(10 नुस्के) शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताएं जाने पूरी जानकारी, तुलसी, सल्फर, अजवाइन, पंतजलि से शराब छुडवाने के उपाय
बिना बताये शराब कैसे छुड़ाएं, तुलसी से शराब कैसे छुड़ाएं, अजवाइन से शराब कैसे छुड़ाएं, पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय, देसी दारू कैसे छुड़ाएं?, पति की शराब कैसे छुड़ाएं, सल्फर से शराब कैसे छुड़ाएं, जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं, पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा Price, शराब छुड़ाने की दवा का नाम, दारू कैसे छुड़ाए घरेलू उपाय, शराब छुड़ाने का इंजेक्शन, दारू कैसे छुड़ाए उपाय बताइए?, how to get rid of alcohol
शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताएं:- दोस्तों आज के समय में शराब एक ऐसा नशा है जो हम लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टियों में सबसे जल्दी सीखते है. और लगभग लोग शराब का शेवन कर रहे है. लेकिन शराब पीना तक ठीक है जब आप लिमिट में शराब पीते है. लेकिन जब आपकी शराब पिने सारी लिमिट क्रोस हो जाती है. तो ऐसे में आपके शारीर में बीमारियों का होना शुरू हो जाता है. अधिक शराब पिने से लीवर और गिठ्नी दोनों खराब हो जाती है. आपको इस आर्टिकल में शराब कैसे छुड़ाएं, तुलसी, सल्फर, अजवाइन, पंतजलि से शराब छुडवाने जैसे 10 उपाय बताये पूरी जानकारी के साथ बताये गए है.

Alcohol Side Effect: शराब पीने से होते हैं ये नुकसान, जानिए शराब की लत कैसे छुड़ाएं
दोस्तों अगर शराब पिने की लत जीवन में अगर किसी भी व्यक्ति को एक बार लग जाती है तो इसके बाद शराब का सेवन छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसी लिए शराब के सेवन से बचना चाहिए. क्योकि शराब पिने के बहुत अधिक नुकसान होते है. जिसमे शराब पिने से सबसे अधिक आपके शरीर में लीवर और ज्यादा शराब पीने से शरीर में डिहाइड्रेट की समस्या होने लगती है.
क्योकि हमारे स्वास्थ्य के लिए शराब बेहद हानिकारक है. जिसमे दिल और लिवर पर एल्कोहल का बुरा असर पड़ता है. धीरे-धीरे शराब पीने से शरीर के हर अंग पर असर पड़ता है. इससे पूरा शरीर प्रभावित होता है. जिसका असर हम देखने को भी मिल जाता है. लेकिन शराब के नुकसान लोगों को पता होते हुए भी शराब/ दारू की लत छोड़ना आसान नहीं होता है. लेकिन कुछ तरीके है जिनसे आप आसानी से शराब छोड़ सकते है.
शराब पिने के क्या क्या नुकसान होते है जानियें | Side Effects Of Alcohol
- शराब पीने से लिवर डैमेज होता है
- शराब से तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है.
- घर पर अधिक शराब पिने से बच्चे के मस्तिक पर गलत असर पड़ता है.
- मानसिक बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
- शराब पीने से डिहाइड्रेशन और पेट की बीमारियां होती हैं.
- ज्यादा एक्लकोहल से हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
- शराब की लत कैंसर की भी वजह बन सकती है.
- शराब पीने से लिवर सिरोसिस की समस्या हो सकती है.
- शराब पिने से पति-पत्नी के बिच लड़ाई होने के सबसे अधिक विकल्प बनते है.
- बाहर शराब पिने से सडक पर दुर्घटना में आपकी जान जा सकती है.
H3N2 वायरस क्या है, और 2023 में यह वायरस कैसे रूप ले सकता है जाने
(10 नुस्के) शराब कैसे छुड़ाएं बिना बताएं जाने पूरी जानकारी
दोस्तों आपको निचे शराब छुडवाने के 10 घरलू उपाय बताए गए है जिनसे आप आसानी से शराब की लत छोड़ सकते है. लेकिन इसके लिए आपको खुद पर कंट्रोल रखना होगा. तभी आप इन घरेलू उपाय से शराब छोड़ सकते है. जाने वो 10 तरीके जिनसे आप शराब छोड़ सकते है.
किशमिश से शराब की लत कैसे छुड़ाएं
दोस्तों आप शराब की लत छुड़ाने के लिए आप किशमिश का इस्तेमाल कर सकते है. क्योकि दोस्तों जब भी आपका मन शराब पीने करेगा, तो ऐसे में आपको उस समय किशमिश खा सकते हैं. 4-5 किशमिश खाने से शराब पीने की चाहत कम होगी और आपको लत छुड़ाने में मदद मिलेगी. ऐसा आपको कुछ दिनों तक करते रहना है धीरे धीरे करके आप शराब की लत को आराम से छोड़ पाएंगे.
खजूर से शराब की लत कैसे छुड़ाएं
आप शराब पीने की लत छुड़ाने के लिए आप खजूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. शराब छोड़ने की लत के लिए खजूर का पानी पीने की सलाह दी जाती है. इसके लिए खजूर को कद्दूकस कर लें और इसे पानी में मिक्स कर लें. इस पानी को दिन में 2-3 बार पिएं. इसके बाद आपका मन शराब पिने के लिए कम करना शुरू हो जाएगा.
गाजर के जूस से शराब की लत कैसे छुड़ाएं
दोस्तों शराब छोड़ने के लिए गाजर का जूस पीने की सलाह दी जाती है. इससे शराब की लत छोड़ने में मदद मिलती है. आप सेब का जूस भी पी सकते हैं. दिन में 2-3 बार एप्पल जूस पीने से शराब की लत छोड़ने में मदद मिलेगी.
तुलसी से शराब कैसे छुड़ाएं
तुलसी एक आयुर्वेदित औषधि है. शराब की लत छोड़ने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें. इससे शराब पीने तीव्र इच्छा कम होती है. तुलसी में एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं. जिससे बॉडी डिटॉक्स भी होती है. इसका सेवन करके आप शराब से छुटकारा पा सकते है.
अश्वगंधा से शराब कैसे छुड़ाएं
शराब की लत छुड़ाने के लिए अश्वगंधा का भी इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना दूध में एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण मिलाकर सेवन करने से शराब पीने की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है.
शराब छुड़ाने के अचूक उपाय का वीडियो देखे | Swami Ramdev
अजवाइन से शराब कैसे छुड़ाएं
250 ग्राम अजवाइन ले लें, 5 ग्राम इलायची मिला लें, 2 लीटर पानी में अजवाइन पका लें. पककर जब 500 ग्राम बच जाए, तो छानकर बोतल में भर लें. भोजन से पहले 2 चम्मच अर्क पानी में मिलाकर पिएं, इससे आपकी शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी. साथ में शराब से खराब डायजेशन प्रॉब्लम भी खत्म हो जाएगी.
जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं
सबसे पहले आपको जमालगोटा के कुछ बीज लाने होगे, और जमालगोटा के बीज को दो हिस्सों में ध्यान पूर्वक काट लेना है. काटे गए बीज को तीन घंटे तक गाय के दूध में भिगो ने के लिए रख दे और तीन घंटे खत्म हो जाते हैं. एक मिट्टी के बर्तन में जमालगोटा के बीज निकाल ले. कुछ घंटे धुप में सुखाने के लिए रख ले. जब तक जमालगोटा का बीज अच्छे तरीके से सुख नहीं जाते हैं.
आपको इसको इस्तेमाल में नहीं लेना हैं. अच्छे तरीके से सुख जाने के बाद आप इसे इस्तेमाल में ले सकते हैं. जब जमालगोटा के बीज अच्छे तरीके से सुख जाए. इसके बाद रोजाना सुबह और शाम आधा-आधा चम्मच पानी के साथ सेवन करे. इससे अधिक मात्रा में सेवन ना करे. इससे धीरे धीरे आपकी शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी.
पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा
दोस्तों पंतजली स्टोर पर आपको शराब छुडवाने की दवा मिल जाती है जिसमे आपको पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा कौन कौनसी है उन दवाओ के नाम आपको निचे दिए गए है. इन दवाओ का सेवन करके आप आसानी से शराब को छोड़ सकते है.
- पतंजलि नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा
- पतंजलि नशा मुक्ति मेडिसिन
- पतंजलि नशा मुक्ति पाउडर
नशे से मुक्ति का कारगर उपाय | Swami Ramdev
पति की शराब कैसे छुड़वाए बिना बताएं In Hindi
आज के समय में भी बहुत सी महिलाओं को अपने पति द्वारा शराब पिने के बाद प्रताड़ित किया जाता है. और ऐसे में महिलाएं चाहती है की पति को बिना बताये दवा खिलाकर के शराब कैसे छुडवाने के उपाय खोजती है. क्योकि पत्नी अपने पति को शराब छुडवाने के लिए दवा खिला रही है ऐसा अगर पति को पता चल जाता है. तो महिला को पति द्वारा मारा पिटा जाता है.
इसी लिए महिलाएं पंतजली की आने वाली दवा को खाने में देकर के शराब छुड़ा सकती है. क्योकि पतंजली में ऐसी भी दवा आती है जिन्हें महिला अपने पति को खाने में मिलाकर के बिना बताये खिला सकती है और इन दवाओं की शराब में बदबू या सुगधं भी नही आती है जिसके कारण से शराब छुडवाने में आसानी रहती है महिला धीरे धीरे बिना बताये दवा देकर के शराब छुडवा सकती है.
दारू कैसे छुड़ाए उपाय बताइए?
दोस्तों अगर आपके परिवार के किसी सदस्य को दारू कि लत लग चुकी है और आप उसकी यह शराब कि लत छुड़वाना चाहते है. तो आप बहुत से घरेलू उपाय है जिनसे आप अपने घर पर अक्सर पाई जाने वाली सामग्री से दारू छुडवा सकते है. जी हाँ, दोस्तों आपको हमें उपर आर्टिकल में दारू छुडवाने के 10 घरेलू उपाय उपर लेख में विस्तार से बताये है.
जिसमे आप शराब कैसे छुड़ाएं, तुलसी, सल्फर, अजवाइन, जमालगोटा, गाजर का जूस, खजूर, किशमिस और पंतजलि दवाओ के इस्तेमाल से दारू छुडवा सकते है. ऐसे में आप शराबी को बताकर के या बिना बताये भी दारू छुडवा सकते है. दारू छोड़ने के लिए दोस्तों दवा ही अकेली काम नही करती है साथ में शराबी का मन भी होना चाहिय. की वो दारू को छोड़ना चाहता है.
दारू पर कहवावत | Daru Shayari In Hindi
भांग मांगे भूंगडा
गंजो मांगे घी
दारू मांगे कुसडा
तेरो जी कर तो पी |
दोस्तों आपको उपर राजस्थान में फेमंस शराबियों के लिए अक्सर बोले जाने वाली कहावत दी गई है. यह कहावत राजस्थान में शराबियों को पीटकर दारू छुडवाने के लिए कही जाती है. इस कहावत का मतलब भी ऐसा ही है क्योकि भांग पिने के बाद भूगंदा खाने का मन करता है और गंजा पिने के बाद घी पिने का मन करता है ठीक उसी तरह से शराब पिने के बाद व्यक्ति की बुद्धि खराब हो जाती है और वो लोगो के साथ अपनी बात चित करने का तरीका भूल जाता है उसे याद दिलाया जाता है की अब तुमको जूतों और चप्पलो से पिटा जाएगा. तुम अब इन्ही की मांग कर रहे हो.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बिना बताये शराब कैसे छुड़ाएं, तुलसी से शराब कैसे छुड़ाएं, अजवाइन से शराब कैसे छुड़ाएं, पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय, देसी दारू कैसे छुड़ाएं?, पति की शराब कैसे छुड़ाएं, सल्फर से शराब कैसे छुड़ाएं, जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं, पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा Price, शराब छुड़ाने की दवा का नाम, दारू कैसे छुड़ाए घरेलू उपाय, शराब छुड़ाने का इंजेक्शन, दारू कैसे छुड़ाए उपाय बताइए?, how to get rid of alcohol से जुडी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.