website logo Yojana Helper

बिहार बकरी पालन सब्सिडी लोन

बिहार सरकार द्वारा बकरी एबं भेड़ विकास योजना के तहत निजी क्षेत्रों में Goat Farm जिसमे 20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा एवं 100 बकरी + 5 बकरा की क्षमता वाले बकरी पालन व्यवसाय की स्थापना पर अनुदान प्रदान करती है साथ म बकरी पालन लोन उपलब्ध कराने आदि जैसे सहायता प्रदान करती है बिहार में बकरी पालन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करके सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी को प्राप्त कर सकते है |

Bakari Palan में 25% से 35% तक सब्सिडी मिलती है जिसमे अगर General BOC का पुरुष आवेदन कर रहा है तो 25% Subsidy मिलेगी और अगर महिला या SC/ST का पुरुष या महिला आवेदन कर रहा है 35% सब्सिडी मिलेगी साथ में बकरी पालन पर मिलने वाली सब्सिडी की एक निर्धारित राशी भी होती है जिससे अधिक सब्सिडी नहीं दी जाती है |

बिहार बकरी पालन सब्सिडी

Bihar Bakari Palan Subsidy के लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराइ है जिसमे बकरी पालन के लिए मिलने वाले अनुदान के लिए https://goat2025.dreamline.in/ वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके बकरी पालन के लिए आवेदन कर सकते है | या फिर बिहार बकरी पालन लोन व सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करना है इसके लिए Video देखकर भी जान सकते है |
Note - आवेदन महिला के नाम से करना चाहिए जिससे अधिक सब्सिडी मिलती है और महिला बकरी पालन शुरू कर सकती है क्यों की भारत में महिलाओ को पशु पालन का बेहतरीन ज्ञान होता है | 

Bihar Bakari Palan Subsidy Loan Documents

बिहार बकरी पालन लोन के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज की आपको आश्यकता होगी |
  1. आवेदक का आधार कार्ड |
  2. पैन कार्ड (बैंक वेरिफिकेशन के लिए)
  3. जाती प्रमाण पत्र (अगर  SC/ST जाती से आते है तो)
  4. जन्म सम्बन्धित दस्तावेज (स्वय की जमीन हो / या किराए की जमीन हो उसका एग्रीमेंट/ अन्य कोई एक जहा बकरी पालन शुरू करेंगे)
  5. लोन प्रोजेक्ट रिपोर्ट (बकरी पालन लोन के लिए प्रोजेक्ट जरुर बनाए)

बिहार बकरी पालन लोन आवेदन कैसे करे |

बकरी पालन लोन लेने के लिए आवेदन करने के दो तरीके एक बिहार पशुपालन की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दूसरा ऑफलाइन बैंक में जाकर सभी दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है |
  1. सबसे पहले सभी दस्तावेज तैयार करे लोन प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ
  2. इसके बाद बैंक में प्रोजेक्ट रिपोर्ट व दस्तावेज लगाकर फॉर्म भरकर जमा करवाए |
  3. इसके बाद बैंक अपनी प्रोसेस करके लोन प्रदान करेगा |

सम्बन्धित लिंक