बिहार शौचालय लिस्ट 2023 कैसे देखे Bihar Sauchalay List Kaise Dekhe
Sauchalay List 2022 Bihar, बिहार शौचालय लिस्ट 2022, Bihar Sauchalay List 2022, बिहार शौंचालय लिस्ट कैंसे देंखे, Bihar Sauchalay List Kaise Dekhe, शौचालय लिस्ट बिहार, Bihar Sauchalay List Check Online, शौचालय सूचि बिहार, Bihar Sauchalay List Kaise Check Kare, बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन, Bihar New Sauchalay List, ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट 2022 बिहार, Bihar Gramin Sochalay New List
Bihar Sauchalay List 2022:- केंद्र सरकार देश में स्वच्छ भारत योजना मिशन के अंतर्गत शौचालय बनाने का कार्य चला रही है जिसमे बिहार में जिन नागरिको द्वारा शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन किया था उन लाभार्थियों को शौचालय योजना के तहत 12,000 हजार रुपए कि वित्तीय सहायता राशी मुहैया करायी जाती है. जिन नागरिको Bihar Sauchalay Yojana का लाभ मिला है उन लाभार्थियों के नाम कि बिहार शौचालय लिस्ट 2022 जारी कि गई है आपको इस आर्टिकल में बिहार शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, शौचालय योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन और बिहार शौचालय योजना का पैसा कैसे चेक करें के बारे में जानकारी को विस्तार से बताया गया है.

बिहार शौचालय लिस्ट 2022 – Bihar Sauchalay List 2023
केंद्र सरकार देश में स्वच्छ भारत योजना को कि शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को कि गई थी जिसमे मुख्य उदेश गरीब परिवारों को अपने घर में शाैंचालय बनाने के लिए वित्तीय सहायता राशी प्रदान करके देश को शौंच मुक्त बनाना था. जिससे ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र के सभी लोग शौंच के लिए बाहर ना जाना पड़े. क्योकि बाहर शौंच करने से अनेक प्रकार की बीमारिया फैंलती हैं
इन सभी समस्या व वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ही शोचालय योजना चलाई गई है. जिसमे बिहार के साथ साथ देश के सभी राज्यों में शौंचलय योजना को लागु किया गया है. योजना के तहत शाैंचालय बनवाने पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है इसके बाद जिन लोगो का नाम बिहार शाैंचालय लिस्ट 2022 में आता है उन्हें योजना के तहत सहायता राशी दी जाती है.
Bihar Sauchalay List 2022 | नई शौचालय लिस्ट बिहार | Sauchalay List
शौचालय योजना बिहार को भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है लेकिन इस योजना के तहत शौचालय बनाने के लिए मिलने वाली वित्तीय राशी राज्य और केंद्त दोनों सरकार द्वारा वहन कि जाती है. साथ में योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों का नाम बिहार शौचालय लिस्ट (New Bihar Sauchalay List 2023) में आता है उन्हें अपने घर में सौचालय बनाने के लिए 12,000 हजार रुपए मिलते है.
लेकिन यह पैसा लाभार्थी को 3 किस्तों के आधार पर बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाता है. जिसमे पहली क़िस्त का पैसा बिहार शौचालय लिस्ट में नाम आने पर, दूसरी क़िस्त का पैसा शौचालय का काम शुरू करने पर व तीसरी क़िस्त का पैसा शौचालय का काम पूरा होने पर मिलते है. लेकिन योजना के तहत शौचालय के पास सभी सुविधा होने पर ही आपका नाम शौचालय लिस्ट बिहार में नाम आता है.
शौचालय ग्राम पंचायत सूचि बिहार के बारे में
योजना का नाम | Bihar Sauchalay List 202 3 | बिहार शौचालय लिस्ट कैसे देखे 2023 |
योजना टाइप | भारत सरकार |
शौचालय योजना कि वेबसाइट | https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm |
कब चालू कि गई | 2 अक्टूबर 2014 |
उदेश्य | घरों में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
लाभ | शौचालय बनवाने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी |
शोचालय के लिए कितना पैसा मिलेगा | 12,000 हजार रुपए मिलेंगे |
बिहार शौचालय योजना पंजीयन फॉर्म डाउनलोड | Bihar Sauchalay Yojana Form Download |
Update | 2023 |
शौचालय योजना बिहार का उदेश्य – Gram Panchayat Sauchalay List Bihar
जैसा दोस्तों आप सभी जानते है कि हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से ऐसे परिवार मिलेंगे. जिनमे आज भी शौचालय नही है जिसके कारण से यहाँ के लोग शौच के लिए बाहर जाते है लेकिन इसमें महिलाओ को बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा खुले में शौच के लिए जाने से अनेक प्रकार कि बिमारिय उत्पन्न होती है इसी लिए देश के हर एक घर में शौचालय हो.
इसके लिए शौचालय योजना को स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत जोड़कर के गरीब और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए केंद्र ओर राज्य दोनों सरकार मिलकर के 12,000 हजार रुपए कि वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है. जिससे हर एक घर में शौचालय होगा जिससे हमारे अनेक प्रकार कि बीमारी फैलने से रोकने व वातावरण को स्वच्छ रखा जाएगा.
- बिहार जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे 2023
- बिहार आवास योजना लिस्ट कैसे देखे 2023
- बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं 2023
- बिहार राशन कार्ड कैसे बनाएं 2023
बिहार शौचालय लिस्ट कैसे देखे 2022 – Bihar Souchalay List Kaise Dekhe
- बिहार शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे के लिए सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा. जो आपके मोबाइल फोन कि स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको यहाँ पर बिहार शौचालय सूचि में अपना नाम देखने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर देना है जिसमे आपको सबसे पहले यहाँ पर राज्य के नाम में बिहार का नाम सिलेक्ट कर लेना है.
- आपके राज्य के जिस जिले में आप रहते है उस जिले का नाम चुनना है.
- आपके जिले कि जिस तहसील से आप आते है उस तहसील का नाम सिलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गए ” View Report ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी.

- इस पीडीऍफ़ फाइल में आपके सामने ग्राम पंचायत शौचालय सूचि बिहार खुल जाएगी. जिसमे आपको अपना नाम खोजना है साथ में आपको यहाँ पर लिस्ट में अन्य जानकारी देखने को मिलेगी.
- जिसमे आप शौचालय योजना के तहत मिलने वाले 12,000 हजार रुपए कि तीनो किस्तों व आवेदन कि तारीख के अलावा आपकी ग्राम पंचायत में किन लोगो को शौचालय योजना का पैसा मिला है.
- सभी जानकारी को आप यहाँ पर देख सकते है इस तरह से आप बिहार शौचालय लिस्ट में अपना नाम घर बठे मोबाइल फोन के माध्यम से देख सकते है.
Bihar Sauchalay Yojana Online Form के लिए डॉक्यूमेंट
- लाभार्थी कि पासपोर्ट साईज कि फोटो
- बैंक खाता कि पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- शौचालय का पूरा फोटो
- इमेल आयडी
- परिवार का राशन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- नया शौचालय बनवा रहे है ग्राम पंचायत द्वारा जारी इसके प्रमाण पत्र
- बिहार शौचालय योजना हेतु आवेदन फॉर्म आदि दस्तावेज.
शौचालय योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता मापदंड | New Sauchalay List
- भारत देश का स्थाई निवासी नागरिक ही शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
- शौचालय योजना बिहार के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में व्यक्ति का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
- आपको आवेदन फॉर्म के साथ में अपने शौचालय कि पूरी फोटो लगनी है. और ऑनलाइन फॉर्म में फोटो कि पीडीऍफ़ फाइल बनाकर के उपलोड करनी है.
- इस सभी पात्रता मापदंड को पूरा करके ही आप शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
बिहार शौचालय योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें | Bihar Sauchalay Yojana Application Form Download
- दोस्तों आपको बिहार शौचालय योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार शौचालय योजना हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है. आपको निचे लिंक दिया गया है.
- जिससे आप Bihar Sauchalay Yojana Form PDF Download कर सकते है इसके अलावा आपको शौचालय योजना बिहार के लिए फॉर्म हेतु अपनी नजदीकी पंचायत समिति के कार्यालय में जाना है.
- यहाँ से आपको बिहार शौचालय योजना फॉर्म मिल जायेगा.
Bihar Sauchalay Yojana Online Form Download

- आपको उपर दिए गये लिंक से बिहार शौचालय योजना फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे आपको सबसे पहले अपनी पंचायत समिति का नाम लिखना है.
- लाभार्थी का नाम.
- लाभार्थी के पिता या पति का नाम भरना है.
- ग्राम व ग्राम पंचायत का नाम.
- पंचायत समिति का नाम लिखे.
- बीपीएल राशन कार्ड सख्या.
- अपने जॉब कार्ड का नंबर.
- बैंक खाता का नंबर
- बैंक व बैंक शाखा का नाम.
- शौचालय का काम शुरू करने कि तारीख.
- नया शौचालय बनवा रहे है ग्राम पंचायत द्वारा जारी इसके प्रमाण पत्र कि क्रमांक सख्या.
- शौचालय का निरक्षण करने कि दिनाक.
- शोचालय कि नई और पूरी फोटो
- इसके बाद दोस्तों आपको लाभार्थी का नाम व हस्ताक्षर, ग्राम सेवक का नाम व हस्ताक्षर और ग्राम पंचायत के सरपंच का नाम व हस्ताक्षर फॉर्म में सही से करवा लेने है.
- साथ में आपको उपर दिए गए शौचालय योजना हेतु आवेदन के लिए दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेनी है और एक बार पुन भरे हुए आवेदन पत्र कि जाँच कर लेनी है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ अपनी ग्राम पंचायत समिति के कार्यालय में जाकर के जमा करावा देना है इसके बाद विभाग में आगे फॉर्म भेजा जायेगा.
- जिसमे अगर अपने शोचालय योजना बिहार का लाभ लेने हेतु सभी पात्रता/मापदंड को पूरा किया है तो आपका नाम बिहार शौचालय योजना कि लिस्ट में आ जायेगा. और आप इस तरह से बिहार शौचालय योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- बिहार ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023
- इ श्रम कार्ड से घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.30 लाख | ऐसे करे आवेदन
- ई श्रम कार्ड से पति पत्नी को मिलेंगे 6000 रूपये | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- E Shram Card List 2023: घर बठे मोबाइल से चेक करें ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे
- ई श्रम कार्ड से 35 किलो फ्री राशन मिलेगा | ऐसे करे आवेदन
- ई श्रम कार्ड से मिलेगी हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन | ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
FAQ:-(बिहार शौचालय लिस्ट के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- बिहार शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
Ans:- आप स्वच्छ भारत मिशन कि अधिकारिक वेबसाइट पर अपने राज्य, जिले, तहसील का नाम चुनकर के बिहार शौचालय लिस्ट 2022 में अपना नाम देख सकते है.
प्रशन:- बिहार शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans:- देश के नागरिक अपनी पंचायत समिति के कार्यालय में जाकर के शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र भरके डॉक्यूमेंट के साथ जमा करावा करके शौचालय योजना में आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- बिहार में शौचालय योजना में कितना पैसा मिलता है?
Ans:- बिहार में शौचालय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 12,000 रुपए मिलते है जो उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दिए जाते है.
प्रशन:- शौचालय योजना लिस्ट ग्राम पंचायत बिहार?
Ans:- आप स्वच्छ भारत मिशन कि अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में Souchalay List के ओपसन में अपने राज्य, जिले व तहसील का नाम सिल्केट करके बिहार ग्राम पंचायत शौचालय सूचि में अपना नाम देख सकते है.
बिहार शौचालय लिस्ट देखने का वीडियो देखे | Bihar New Sauchalay List
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बिहार शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे व शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप बिहार में शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है व बिहार ग्राम पंचायत शौचालय सूचि देख सकते है अगर आपको इस लेख में दी गई बिहार टॉयलेट योजना लिस्ट से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.