Bihar Labour Card Kaise Banaye, बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं, Bihar Labour Card Online Apply, बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, Bihar Labour Card Form, बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण, Bihar Labour Card List, बिहार लेबर कार्ड चेक कैसे करें, Bihar Labour Card Ke Labh, बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड PDF, Bihar Labour Card Registration, बिहार लेबर कार्ड का पैसा कब मिलेगा, Bihar Labour Card 2022, बिहार लेबर श्रमिक कार्ड 2022
Bihar Labour Card Kaise Banaye Online 2022:- बिहार सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदूरो के लिए एक बड़ी योजना को शुरू किया है. जिसका नाम है बिहार लेबर कार्ड योजना, Bihar Labour Card के लिए मजदुर को श्रम विभाग में पंजीकरण करना आवश्यक है. आपको इस आर्टिकल में बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं, बिहार लेबर कार्ड का पैसा कब मिलेगा, बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन, बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर, बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड, बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें और बिहार श्रमिक पंजीकरण क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं 2023 | Bihar Labour Card Apply
बिहार सरकार श्रमिको के हित के लिए अनेक प्रकार कि योजनओं को लांच कर रही है जिसमे श्रम विभाग बिहार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले श्रमिको के लिए Bihar Labour Card Yojana को शुरू किया है. जिसमे मजदूरो को श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपना पंजीकरण कराना है. जिन मजदुर ने श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराया है.
उन मजदूरो का Bihar Labour Card जारी किया है. जिसमे मजूदर अपने बिहार लेबर कार्ड से श्रमिक विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है. लेकिन जिन श्रमिक कि आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बिच में है वो ही मजदुर बिहार लेबर कार्ड बना सकते है.
Bihar Labour Card Kaise Banaye | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
बिहार सरकार द्वारा असंगठित मजदूरो के बिहार लेबर कार्ड बनाएं जा रहे है. जिसके लिए मजदुर को श्रमिक विभाग बिहार कि अधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा. इसके बाद पंजीकृत श्रमिक के नाम से Bihar Labour Card जारी किया जाता है. जो 5 वर्ष कि वैधता के साथ मिलता है.
लेकिन 5 वर्ष के बाद बिहार लेबर कार्ड का नवीनीकरण करना जरुरी है. इसके बाद भी आगे भी श्रमिक लेबर डिपार्टमेंट द्वारा शुरू कि गई लाभकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है. मजदुर द्वारा Bihar labour Card के लिए आवेदन करने के 7 दिनों के अंदर अंदर लेबर कार्ड जारी कर दिया जाता है.
बिहार में अब तक 28147491 श्रमिक ई श्रम पोर्टल पर कराया पंजीकरण
केंद्र सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदूरो के लिए E Shram Card Yojana को शुरू किया है. जिसमे देश के 38 करोड़ श्रमिको को ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जायेगा. जिसमे से अभी तक बिहार के 28147491 श्रमिको ने ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है.
जिन श्रमिको ने ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है उन श्रमिको को 12 अंको कि युएएन नंबर दिया जायेगा. जिसे बिहार ई श्रम कार्ड के नाम से जाना जाता है. बिहार ई श्रम कार्ड बनाने के लिए मजदुर स्वय आवश्यक दस्तावेज के साथ e Shram Portal पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है.
लेबर कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2022
योजना का नाम | बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन 2022 |
योजना टाइप | बिहार सरकार |
बिहार लेबर कार्ड कि वेबसाइट | https://blrd.skillmissionbihar.org/#/ |
उदेश्य | मजदूरो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाना |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी के मजदुर |
लाभ | पेंशन, आवास, साइकिल, बिमा और चिकित्सा योजनाओ का लाभ |
समन्धित विभाग | श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार |
बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन | 0612-2525558 |
बिहार ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक | Bihar e Shram Card |
Apply Process | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
बिहार लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म | Bihar Labour Card Renewal Form PDF |
बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म | Bihar Labour Card Form |
लेबर कार्ड कि वैधता | 5 वर्ष |
लेबर कार्ड के लिय आयु | 18 वर्ष से 59 वर्ष के बिच में |
श्रमिक योजनाओ के फॉर्म डाउनलोड | Labour Card All Scheme Form Download |
Update | 2023 |
बिहार श्रमिक पंजीकरण क्या है? | Labour Card Registration Online Bihar
बिहार सरकार अपने राज्य के सभी मजदूरो का Bihar Labour Card बना रही है जिससे श्रम एव रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू कि गई श्रमिक योजनाओ का लाभ बिहार लेबर कार्ड धारको को दिया जायेगा. लेकिन मजदुर को बिहार लेबर कार्ड प्राप्त करने के लिए श्रम विभाग कि वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा.
मजदुर अपना लेबर कार्ड बिहार (lebarcardstatusbihar) बनाने के लिए ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से या अपने नजदीकी सीएसी सेंटर से आवेदन करा सकते है. बिहार मजदुर कार्ड बनाने के लिए मजदुर को 100 से 150 रूपये तक का पंजीयन शुल्क देना पड़ता है. पंजीयन के 7 दिन के अंदर मजदुर को अपन Bihar Labour Card मिल जाता है.
बिहार ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं | Labour Card Registration In Bihar
केंद्र सरकार द्वारा मजदुर को अपना E Shram Card Registration के लिए ई श्रम पोर्टल को लांच किया गया है जिसमे बिहार के जिन श्रमिको कि आयु 16 से 59 वर्ष के बिच में है वो मजदुर अपना बिहार ई श्रम कार्ड बनाने के लिए ई श्रम पोर्टल पर स्वय आवश्यक दस्तावेज से आवेदन कर सकते है.
e Shram Card पंजीकरण में Bihar दुसरे नंबर पर है. ई श्रम कार्ड बिहार रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद मजदुर अपना Bihar E Shram Card PDF Download कर सकते है मजूदर को ई श्रम कार्ड बिहार बनाने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर कि आवश्यकता होती है. इन दोनों दस्तावेज से स्वय अपना e Shram Card बना सकते है.
Bihar Labour Card Yojana | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
बिहार सरकार द्वारा मजदूरो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार कि लाभकारी योजनाओ को शुरू किया जा रहा है जिसमे राज्य के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदुर के लिए Bihar Labour Card Yojana कि शुरुआत कि गई है.
बिहार लेबर कार्ड योजना का मुख्य उदेश्य श्रम विभाग द्वारा शुरू कि गई योजनाओ का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी श्रमिको तक पहचाना है. इसके अलावा Bihar Labour Card मजदुर के पहचान पत्र के रूप में काम आयेगा. साथ में अन्य सरकारी योजना और डॉक्यूमेंट बनाने के लिए लेबर कार्ड का उपयोग कर सकते है.
बिहार लेबर कार्ड से इन योजनाओ का मिलेगा लाभ | Benefit Of Bihar Labour Card
Bihar Labour Card के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा श्रम विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी योजनाओ को शामिल किया है जो इस तरह से है:-
- {बिहार} बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
- अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम
- {बिहार} भवन मरमती अनुदान योजना
- औजार क्रय अनुदान योजना {बिहार}
- बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना
- श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना (बिहार)
- शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना
- बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना
- {बिहार} श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम
- बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना
- बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना
- चिकित्सा सहायता अनुदान योजना
- बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना
- (बिहार) साइकिल क्रय अनुदान योजना
- बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना
- बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
- अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना
नोट:- बिहार के मजूदर अपने लेबर कार्ड से उपर दी गई योजनाओ कि पात्रता और शर्तो को पूरा करके लाभ लेने के लिए श्रम विभाग कि वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते है.
बिहार लेबर कार्ड कोन बना सकता है? | Online Registration Labour Card
- रेजा
- नर्स
- वार्डबॉय
- आया
- गार्ड
- नाई
- मोची
- दर्जी
- बढ़ई
- टयूटर
- कुली
- प्लम्बर
- खाना बनाने वाली बाई
- सफाई कर्मचारी
- ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली
- बिजली वाला
- पुताई करने वाला पेंटर
- टाइल्स वाला
- मंदिर के पुजारी
- वैल्डिंग करने वाला
- खेत में काम करने वाले मजदूर
- नरेगा मजदूर
- ईंट भटटे में काम करने वाले मजदूर
- पत्थर तोड़ने वाले मजदूर
- खान/खद्यान में काम करने वाले मजदूर
- फाल्स सीलिंग वाले श्रमिक
- मूर्ति बनाने वाले मजदूर
- घर का नौकर या नौकरानी यानि काम करने वाली बाई
- रिक्शा चालक
- ठेले में समान बेचने वाले (वेंडर)
- भेल पूरी वाला
- चाय वाला
- होटर में काम करने वाले नौकर/वेटर
- रिसेप्शनिस्ट
- पूछताछ वाले र्क्लक
- ऑपरेटर
- मछुवारा
- सेल्समैन
- कोई भी दुकान में काम करने वाला नौकर
- हेल्पर
- ऑटो रिक्शा चलाने वाला
- ड्राईवर
- पंचर बनाने वाला
- चरवाहा
- डेयरी वाले
- सभी पशुपालक
- जाेमैटो के डिलीवरी बॉय
- स्विगी के डिलीवरी बॉय
- अमेजन के डिलीवरी बॉय
- फिलीप कार्ड के डिलीवरी बॉय
- कोरियर में काम करने वाले
- पेपर/अखबार बांटने वाला हॉकर आदि.
नोट:- जो श्रमिक असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आते है. वो सभी मजदुर बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए पात्र होंगे. पात्र मजदुर बिहार श्रम संसाधन विभाग कि वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते है.
बिहार लेबर कार्ड के फायदे 2022 | Bihar Labour Card Registration Benefit
- असंगठित क्षेत्र कि श्रेणियो में आने वाले मजदूरो का बिहार लेबर कार्ड बनाकर के श्रम विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा.
- Bihar Labour Card से मजदुर को किसी भी जगह पर कार्य करने के दोरान मृत्यु हो जाने वाले परिवार को 5 लाख रूपये तक का बिमा दिया जायेगा.
- श्रमिक को काम करने के लिए ओजार या अन्य उपकरण खरीदने के लिए श्रम विभाग द्वारा आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी.
- Labour Card Bihar से श्रमिको को अपनी दो बेटियों का विवाह करने के लिए सरकार द्वारा 55-55 हजार रूपये कि अनुदान राशी दी जाएगी.
- बिहार के श्रमिको को लेबर कार्ड से अपने लिए मकान का निर्माण कराने के लिए बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना के तहत 1.50 लाख रूपये कि आर्थिक राशी दी जाती है.
- मजदुर कि किसी भी कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार करने के लिए अंतिम संस्कार अनुदान सहायता योजना के तहत 5000 हजार रूपये कि मदद मिलती है.
- मजूदर को कम करते समय किसी भी दुघटना में चोटिल या विकलांग होने कि स्थिति में 3 लाख रूपये तक कि आर्थिक मदद दी जाती है.
- Bihar Labour Card Yojana 2022 के तहत मजूदर कि आयु 60 वर्ष होने के बाद हर महीने श्रम विभाग द्वारा पेंशन राशी दी जाती है.
- बिहार लेबर कार्ड धारक मजदुर को अपने बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए श्रम विभाग द्वारा बच्चो को हर साल छात्रव्रत्ति दी जाएगी.
- मजदुर और परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी गम्भीर बीमारी कि स्थिति में 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में कराने कि सुविधा मिलती है.
- जो मजदुर काम करते समय किसी दुर्घटना में विकलांग हो गये है उन श्रमिको को हर महीने श्रमिक विकलांग पेंशन दी जाएगी.
- Bihar Labour Card से मजदुर महिलाओ को बेटियों के जन्म पर सरकार द्वरा उनका अच्छे से पालन पोषण करने के लिए आर्थिक राशी दी जाती है.
Bihar Labour Card Renewal Apply | बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन रिन्यू
बिहार के जिन मजदुर के पास लेबर कार्ड है उन मजदुर को लेबर कार्ड बनाने के 5 वर्ष बाद दोबारा से लेबर कार्ड का नवीनीकरण करना अनिवार्य है. क्योकि बिहार श्रमिक कार्ड कि वैधता 5 वर्ष के लिए है. मजदुर श्रम विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के अपना श्रमिक कार्ड रिन्युअल करा सकते है.
इसके बाद आगे 5 वर्ष तक श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ ले सकते है. लेकिन मजदुर कि बिहार लेबर कार्ड रिन्यू कराने के लिए श्रम विभाग में अंशदान जमा करना होता है. मजूदर द्वरा लेबर कार्ड के लिए नवीनीकरण आवेदन करने के 2 से 3 दिन में लेबर कार्ड रिन्युअल हो जाता है.
बिहार लेबर कार्ड कि पात्रता | Bihar Labour Card Registration Eligibility
- राज्य में असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदुर ही बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है.
- Bihar Labour Card बनाने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक कि आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में होना अनिवार्य है.
- बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर रहे मजदुर के पास 1 वर्ष में 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
- बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण के लिए मजदुर का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में मजदुर का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी मजदुर है वो मजदुर ही Bihar Labour Card बनाने के लिए पंजीयन कर सकते है.
- इन सभी पात्रता से श्रमिक अपना बिहार मजदुर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है.
Bihar Labour Card Registration Document | लेबर कार्ड बिहार के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- मजदुर का आधार कार्ड
- बैंक खाते कि पासबुक
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- राशन कार्ड या बिजली बिल
- चालू मोबाइल नंबर
- 90 दिन कार्य का प्रमाण पत्र
- बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म आदि दस्तावेज.
बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं | Bihar Labour Card Online Registration
- बिहार में आपको लेबर कार्ड ऑफलाइन बनाने के लिए सबसे पहले बिहार लेबर कार्ड हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है.
- आपको Bihar Labour Card Form Download करने का लिंक निचे दिया गया है जिससे आप बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
- इसके अलावा दोस्तों आप अपने नजदीकी सीएसी सेंटर या श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
Bihar Labour Card Form Download

- आपको उपर दिए गए लिंक से बिहार लेबर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे मजदुर का नाम,
- जिले का नाम,
- क्षेत्र का प्रकार,
- प्रखंड का नाम,
- ग्राम पंचायत का नाम,
- वार्ड नंबर,
- स्थाई पता,
- वर्तमान पता,
- पिता का नाम,
- जन्म दिनाक,
- आधार कार्ड नंबर,
- शेक्षणिक योग्यता,
- मजदुर कि जाती,
- जेंडर,
- मोबाइल नंबर,
- वैवाहिक स्थिति,
- 12 महीने में 90 दिन काम करने का विवरण,
- बैंक का नाम,
- शाखा का नाम,
- बैंक खाता नंबर,
- IFCS कॉड आदि जानकारी को फॉर्म मे भरना है.

- इसके बाद आपको घोषणा पत्र में मांगी गई जानकारी को भरना है. जैसे परिवार के सदस्यों का नाम, मुखिया से समंध, आयु आदि जानकारी को भरना है.
- इसके बाद आपको निचे आवेदन कि दिनाक और पंजीयन सख्या भरनी है. इसके बाद आपको मुखिया का हस्ताक्षर करना है.
- फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको आर्टिकल में दिए गये लेबर कार्ड बिहार के डॉक्यूमेंट कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेनी है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने जिले के श्रम विभाग बिहार के कार्यालय में जाकर के फॉर्म के साथ में अंशदान राशी जमा करा देनी है.
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको अधिकारिक द्वारा फॉर्म प्राप्ति रसीद दी जाएगी. इसके बाद विभाग से समन्धित अधिकारिक आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच करेंगे.
- जिसमे अगर आप बिहार में लेबर कार्ड बनाने के लिए पात्र होते है तो आपके आवेदन के 7 दिनों के भीतर आपका लेबर कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
- और आप इसके बाद बिहार लेबर कार्ड सूचि 2022-23 में अपना नाम चेक कर सकते है तो दोस्तों आप इस तरह से बिहार में अपना लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2023 | Bihar Labour Card Online Registration
- दोस्तों आपको बिहार में ऑनलाइन लेबर कार्ड अप्लाई के लिए सबसे पहले बिहार श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- बिहार लेबर कार्ड कि अधिकारिक वेबसाइट का लिंक:- (https://blrd.skillmissionbihar.org/#/)
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में तीन ओपसन दिए गए है जिसमे से आपको ” श्रमिक पंजीकरण ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. यहाँ पर लॉग इन करना है अगर आपके पास लॉग इन आयडी नही है.
- ती आपको निचे दिए गए ” खाता नही है? रजिस्टर करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस नये पेज में आपके सामने पोर्टल पर रजिस्टर करने का फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे में आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे नाम
- पति/पिता का नाम
- आधार नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- मोबाइल नंबर
- इसके बाद ओटिपी भेजे के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा. आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा. इसके बाद डिक्लेरेशन पर टिक करना है.
- इसके बाद निचे ” रजिस्टर करें ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने ” श्रमिक लॉगिन ” का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इसके बाद आपको इस नये पेज में अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर के निचे दिए गये ” Login ” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, जाति आदि दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना संपर्क विवरण जैसे कि आपका Mobile Number, Email ID, पता आदि दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है. इसके बाद आगे के पेज में अपनी योग्यता विवरण जैसे कि आप की शैक्षिक योग्यता, कौशल आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी.
- इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है इसके बाद आगे के पेज में अन्य सभी प्रकार कि जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको Save पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा. जिसमे आप से पूछा जाएगा कि क्या आप पंजीकरण Submit करना चाहते हैं.
- यहाँ पर आपको OK के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके द्वारा बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अपन्जियाँ फॉर्म सबमिट हो जायेगा.
- फॉर्म सबमिट होने के 7 दिनों के अंदर आपका बिहार लेबर कार्ड जारी किया जायेगा. जिसकी जानकारी आप बिहार लेबर कार्ड सूचि या बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म स्थिति देखकर के पता कर सकते है.
- इस तरह से दोस्तों आप बिहार लेबरकार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से घर बठे बना सकते है.
बिहार लेबर कार्ड आवेदन स्थिति कैसे चेक करें | Bihar Labour Card Status Check Kaise Kare
- lebarcardstatusbihar:- आपको बिहार लेबर कार्ड पंजीयन कि स्थिति जानने के लिए सबसे पहले बिहार लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको “ View Registration Status ” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको इस आगे के पेज में बिहार लेबर कार्ड के आवेदन फॉर्म कि स्थिति देखने के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर को भरना है.
- इसके बाद SHOW के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आप बिहार Labour Card Status चेक कर सकते है.
पोर्टल पर लॉग इन करने कि प्रिकिर्या | Portal Login Process
- आपको श्रम विभाग में श्रमिक लॉग इन और अधिकारिक लॉग इन करने के लिए सबसे पहले श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- यहाँ पर आपको श्रमिक लॉग इन और अधिकारिक लॉग इन दोनों के लिंक दिए गये है जिसमे से आपको श्रमिक लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है.
- इके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज खुल जायेगा.

- आपको श्रमिक लॉग इन के लिए अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद लॉग इन करें के बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप श्रम विभाग कि वेबसाइट पर श्रमिक और अधिकारिक लॉग इन कर सकते है.
बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें? | Bihar Labour Card List 2023
- श्रमिक को बिहार लेबर कार्ड ग्राम पंचायत वार या जिलेवार सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले बिहार श्रम विभाग कि वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज में बहुत से ओपन दिए गये है जिसमे से आपको ” REGISTER LABOUR ” के लिंक पर क्लिक करना है.

- इस पेज में आपको मांगी गई जानकारी को भरना है.
- जिले का नाम.
- क्षेत्र का प्रकार.
- तहसील का नाम.
- ग्राम पंचायत का नाम,
- इसके बाद आपको निचे दिए गये ” SHOW ” के लिंक पर क्लिक करना है.

- इस पेज में आपके सामने बिहार लेबर कार्ड लिस्ट 2022-23 ग्राम पंचायत वार आ जाएगी. जिसमे आप अपने नाम देख सकते है.
- इस लिस्ट में आप श्रमिक पंजीयन सख्या.
- पंजीयन करने कि दिनाक,
- मजदुर का नाम,
- पिता/पति का नाम,
- जन्म दिनाक,
- जिले का नाम.
- तहसील का नाम.
- ग्राम पंचायत का नाम,
- मजदुर का पता और श्रमिक कि श्रेणी आ जाएगी. इसके अलावा आप अपने गाव के अन्य सदस्यों का नाम भी बिहार लेबर कार्ड सूचि में देख सकते है.
CSC Login Process | सीएसी लॉग इन करने कि प्रिकिर्या
- दोस्तों आपको सीएसी लॉग इन करने के लिए सबसे पहले अपने बिहार लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको उपर दिए गये CSC Login के लिंक पर क्लिक करना है.

- इस नये पेज में आपको सीएसी लॉग इन के लिए यूजरनेम पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद निचे दिए गये SING IN के बटन पर क्लिक करना है.
- इस तरह से सीएसी लॉग इन करने करने कि प्रिकिर्य पूरी हो जाएगी.
बिहार लेबर कार्ड रिन्यू कैसे कराएं ऑनलाइन | Bihar Labour Card Renewal Apply Online
- lebarcardstatusbihar:- दोस्तों आपको बिहार लेबर कार्ड रिन्यू कराने के लिए सबसे पहले बिहार शरम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको इस वेबसाइट के होम पेज में ” श्रमिक लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस पेज में आपको अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर के लॉग इन कर लेना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- आपको आगे के नये पेज में Labour Card Renewal Apply के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस नये पेज में आपके सामने बिहार लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा. आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके बाद 5 से 7 दिन में आपका बिहार लेबर कार्ड का नवीनीकरण कर दिया जायेगा.
- और आप इस तरह से 2022 में बिहार लेबर कार्ड रिन्यू करा सकते है.
बिहार लेबर कार्ड कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें | Bihar Labour Card Yojana Ka Labh Kaise Le
- दोस्तों आपको बिहार लेबर कार्ड कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए सबसे पहले बिहार लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको ” Notifications / Important Letters ” का लिंक दिखाई देगा.
- इसके निचे आपको ” Read More ” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको आगे के पेज में ” Application Forms For Different Welfare Schemes Of BOCW Board ” लिंक के निचे download का लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस आगे के नये पेज में आपके सामने बिहार लेबर कार्ड कि समस्त योजनाओ के आवेदन फॉर्म कि पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी.
- {बिहार} बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
- अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम
- {बिहार} भवन मरमती अनुदान योजना
- औजार क्रय अनुदान योजना {बिहार}
- बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना
- श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना (बिहार)
- शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना
- बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना
- {बिहार} श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम
- बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना
- बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना
- चिकित्सा सहायता अनुदान योजना
- बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना
- (बिहार) साइकिल क्रय अनुदान योजना
- बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना
- बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
- अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना
- आपको लेबर कार्ड बिहार कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए यहाँ से फॉर्म डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ में दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को अटेच करना है इसके बाद आपके जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा करा देना है.
- फॉर्म को जमा कराने के बाद आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच कि जाएगी. जिसमे अगर आप ने बिहार लेबर कार्ड कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी शर्तो को पालन किया है.
- तो आपका आवेदन फॉर्म अपुरुल हो जायेगा. और आप इस तरह से बिहार लेबर कार्ड कि योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
डायरेक्टरी देखने की प्रक्रिया | Directory Details Check Process
- lebarcardstatusbihar:- आपको बिहार लेबर कार्ड डायरेक्टरी देखने के लिए सबसे फके बिहार लेबर कार्ड कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- आपको वेबसाइट के होम पेज में ” DIRECTORY ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- इस नये पेज में आपके सामने Directory Details आ जाएगी. जिसमे आप सभी DLC/ALC/LS NAME और Contact No चेक कर सकते है.
FAQ:-(बिहार लेबर कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- 2022 में बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं?
Ans:- मजदुर बिहार श्रमिक विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के 2022 में अपना बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- Bihar Labour Card List Kaise Dekhe?
Ans:- आप लेबर डिपार्टमेंट बिहार कि वेबसाइट पर Register Labour के लिंक में अपना जिला, क्षेत्र, तहसील और ग्राम पंचायत सिल्केट करके बिहार लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है.
प्रशन:- ऑनलाइन बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं?
Ans:- श्रमिक आवश्यक दस्तावेज के साथ में बिहार लेबर डिपार्टमेंट कि वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन लेबर कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड कि पहली क़िस्त कब आएगी?
Ans:- बिहार सरकार द्वारा लेबर कार्ड धारको के बैंक खातो में जल्द इ श्रम कार्ड कि 1000 रूपये कि पहली क़िस्त भेजी जाएगी.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें 2022?
Ans:- आप शरम विभाग बिहार कि अधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज के साथ लॉग इन करके बिहार लेबर कार्ड रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- कितने वर्ष बाद बिहार लेबर रिन्यू कराना होता है?
Ans:- 5 वर्ष के बाद बिहार लेबर कार्ड का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है. क्योकि बिहार लेबर कार्ड कि वैधता 5 वर्ष के लिए रखी गई गई है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड के आवेदन कि स्थिति कैसे देखे?
Ans:- श्रमिक बिहार लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर ” View Registration Status ” के लिंक में पंजीयन सख्या और मोबाइल नंबर डालकर के बिहार लेबर कार्ड के आवेदन फॉर्म कि स्थिति देख सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड रिन्यू फीस कितनी है?
Ans:- मजदुर को अपना बिहार लेबर कार्ड रिन्यू कराने के लिए 100 से 150 रूपये तक फीस देनी होती है यह फीस कम या ज्यादा भी हो सकती है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड का हेल्पलाइन नंबर कोनसा है?
Ans:- श्रमिक बिहार लेबर कार्ड से समन्धित किसी भी तरह कि जानकारी के लिए बिहार श्रम विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0612-2525558 पर सम्पर्क कर सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड से बेटी के विवाह पर कितना अनुदान मिलता है?
Ans:- लेबर कार्ड कि श्रमिक कन्या विवाह योजना के तहत एक परिवार कि दो बेटियों के विवाह पर 55-55 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड आवास योजना का आवेदन कैसे करें?
Ans:- मजदुर को बिहार लेबर कार्ड कि बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रूपये कि आर्थिक सहायता राशी मिलती है इसके लिए मजदुर अपने जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड से मजदुर कि मृत्यु पर कितना पैसा मिलता है?
Ans:- किसी भी दुर्घटना में बिहार लेबर कार्ड धारक कि मृत्यु होने पर श्रमिक विभाग द्वारा 5 लाख रूपये कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है.
प्रशन:- Bihar Labour Card Status Kaise Check Kare?
Ans:- बिहार के श्रमिक लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर Check Application Status के लिंक में अपना आवेदन क्रमांक नंबर डालकर के बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड ग्राम पंचायत वार लिस्ट 2022?
Ans:- राज्य के नागरिक श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर Register Labour के लिंक में जिले, तहसील और पंचायत का नाम सिलेक्ट करके बिहार ग्राम पंचायत वार लेबर कार्ड सूचि देख सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
Ans:- राज्य के पंजीकृत श्रमिक उमंग पोर्टल कि वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने बिहार लेबर कार्ड कि भुगतान स्थिति और लेबर कार्ड का पैसा दोनों चेक कर सकते है.
प्रशन:- बिहार लेबर कार्ड के लिए क्या चाहिए?
Ans:- बिहार में लेबर कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता कि पासबुक, मोबाइल नंबर, 90 दिन कार्य का प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट चाहिए.
प्रशन:- बिहार में श्रमिको को पैसा कब मिलेगा?
Ans:- बिहार के जिन श्रमिको के पास लेबर कार्ड और ई श्रम कार्ड बना हुआ है उन श्रमिको को अगस्त या सितम्बर महीने के लास्ट तक ई श्रम कार्ड का 1000 रूपए मिल सकते है.
वेबसाइट कैसे बनाएं मोबाइल से |
क़िस्त पर मोबाइल कैसे ले |
पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें |
पेन कार्ड कैसे बनाए |
पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन |
किस्तों पर ट्रैक्टर कैसे ले |
बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन लिस्ट के बारे में वीडियो | lebarcardstatusbihar
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022 और अन्य बिहार लेबर कार्ड से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से बिहार में लेबर कार्ड बना सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Bihar Labour Card से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.