Yojana Helper Yojana Helper

बिहार आंगनबाड़ी भर्ती 2025

बिहार राज्य में आंगनबाड़ी भर्ती शुरू हो रही है और यह भर्ती जिले वाइज चलती है जिसमे आवेदन डेट के अनुसार इन्छुक उमीदवार आंगनबाड़ी विज्ञापन पढ़कर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है आंगनबाड़ी भर्ती में आग अलग जिले के अनुसार आवेदन शुरू है और इसके लिए अपने जिले के आवेदन प्रारम्भ तिथि व अंतिम तिथि के अनुसार आवेदन इए जाते साथ में आंगनबाड़ी भर्ती की खास बात है इसके लिए Online अप्लाई किए जा रहे है |

बिहार आंगनबाड़ी भर्ती 2025

बिहार में जिले वाइज आंगनबाड़ी भर्त्ती के लिए लिस्ट देखने के लिए इस लिंक के माध्यम से लिस्ट देख सकते है http://125.16.175.140:88/VacancyList.aspx लिस्ट में  जिला का नाम, रिक्त पद प्रकाशित विज्ञापन, आरंभ की तिथि, अंतिम तिथि, औपबंधिक मेघा सूची, अंतिम मेघा सूची आदि डिटेल देखकर व भर्ती विज्ञापन पढ़कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Anganwadi Recruitment Online Apply

बिहार आंगनबाड़ी भर्ती अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उमिद्वारो को फॉर्म भरने के लिए http://125.16.175.140:88/Register.aspx के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भर सकते है जिसमे सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मूलनिवास प्रमाण पत्र , एजुकेशन सर्टिफिकेट , पासपोर्ट साइज़ फोटो, सफ़ेद कागज पर हस्ताक्षर आदि उप्लाद करने है ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना है आवेदन करने के लिए विडियो देखकर आवेदन कर सकते है -  Apply Process Video Check

  1. सबसे पहले http://125.16.175.140:82/Register.aspx पर जाए |
  2. इसके बाद रजिस्टर फॉर्म के माध्यम से Register करे |
  3. रजिस्टर पूरा होने के बाद लॉग इन करे |
  4. लॉग इन होने के बाद अप्लाई फॉर्म भरकर सबमिट करे |
  5. आवेदन फॉर्म में सही सही जानकारी आधार कार्ड फोटो एजुकेशन सर्टिफिकेट cast certificate, मूलनिवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज अपलोड करे |
  6. आवेदन करने से पहले सम्बन्धित जिले का भर्ती विज्ञापन जरुर पढ़ ले |

भर्ती सम्बन्धित लिंक