khadya Suraksha Me Name Kaise Jode, राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े Online, NFSA Me Name Kaise Jode, खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर राजस्थान, Khadya Suraksha Me Online Name Kaise Jode, खाद्य सुरक्षा आवेदन फॉर्म, NFSA Add Name Online, राजस्थान खाद्य सुरक्षा फॉर्म PDF, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाना, खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता 2023, NFSA Name Add, खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े Online
Rajasthan Khady Suraksha Me Name Kaise Jode 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवार को कम मूल्य में हर महीने राशन वितरण किया जाता है लेकिन बहुत से परिवारों का राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जुड़ा हुआ नही है अभी राजस्थान सरकारं के खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल को शुरू किया है आपको इस आर्टिकल में खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2023 | Khady Surksha Me Name Kaise Jode Online
राजस्थान के सभी परिवार के पास अपना राशन कार्ड है लेकिन राशन कार्ड से उन्ही परिवार को कम मूल्य में राशन मिलता है जिनका राशन कार्ड Rajasthan Khady Surksha के अंतर्गत जुड़ा हुआ होता है लेकिन प्रदेश में आज भी बहुत से ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड तो बना हुआ है.
लेकिन खाद्य सुरक्षा योजना से राशन कार्ड लिंक नही होने के कारण से राशन नही मिल रहा है प्रदेश ऐसे नागरिक राजस्थान के खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना नाम खाद्य सुरक्षा में ऑनलाइन जोड़ सकते है और कम मूल्य में राशन प्राप्त कर सकते है.
Rajasthan Khady Suraksha Me Name Kaise Jode | खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान
राजस्थान में बहुत से नागरिक खाद्य सुरक्षा योजना से वचित है क्योकि राजस्थान में खाडू सुरक्षा पोर्टल कि बंद किया गया था लेकिन अभी राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल कि फिर से शुरू कर दिया है अभी प्रदेश के नागरिक अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर के Khady Surksha में अपना नाम जोड़ सकते है.
राशन कार्ड बना हुआ है और आपको राशन डीलर से राशन नही मिल रहा है तो आपको राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जुड़ा हुआ नही है. आपका Ration Card Khadya Suraksha में जुड़ा हुआ है या नही इसकी जानकारी आप अपने राज्य कि खाद्य विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के चेक कर सकते है.
खाद्य सुरक्षा हेतु आवेदन फॉर्म PDF
योजना का नाम | राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2023 |
योजना टाइप | राजस्थान सरकार |
उदेश्य | प्रदेश के लोगो को कम मूल्य में राशन वितरण करना |
वेबसाइट | https://food.raj.nic.in/ |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | कम मूल्य में हर महीने राशन मिलेगा |
खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर | 0141-2227352 |
खाद्य सुरक्षा हेतु आवेदन फॉर्म PDF | khadya Suraksha Me Name Jodne Ke Liye Form PDF |
अपडेट | 2023-24 |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना हेतु आवेदन फॉर्म PDF | Khady Surksha Me Name Jodne Ke Liye Application Form
राजस्थान के नागरिको को सरकार द्वार अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिए एक बार फिर से पोर्टल को शुरू कर दिया है जिससे राजस्थान ने नागरिक जिनका राशन कार्ड बना होते हुए भी राशन नही मिल रहा है वो परिवार अब अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर के खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वाँ सकते है.
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना हेतु आवेदन फॉर्म PDF कि जरुरट पड़ती है आवेदक को खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपने परिवार कि जानकारी और वार्षिक आय से समन्धित जानकारी को भरके जमा करना होगा. इसके बाद खाद्य सुरक्षा के तहत 2 रूपये प्रति किलो राशन मिलाना शुरू हो जाता है.
Khadya Suraksha Me Ration Card Kaise Jode? | खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े
राशन कार्ड को परिवार के मुख्य व्यक्ति के नाम पर बनाया जाता है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का नाम रहता है. राशन कार्ड से कम दर पर राशन सामग्री लेने के लिए खाद्य सुरक्षा में जोड़ना पड़ता है. खाद्य सुरक्षा ने राशन कार्ड को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता और शर्ते रखी गई है.
जिसमे जिस व्यक्ति के नाम पर 8 बीगा से अधिक जमीन नाम है उन्हें राजस्थान खाद्य सुरक्षा का लाभ नही दिया जाता है राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरके फॉर्म पर पटवारी और ग्राम सेवक के हस्ताक्षर कि जरूरत पड़ती है इसके नजदीकी ई मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाँ सकते है.
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा कब चालू होगी 2023 | Khadya Suraksha Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा राष्टीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने हेतु पोर्टल दिनाक 06/04/2022 से शुरू कर दिया है अब प्रदेश के नागरिक अपना राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में जोड़ सकते है. राजस्थान के नागरिको को अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिए ई मित्र पर अवेदाब फॉर्म को शुरू किया गया है.
जिससे प्रदेश के ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से लिंक नही है वो सभी परिवार अपना राशन कार्ड अपने गाव् के नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर के जुड़वाँ सकते है. राज्य के नागरिक खाद्य सुरक्षा योजना से जुडी जानकारी के लिए राजस्थान के खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6030 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते है.
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता – khadya suraksha me naam kaise jodte hain
- राजस्थान के नागरिक ही अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है.
- खाद्य सुरक्षा योजना में राशन कार्ड प्रदेश के नागरिक अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर के जुड़वाँ सकते है.
- NFSA में नाम जोड़ने के लिए आवेदन के पास 8 बीगा से कम भूमि होनी चाहिए.
- राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.
- इन सभी पात्रता नियम से आप Khadya Suraksha Yojana अपना नाम जोड़ सकते है.
Rajasthan Khadya Suraksha Document – खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पुराना राशन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- नरेगा का जॉब कार्ड
- पहचान पत्र
- श्रमिक कार्ड या पेन कार्ड
- पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि कागजात.
राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े 2023 | Rajasthan Khadya Suraksha Me Name Jodne Ke Liye Form Kaise Bhare
- दोस्तों आपको राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपना नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.
- आपको khadya Suraksha Me Name Jodne Ke Liye Form PDF का लिंक निचे दिया गया है जिससे आप खाद्य सुरक्षा हेतु फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
- इसके अलावा आप अपने गाव के नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर के खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
Rajasthan Khadya Suraksha Application Form PDF

- उपर दिए गए लिंक से राजस्थान खाद्य सुरक्षा हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे उपखंड का नाम,
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम,
- पिता,पुत्री,पत्नी का नाम,
- जाति को भरना,
- आवेदक कि आयु,
- गाव का नाम,
- ग्राम पंचायत का नाम,
- तहसील का नाम,
- पंचायत समिति का नाम,
- आवेदक मुखिया और परिवार का विवरण भरना है.
- परिवार के सदस्यों का नाम,
- माता और पिता का नाम,
- मुखिया से समंध क्या है,
- जेंडर,
- जन्म दिनाक,
- राशन कार्ड सख्या,
- यूनिक आयडी नंबर,
- भामाशाह कार्ड सख्या,
- राशन कार्ड प्रकार,
- श्रेणी का चयन,
- वार्षिक आय के बारे में,
- लास्ट में आवेदक अपीलार्थी का नाम,
- माता और पिता का नाम,
- मोबाइल नंबर,
- पूरा स्थाई पता भरना है. इसके बाद आपको शपथ पत्र/स्वघोषणा पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से भरना है.

- आपको यहाँ पर स्वघोषणा पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को जैसे आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम और निवास पते के बारे में जानकारी को भरना है.
- इसके बाद आवेदक को अपना हस्ताक्षर करना है. इसके बाद आवेदन करने कि दिनाक और एड्रेस कि जानकारी को सही से भर देना है.
- आवेदन फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको आर्टिकल में दिए गये खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए कागजात कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेनी है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जमा करा देना है इसके बाद 10 दिन में आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जायेगा.
FAQ:-(खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- Khadya Suraksha Me Name Kaise Jode?
Ans:- राजस्थान के नागरिक अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर के खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जो सकते है.
प्रशन:- NFSA Me Name Kaise Jode Mobail Se?
Ans:- देश के नागरिक अपने राज्य के खाद्य विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर NFSA Service के ओपसन में जाकर के अपना नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ सकते है.
प्रशन:- ई मित्र से खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े?
Ans:- राजस्थान के नागरिको को अपने गाव के नजदीकी ई मित्र पर जाकर के खाद्य सुरक्षा हेतु अव्बेदन फॉर्म भरके सभी जरुरी दस्तावेज के साथ में जमा करके अपना नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ सकते है.
प्रशन:- राजस्थान में खाद्य सुरक्षा कब चालू होगी?
Ans:- राजस्थान सरकार द्वारा राष्टीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने हेतु पोर्टल दिनाक 06/04/2022 से शुरू कर दिया है.
प्रशन:- खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर राजस्थान?
Ans:- Rajasthan NFSA Helpline Number:-1800-180-6030
प्रशन:- खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े Online?
Ans:- देश के राशन कार्ड धारक नागरिक अपने राज्य के खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना नाम खाद्य सुरक्षा में ऑनलाइन जोड़ सकते है.
प्रशन:- खाद्य सुरक्षा में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?
Ans:- राशन कार्ड धारक द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने के लिए आवेदन करने के 10 से 15 दिनों बाद विभाग से समन्धित अधिकारिक द्वारा जाँच करके नाम जोड़ दिया जाता है.
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के बारे में वीडियो देखे – खाद्य सुरक्षा लिस्ट
खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े Online, खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाना, खाद्य सुरक्षा कब चालू होगी 2022, राजस्थान में खाद्य सुरक्षा कब चालू होगी, खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर राजस्थान, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना, खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान पात्रता 2022,
राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े :- दोस्तों आपको इस आर्टिकल में राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अपने नाम को जोड़ने के बारे में पूरी डिटेल विस्तार से दी गई है जिससे आप आसानी से अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने कि जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Mere pass me kaday samgri Nahi milte h
Nafsa main naam Kasey jody2o23 form kab bhreygay
NEW FORM KAB SE OPEN HONGE SIR JI
Muje khad samgri nhi milti
Nfsa portel chalo kro