CG RTE Admission 2023-24, Chhattisgarh RTE Admission 2023-24, eduportal.cg.nic.in, RTE CG School List, rte admission 2023-24 CG, RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति, eduportal cg.nic.in/rte login, आरटीई छात्रों सूची CG, RTE CG School List, CG RTE Admission Form 2023-24, आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश, CG RTE Date, छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे एवं CG RTE Admission लॉगिन करें
CG RTE Admission 2023-24:- भारत सरकार देश में सभी बच्चो को शिक्षा का समान अधिकार मिले, इसी उदेश्य से 2009 में राइट टू एजुकेशन नियम को लागु किया था. जिससे इस नियम के अंतर्गत देश के सभी बच्चो को 14 साल तक की आयु होने तक पर्याप्त शिक्षा देने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद से आज तक आरटीआई द्वारा गरीब परिवारों के होनहार बच्चो को अब तक मुफ्त में एडमिशन दिए जा रहे है. छत्तीसगढ़ आरटीआई के तहत बच्चो का एडमिशन 06-03-2023 से 10-04-2023 लास्ट डेट से पहले करवाना होगा. आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

CG RTE Admission 2023-24: छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन
भारतीय संसद में 4 अगस्त 2009 RTE नियम पारित किया गया था जो 1 अप्रैल 2010 को प्रभावी रूप से लागु किया गया है. जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य में RTE के तहत बच्चो को लाभ सत्र 2010-11 से अब तक दिया जा रहा है. साथ में नियम लागु होने के बाद से कक्षा 1 से कक्षा 8 वी तक के बच्चो को आरटीई नियम के तहत हर साल मुफ्त में एडमिशन मिलता था.
लेकिन इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसमें संसोधन करते हुए वर्ष 2019 में कक्षाओं का दायरा बढाकर के कक्षा एक से बाहरवीं तक कर दिया गया है. और इस आरटीई नियम के अनुसार अब राज्य के सभी स्कूलों को अपनी 25 प्रतिशत सिट इन बच्चों के लिए खाली रखनी होती है. ताकि आरटीई के तहत गरीब बच्चो का स्कुलो में मुफ्त एडमिशन करवाके उन्हें शिक्षा दी जा सके.
छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन 2023 | RTE Admission 2023-24 CG
आरटीई योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चो को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है जिसमे आरटीई अधिनियम के तहत 3 से 6½ वर्ष तक की आयु वाले बच्चों का किसी भी प्राइवेट स्कुल में दाखिला मुफ्त में होता है. लेकिन 6½ वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चो का एडमिशन सिर्फ सरकारी स्कुल में ही करवाया जा सकता है.
इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को किसी भी प्रकार से फीस का भुग्तान नही करना पड़ता है. जिससे छत्तीसगढ़ आरटीई के तहत प्रदेश के 2.9 लाख से अधिक बच्चो को लाभ दिया जा रहा है. जिसमे इस योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवारों के व योजना के तहत पात्र बच्चो को कक्षा 12वीं तक मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है. जिससे 12 वीं कक्षा तक बच्चो को फीस का भुगतान नही करना पड़ता है.
CG RTE Admission 2023 Overview
योजना का नाम | CG RTE Admission 2023-24 |
किसने आरंभ की | छत्तीसगढ़ सरकार |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के छात्र |
उद्देश्य | निशुल्क शिक्षा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | eduportal.cg.nic.in |
एडमिशन शुरू | 06-03-2023 |
CG RTE Admission Last Date | 10-04-2023 |
साल | 2023-24 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
CG E District Registration 2023: Login & Services List
छतीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
छत्तीसगढ़ आरटीई का उदेश्य क्या है ?
सरकार द्वारा आरटीई को शुरू करने का मुख्य उदेश्य समाज मे सभी वर्ग के लोगो के मध्य सामाजिक समावेशन अर्थात सामाजिक समानता लाना, और सभी समूहों को मूल्यवान और महत्वपूर्ण महसूस करना है, ताकि विभिन्न प्रकार से किए जाने वाले भेदभव को हटाया जा सके. इसी लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्तमान समय में 12वी तक की पढाई को निशुल्क कर दिया गया है.
आरटीई नियम को 2010 से सम्पूर्ण भारत में लागु किया गया था. और इसके बाद से छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 3 सालों में 6.5 लाख बच्चों को निशुल्क आरटीई के अंतर्गत मुफ्त में एडमिशन करवाया गया है. जिसमे सरकार द्वारा अब तक 4,00,000 बच्चो का दाखिला छत्तीसगढ़ आरटीई कोटा के अंतर्गत करवाया गया है और अभी भी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आरटीई के अंतर्गत आमंत्रित किया गया है.
CG RTE Admission 2023 के लाभ और विशेषताएं
- भारतीय संसद में 4 अगस्त 2009 RTE नियम पारित किया गया था जो 1 अप्रैल 2010 को प्रभावी रूप से लागु किया गया है.
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अधिनियम पारित होने के बाद कक्षा एक से 8 तक के बच्चो को मुफ्त में एडमिशन मिलता है जिसे सरकार द्वारा 2019 में संसोधन करते हुए कक्षा 12वीं तक कर दिया है.
- आरटीई के अंतर्गत सभी गैर – अनुदान प्राप्त और गैर – अल्पसंख्यक प्राइवेट स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25% सीट दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित होता है.
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरटीई नियम के तहत अब तक 2.9 लाख छात्र इस योजना का लाभ उठा रहे है.
- आरटीई अधिनियम के तहत 3 से 6½ वर्ष तक की आयु वाले बच्चों का किसी भी प्राइवेट स्कुल में दाखिला मुफ्त में होता है. लेकिन 6½ वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चो का एडमिशन सिर्फ सरकारी स्कुल में ही करवाया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ आरटीई के तहत कक्षा एक से बाहरवीं तक के बच्चो को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूलों में एडमिशन करवाए जाते है.
- इस अधिनियम के आने से कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहा सकता है. जिससे राज्य का शिक्षा स्तर बढ़ाने के साथ साथ हर एक बच्चा शिक्षित होगा.
- छत्तीसगढ़ आरटीई के एडमिशन करवाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को अधिनियम के तहत रजिस्टर स्कुल में ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन के लिए फॉर्म भरना होगा.
- छत्तीसगढ़ आरटीआई के तहत बच्चो का एडमिशन 06-03-2023 से 10-04-2023 लास्ट डेट से पहले करवाना होगा.
- इस योजना के तहत राज्य के सभी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आय वाले छात्र एडमिशन ले सकते है.
RTE Admission Chhattisgarh स्टेटिस्टिक्स
RTE कुल आवेदन प्राप्त (2021-22) | 71822 |
जिला | 29 |
स्कूल | 6533 |
सीट्स | 83205 |
स्टूडेंट्स | 301317 |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना चौथी किस्त कल आएगी | ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
CG Scholarship 2023: छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप स्टेटस चेक और लास्ट डेट
CG RTE Admission 2023 के लिए योग्यता
- आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
- गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों क बच्चो को लाभ मिलेगा.
- बच्चो के अभिभावक की वार्षिक आय 1,00,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए.
सीजी आरटीई एडमिशन 2023 के डॉक्यूमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
CG RTE Admission 2023-24 Registration Form | छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रिकिर्या
- छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन के लिए छात्र पंजीयन हेतु सबसे पहले आरटीई पोर्टल छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- अब छात्रों को होम पेज में दिए गए ” छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट ” के लिंक पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा.

- आगे के पेज में आपको ” नया आवेदन भरें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर CG RTE Admission 2023-24 Online Registration Form खुलेगा.
- जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे अपना जिला
- शहरी / ग्रामीण
- पिनकोड
- विद्यार्थी का विवरण
- माता-पिता/पालक की जानकारी
- दस्तावेज की जानकारी
- आवेदित वर्ग (दुर्बल वर्ग/असुविधाग्रस्त वर्ग)
- दुर्बल वर्ग(EWS) असुविधाग्रस्त वर्ग
- योग्यता
- दस्तावेज
- जन्म सत्यापन हेतु (विद्यार्थी का))
- पता सत्यापन हेतु (अभिभावक का)
- पहचान सत्यापन हेतु (अभिभावक का)
- प्राप्त स्कूलों की सूची
- चुनें गए स्कूलों की सूची
- अब आपको {मैं, _ का अभिभावक एतद्द द्वारा घोषण करता/ करती हूँ कि मेरे द्वारा दर्ज जानकारी और विग्श्वास के अनुसार उक्त जानकारी सत्य एवं सही है। मैंने इस सम्बन्ध में अधिसूचना के सारे उपबन्ध समझ लिए है। यदि सत्यापन करने पर कोई जानकारी गलत या असत्य पाई जाती है, तो मेरे बच्चे का प्रवेश रद्द किया जा सकता है व मैं अपने विरुद्ध कानून के अनुसार की जाने वाली कार्यवाही के लिए उत्तरदायी रहुँगा।}
- इसके आगे टिक करना है और निचे दिए गए “ सुरक्षित करें ” के बटन पर क्लिक करें. अब आपको आगे के पेज में पंजीयन सख्या मिलेगी. इसका आपको स्क्रीन शॉट लेकर के सुरक्षित रखना है.
- इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते है. इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है.
छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल लॉग इन करने की प्रिकिर्या | CG RTE Portal Login
- सीजी आरटीई पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले आरटीई पोर्टल छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- वेबसाइट के होम में आपको उपर साइड में दिए गए ” लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल लॉग इन फॉर्म खुलेगा.
- जिसमे आपको लॉग इन करने के लिए अपनी यूजर आयडी और पासवर्ड को दर्ज करना है इसके बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड भरना है और Login के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार से छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल लॉग इन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Telegram Link | Click Hare |
You Tube Channel Link | Click Hare |
Facebook Page Link | Click Hare |
App Download Link | Click Hare |
सीजी आरटीई आवेदन में संसोधन करने की प्रिकिर्या
- सीजी आरटीई आवेदन फॉर्म में संसोधन करने के लिए आपको सबसे पहले आरटीई पोर्टल छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- अब आपकी होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” RTE आवेदन में संशोधन ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलेगा.

- अब आपको आगे के न्यू पेज में अपनी आवेदन क्रमांक सख्या और निचे बच्चे की जन्म दिनाक को भरना है इसके बाद आपको निचे दिए गए ” संसोधन करें ” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आपका ऑनलाइन फॉर्म एडिट हो जाएगा. जिसमे आप अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारी को बदल सकते है और वापिस सबमिट कर देना है. इस प्रकार से आप ऑनलाइन सीजी आरटीई आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते है.
CG RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति कैसे जांचे | CG RTE Status
- RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति जांचने के लिए आपको सबसे पहले सीजी आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको “ RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.

- यहाँ पर आपको RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति जांचने के लिए अपनी आवेदन क्रमांक सख्या और बच्चों की जन्म दिनाक को भरना है. अब निचे दिए गए ” स्थिति देखें ” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति जाँच सकते है.
Chhattisgarh Employee Salary Slip 2023 Epayroll CG Download
छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना फॉर्म 2023
CG RTE Admission भरें हुए आवेदन को प्रिंट करने की प्रिकिर्या
- सीजी आरटीई एडमिशन के लिए भरें हुए आवेदन को प्रिंट करने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- जिसमे आपको ” भरें हुए आवेदन प्रिंट करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज खुलेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के न्यू पेज में आपको आवेदन प्रिंट करने के लिए आवेदन क्रमांक सख्या और बच्चों की जन्म दिनाक को भरना है. अब निचे दिए गए ” आवेदन प्रिंट करें ” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे का पेज खुलेगा. जिसमे आप प्रिंट पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते है.
CG RTE School और सीट देखने की प्रिकिर्या | CG RTE School List 2023
- आपको सीजी आरटीई स्कूल एवं सीट की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” स्कूल एवं सीट की जानकारी ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.

- अब आपकी स्क्रीन पर स्कूल एवं सीट की जानकारी आ जाएगी. जिसमे आप यहाँ पर सीजी आरटीई स्कूल लिस्ट और सीट दोनों की जानकारी को चेक कर सकते है. और आप यहाँ पर प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है,
- साथ ही डाउनलोड करें पर क्लिक करके आप सीजी आरटीई स्कूल लिस्ट जिलावार डाउनलोड कर सकते है.
CG RTE Admission नए स्कूल रजिस्ट्रेशन करने की प्रिकिर्या
- आपको सीजी आरटीई पोर्टल पर स्कूल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको ” नए स्कूल रजिस्ट्रेशन ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलेगा.

- इस पेज में आपको UDISE कोड डालना है. और ” स्कुल देखें ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. इस पेज में आपकी स्क्रीन पर स्कुल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
- जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है. जैसे नाम, ईमेल आयडी, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी को दर्ज करना है इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट के बटन पर क्लिक करके जमा करा देना है.
- इस तरह से आप सीजी आरटीई पोर्टल पर स्कूल रजिस्ट्रेशन करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023-24
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं 2023
मैपिंग रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया | Process to View Mapping Report
- आपको सीजी आरटीई पोर्टल पर मैपिंग रिपोर्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाना है.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज में ” मैपिंग रिपोर्ट ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको यू डाइस कोड या फिर जिला एवं क्षेत्र का चयन करना होगा.
- अब आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मैपिंग रिपोर्ट प्रदर्शित होगी.
छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल पर यूजर मैनुअल देखने की प्रिकिर्या
- आपको सीजी आरटीई पोर्टल पर यूजर मैनुअल देखने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाना है.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” यूजर मैन्युअल ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने यूजर मैनुअल की पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी.
- जिसे आप यहाँ पर देख सकते है साथ में आप डाउनलोड पर क्लिक करके यूजर मैन्युअल को डाउनलोड कर सकते है.
छत्तीसगढ़ आरटीई हेल्पलाइन नंबर | CG RTE Helpline Number
पता
Department of School education First Floor, BLOCK-3, INDRAWATI BHAWAN, NAYA RAIPUR, CHHATTISGARH 492002
हेल्पलाइन नंबर
011-411-32689
ईमेल आई.डी.
[email protected]
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
प्रशन – RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति कैसे जांचे ?
उत्तर – अभिभावक छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर दिए गए RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें, अपनी आवेदन सख्या ओ बच्चे कि जन्म दिनाक भरके RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति जाँच कर सकते है.
प्रशन – आरटीई पोर्टल छत्तीसगढ़ की वेबसाइट क्या है ?
उत्तर – छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ यह है.
प्रशन – RTE CG School List कैसे देखे ?
उत्तर- अभिभावक छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर दिए गए ” स्कूल एवं सीट की जानकारी ” के लिंक पर क्लिक करके RTE CG School List देख सकते है.
प्रशन – rte cg admission 2023-24 कैसे करें ?
उत्तर – आपको उपर आर्टिकल में rte cg admission 2023-24 कैसे करें की जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिससे आप आसानी से छत्तीसगढ़ आरटीई में अपने बच्चे का एडमिशन करवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
प्रशन – आरटीई हेल्पलाइन नंबर CG?
उत्तर – छत्तीसगढ़ आरटीई से जुडी जानकारी के लिए छात्र छत्तीसगढ़ आरटीई हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 सम्पर्क करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन कैसे करें, छत्तीसगढ़ आरटीई पोर्टल लॉग इन, छत्तीसगढ़ आरटीई लास्ट डेट, छत्तीसगढ़ आरटीई स्कुल लिस्ट और rte cg admission 2023-24, RTE CG School List RAIPUR, RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति, आरटीई छात्रों सूची, आरटीई स्कूल रजिस्ट्रेशन, RTE Portal CG, RTE cg SCHOOL list DURG, How to check RTE school list से जुडी जानकारी को दिया गया है अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.