्रमिक को किसी भी कार्य के दौरान विकलांग होने कि स्थिति में 2 लाख रूपये तक का बिमा फ्री मिलता है.
- मजदुर के बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए श्रम विभाग द्वारा छात्रव्रत्ति के रूप में आर्थिक मदद मिलती है.
- श्रमिक को 60 वर्ष कि आयु हो जाने के बाद हर महीने 1000 से 3000 रुपए तक कि पेंशन राशी दी जाती है.
- मजदुर को एक जगह से दूसरी जगह काम पर जाने के लिए साइकिल खरीद पर 3000 रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है.
- श्रम विभाग द्वारा झारखण्ड लेबर कार्ड धारको को अपनी बेटियों का विवाह करने के लिए 51-51 हजार रूपये तक कि अनुदान राशी दी जाती है.
- श्रमिक कि किसी कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 5 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशी मिलती है.
- मजदुर को श्रम विभाग कि योजनाओ से अनेक प्रकार के लाभ मिलते है लेकिन योजनाओ कि अलग से रखी गई पात्रता को पूरा करके ही आप लेबर कार्ड से लाभ ले सकते है.
झारखण्ड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन शुल्क – Labour Card Registration Fees
Sl. No. | No. of Maximum Employees | Registration Fee | Late Fee |
1. | Between 1 to 49 | ₹ 145 | one fourth of registration fee shall be deposited for delay of 1 (One) month. |
2. | Between 50 to 100 | ₹ 362 | |
3. | Between 101 to 250 | ₹ 725 | |
4. | Between 251 to 500 | ₹ 1450 | |
5. | 501 and Above | ₹ 2900 |
झारखण्ड लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें – Labour Card Status Check Jahrkhand
- आपको झारखण्ड लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले श्रमाधन पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट के होम पेज में आपको उपर Login का लिंक दिकाही देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको लॉग इन करने के लिए Username, Password और निचे दिया गया केप्चा कोड भरना है
- इसके बाद Login पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको Services के ओपसन में Worker’s Registration के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आगे आपको Registration पर क्लिक करना है इके बाद आपके सामने Check Application Status का लिंक दिकाही देगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालकर के केप्चा कोड भरना है इसके बाद आपको निचे Viwe Status के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने झारखण्ड लेबर कार्ड स्टेटस आ जायेगा.
- जिसे आप चेक कर सकते है और यहाँ से आप Jharkhand Labour Card Download या लेबर कार्ड का प्रिंट आउट भीं निकाल सकते है इस तरह से दोस्तों आप लेबर कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.
झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट – Jharkhand Labour Card Document
- श्रमिक का आधार कार्ड
- झारखण्ड लेबर कार्ड
- मजदुर का पहचान पत्र
- बैंक खाते कि पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड या राशन कार्ड
- 90 दिन कार्य प्रमाण पत्र
- झारखण्ड लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म आदि दस्तावेज.
झारखण्ड लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर – Labour Card Helpline Number
श्रमिक विभाग झारखण्ड द्वारा लेबर कार्ड धारको को श्रमिक कार्ड से जुडी जानकारी को प्राप्त करने के लिए Jharkhand Labour Card Helpline Number कि सुविधा को शुरू किया है. जिसमे आपको निचे टेबल में Labour Commissioner व लेबर कार्ड झारखण्ड से जुड़े सभी अधिकारियो के हेल्पलाइन नंबर निचे दिए गए है जिनसे आप सम्पर्क कर सकते है:–
Designation | Address | Phone / Mobile Number | Email Id |
Labour Commissioner | Shram Bhawan, Doranda, Ranchi | (0651) 2482040 | labcomjhr[at]gmail[dot]com |
P A Labour Commissioner | Shram Bhawan, Doranda, Ranchi | (0651) 2482040 | labcomjhr[at]gmail[dot]com |
Joint Labour Commissioner 1 | Shram Bhawan, Doranda, Ranchi | (0651) 2481052 | jlcran721[at]gmail[dot]com |
Joint Labour Commissioner 2 | Shram Bhawan, Doranda, Ranchi | +91 9931571331 | jlcran721[at]gmail[dot]com |
Joint Labour Commissioner 3 | Shram Bhawan, Doranda, Ranchi | (0651) 2490528 | jlcran721[at]gmail[dot]com |
Joint Labour Commissioner 4 | Shram Bhawan, Doranda, Ranchi | +91 7717788228 | jlcran721[at]gmail[dot]com |
FAQ:-(लेबर कार्ड लिस्ट झारखण्ड के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
Ans:- राज्य के श्रमिक श्रमाधन पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर Dashboard के लिंक में Building and Other Construction Workers Welfare ACT नाम के आगे दी गई सख्या पर क्लिक करके जिले, तहसील का नाम चयन करके झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- झारखण्ड लेबर कार्ड कि लिस्ट कहा देख सकते है?
Ans:- श्रमाधन पोर्टल पर कि अधिकारिक वेबसाइट लिंक (https://shramadhan.jharkhand.gov.in/) पर जाकर के आप झारखण्ड कि लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है.
प्रशन:- झारखण्ड लेबर कार्ड का पैसा कैसे देखे?
Ans:- राज्य के नागरिक उमंग पोर्टल या अपने मोबाइल में यूज करने वाले बैंकिंग अप्प के माध्यम से अपने बैंक खाते में आये झारखण्ड लेबर कार्ड के पैसा चेक कर सकते है.
प्रशन:- झारखण्ड ई श्रम कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
Ans:- आप ई श्रम पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर Dashboard के ओपसन में जाकर के अपने राज्य, जिले, तहसील और ग्राम पंचायत का नाम चयन करके झारखण्ड कि ई श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- झारखण्ड में लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें?
Ans:- राज्य के नागरिक श्रमाधन पोर्टल कि वेबसाइट पर लॉग इन करके Apply Renewal के लिंक पर जाकर के नवीनीकरण फॉर्म भरके झारखण्ड लेबर कार्ड रिन्यू करा सकते है.
प्रशन:- झारखण्ड श्रमिक कार्ड कितने वर्ष बाद रिन्यू करना है?
Ans:- 5 वर्ष के बाद श्रमिक कार्ड रिन्यू कराना अनिवार्य है क्योकि झारखण्ड श्रमिक कार्ड कि वैधता 5 वर्ष के लिए है.
प्रशन:- श्रमिक कार्ड लिस्ट झारखण्ड कैसे देखे?
Ans:- झारखण्ड के पंजीकृत श्रमिक अपने मोबाइल फोन में श्रमाधन पोर्टल कि वेबसाइट Dashboard के ओपसन में जाकर के अपने राज्य, जिले, तहसील और ग्राम पंचायत का नाम डालकर के श्रमिक कार्ड लिस्ट झारखण्ड में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- झारखण्ड श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा?
Ans:- राज्य के जिन पंजीकृत श्रमिको ने श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है उन्हें पंजीयन के दो से तीन सप्ताह के अंतर्गत श्रमिक कार्ड का पैसा मिल जाता है.
प्रशन:- ई श्रम कार्ड लिस्ट झारखण्ड में अपना नाम कैसे देखे?
Ans:- झारखण्ड राज्य के मजदुर ई श्रम पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के डैशबोर्ड के ओपसन में अपने राज्य और जिले का नाम चयन करके e sharam card 2023 jharkhand list में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक झारखण्ड?
Ans:- झारखण्ड के श्रमिक श्रमाधन पोर्टल कि वेबसाइट Dashboard के ओपसन में जाकर के अपने राज्य, जिले, तहसील और ग्राम पंचायत का नाम भरके लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है.
झारखण्ड श्रमिक कार्ड सूचि वीडियो के माध्यम से देखे | Jharkhand Labour Card Download
Jharkhand Labour Card Download:- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते है, लेख कि जानकारी को पढ़कर के आप आसानी से मोबाइल के माध्यम से लेबर कार्ड सूचि झारखण्ड (e sharam card 2023 jharkhand list) में अपना नाम देख पाएंगे. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Labour Card List से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को जादा से ज्यादा अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.