पढ़ई तुंहर दुआर App, www.cgschool.in login, छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल, Padhai Tuhar Dwar login, पढ़ाई तुहार द्वार पोर्टल रजिस्ट्रेशन, cgschool.in विद्यार्थी पंजीयन, cgschool.in update, cg school.in app, cg school.in student entry, Padhai Tunhar Dwar Registration, Padhai Tunhar Dwar Portal, CG Padhai Tunhar Dwar Portal Registration, छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करे, पढ़ई तुंहर दुआर ऍप
Padhai Tunhar Dwar Registration: छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के बच्चों को ऑनलाइन ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने जैसी सुविधाएं प्रदान करने के उदेश्य से छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल लांच किया गया है. इस पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर छात्रों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है. Padhai Tunhar Dwar Portal के द्वारा कक्षा 1 से 10वीं तक के स्टूडेंट पढ़ाई कर सकेंगे. आपको इस लेख में Padhai Tunhar Dwar Registration, Login और पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें से जुडी जानकारी दी गई है.

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल | Padhai Tunhar Dwar Registration
देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लगाया गया था. और लॉक डाउन में सभी स्कुल को बंद करना पड़ा था. जिसमे बच्चों की पढाई को रोक दिया गया है. जिसके कारण से बच्चो को ऑनलाइन क्लास जैसी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए Padhai Tunhar Dwar Portal लांच किया गया था. इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने आदि सुविधाएं दी गई है.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल को लांच करने का मुख्य उदेश्य लॉक डाउन की वजह से स्कुल बंद होने की स्थिति में बच्चों की पढाई में किसी भी प्रकार की बांधा को रोकना था. जिसके कारण से बच्चो को अपने घर बठे ऑनलाइन ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क आदि सुविधा देने के लक्ष्य से CG Padhai Tunhar Dwar Portal लांच किया गया है.
Padhai Tunhar Dwar Portal Registration | पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल एप्प
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल छत्तीसगढ़ सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा लांच किया गया है. इस पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल छत्तीसगढ़ के माध्यम से लॉक डाउन की वजह घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. अभी तक पढ़ई तुहंर दुआर पोर्टल पर 5859744 लाख छात्र-छात्राएं और 228507 से अधिक शिक्षक अपना पंजीकरण करवा चुके है.
इस पोर्टल का उपयोग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है. विद्यार्थी अपने पालकों के मोबाइल का उपयोग कर इस वेबसाईट में जाकर अपनी कक्षाओं के विभिन्न विषयों से संबंधित सामग्री को कुशल शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियो / आडियो / पीडीफ आदि के माध्यम से देखकर उनका लाभ लेकर उस पर आधारित अभ्यास कार्य संपादित करते हुए उसका आकलन शिक्षकों के माध्यम से करवाते हुए उस पर फीडबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण | www.cgschool.in login
शिक्षकों एवं पालकों को अपने विद्यार्थियों के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में उनका पंजीकरण करना आवश्यक है. हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को अपलोड करने और प्रबंधित करने के लिए आपको विकल्प प्रदान करते हैं. उपयोगकर्ताओं” को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपनी गोपनीयता बनाए रखने और सुरक्षा के लिए सभी उचित सावधानी रख रहे हैं. छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल आपसे व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, कक्षा, फोन नंबर, जिला आदि पूछ सकते हैं.
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना Form PDF CG
मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म 2023 CG
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल लॉग इन के बारे में दिशानिर्देश
Padhai Tunhar Dwar Portal आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपायों और प्रक्रियाओं का पालन करते हैं. अपने स्वयं के हित में, “उपयोगकर्ता” को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की गोपनीयता बनाए रखना आवश्यक है, और इसे दूसरों के साथ बिलकुल साझा नहीं करना चाहिए. Padhai Tunhar Dwar Portal के “उपयोगकर्ताओं” से अनुरोध है
कि विभाग द्वारा समय समय पर जारी किए जा रहे दिशानिर्देशो का पालन करें तथा सुरक्षित लॉगिन और लॉग आउट प्रक्रियाओं पर ध्यान देते हुए आवश्यक होने पर हर तीन महीने में पासवर्ड बदल दें. Padhai Tunhar Dwar Portal के सुझाव है कि यदि आपको डेटा सुरक्षा से संबंधित कोई समस्या महसूस होती है तो कृपया तुरंत सूचित करें.
Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के लाभ
- इस पोर्टल का उपयोग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है.
- राज्य के छात्र छात्राये इस Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर सकते है.
- इस सुविधा का लाभ छत्तीसगढ़ के 1 से 10 वी क्लास के स्टूडेंट्स पढाई कर सकते है.
- बच्चों को ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
- राज्य के छात्र छात्राओं को कोई फीस भी नहीं देनी पड़ेगी.
- शिक्षकों एवं पालकों को अपने विद्यार्थियों के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal में उनका पंजीकरण करना आवश्यक है
- विद्यार्थी अपने पालकों के मोबाइल का उपयोग कर इस वेबसाईट में जाकर अपनी कक्षाओं के विभिन्न विषयों से संबंधित सामग्री को कुशल शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियो / आडियो / पीडीफ आदि के माध्यम से देखकर उनका लाभ लेकर उस पर आधारित अभ्यास कार्य संपादित करते हुए उसका आकलन शिक्षकों के माध्यम से करवाते हुए उस पर फीडबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.
cgschool.in update: पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं
- इस पोर्टल में बच्चे अपनी क्लास सिलेक्टर करेंगे. इसके बाद विषय का ऑप्शन मिलेगा.
- इसमें स्टूडेंट किताबों को पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ पाएंगे, किताबें डाउनलोड भी की जा सकेंगी.
- शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे और बात करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे.
- इसमें ऑनलाईन होम वर्क भी दिया जाएगा. बच्चे अपनी कॉपी में होमवर्क पूरा करेंगे, फिर मोबाइल से फोटो लेकर उसे अपलोड करेंगे, टीचर पोर्टल में ही उसे जांचेंगे.
- इस छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के ज़रिये राज्य के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई ई-प्रक्रिया के तहत सीखना जारी रख सकेंगे और आगे की पढ़ाई के लिये पूरी तरह से तैयार रहेंगे.
छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF 2023
CG RTE Admission 2023-24: छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन
cgschool.in: पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल की खास विशेषताएँ
- यह पोर्टल सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी हर राज्य के बच्चे के लिए है.
- देश के किसी भी राज्य का कोई भी बच्चा इस पोर्टल से जुड़कर इसमें मौजूद स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल कर सकता है.
- इसके माध्यम से शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुड़ सकेंगे और बात करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे.
- इस पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल में ऑनलाईन कक्षाएं भी होंगी, जिनका लाभ बच्चे बिना कोई फीस दिये उठा सकेंगे.
- इसमें स्कूल और कॉलेज के सभी विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे.
- अभी तक पढ़ई तुहंर दुआर पोर्टल पर 5859744 लाख छात्र-छात्राएं और 228507 से अधिक शिक्षक अपना पंजीकरण करवा चुके है.
- इसमें स्टूडेंट किताबों को पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ पाएंगे और किताबें डाउनलोड भी की जा सकती हैं.
- ऑडियो के साथ-साथ वीडियो लेसन भी मौजूद हैं जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हो.
- इस पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल का उपयोग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है.
CG Padhai Tunhar Dwar Portal पर पंजीकरण के दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक एक छात्र या शिक्षक होना चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पूरा पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
CG E District Registration 2023: Login & Services List
छतीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीकरण कैसे करें | cgschool.in विद्यार्थी पंजीयन
आपको निचे छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीकरण की प्रिकिर्या को आसान से चरणों में बताया गया है जिससे आप निचे दिए गए चरणों का पालन करके cgschool.in विद्यार्थी पंजीयन करा सकते है.
- छात्रों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- होम पेज में आपको उपर दिए गए “विद्यार्थी पंजीयन” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” विद्यार्थी पंजीयन ” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज खुलेगा.

- इस पेज में आपके अपनी शिक्षा का प्रकार और मोबाइल नंबर डालकर के “ ओटिपी प्राप्त करें ” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर के Submit कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पंजीकरण फॉर्म खुलेगा.
- आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करके सबमिट कर देना है.
- इस प्रकार से आप पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीयन की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर शिक्षक पंजीकरण कैसे करें | cgschool.in शिक्षक पंजीयन
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- होम पेज में आपको उपर दिए गए “शिक्षकपंजीयन” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- यहाँ पर आपको अपनी शिक्षा का प्रकार और मोबाइल नंबर डालकर के “ ओटिपी प्राप्त करें ” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर के Submit कर देना है.
- इस प्रकार से पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर शिक्षा पंजीकरण की प्रिकिर्य पूरी होई जाएगी.
CG Scholarship 2023: छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस चेक और लास्ट डेट
छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना फॉर्म 2023
Padhai Tuhar Dwar login | छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल लॉग इन कैसे करें
- पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल लॉग इन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://cgschool.in पर जाएं.
- होम पेज में आपको ” लॉग इन ” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से दिखाई देगा.

- आगे के न्यू पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर के Login के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप Padhai Tuhar Dwar login करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
CG Padhai Tunhar Dwar Portal पर कोर्स मटेरियल चेक करने की प्रिकिर्या
- कोर्स मटेरियल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको ” कोर्स मटेरियल” का लिंक दिखाई देगा.
- जिसमे आपको कक्षा और विषय का चयन करके आगे दिए गए खोजें के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर समन्धित कक्षा का कोर्स मटेरियल आ जाएगा. यहाँ से आप कोर्स मटेरियल चेक करें.
- इसके अलावा आप यहाँ से कोर्स मटेरियल PDF Download कर सकते है.
CG Padhai Tunhar Dwar Portal Passoword Change कैसे करें ?
- पासवर्ड बदलने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज में “पासवर्ड भूल गया” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे के न्यू पेज में अपना मोबाइल नंबर डालकर के “ ओटिपी प्राप्त करें ” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको निचे मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर के निचे अपना नया पासवर्ड डालें.
- इसके बाद अपने नये पासवर्ड की पुष्टि के लिए पुन एक बार अपना पासवर्ड डालें.
- इसके बाद आपको निचे दिए गए ” पासवर्ड बदलें ” के लिंक पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल लॉग इन पासवर्ड बदल सकते है.
छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे 2023
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023-24
छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल हेल्पलाइन नंबर
अगर छात्रों को पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में छात्र और शिक्षक पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के हेल्प लाइन नंबर 0771-2443696 पर सुबह 10 से शाम 5 केवल कार्य दिवस में के अलावा कभी भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQ’s-CG Padhai Tunhar Dwar Portal
Q:- पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल क्या है ?
Ans:- छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के बच्चों को ऑनलाइन ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने जैसी सुविधाएं प्रदान करने के उदेश्य से छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल लांच किया गया है.
Q:- पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीकरण कैसे करें ?
Ans:- छात्रों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना है. होम पेज में आपको उपर दिए गए “विद्यार्थी पंजीयन” के लिंक पर क्लिक करें. इस पेज में आपके अपनी शिक्षा का प्रकार और मोबाइल नंबर डालकर के ” ओटिपी प्राप्त करें ” के बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर के Submit कर देना है. इस तरह से आप पढाई आपके द्वार पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीयन की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Q:- पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर शिक्षक पंजीकरण कैसे करें ?
Ans:- सबसे पहले छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट https://cgschool.in पर जाना है. होम पेज में आपको उपर दिए गए “शिक्षक पंजीयन” के लिंक पर क्लिक करें. इस पेज में आपके अपनी शिक्षा का प्रकार और मोबाइल नंबर डालकर के ” ओटिपी प्राप्त करें ” के बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर के Submit कर देना है. इस तरह से आप पढाई आपके द्वार पोर्टल पर शिक्षक पंजीयन की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Q:- छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Ans:- छात्रों को पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में छात्र और शिक्षक पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के हेल्प लाइन नंबर 0771-2443696 पर सुबह 10 से शाम 5 केवल कार्य दिवस में के अलावा कभी भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं 2023
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट 2023
आपको इस लेख में पढ़ई तुंहर दुआर App, www.cgschool.in login, छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल, Padhai Tuhar Dwar login, पढ़ाई तुहार द्वार पोर्टल रजिस्ट्रेशन, cgschool.in विद्यार्थी पंजीयन, cgschool.in update, cg school.in app, cg school.in student entry, Padhai Tunhar Dwar Registration, Padhai Tunhar Dwar Portal, CG Padhai Tunhar Dwar Portal Registration, छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करे, पढ़ई तुंहर दुआर ऍप से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है.