ई मित्र कैसे खोले 2024 में Emitra Kaise Chalu Kare | ई मित्र लाइसेंस, कमाई, योग्यता और ट्रेनिंग की पूरी जानकारी

Emitra Kaise Chalu Kare, ई मित्र कैसे खोले, Emitra Kaise Khole, ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले, Emitra Ke Le, ई मित्र कैसे चालू करें, E Mitra Registration Kaise Kare, ई मित्र से कमाई कैसे करें, ई मित्र के लिए योग्यता, ई-मित्र लिस्ट, खुद का ई मित्र कैसे खोले, राजस्थान ई मित्र, ई मित्र खोलने के लिए क्या करें, ईमित्र, Rajasthan Emitra, Emitra ID Kaise Le, ई मित्र कैसे ले, All E-mitra Form 2023, ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन, ई मित्र की शिकायत कैसे करें

Emitra Kaise Chalu Kare:- राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को गाँव में सभी सेवाओ की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाने के उदेश्य से ई मित्र चालू की है जिसमे अब राज्य की लगभग ग्राम पंचायत में आपको तीन से चार ई मित्र है. ई मित्र गाँव में होने से लोगो को सेवाओ का लाभ उठाने के लिए शहर नही जाना पड़ेगा. साथ में पढ़े लिखें युवाओँ को अपने गाँव में रोजगार मिलेगा. आपको इस आर्टिकल में ई मित्र कैसे खोले, ई मित्र से कमाई कैसे करें, ई मित्र के लिए योग्यता, ई-मित्र लिस्ट, ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन कैसे करें और ई मित्र खोलने के लिए क्या करें से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Emitra Kaise Chalu Kare, ई मित्र कैसे खोले, Emitra Kaise Khole, ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले, Emitra Ke Le, ई मित्र कैसे चालू करें, E Mitra Registration Kaise Kare, ई मित्र से कमाई कैसे करें, ई मित्र के लिए योग्यता, ई-मित्र लिस्ट, खुद का ई मित्र कैसे खोले, राजस्थान ई मित्र, ई मित्र खोलने के लिए क्या करें, ईमित्र, Rajasthan Emitra, Emitra ID Kaise Le, ई मित्र कैसे ले, All E-mitra Form 2023, ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन, ई मित्र की शिकायत कैसे करें
Emitra Kaise Chalu Kare

Table of Contents

ई मित्र कैसे खोले 2023 में | Emitra Kaise Chalu Kare

दोस्तों अगर आप अपना खुद का कोई छोटा मोटा बिजनस शुरू करने के बारे में सोच रहे है और आप राजस्थान के रहने वाले है तो आपके लिए ई मित्र खोलना चाहिए. इसमें आपको कम रुपए खर्च करके बड़ी कमाई कर सकते है साथ में दोस्तों आप अपने गाँव में ही ई मित्र चालू कर (Emitra Kaise Chalu Kare) सकते है. इसके अलावा आप अपने नजदीकी शहर के बैंक के पास में भी ई मित्र खोलकर के अच्छी कमाई कर सकते है.

ई मित्र को राजस्थान सरकार द्वारा 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली सभी सेवाओ और योजनाओ की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किया है और आज के समय में राज्य की हर एक ग्राम पंचायत में लगभग तीन से चार ई मित्र मिल जाएंगे. ई मित्र चालू करने के लिए आपको कम्पूटर का जज्ञान होना सबसे जरुरी है इसके अलावा आपको हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग भी आनी चाहिए.

ई मित्र खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए? | E Mitra Kaise Khole

दोस्तों अगर हम सबसे पहले बात करें ई मित्र खोलने के लिए दुकान कितनी बड़ी होनी चाहिये? तो आपको बता दे, ई मित्र की दुकान आप कहां पर करे? यह सबसे अधिक मायने रखता है क्योकि शहर में आपको ई मित्र खोलने पर थोड़ी बड़ी जगह की जरूरत पड़ती है और गाँव में ई मित्र की दुकान के लिए कम जगह में काम चल जाता है क्योकि आप यहाँ पर कस्टमर को आसानी से सम्भाल सकते है.

आपको ई मित्र की दुकान के लिए कम से कम 10X10 फिट की दुकान चाहिए. इसमें आप अपनी दुकान में सिर्फ ई मित्र से समन्धित सेवा दे सकते है अगर आप साथ में कुछ और सामान या अन्य कोई काम कर रहे है तो ऐसे में आपको जगह थोड़ी बड़ी लेनी होगी. बाकि आपको ई मित्र चालू करने के लिए 0X10 की दुकान एक दाम सही रहेगी. इससे आपको किराया भी कम देना होगा.

ई मित्र कहां खोलना चाहिए? | Emitra Kaise Chalu Kare

अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की ई मित्र कहां खोलें? तो आपको बता दे, दोस्तों अगर आप ई मित्र से अधिक कमाई करना चाहते है तो आपको हमेशा ई मित्र को किसी बैंक या सरकारी कार्यालय जैसे तहसील, कोर्ट, RTO ऑफिस या फिर कोई कॉलेज के नजदीक जगह लेकर खोलना चाहिए. क्योकि यहाँ पर आपको ई मित्र पर होने वाले काम से समन्धित अधिक से अधिक ग्राहक जुड़ने की सम्भावना रहती है.

इसके अलावा आप अपने गावं में भी ई मित्र चालू कर सकते है लेकिन आपको गाँव में ई मित्र खोलने पर भी सडक के आस पास या बस स्टेंड के पास खोलना चाहिए. क्योकि यहाँ पर आपसे अधिक कस्टमर जुड़ेंगे. लेकिन दोस्तों आप कहां पर ई मित्र खोल रहे है इससे जरुरी यह होता है की आप ग्राहक का काम कैसे करते है क्योकि एक बार कस्टमर का अच्छा काम करने पर ही वह आपके पास दोबारा विजिट करता है.

ई मित्र खोलने के लिए काउंटर कैसे बनाएं | E Mitra Shop Counter Design

दोस्तों आपको ई मित्र की दुकान करने के बाद सबसे पहले अपने कम्पुटर का सामान और अन्य कागजात रखने के लिए एक अच्छा सा काउंटर बनवाना पड़ता है जिस पर आप अपने लैपटॉप और अन्य सामान उपर रखकर के काम कर सकते है आपको ई मित्र खोलने पर Counter Design भी करवा लेना है आपकी दुकान के हिसाब से, इसके अलावा बाजार से आप रेडिमेंट काउन्टर भी लेकर आ सकते है.

आपको ई मित्र खोलने के लिए काउंटर बनवाने पर 3000 से 5,000 हजार रुपए का खर्चा करना पड़ता है लेकिन आप कम बजट में ई मित्र शुरू कर रहे है तो आप शुरुआत में लोहे का काउंटर भी रख सकते है. इसके बाद जब आपके ई मित्र पर कमाई होना शुरू हो जाती है तो इसके बाद आप धीरे धीरे करके अपने सामान को दोबारा से बदल सकते है.

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें 2023
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलकर महीने के कमाएं 50,000 रुपए
डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2023 | हर महीने 30 से 40 हजार कमाएं
सिलाई सेंटर कैसे खोंले | हर महीने कमाएं 50,000 रुपए
टिफिन सेंटर खोलकर के कमाएं 80,000 रुपए महिना
कपड़े की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी | दुकान कि लागत, मार्केटिंग, कमाई, लाइसेंस लेने कि पूरी जानकारी
हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें | पूरा बिजनस प्लान समझें

ई मित्र बैनर डिजाइन कैसा रखें? | E Mitra Shop Banner Design

दोस्तों आपको कोई भी व्यवसाय करने पर दुकान के लिए सबसे पहले बैनर की जरूरत पड़ती है जिसे आपको अपनी दुकान के बाहर लगाना पड़ता है इसी लिए एक अच्छी डिजाइन का बैनर होना भी जरुरी है साथ में दोस्तों आप अपने ई मित्र से कोनसी कोनसी सुविधाएं और सेवाएं दे रहे है इसके बारे में आप अपने ई मित्र के बैनर पर जानकारी (शोर्ट में) दे सकते है. आपकी दुकान का बैनर भी कस्टमर को आकर्षित करता है.

इसी लिए हमेशा आपको ई मित्र का बैनर डिजाइन अच्छा (E Mitra Banner Design) रखना है आपको बैनर में मुख्य रूप से ई मित्र का नाम, अपना मोबाइल नंबर, सेवाओ की जानकारी, ई मित्र खुलने व बंद होने का समय, अपनी फोटो, बैंक का नाम, योजनाओ का नाम, सर्टिफिकेट आदि की जानकारी को देना चाहिए. लेकिन बैनर में अधिक लिखावट भी नही होनी चाहिए. इससे बैनर देखने में अच्छा नही लगता है.

ई मित्र खोलने में कितना खर्चा आता है? | How much does it cost to open e Mitra

ई मित्र खोलने में कितनी लागत आएगी? के बारे में अगर आप सोच रहे है तो दोस्तों आपको बता दे, ई मित्र खोलने में आपको दोस्तों लाइसेंस के लिए सबसे पहले 4 हजार रुपए से 7000 रुपए का खर्चा आता है इसके अलावा 200 रूपये के स्टाम्प पेपर, 250 रूपये का पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आदि सबसे पहले खर्चा करना पड़ता है इसके बाद सामान और दुकान के किराया और बिजली बिल का खर्चा अलग है.

यानि दोस्तों आपको ई मित्र खोलने पर शुरुआत में कम से कम 80,000 से 1,00,000 रुपए का खर्चा करना पड़ता है इसके बाद आप ई मित्र का काम शुरू कर सकते है क्योकि दोस्तों ई मित्र में काम करने के लिए सामान बहुत मंहगा आता है जिसकी वजह से यह बजट बढ़ जाता है बाकि लाइसेंस और अन्य सामान में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 हजार रुपए का खर्चा आता है.

ई मित्र खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? | E Mitra Ke Liye Kya Kya Chahiye

  • हमें ई मित्र खोलने के लिए सबसे पहले अच्छी जगह चाहिए.
  • दुकान में सामान रखने के लिए एक अच्छा सा काउंटर होना जरुरी है.
  • ई मित्र की दुकान के आगे लगाने के लिए बैनर बनवायें.
  • ई मित्र की दुकान के लिए बिजली कनेक्शन और एनिवेटर और बैटरी
  • इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा जैसे वाई फाई मिल जाती है शहर में.
  • कंप्यूटर (आप लेपटोप या डेस्कटॉप कोई भी उसे कर सकते हो).
  • कलर प्रिंटर मशीन (Epson का प्रिंटर बेस्ट होता हैं).
  • फोटो कॉपी मशीन (Canon ir3300/2200)
  • फोटो की जरूरत पड़ने पर कैमरा (कैमरा आप कोई भी ले लेना).
  • बाइंडिंग मशीन और लेमीनेशन मशीन आदि आपको ई मित्र की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले चाहिए.

ई मित्र लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या चाहिए? | e Mitra Rajasthan

  • आप 10 वीं पास होने चाहिए.
  • आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
  • आपको हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग भी आनी चाहिए.
  • आप सभी तरह ऑनलाइन फॉर्म भरने में सक्षम भी होने चाहिए.
  • इन्टरनेट की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है.

ई मित्र खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? | E Mitra Document List

  • आपका आधार कार्ड
  • 10 वीं उतीर्ण मार्कशीट
  • जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
  • आपकी 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आपका पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक – शुरुआत में आप बचत/saving खाता भी दे सकते हो लेकिन बाद आपको करंट खाता ही काम लेना होगा.
  • पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र
  • 100-100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.

ई मित्र खोलने के लिए क्या क्या सामान चाहिए? | E Mitra All Saman List

दोस्तों आपको ई मित्र खोलने के लिए सबसे पहले सामान की जरुट पड़ती है जिसमे आपको कंप्यूटर के अलावा अन्य सामान की जरूरत पड़ती है आपको ई मित्र के लिए आवश्यक सामान और कीमत की जानकारी को निचे बताया गया है.

  • कंप्यूटर 20,000 रुपए का. (आप लेपटोप या डेस्कटॉप कोई भी उसे कर सकते हो)
  • कलर प्रिंटर 10,000 रुपए का (Epson का प्रिंटर बेस्ट होता हैं).
  • फोटो कॉपी मशीन 70,000 रुपए. (Canon ir3300/2200).
  • कैमरा 5,000 रूपये का (कैमरा आप कोई भी ले लेना) आप अपने मोबाइल फोन से भी फोटो ले सकते हो.
  • बाइंडिंग मशीन 1800 रुपए.
  • लेमीनेशन मशीन 3000 रुपए.
  • इन्टरनेट प्लान अपनी इन्छानुसार आप ले सकते है.

दोस्तों यहाँ पर सब मिलकर के देख सकते है की आपको ई मित्र खोलने पर आपको कितना खर्चा आता है. जैसे 20,00+10,000+70,000+1800+3000=1,09,800 का खर्च सिर्फ सामान का होगा. बाकि दुकान का किरायाम बिजली बिल, इंटरनेट कनेक्शन का खर्चा अलग से होता है. लेकिन यह खर्च आप अलग किसी कम्पनी की मशीन लेकर के कम भी कर सकते है.

ई मित्र से कमाई कैसे होती है? | How to earn from E Mitra Center

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा ई मित्र संचालक को ई मित्र पर दी गई सभी सेवाओ की सुविधाओ को प्रदान करने के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किये गए है. जिनमे से यह शुल्क आम लोगो को सेवा उपलब्ध करवाने पर लोगो से वसूला जाता है. यानि हम जब भी ई मित्र पर को सरकारी योजना, स्कोलरशिप या कोई डॉक्यूमेंट बनवाने जाते है. तो हमें एक शुल्क देना पड़ता है.

जिससे ई मित्र संचालक कमाई करते है. क्योंकि सरकार ने सभी कार्यों की रेट फिक्स की हुई है इसके अनुसार ही रूपये लेना होता है आप भी ई-मित्र खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है. ई मित्र खोलकर के आप अपने गाँव में महीने का 50,000 हजार से 60,000 रुपए की कमाई कर सकते है इसके अलावा आप अन्य सेवाएं देकर के अलग से भी कमाई कर सकते है. 

ई मित्र की कमाई कैसे बढ़ाएं | How to increase the earning of E Mitra

अगर आप अपने ई मित्र से महीने का 50 से 60 हजार रुपए की कमाई नही कर पा रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की में मेरे ई मित्र की कमाई कैसे बढ़ा सकता हूं? तो दोस्तों आपको ऐसे में निचे कुछ टिप्स बताये गए है. जिन्हें आप फोल्लो करके अपने ई मित्र की कमाई को बढ़ा सकते है.

  • लेमीनेशन मशीन (एक डॉक्यूमेंट पर लेमिनेशन करके आप 20 से 30 रुपए की कमाई बढ़ा सकते है)
  • आपको अपनी दुकान में एक फोटो कॉपी की मशीन भी लगानी होगी इससे भी आपकी इनकम बढ़ेगी
  • आपको एक कलर प्रिंटर भी रखना होगा कलर प्रिंट निकालने के लिए.
  • एक कैमरा भी रखना है. (कैमरा से आप फोटो बनाकर के अधिक कमाई कर सकते है)
  • बाइंडिंग मशीन भी लगानी होगी फाइल वगैरा बनाने के लिए काम आती है
  • इसके अलावा दोस्तों आपको अपने हर एक कस्टमर के साथ में अच्छा व्यवहार व अच्छी सर्विस देनी है. ताकि दोबारा काम पड़ने पर कस्टमर आपकी ही दुकान पर विजिट करें.
  • इन सभी टिप्स को आप फोल्लो करके अपने ई मित्र की कमाई को बढ़ा सकते है.

ई मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | E Mitra Registration Kaise Kare

  • ई मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व लॉग इन कैसे करें? के लिए आपको सबसे पहले ई मित्र पोर्टल राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ई मित्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाने के लोए यहाँ क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने ई मित्र की वेबसाइट ओपन हो जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगी.
Emitra Kaise Chalu Kare, ई मित्र कैसे खोले, Emitra Kaise Khole, ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले, Emitra Ke Le, ई मित्र कैसे चालू करें, E Mitra Registration Kaise Kare, ई मित्र से कमाई कैसे करें, ई मित्र के लिए योग्यता, ई-मित्र लिस्ट, खुद का ई मित्र कैसे खोले, राजस्थान ई मित्र, ई मित्र खोलने के लिए क्या करें, ईमित्र, Rajasthan Emitra, Emitra ID Kaise Le, ई मित्र कैसे ले, All E-mitra Form 2023, ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन, ई मित्र की शिकायत कैसे करें
E Mitra Registration Kaise Kare
  • आपको ई मित्र पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज में उपर दिए गए ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.
Emitra Kaise Chalu Kare, ई मित्र कैसे खोले, Emitra Kaise Khole, ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले, Emitra Ke Le, ई मित्र कैसे चालू करें, E Mitra Registration Kaise Kare, ई मित्र से कमाई कैसे करें, ई मित्र के लिए योग्यता, ई-मित्र लिस्ट, खुद का ई मित्र कैसे खोले, राजस्थान ई मित्र, ई मित्र खोलने के लिए क्या करें, ईमित्र, Rajasthan Emitra, Emitra ID Kaise Le, ई मित्र कैसे ले, All E-mitra Form 2023, ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन, ई मित्र की शिकायत कैसे करें
E Mitra Registration Kaise Kare
  • इस पेज में आपको SSO पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा यहाँ पर आपको सबसे पहले अपनी यूजर आयडी और पासवर्ड डालकर के निचे दिया गया केप्चा कोड भरना है.
  • और लॉग इन के बटन पर क्लिक करके लॉग इन करना है अगर आपके पास लॉग इन आयडी नही है तो आपको इसके लिए ” Registration ” के बटन पर क्लिक करना है.
  • आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फेस बुक आईडी, ई मेल आईडी आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसमे आपको एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना होगा.
  • इसके बाद जानकारी भरने पर आपको लॉग इन आयडी मिल जाती है जिससे आप लॉग इन कर सकते है. इस तरह से आप ई मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.

ई मित्र खोलने के लिए लाइसेंस कैसे मिलेगा? | Emitra Kaise Chalu Kare 

ई मित्र कैसे खोलें? के बारे में बात करें तो दोस्तों आपके मन में अगर सवाल आ रहा है की ई मित्र लाइसेंस कैसे ले? तो आपको बात दे, अगर आप स्‍टूडेन्‍ट हो या आप बिना ई-मित्र के ही अपने फार्म या अन्‍य काम करना चाहते हों तो आप फ्री में भी ई-मित्र की आईडी ले सकते हों. फ्री में ईमित्र की आईडी लेने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.

यहां आप स्‍वयं की SSO ID बनाकर ई-मित्र में चलने वाली विभिन्‍न प्रकार की सेवायें खुद से ही कर सकते हों. सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिल्‍कुल फ्री हैं। राजस्‍थान सरकार ने सभी सरकारी योजनाओं को व विभिन्‍न प्रकार के रोजगार फार्म को ई मित्र पर ही डाल दिया हैं. लेकिन दोस्तों आपको यहाँ पर लिमिट मिलेगी जिससे आप इस SSO ID से 4 से 5 फॉर्म ही भर सकते है कमाई करने के लिए आपको ई मित्र लाइसेंस लेना पड़ेगा.

फ्री ई मित्र आयडी से कितने फॉर्म भर सकते है? | Free E mitra Limit

  • फ्री ई मित्र आयडी में आपको एक सर्विस की कुछ ही लिमिट मिलती हैं/
  • जैसे आप एक आईडी से एक वेकेन्‍सी के लगभग 4-5 ही आवेदन कर सकते हों.
  • लेकिन आप बिजली बिल भी जमा कर सकते है इसके लिए यहाँ पर कोई भी लिमिट नही है.
  • यानि दोस्तों आप फ्री ई मित्र आयडी से अपने परिवार के कुछ जरुरी फॉर्म ही फरे में भर सकते है.
  • लेकिन आपको ई मित्र से ज्‍यादा काम करने के लिए आपको ई मित्र का रजिस्‍ट्रेशन ही करवाना होगा. इसके बाद आप अधिक फॉर्म भरके कमाई कर सकते है.

ई मित्र खोलने पर महीने का कितना खर्चा आता है? | Emitra Kaise Chalu Kare 

दोस्तों आप अपने ई मित्र को शुरू करने पर कमाई के साथ साथ खर्चा भी करना पड़ता है. यानि दोस्तों हर महीने बिजली बिल बिल, किराया और इंटरनेट प्लान आदि के लिए 5000 रुपए तक का खर्चा आ जाता है.

  • दुकान में लगभग हर महीने बिजली बिल 1500 से 2200 रुपए तक आ जाएगा.
  • इन्टरनेट का बिल 1500 रूपये के लगभग आएगा.
  • आपकी दुकान का किराया देना होगा जिसमे आपको हर जगह का अलग-अलग होता हैं (3000 रूपये से 10000 रूपये तक हो सकता है)
  • स्टेशनरी अलग हैं वो कितनी भी हो सकती जितना ज्यादा आप काम करोगे उतनी ज्यादा आएगी.
  • इस तरह से दोस्तों आपको ई मित्र खोलने के बाद इन चीजों पर हर महीने 5,000 हजार से 7,000 हजार रुपए का खर्चा करना पड़ेगा.

ई मित्र पर कोनसी कोनसी योजनाओ के फॉर्म भरें जाते है?

ई मित्र पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है?

  • जन सुनवाई और प्रशिक्षण की सुविधा – लगभग 30000 से अधिक ई-मित्र वीसी से जुड़े हुए हैं। इनके माध्यम से जन-सुनवाई व प्रशिक्षण की सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
  • बैंकिंग सेवाओं की सुविधा – राज्य में 15000 ई-मित्र कियोस्क बैंकिंग सेवाएं भी दे रहे हैं। यहां लोग आसानी से अपने भामाशाह खाते में प्राप्त राशि निकाल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 ई-मित्र पे-पॉइंट बनाये जा चुके हैं जिनके माध्यम से घर-घर जाकर नकद राशि को निकालने की सुविधा भी दी जा रही है। राज्य भर में लगभग 55000 ई-मित्र केन्द्रों पर 450 से ज़्यादा सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • जन आधार कार्ड कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल भुगतान
  • गैस बिल भुगतान
  • पानी बिल भुगतान
  •  बैंकिंग सेवा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • utility bill payment सेवा
  •  फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन
  • सेल परमिशन के लिए आवेदन
  • water storage tank subsidy aavedan

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में ई मित्र कैसे खोले और ई मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी से ई मित्र खोलकर के हर महीने 50,000 हजार रुपए की कमाई कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई ई मित्र कैसे खोले से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post