haryana Residence Certificate Apply Online - के नागरिको के लिए सरकार द्वारा निवास प्रमाण के रूप में मूलनिवास प्रमाण पत्र जार किया जाता है किसी सरकारी योजना या नौकरी आदि में Residence Certificate की आवश्यकता हो तो राज्य के नागरिक अपना मूलनिवास प्रमाण पत्र स्वय बना सके इसके लिए सरकार ने saralharyana.gov.in पर सुविधा प्रदान की है जिसके माध्यम से आसानी से Haryana Residence Certificate के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
Haryana Residence Certificate Online Apply
- सबसे पहले आवेदक https://saralharyana.gov.in/ पर जाए यहा जाकर पोर्टल रजिस्टर करे
- पोर्टल रजिस्टर करते समय नाम मोबाइल number ईमेल id के माध्यम से रजिस्टर किया जा सकता है
- जब रजिस्टर हो जाए तो लॉग इन करना है और जैसे लॉग इन हो जाए तो सर्विस आप्शन पर जाना है |
- जिसके बाद View All Services पर क्लिक करके सर्च करे Residence
- अब "haryana Residence Certificate" आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपनी फैमिली ID टाइप करके फेच करना है |
- फेच करने के बाद आवेदक का नाम सेलेक्ट करे और OTP वेरीफाई करे 
- इसके बाद आवेदक की डिटेल अपने आप आ जायगी और अन्य डिटेल भरनी है
- फॉर्म में 50 kb तक साइज़ की पासपोर्ट फोटो अपलोड करनी है
- फिर निचे i agree करके सबमिट करना है
- अब आगे aadhar card , Voter Id Card , Ration Card आदि में से कोई एक दस्तावेज PDF में अपलोड करना है
- इसके बाद Pre Verifycation में ग्रामीण व शहरी के अनुसार फॉर्म भरकर भरा हुआ फॉर्म अपलोड करना है
- और फाइनल सेव करे
- अब आपके सामने अप्लाई रसीद आ जायगी जिसमे एप्लीकेशन number आदि होंगे जिसके माध्यम Haryana Residence Certificate डाउनलोड कर सकेंगे
तो इस तरह से हरयाणा Haryana Residence Certificate के लिए Onlin Apply कर सकते है | साथ में अगर आप विडियो देखकर अपना Haryana Residence Certificate बनाना चाहते है ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह विडियो देखे Video Haryana Domicile Certificate Online Apply 
हरयाणा रेजिडेंस सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म
हरयाणा मूलनिवास प्रमाण के लिए जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते है तो उस समय आपको एक फॉर्म भरकर भी ऑनलाइन अपलोड करना होता है PreVerification Document इसके लिए फॉर्म चाहिए जो फॉर्म आप यहा से इस PDF को डाउनलोड कर सकते है इसमें फॉर्म है इसे भरकर आपको अपलोड करना होगा Download Haryana Resident Certificate Form PDF
Haryana Resident Certificate Document List
Resident Certificate बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जो ऑनलाइन ऑफलाइन आवश्यकता होगी निम्न प्रकार है - 
- फैमली ID Card
- आधार कार्ड / वोटर id Card / Ration Card
- भरा हुआ फॉर्म (PreVerification Form )
- Mobile Number
- Passport Size Photo
इन दस्तावेज के साथ हरयाणा मूलनिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है व अपना रेजिडेंट सर्टिफिकेट बनवा सकते है |
हरयाणा रेजिडेंट सर्टिफिकेट सम्बन्धित लिंक
- Official Website - https://saralharyana.gov.in/
- Apply Guideline - https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3d79c6256b9bdac53a55801a066b70da3/uploads/2022/11/2022110377.pdf
- Video Apply Guide - https://www.youtube.com/watch?v=97a0FoRzzds
- PreVerification Form - https://cdn.s3waas.gov.in/s3a666587afda6e89aec274a3657558a27/uploads/2019/06/2019060764.pdf
 Yojana Helper
                Yojana Helper    