Vladimir Putin Ka Jivan Parichay In Hindi, व्लादिमीर पुतिन का धर्म, Biography of Vladimir Putin, पुतिन के पूर्वज कहां के थे, व्लादिमीर पुतिन के विचार, Vladimir Putin Net Worth, रूस के राष्ट्रपति का कार्यकाल, Vladimir Putin In Hindi, व्लादिमीर पुतिन के दादा का नाम, Vladimir Putin in Hindi Jivani, व्लादिमीर पुतिन आयु, व्लादिमीर पुतिन नेट वर्थ, Vladimir Putin Height, Age, Wife, Children, Family, व्लादिमीर पुतिन के बारे में
Vladimir Putin Ka Jivan Parichay In Hindi:- ब्लादिमीर पुतिन वर्तमान में रूस के राष्ट्रपति है. और वो 2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 76% वोट हासिल करने के पश्चात अगले कार्यकाल के लिए भी निर्वाचित हुए हैं. ब्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था और अभी वर्तमान में ब्लादिमीर पुतिन की आयु 70 वर्ष हो चुकी है. ब्लादिमीर पुतिन का जन्म नाम Vladimir Vladimirovich Putin था. और अभी लोगो ब्लादिमीर पुतिन के नाम से जानते है. आपको इस लेख में ब्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय जैसे ऐज, आयु, राजनिति करियर, एजुकेशन, कार्यकाल, नेट वर्थ, फैमली से जुडी पूरी जानकारी को बतायेंगे.

ब्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय | Vladimir Putin Ka Jivan Parichay In Hindi
अगर आप ब्लादिमीर पुतिन नाम के सक्श से अभी अनजान है तो आपको बता दे, ब्लादिमीर पुतिन और कोई नही बल्कि रूस के राष्ट्रपति है. और पुतिन ने 7 मई 2000 को पहली बार रूस के राष्ट्रपति के रूप में कार्यालय सम्भाला था. उन्होंने वित्त मंत्री मिखाइल कास्यानोव को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था. इसके बाद सन् 2004 में 71 प्रतिशत मतों के साथ पुतिन दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए थे.
इसके बाद रूसी संविधान मुताबिक पुतिन लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थे. सन् 2008 में राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन ने दिमित्री मेदवेदेव का समर्थन किया, जिन्होंने अपनी ओर से वचन दिया कि यदि वह चुनाव जीतेंगे तो वह पुतिन को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति करेंगे. मेदवेदेव 70.28 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव भारी बहुमत से जीत गए और उन्होंने अपना वचन पूरा करते हुए पुतिन को प्रधानमंत्री बना दिया था.

ब्लादिमीर पुतिन का जन्म कब और कहां हुआ था
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के रूसी गणराज्य के लेनिनग्राद (वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग, रूस) में हुआ था. ब्लादिमीर पुतिन के पिता का नाम व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन (1911–1999) और माता का नाम मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा (1911–1998) था. उनकी माँ फैक्टरी मजदूर एवं पिता सोवियत नेवी में कार्य करते थे उसकी माता एक कारखाने में काम करती थीं. उनके पिता 1930 के दशक में पनडुब्बी बेड़े में सेवा करते थे और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शत्रु को घात लगाकर हमला करनेवाले दस्ते में भर्ती हो गए थे. युद्ध के बाद उन्होंने एक कारखाने में फोरमैन के रूप में काम किया था.
ब्लादिमीर पुतिन के जीवन के बारे में जानकारी
आर्टिकल नाम | रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय |
ब्लादिमीर पुतिन कौन है | 7 मई 2000 से अब तक रूस के राष्ट्रपति रुप में अपना कार्यालय सम्भाला रहे है |
पुतिन का जन्म कब हुआ | 7 अक्टूबर 1952 को |
पुतिन का जन्म कहां हुआ | सोवियत संघ के रूसी गणराज्य के लेनिनग्राद (वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग, रूस) में |
पुतिन की आयु | 70 वर्ष |
पुतिन की माता का नाम | नाम मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा (1911–1998) |
पुतिन की पिता का नाम | व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन (1911–1999) |
पुतिन के दादा का नाम | स्पिरिडॉन इवानोविच पुतिन |
पुतिन का जन्म नाम | Vladimir Vladimirovich Putin |
पुतिन की पत्नी का नाम | ल्यूडमिला पुतिन (वि॰ 1983–2014) |
बेटियों के नाम | मारिया पुतिना / येकातेरिना पुतिना |
पुतिन की पार्टी का नाम | सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी |
ब्लादिमीर पुतिन का धर्म | रूसी पारम्परिक |
कहां से पढाई की | सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी |
KGB में कार्यकाल | 1975–1991 |
KGB में पद | लेफ्टिनेंट कर्नल |
पुतिन की निष्ठा | सोवियत संघ |
ब्लादिमीर पुतिन के भाई और माता पिता के नाम
व्लादीमिर पुतिन के दो बड़े भाई थे, और पुतिन अपने परिवार में तीसरे बच्चे थे लेकिन उनेके दो बड़े भाइयों की बाल अवस्था में ही मृत्यु हो गई थी. ब्लादिमीर पुतिन की माँ का नाम मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा (1911–1998) और पिता का नाम व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन (1911–1999) था. पुतिन की माँ फैक्टरी मजदूर एवं पिता सोवियत नेवी में कार्य करते थे उसकी माता एक कारखाने में काम करती थीं. और पुतिन के पिता 1930 के दशक में पनडुब्बी बेड़े में सेवा करते थे.

ब्लादिमीर पुतिन के परिवार का परिचय
28 जुलाई 1983 को पुतिन ने कैलिनिनग्राद में जन्मीं लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी की एक स्नातक छात्र और पूर्व उड़ान परिचर, ल्यूडमिला ष्क्रेबनेवा से शादी की थी. 1985-1990 के बीच वे एक साथ जर्मनी में रहे थे. जर्मन संघीय खुफिया सेवा के अभिलेखागारों के मुताबिक, इस बीच एक जर्मन जासूस पुतिना से दोस्ती कर ली और बाद में पुतिना ने पुतिन के ऊपर उन्हें पीटने और प्रेम संबंधों रखने के आरोप लगाये थे.

इसके बाद पुतिना को राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत कम देखा गया और डेली मेल और अन्य अखबारों में दोनों के अलग होने की अटकलें लगने लगी थी. हालांकि, इन अफवाहों का पुतिन ने खंडन किया है जिसमे व्लादिमीर पुतिन और उनकी पत्नी ल्यूडमिला ने, 6 जून 2013 को शादी टूटने की घोषणा करने के साथ उनके रिश्ते पर सालों से चल रही अटकलों को भी विराम दिया गया था. क्रेमलिन ने 2 अप्रैल 2014 को इस बात की पुष्टि की कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 साल की उनकी पत्नी ल्यूडमिला से तलाक को अंतिम रूप दे दिया है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है जानें, UCC के फायदे और नुकसान, कहाँ पर है लागू
अतीक अहमद की कहानी हिंदी में
ब्लादिमीर पुतिन की बेटियों के नाम | Vladimir Putin’s daughters names
रूस के वर्तमान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और उनकी पत्नी की दो बेटियां हैं जिनका नाम मारिया पुतिना (जन्म:लेनिनग्राद, सोवियत संघ, 28 अप्रैल 1985) और येकातेरिना पुतिना (जन्म:ड्रेसडेन, पूर्वी जर्मनी, 31 अगस्त 1986) है. पुतिन की दोनों ही बेटियां पूर्वी जर्मनी में पली-बड़ी और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति तक उन्होंने मास्को में स्थित जर्मन स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी.

दोनों बेटियों का नाम उनकी दादी के नाम पर रखा गया है. मारिया का निकनेम माशा और कतेरीना का निकनेम कात्या है. 1996 में पुतिन अपने परिवार के साथ मॉस्को चले गए थे, वहीं पर उनकी बेटियां वोरोत्सोवा और तिखोनोवा ने जर्मन भाषा के स्कूल में पढ़ाई की थी. हालांकि कथित तौर पर पुतिन के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद 1999 में उनकी बेटियों का स्कूल से नाम हटा दिया गया था और फिर उन्होंने घर से ही पढ़ाई की थी.
पुतिन का केजीबी जीवन | Vladimir Putin Ka Jivan Parichay In Hindi
सन् 1975 में व्लादीमिर पुतिन ने लेनिनग्राद राजकीय विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने केजीबी में काम करना शुरू कर दिया था. केजीबी में थोड़े ही समय में उन्हें लेनिनग्राद में विदेशियों और वाणिज्यिक दूतावास के अधिकारियों की निगरानी का कार्य मिला था. इसके बाद सन् 1990 में पुतिन को लेनिनग्राद के मेयर अनातोली सब्चाक के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था.
व्लादीमिर पुतिन अपना राजनीतिक कैरियर यहीं से शुरू किया था जिसमे 28 जून 1991 को वे सेंट पीटर्सबर्ग महापौर कार्यालय की विदेश संबंध समिति के प्रमुख बने, जहाँ उन्हें अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की ज़िम्मेदारी मिली. पुतिन की अध्यक्षता में यह समिति व्यापार उद्यमों का पंजीकरण भी करती थी. 1994 से 1996 तक, पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में कई अन्य राजनीतिक और सरकारी पदों पर कार्य किये थे.
(10 उपाय) भूकंप से बचाव के उपाय हिंदी में
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी 2023 के लिए
ब्लादिमीर पुतिन का मास्को में प्रारंभिक कैरियर (1996–1999)
पुतिन को सन 1996 में, मेयर अनातोली सब्चाक के चुनाव हारने के बाद मॉस्को बुला लिया गया था, जहाँ वे राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के प्रशासन कार्यालय में काम करने लगे और मार्च 1997 तक वह इस पद पर बने रहे थे. 26 मार्च 1997 को राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने पुतिन को राष्ट्रपति प्रशासन का उप प्रमुख नियुक्त किया था.

और यहाँ पुतिन ने मई 1998 तक कार्य किया है इसके साथ ही 1998 जून तक वह राष्ट्रपति संपत्ति प्रबंधन विभाग के मुख्य नियंत्रण निदेशालय के प्रमुख भी थे. इसके बाद 25 मई 1998 में पुतिन को संघीय सुरक्षा सेवा, एफ॰ एस॰ बी॰ (के॰जी॰बी॰ के उत्तराधिकारी एजेंसियों में से एक) के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया और वह 1 अक्टूबर 1998 को रूसी संघ के सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और फिर 29 मार्च 1999 को परिषद के सचिव बने थे.
ब्लादिमीर पुतिन को मिला पहली बार प्रधानमंत्री पद (1999)
9 अगस्त 1999 को, व्लादिमीर पुतिन की नियुक्ति तीन प्रथम उप-प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में हुई और बाद में उसी दिन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने उन्हें रूसी संघीय सरकार के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था. इसके बाद एक टेलीविज़न संबोधन में राष्ट्रपति येल्तसिन ने पुतिन को अपने उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया और उसी दिन, पुतिन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए की अपनी सहमती जताई थी.
16 अगस्त को, स्टेट ड्यूमा ने पुतिन के पक्ष में 233 वोट देकर, जो कि साधारण बहुमत के लिए आवश्यक 226 से अधिक थे, प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई ओत इसी के साथ वे अट्ठारह महीनों के अंदर रूस के पांचवें प्रधानमंत्री बने थे. शुरुआत में उन्हें येल्तसिन के समर्थक के रूप में देखा जाता था, एवं बोरिस येल्तसिन के अन्य प्रधानमंत्रियों की तरह, पुतिन ने अपने मंत्रियों का चयन खुद नहीं किया था उनका मंत्रिमंडल राष्ट्रपति प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया था.

इस बीच रूस चेचन्या में रूस से अलगाव की लड़ाई चल रही थी. रूसी सैनिकों ने चेचन्या पर जल्द नियंत्रण कर लिया था. पुतिन की कानूनी व्यवस्था की समर्थ छवि एवं चेचन्या में कड़े रूख़ के कारण उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी गई थी. हालांकी औपचारिक रूप से वे किसी भी पार्टी के साथ जुड़े नहीं थे, पुतिन ने नवगठित यूनिटी पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया और इस पार्टी ने दिसंबर 1999 में हुए ड्यूमा चुनावों में लोकप्रिय मत का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा (23.3%) जीता था. बदले में पार्टी ने भी उनका समर्थन किया था.
जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 कहा और कब होगा जाने पूरी जानकारी
पुतिन पहली बार बने कार्यवाहक राष्ट्रपति (1999-2000)
31 दिसम्बर 1999 को राष्ट्रपति येल्तसिन ने समय से पहले ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया एवं रूस के संविधान के अनुसार, पुतिन को रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया गया.

उसी दिन उन्होंने अपने पहले आदेश पर हस्ताक्षर किया, जिसके अनुसार यह सुनिश्चित किया गया की “निवर्तमान राष्ट्रपति और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी”. और इसके बाद में, 12 फ़रवरी 2001 को, पुतिन ने इस आदेश से मिलते-जुलते संघीय कानून पर हस्ताक्षर किया जिसने 1999 में दिए गए आदेश की जगह ली. येल्तसिन के इस्तीफे के परिणामस्वरूप तीन महीनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव आयोजित किये गए, जिसमें पुतिन ने पक्ष में 52.94 प्रतिशत मत लेकर जीत हासिल की थी.
पुतिन का रूस के राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल (2000-2004)
ब्लादिमीर पुतिन ने 7 मई 2000 को रूस के राष्ट्रपति रुप में अपना पहला कार्यालय सम्भाला था साथ ही पुतिन ने वित्त मंत्री मिखाइल कास्यानोव को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था. पुतिन ने राष्ट्रपति पद संभालने के लगभग तुरंत बाद उन तथाकथित बड़े व्यवसायियों और अरबपतियों के विरुद्ध संघर्ष शुरू कर दिया जो देश की राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे.
पुतिन के शासनकाल में रूस को कई बड़ी आर्थिक सफलताएँ हासिल हुईं थी. उनके कार्यकाल के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की औसत वार्षिक विकास दर 6.5 प्रतिशत थी. रूस पर जो विदेशी ऋण था, उसमें कमी आई और विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई. और यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमरीका के साथ रूस के संबंध को मजबूत बनाने, नाटो के साथ सहयोग की शुरुआत शुरू करने और रूस को विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनाने के लिए गए प्राथमिक कदमों में पुतिन को कामयाबी हासिल हुई.

इस अवधि के दौरान पुतिन की छवि बिगाड़ने वाली कुछ घटनाएँ भी घटीं थी जिसमे से पनडुब्बी ‘कुर्स्क’ के डूबने की घटना को संवेदनशील ढंग से न संभाल पाने के कारण उनकी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अगस्त 2000, को इस पनडुब्बी के डूबने से जब उसमें सवार 118 नाविक मारे गए थे, तो पुतिन अपनी छुट्टी बीच में छोड़कर वापस नहीं आए थे. और छुट्टी से वापस लौटने के कई दिनों बाद ही उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया था. 2002 में, जब चेचन आतंकवादियों ने मास्को के एक संगीत थिएटर पर कब्ज़ा कर लिया तो आतंकवादियों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते समय 129 दर्शक मारे गए थे.
पुतिन के आलोचकों का कहना है कि उस कार्यवाही के दौरान आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया गया था और क्रेमलिन द्वारा वास्तविक जानकारी को आम लोगों से छिपाकर रखा गया था. तब रूसी प्रेस में और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कईयों ने चेताया कि इस घटना से राष्ट्रपति पुतिन की लोकप्रियता को गंभीर रूप से नुकसान होगा. इसके बावजूद, घेराबंदी के समाप्त होने के कुछ समय बाद ही इन अटकलों को गलत साबित करते हुए, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सार्वजनिक स्वीकृति रेटिंग ने रिकॉर्ड स्तर छुआ – रूस की 83% जनता पुतिन और इस घटना के संभालने के उनके तरीके से संतुष्ट थी.
2003 में, चेचन्या में एक जनमत संग्रह आयोजित किया गया जिसमें एक नए संविधान को अपनाया गया और इस संविधान के अनुसार चेचन्या को रूस का हिस्सा घोषित किया गया था. चेचन्या में संसदीय चुनावों और एक क्षेत्रीय सरकार की स्थापना के साथ हालात धीरे-धीरे स्थिर हो गए थे.
साल 2023 में पड़ने वाले महत्पूर्ण दिन और तिथि
शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताएं जाने पूरी जानकारी, तुलसी, सल्फर, अजवाइन, पंतजलि से शराब छुडवाने के उपाय
पुतिन का रूस के राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल (2004 से 2008 तक)
सन् 2004 में 71 प्रतिशत मतों के साथ ब्लादिमीर पुतिन दोबारा से रूस के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए थे और सितम्बर 2004 में आतंकवादियों ने बेसलान में स्थित एक स्कूल में 1,100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. इस घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई थी लेकिन घटना के बाद पुतिन ने कई व्यापक प्रशाशनिक कदम उठाये थे. रूस में मीडिया की स्वतंत्रता के खिलाफ व्यापक पैमाने पर कार्यवाही करने के लिए पश्चिम जगत एवं रूसी उदारवादियों ने पुतिन की आलोचना की थी.
इसके बाद 7 अक्टूबर 2006 को एना पॉलिटकोव्स्काया, एक पत्रकार जिन्होंने चेचन्या में रूसी सेना के अनुचित आचरण व भ्रष्टाचार को उजागर किया था, की उनकी ही इमारत की लॉबी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पॉलिटकोव्स्काया की मौत पर पश्चिमी मीडिया ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी और पुतिन पर देश के नए स्वतंत्र मीडिया की रक्षा करने में नाकाम रह पाने के आरोप लगाये गए थे. 12 सितंबर 2007 को पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल फ्राडकोव के अनुरोध पर सरकार भंग कर दी और विक्टर जुबकोव को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.
पुतिन का रूस के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल (2008–2012)
रूसी संविधान मुताबिक पुतिन लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव नही लड़ सकते थे जिसके कारण से सन् 2008 में राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन ने दिमित्री मेदवेदेव का समर्थन किया और जिन्होंने अपनी ओर से वचन दिया कि यदि वह चुनाव जीतेंगे तो वह पुतिन को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति करेंगे. इसके बाद मेदवेदेव 70.28 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव भारी बहुमत से जीत गए और उन्होंने अपना वचन पूरा करते हुए पुतिन को प्रधानमंत्री बना दिया था.
उसके बाद पत्रकारों ने इन दोनों नेताओं द्वारा बनाए गए सत्ता तंत्र को एक “राजनीतिक जोड़ी की सत्ता” का नाम दिया था. इस बीच रूसी अर्थव्यवस्था पर उत्तरार्द्ध की आर्थिक मंदी का गहरा असर पड़ा, एवं पश्चिमी क्रेडिट और निवेश के प्रवाह में रुकावटें आने लगीं थी. इसी समय 2008 का दक्षिण ओसेशिया युद्ध भी हुआ था. युद्ध में रूस ने नाटो सहयोगी जॉर्जिया को हरा दिया और परिणामवश यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ रूस के रिश्तों में तनाव आ गए थे.

रूस के स्थिरीकरण कोष में संचित एक बड़े वित्तीय भंडार, एवं कुशल प्रबंधन के कारण संकट से निपटने और तत्पश्चात मध्य 2009 के बाद से आर्थिक वृद्धि के दौर की शुरआत करने में देश को सहायता मिली और संकट से निपटने लिए गए उठाये गए कदमों की विश्व बैंक ने नवंबर 2008 की रूस आर्थिक रिपोर्ट में प्रशंसा भी की थी. 24 सितंबर 2011 को मास्को में संयुक्त रूस कांग्रेस में राष्ट्रपति मेदवेदेव ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह ख़ुद राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े नहीं होंगे और इस पद के लिए पुतिन के दावे का समर्थन करेंगे.
4 दिसम्बर 2011 को आयोजित हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति समर्थक सत्तारूढ़ पार्टी “संयुक्त रूस” को लगभग 50 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. इसके तुरंत बाद, मास्को और रूस के अन्य शहरों में चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा की गई कथित धांधलियों के खिलाफ सड़कों पर हुए विरोध प्रदशनों में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया था यह पुतिन के समय का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन था. प्रदर्शनकारियों ने पुतिन और संयुक्त रूस की आलोचना की और चुनाव परिणाम के विलोपन की मांग की गई थी जिसके बदले में पुतिन के समर्थकों द्वारा कई रैलियां आयोजित की गयी, जो कि विरोध प्रदर्शनों से अधिक व्यापक थीं.
ब्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल (2012–2018)
4 मार्च 2012 को पुतिन ने 63.6% मतों के साथ 2012 का राष्ट्रपति चुनाव पहले ही दौर में जीत लिया था चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए मतदान केन्द्रों में वेबकैम के उपयोग सहित अन्य प्रयास प्रचारित किये गए थे, हालांकि रूसी विपक्ष और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चुनाव का आलोचना करते हुए प्रक्रिया में अनियमितताओं के होने का आरोप लगाया था. और इसके साथ ही राष्ट्रपति पद के प्रचार अभियान के तुरंत बाद पुतिन-विरोधी प्रदर्शन हुए थे. इसमें से 21 फ़रवरी का पुस्सी रायट विरोध और उसका अनुगामी मुक़दमा सबसे कुख्यात रहा था.
इसके अलावा, 6 मई को पुतिन की वापसी के विरोध में मास्को में हुई एक रैली में पुलिस के साथ टकराव में अस्सी लोग घायल हुए और 450 लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच हुए इस टकराव के विरोध में उस दिन लगभग 8,000-20,000 लोग जमा हुए थे. राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दिन, पुतिन ने 14 फरमान जारी किए, जिसमें से एक में रूसी अर्थव्यवस्था के लिए व्यापक लक्ष्यों का विस्तार में वर्णन किया गया था अन्य फरमान शिक्षा, आवास, कुशल श्रम प्रशिक्षण, यूरोपीय संघ के साथ संबंधों, रक्षा उद्योग, अंतर-जातीय संबंधों और अन्य नीति क्षेत्रों से सम्बंधित थे जो कि राष्ट्रपति अभियान के दौरान पुतिन द्वारा जारी किये गए थे.
2012 और 2013 में, पुतिन और संयुक्त रूस पार्टी ने सेंट पीटर्सबर्ग, अर्चँगेल्स्क और नोवोसिबिर्स्क में समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर समुदायों के खिलाफ और सख्त कानून बनाने का समर्थन किया था जिसे जून 2013 में राज्य ड्यूमा में “समलैंगिक प्रचार” के खिलाफ एक कानून (जो कि रेनबो ध्वज जैसे प्रतीकों और समलैंगिक सामग्री युक्त प्रकाशित कृतियों पर प्रतिबंध लगाता है) पास किया गया था.
रूस के के इस कानून पर अंतरराष्ट्रीय जगत में उठे सवालों का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि यह कानून केवल “बाल यौन शोषण और समलैंगिकता के प्रचार पर प्रतिबंध” लगाता है. उन्होंने कहा कि 2014 शीतकालीन ओलंपिक को देखने आए समलैंगिक आगंतुकों को “बच्चों से अलग रहना चाहिए” और रूस में समलैंगिकों के खिलाफ किसी प्रकार के सामाजिक भेदभाव के होने से इनकार किया था. उन्होंने खेल के दौरान उभयलिंगी आइस स्केटर आइरीन वुस्ट को सबके सामने गले लगाया था.
ब्लादिमीर पुतिन के जीवन पर खान सर का वीडियो देखें
पुतिन का राष्ट्रपति के रूप में चौथा कार्यकाल (2018–वर्तमान)
2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन ने 76% वोट से अधिक के साथ जीत हासिल की है, अत: वह अपना राष्ट्रपति के रूप में चौथा कार्यकाल जारी रखेंगे और पुतिन का यह नया कार्यकाल मई 2018 से शुरू हो चूका है. इसके अलावा व्लादिमीर पुतिन अब 2036 तक सत्ता में काबिज रह सकेंगे. वहां की जनता ने इस संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी है. दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 2036 तक पद पर बने रहने का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन कानून पर जनता की राय मांगी गई थी. इस वोटिंग में जनता ने संसोधन की मंजूरी दे दी है.
ब्लादिमीर पुतिन नेट वर्थ | Vladimir Putin Net Worth
2007 के विधायी चुनाव के दौरान जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पुतिन के पास बैंक खातों में लगभग 37 लाख रूसी रूबल ($ 150,000 अमरीकी डालर), सेंट पीटर्सबर्ग में एक निजी 77.4 77.4-वर्ग-मीटर (833 वर्ग फुट) अपार्टमेंट, सेंट पीटर्सबर्ग बैंक के 260 शेयर और पिता से विरासत में मिले 1960 के दशक के दो युग वोल्गा एम21 गाड़ियां हैं. 2012 में पुतिन ने 36 लाख रूबल ($ 113,000) की आय की घोषणा की थी.
कुछ रूसी विपक्षी नेताओं और पत्रकारों द्वारा किये गए अपुष्ट दावों के मुताबिक पुतिन की कई रूसी कंपनियों में उत्तरोत्तर स्वामित्व के माध्यम से हिस्सेदारी है, एवं वे एक विशाल संपत्ति (70 बिलियन) के मालिक हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मंत्री के रूप में, मास्को क्रेमलिन और व्हाइट हाउस के आलावा, पुतिन ने देश भर में कई सरकारी आवासों का इस्तेमाल किया है. अगस्त 2012 में नेमत्सोव ने 20 बंगलों एवं महलों की सूची जारी की, जिनमें से 9 पुतिन की सत्ता के 12 वर्षों के दौरान बनाये गए थे.
इसके अलावा, प्रस्कोवीवका गांव के पास इतालवी शैली का एक विशाल हवेली निर्माणाधीन है. करीब 1 अरब अमरीकी डालर की लागत से बन रही इस ईमारत को “पुतिन के महल” करार दिया गया है. सरकारी जमीन पर बन रही इस हवेली में 3 हैलीपैड एवं राज्य निधि से वित्त पोषित एक निजी सड़क है और क्रेमलिन गार्ड सेवा की वर्दी पहने अधिकारी यहाँ पहरा देते हैं. माना जाता है कि इसे पुतिन के निजी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है.
सरपंच का चुनाव कैसे होता है पूरी जानकारी
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं
ब्लादिमीर पुतिन बोलना जानते अलग अलग भाषाएँ
रूसी के अलावा, पुतिन जर्मन बोलते हैं. उनका परिवार भी घर में जर्मन में ही बातचीत करता था. राष्ट्रपति बनने के बाद माना जाता है कि उन्होंने अंग्रेजी सीखी. बुश जैसे अंग्रेजी के देशी वक्ताओं के साथ उन्हें सीधे अंग्रेजी में बातचीत करते देखा जाता है, हालांकि औपचारिक वार्ता के लिए वह अब भी दुभाषियों का सहारा लेते हैं. पुतिन ने 2003 में बकिंघम पैलेस में राजकीय रात्रिभोज के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से अंग्रेजी में बात की थी. और 2013 में एक साक्षात्कार में, सर्गेई इवानोव के क्रेमलिन चीफ ने उजागर किया कि पुतिन कभी-कभी स्विडिश में भी बातचीत करते हैं.
दुनियाभर से मिला पुतिन को सम्मान एवं पुरस्कार
- सितम्बर 2006 में, फ्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने व्लादिमीर पुतिन को दोनों देशों के बीच मित्रता बढ़ाने में उनके योगदान के लिए उन्हें फ्रांस के सबसे उच्चतम सम्मान, लीजन ऑफ ऑनर के ग्रैंड क्रॉस से सम्मानित किया था, और यह सम्मान आमतौर पर फ्रांस के बहुत करीब माने जाने वाले राज्यों के प्रमुखों को दिया जाता है.
- 2007 में, टाइम पत्रिका ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया था.
- 12 फ़रवरी 2007 को सऊदी बादशाह अब्दुल्ला ने पुतिन को सऊदी अरब के शीर्ष नागरिक अलंकार, किंग अब्दुल अजीज पुरस्कार से सम्मानित किया था.
- 10 सितंबर 2007 को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नहयान ने संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नागरिक पुरस्कार, आर्डर ऑफ़ जायद से पुतिन को सम्मानित किया था.
- दिसंबर 2007 में एक प्रभावशाली और सम्मानित रूसी व्यापार साप्ताहिक, एक्सपर्ट मैगज़ीन ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया था.
- 5 अक्टूबर 2008 को चेचन राष्ट्रपति रमजान कदयरोव के आदेश के अनुसार चेचन्या गणराज्य की राजधानी, ग्रोज्नी की मध्य सड़क का नाम विक्टरी एवेन्यू से बदलकर व्लादिमीर पुतिन एवेन्यू रख दिया गया था.
- फरवरी 2011 में किर्गिस्तान की संसद ने तियाँ शान पहाड़ों में से एक शिखर का नाम व्लादिमीर पुतिन पीक रखने का निर्णय लिया गया था.
- 15 नवम्बर 2011 को चीन इंटरनेशनल पीस रिसर्च सेंटर ने 2011 में नाटो द्वारा लीबिया पर बमबारी का विरोध करने, एवं 1999 में चेचन्या में युद्ध में जाने के निर्णय के लिए पुतिन को कन्फ्यूशियस शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- 2011 में, बेलग्रेड विश्वविद्यालय ने पुतिन डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.
पुतिन ने राष्ट्रपति बनने के बाद किया क्रीमिया का अधिग्रहण, 2014
रूस के निकटवर्ती देश युक्रेन में चल रही अशाँति के दौरान 26 फ़रवरी 2014 को हथियारबंद रूस समर्थकों ने यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप में संसद और सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया था. 2 मार्च को रूस की संसद ने भी राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन में रूसी सेना भेजने के निर्णय का अनुमोदन कर दिया था. इसके पीछे तर्क दियागया कि वहां रूसी मूल के लोग बहुतायत में हैं जिनके हितों की रक्षा करना रूस की जिम्मेदारी है. दुनिया भर में इस संकट से चिंता छा गई और कई देशों के राजनयिक अमले हरकत में आ गए थे.
6 मार्च को क्रीमिया की संसद ने रूसी संघ का हिस्सा बनने के पक्ष में मतदान किया था. जनमत संग्रह के परिणामों को आधार बनाकर 18 मार्च 2014 को क्रीमिया को रूसी फेडरेशन में मिलाने के प्रस्ताव पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर कर दिए गए है. इसके साथ ही क्रीमिया रूसी फेडरेशन का हिस्सा बन गया है. उल्लेखनीय है, कि क्रीमिया 18वीं सदी से रूस का हिस्सा रहा है लेकिन 1954 में तत्कालीन रूसी नेता ख्रुश्चेव ने यूक्रेन को भेंट के तौर पर क्रीमिया दिया था.
पुतिन के पूर्वज कहां के थे | history of putin
पुतिन कहते हैं की मेरे “पिता का जन्म 1911 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. जब प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ, तो सेंट पीटर्सबर्ग में भूखे रहना मुश्किल हो गया और पूरा परिवार मेरी दादी की मातृभूमि, टवर क्षेत्र के पोमिनोवो गांव के लिए रवाना हो गया था वैसे, जिस घर में वे रहते थे, वह अभी भी खड़ा है, रिश्तेदार वहां आराम करने जाते हैं. वहाँ, पोमिनोवो में, मेरे पिता मेरी माँ से मिले और जब वे 17 साल के थे, तब उनकी शादी हो गई थी.
युद्ध के बाद, पुतिन परिवार बास्कोव लेन में एक साधारण सेंट पीटर्सबर्ग घर में, एक सांप्रदायिक अपार्टमेंट के एक कमरे में बस गया था. और व्लादिमीर पुतिन याद करते हैं: “यार्ड एक कुआँ है, पाँचवीं मंजिल बिना लिफ्ट के है. युद्ध से पहले, मेरे माता-पिता के पास पीटरहॉफ में आधा घर था. उस समय उन्होंने जो जीवन स्तर हासिल किया उस पर उन्हें बहुत गर्व था. लेकिन वह किस स्तर का था? लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा था कि यह लगभग अंतिम सपना था.
FAQ’s-Vladimir Putin Ka Jivan Parichay In Hindi
Q:- ब्लादिमीर पुतिन कितने पढ़े लिखें है ?
Ans:- 1960 से 1968 तक व्लादिमीर पुतिन ने लेनिनग्राद के आठ वर्षीय स्कूल नंबर 193 में पढ़ाई की और आठवीं कक्षा के बाद, उन्होंने माध्यमिक विद्यालय संख्या 281 (प्रौद्योगिकी संस्थान पर आधारित रासायनिक पूर्वाग्रह वाला एक विशेष विद्यालय) में प्रवेश किया, जहाँ से उन्होंने 1970 में स्नातक किया था.
Q:- पुत्नी दूसरी बार राष्ट्रपति कब बने थे ?
Ans:- 4 मार्च 2012 को व्लादिमीर पुतिन रूसी संघ के राष्ट्रपति चुने गए थे. नवंबर 2011 में, संयुक्त रूस की बारहवीं कांग्रेस में प्रतिभागियों ने प्रधान मंत्री व्लादिमीर पुतिन को रूसी संघ के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मंजूरी दी थी.
Q:- पुतिन के पूर्वज कहां के थे ?
Ans:- पुतिन कहते हैं की मेरे “पिता का जन्म 1911 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. जब प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ, तो सेंट पीटर्सबर्ग में भूखे रहना मुश्किल हो गया और पूरा परिवार मेरी दादी की मातृभूमि, टवर क्षेत्र के पोमिनोवो गांव के लिए रवाना हो गया था वैसे, जिस घर में वे रहते थे, वह अभी भी खड़ा है, रिश्तेदार वहां आराम करने जाते हैं.
Q:- पुतिन की कितनी बेटियां है ?
Ans:- राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और उनकी पत्नी की दो बेटियां हैं जिनका नाम मारिया पुतिना (जन्म:लेनिनग्राद, सोवियत संघ, 28 अप्रैल 1985) और येकातेरिना पुतिना (जन्म:ड्रेसडेन, पूर्वी जर्मनी, 31 अगस्त 1986) है.
Q:- पुतिन की पत्नी का नाम क्या है ?
Ans:- राष्ट्रपति पुतिन की पहली पत्नी का नाम ल्यूडमिला श्रेबनेवा है. जिसने पुतिन की शादी 28 जुलाई 1983 को हुई थी.
Q:- पुतिन का अपनी पत्नी के साथ तलाक कब हुआ था ?
Ans:- व्लादिमीर पुतिन और उनकी पत्नी ल्यूडमिला ने, 6 जून 2013 को शादी टूटने की घोषणा करने के साथ उनके रिश्ते पर सालों से चल रही अटकलों को भी विराम दिया गया था. क्रेमलिन ने 2 अप्रैल 2014 को इस बात की पुष्टि की कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 साल की उनकी पत्नी ल्यूडमिला से तलाक को अंतिम रूप दे दिया है.
Q:- पुतिन अब रूस के राष्ट्रपति कब तक बने रहेंगे ?
Ans:- व्लादिमीर पुतिन अब 2036 तक सत्ता में काबिज रह सकेंगे. वहां की जनता ने इस संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी है. दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 2036 तक पद पर बने रहने का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन कानून पर जनता की राय मांगी गई थी. इस वोटिंग में जनता ने संसोधन की मंजूरी दे दी है.
Q:- पुतिन के माता पिता का नाम क्या है ?
Ans: – ब्लादिमीर पुतिन के पिता का नाम व्लादिमीर स्पिरिदोनोविच पुतिन (1911–1999) और माता का नाम मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा (1911–1998) था.
Q:- ब्लादिमीर पुतिन का जन्म कब और कहां हुआ था ?
Ans:- रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के रूसी गणराज्य के लेनिनग्राद (वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग, रूस) में हुआ था.
Q:- राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के कितने भाई है ?
Ans:- व्लादीमिर पुतिन के दो बड़े भाई थे, और पुतिन अपने परिवार में तीसरे बच्चे थे लेकिन उनेके दो बड़े भाइयों की बाल अवस्था में ही मृत्यु हो गई थी.
Q:- रूस के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?
Ans:- 6 वर्ष, रूस में राष्ट्रपति का कार्यकाल वर्तमान समय में 6 वर्ष के लिए होता है.
Q:- रूस में राष्ट्रपति का चुनाव कितनी बार लड़ सकते है ?
Ans:- दो बार, रूसी संविधान मुताबिक कोई भी व्यक्ति लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव नही लड़ सकते थे.
Q:- ब्लादिमीर पुतिन पहली बार राष्ट्रपति कब बने थे ?
Ans:- 31 दिसम्बर 1999 को राष्ट्रपति येल्तसिन ने समय से पहले ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया एवं रूस के संविधान के अनुसार, पुतिन को रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया गया था.
Q:- ब्लादिमीर पुतिन पहली बार प्रधानमंत्री कब बने थे ?
Ans:- 9 अगस्त 1999 को, व्लादिमीर पुतिन की नियुक्ति तीन प्रथम उप-प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में हुई और बाद में उसी दिन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने उन्हें रूसी संघीय सरकार के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था.
Q:- ब्लादिमीर पुतिन के पास कितनी संपति है ?
Ans:- 2012 में पुतिन ने 36 लाख रूबल ($ 113,000) की आय की घोषणा की थी. कुछ रूसी विपक्षी नेताओं और पत्रकारों द्वारा किये गए अपुष्ट दावों के मुताबिक पुतिन की कई रूसी कंपनियों में उत्तरोत्तर स्वामित्व के माध्यम से हिस्सेदारी है, एवं वे एक विशाल संपत्ति (70 बिलियन) के मालिक हैं.
Q:- व्लादिमीर पुतिन का धर्म क्या है ?
Ans:- रूसी पारम्परिक
Q:- ब्लादिमीर पुतिन के दादा का नाम क्या था ?
Ans:- स्पिरिडॉन इवानोविच पुतिन
Q:- व्लादिमीर पुतिन की आयु कितने वर्ष की है ?
Ans:- रूस के वर्तमान में राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की आयु 70 वर्ष हो चुकी है.
आपको इस लेख में Vladimir Putin Ka Jivan Parichay In Hindi, व्लादिमीर पुतिन का धर्म, Biography of Vladimir Putin, पुतिन के पूर्वज कहां के थे, व्लादिमीर पुतिन के विचार, Vladimir Putin Net Worth, रूस के राष्ट्रपति का कार्यकाल, Vladimir Putin In Hindi, व्लादिमीर पुतिन के दादा का नाम, Vladimir Putin in Hindi Jivani, व्लादिमीर पुतिन आयु, व्लादिमीर पुतिन नेट वर्थ, Vladimir Putin Height, Age, Wife, Children, Family, व्लादिमीर पुतिन के बारे में से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से ब्लादिमीर पुत्नी से जुडी जानकारी को प्राप्त कर सके होंगे.