Lado Laxmi Yojana Status - हरयाणा राज्य में शुरू हुई लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन का स्टेटस अब महिलाए अपने मोबाइल से भी चेक कर सकती है आवेदन करने के बाद महिला को लाडो लक्ष्मी योजना की पहली क़िस्त मिलेगी या नहीं इसके लिए स्टेटस चेक करके पता किया जा सकता है हरयाणा लाडो लक्ष्मी योजना स्टेटस चेक करने के लिए यहा दीगई प्रोसेस को फॉलो करे |
How to Check Haryana Lado Laxmi Yojana Status
हरयाणा लाडो लक्ष्मी योजना का स्टेटस चेक करने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबाइल अप्प के माध्यम से निम्न प्रकार से देख सकते है |
- सबसे पहले deen dayal lado laxmi yojana App Install करे
- इसके बाद अपने मोबाइल से App को लॉग इन करे जिस मोबाइल number लॉग इन करके अप्लाई किया था उसी से
- फिर लॉग इन होने के बाद "आवेदन स्थिति देखे" आप्शन पर जाए
- अब आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस होगा जिसमे पेंडिंग है तो आपका आवेदन अभी प्रोसेस में है अगर Submited है तो आपको आवेदन स्वीकार कर लिया गया है आपको लाभ मिलेगा |
- अगर आपको स्टेटस में submited नहीं मिले और अन्य जैसे रिजेक्ट या unsubmited आदि हो तो आपका
लाड लक्ष्मी योजना आवेदन स्थिति रिजेक्ट ?
लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन का स्टेटस अगर Reject या अस्वीकार, आ रहा है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है और आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा अगर किसी कारण से अगर आवेदन अस्वीकार हुआ है और आपको लगता है आप पात्र है तो आप आवेदन रद्द करके नया आवेदन फॉर्म भर सकते है | या अधिक जानकारी के लिए लाडो लक्ष्मी योजना हेल्पलाइन number पर सम्पर्क कर सकते है |
हरयाणा लाडो लक्ष्मी योजना सम्बन्धित लिंक
- Status Video - Sarkari New Updates
Yojana App - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pragyaware.ladolaxmi - Official Notification - https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s392bbd31f8e0e43a7da8a6295b251725f/uploads/2025/09/20250917408358572.pdf
Yojana Helper