Yojana Helper Yojana Helper

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना

1. महिला रोजगार योजना” क्या है?
ये बिहार सरकार की योजना है, जिसमें हर परिवार की एक महिला को ₹10,000 की पहली आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वो स्वरोजगार शुरू कर सके। आगे ज़रूरत के हिसाब से ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जा सकती है।
2. कौन-कौन महिलाएं इस योजना की पात्र हैं?
  • → जो महिलाएं 18 से 60 वर्ष की हैं।
  • → आवेदिका या उसका पति आयकर दाता नहीं होना चाहिए। 
  • → वो महिला या पति सरकारी नौकरी (नियमित/संविदा) में नहीं होना चाहिए। 
  • → महिला को जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी होना चाहिए। 
  • → यदि अभी तक समूह से नहीं जुड़ी हो, तो पहले SHG से जुड़ना होगा।
3. कैसे आवेदन करना है — ऑनलाइन या ऑफलाइन?
  • शहरी क्षेत्र की महिलाएँ ऑनलाइन आवेदन करेंगी, इसके लिए अलग पोर्टल बनाया गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ ऑफलाइन आवेदन करेंगी — आवेदन फॉर्म ग्राम संगठन या जीविका के माध्यम से जमा करना होगा।
4. आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?
  • → आधार कार्ड
  • → बैंक पासबुक / बैंक खाता विवरण
  • → स्थानीय पहचान पत्र
  • → यदि पहले SHG से जुड़ी हो, उसका प्रमाण (समूह सदस्यता)
5. पहली किस्त कब मिलेगी?
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000 की पहली किस्त भेजी जाएगी।
  • कहा गया है कि सितंबर महीने से ही यह राशि खातों में आनी शुरू होगी।
6. अधिकतम कितनी राशि मिल सकती है इस योजना में?
  • पहली आर्थिक सहायता ₹10,000
  • बाद में, जब महिला अपना व्यवसाय शुरू कर ले, तो समीक्षा के बाद ₹2,00,000 तक की अतिरिक्त सहायता मिल सकती है।
  • ये अतिरिक्त राशि कारोबार की प्रगति और समीक्षा के आधार पर दी जाएगी।
7. अगर राशि खाते में नहीं आई तो क्या करना है?
→ अगर ₹10,000 अभी तक खाते में नहीं आया है, तो आप शिकायत दर्ज कर सकती हैं। → स्थानीय कार्यालय, ग्राम संगठन या जिला स्तर पर “शिकायत / अनुग्रह” विभाग से संपर्क करें। → आवेदन की स्थिति (status) और reasons चेक करें कि आपका आवेदन अप्रूव हुआ या नहीं।
8. परिवार की परिभाषा क्या है इस योजना में? (अगर सास–बहू हों तो किसे मिलेगा?)
→ योजना के अनुसार एक परिवार से एक महिला ही लाभ ले सकती है।  → “परिवार” में पति, पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे शामिल हैं।  → यदि परिवार में सास और बहू दोनों हों, तो परिवार से पहले जो पात्र महिला हो, वह आवेदन कर सकती है।
9. कार्य / व्यवसाय की क्या संभावनाएँ हैं, किस तरह का काम किया जा सकता है?
इस राशि का उपयोग छोटे व्यवसाय शुरू करने में हो सकता है जैसे  किराना दुकान, सब्जी, फल, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, स्टेशनरी, फोटोकॉपी आदि। कृषि, पशुपालन, मुर्गी पालन जैसे कार्यों में भी निवेश किया जा सकता है।
10. योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल कौन-सा है?
इस योजना का मुख्य पोर्टल है mmry.brlps.in साथ ही “BRLPS” (बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति) की वेबसाइट पर भी जानकारी है।
11. बिहार महिला रोजगार योजना की पहली क़िस्त कब जारी हुई ?
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली क़िस्त 26  सितम्बर को जारी की गई थी जिसमे कुछ महिलाओ को पहली क़िस्त 10 -10  हजार रूपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए गई है |
12. जिन महिलाओ को लाभ नहीं मिला वह क्या करे ?
महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन किया था और 10  हजार रुपार की क़िस्त नहीं मिली है तो इन्जार करे क्यों की वंचित महिलाओ को भी आगे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा और धीरे धीरे धीरे करके इस योजना का लाभ भेजा जायगा |
13. महिला रोजगार योजना की दूसरी क़िस्त 2 लाख कब मिलेगी?
महिला को पहली क़िस्त 10,000  रु मिल गई है तो उसके बाद जब महिला अपना व्यवसाय शुरू कर लेगी उसके बाद 2  लाख रु तक आवश्यकता होने पर समूह के माध्यम से आवेदन करके 2  लाख रु की क़िस्त क़िस्त प्राप्त कर सकते है जो व्यवसाय शुरू करने के बाद मिलेगी |