YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें | YouTube To MP3 Converter In Hindi

YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें, Convert Video to MP3, YouTube To MP3 Converter –yt1, Video To MP3 Converter, वीडियो डाउनलोड MP3, यूट्यूब audio डाउनलोड, YouTube Se MP3 Mein Parivartan, 2यूट्यूब डाउनलोड MP3, Online Audio Converter, video to audio converter online free, fast mp3 converter, mp4 to mp3 converter online, YouTube to Mp3 Converter, Youtube को MP3 में कैसे बदलें

Convert Video To MP3:- अगर आप YouTube के गानों को वीडियो की जगह ऑडियो में सुनना चाहते है तो ऐसे में आप गूगल पर कुछ वेबसाइट के जरीए YouTube Video को MP3 में बदलकर के ऑडियो में सुन सकते है. आप कोई भी वीडियो को Mp3 में बदलकर के सुन सकते है. इसके लिए आपको किसी भी तरह से पैसा नही देना पड़ेगा. आप ऑनलाइन फ्री में YouTube Video को MP3 में बदलकर के गाने सुन कर आनन्द ले सकते है. आपको इस लेख में YouTube Video को MP3 कैसे बदलें, यूट्यूब audio डाउनलोड कैसे करें, Youtube को MP3 में कैसे बदलें से जुडी जानकारी को हिंदी में दिया गया है.

YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें, Convert Video to MP3, YouTube To MP3 Converter --yt1, Video To MP3 Converter, वीडियो डाउनलोड MP3, यूट्यूब audio डाउनलोड, YouTube Se MP3 Mein Parivartan, 2यूट्यूब डाउनलोड MP3, Online Audio Converter, video to audio converter online free, fast mp3 converter, mp4 to mp3 converter online, YouTube to Mp3 Converter, Youtube को MP3 में कैसे बदलें
YouTube To MP3 Converter

YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें | Convert Video To MP3

YouTube TO MP3 Converts यूजर्स को YouTube पर वीडियो से ऑडियो फाइलों को अलग करने और उन्हें MP3 फॉर्मेट में बदलने की सुविधा प्रदान करता है. जिसमें अगर आप YouTube Video देख रहें है और अब आपका मन वीडियो देखने में नही है लेकिन आप इन विद्योज को ऑडियो में सुनना चाहते है तो ऐसे में आप गूगल पर YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें के बारे में सर्च करते है.

जिसके लिए आपको बता दे, आजकल कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जहां सब्सक्रिप्शन शुल्क देकर आप ऑडियो यानी गानें सुन सकते हैं जिसमें YouTube Premium, Spotify, Apple Music, and Amazon Prime Music आदि शामिल हैं. लेकिन यह भी जरूरी नहीं है कि आप पैसे देकर ही ऑडियो सुन पाएं. अगर आप बिना वीडिया के गानें सुनना चाहते हैं तो आप उन्हें MP3 में कनवर्ट कर सकते हैं. इसके लिए कुछ वेबसाइट्स भी मौजूद हैं जिसके जरिए आप यह कर सकते हैं.

YouTube वीडियो को MP3 में कैसे बदलें | Convert YouTube Videos to MP3 in Hindi

अगर आप YouTube वीडियो को MP3 देखना पसंद करते है तो आप आसानी से YouTube वीडियो को MP3 में बदल सकते है. आपको YouTube वीडियो को MP3 कैसे बदलें के लिए निचे आसान से चरणों में जानकारी दी गई है. आप इन चरणों का पालन करके आसानी से YouTube वीडियो को MP3 में बदल सकते है.

Convert2mp3 net – YouTube Video to MP3 Converter

यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है जो मुख्य रूप से YouTube वीडियो को mp3, mp4, avi, wav और अन्य लोकप्रिय ऑडियो और वीडियो formats में convert करती है, इसे बदलने के लिए आपको यहां केवल वीडियो का लिंक चाहिए. आप निचे दिए गए तरीके से YouTube वीडियो को mp3 या mp4 में बदल सकते है.

  • सबसे पहले convert2mp3 net वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज में YouTube के वीडियो (या अन्य सेवाओं से लिंक) से लिंक को कॉपी करें और उस टैब पर स्विच करें जहां आपने वेबसाइट खोली है जिसका उपयोग हम mp3 डाउनलोड करने के लिए करेंगे.
  • लिंक को कन्वर्टर पेज पर इनपुट बॉक्स में पेस्ट करें और कन्वर्ट बटन पर क्लिक करें.
  • टैग को Add करे या उस steps को छोड़ दें। अगले पेज पर, डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और convert MP3 डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Airy – Convert YouTube Videos to MP3 in Hindi

अगर आप YouTube वीडियो डाउनलोड करने और उन्हें MP3 में बदलने के लिए desktop-level ऐप की आवश्यकता है तो Airy वास्तव में एक बढ़िया विकल्प है. Airy तकनीकी रूप से एक YouTube वीडियो डाउनलोडर है. आप लगभग हर YouTube वीडियो को सीधे अपने Mac या PC से डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. हालाँकि, ऐप में MP3 downloads के लिए एक dedicated option भी है. ऐप का उपयोग करना भी बहुत अच्छा है, और UI बहुत सहज है.

फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें फ्री में 2023
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

4K Video Downloader :- YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें

  • सबसे पहले ऐप को खोलें और Add Video पर क्लिक करें.
  • एक बार जब आप वीडियो को कनवर्ट करने के लिए एड करते हैं तो कनवर्जन अपने आप शुरू हो जाता है.
  • जब कनवर्जन पूरा हो जाता है तो आपको Show in folder पर क्लिक करना होता है.
  • यहां पर आपको सभी कनवर्टेड ऑडियो ट्रैक्स मिल जाएंगे.

Wondershare UniConverter – YouTube वीडियो को MP3 में कैसे बदलें

  • सबसे पहले इस ऐप को लॉन्च करें और फिर बाईं ओर के पैनल पर ‘Converter’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर Conversion टैब में Add Files बटन ढूंढें और उस पर क्लिक करें. उन सभी वीडियो फाइल्स को इम्पोर्ट करें जिन्हें आप ऑडियो में बदलना चाहते हैं.
  • स्क्रीन के नीचे ‘Output Format’ टैब पर क्लिक करें. फिर एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिसमें ऑडियो सेक्शन होगा. उस पर क्लिक करें. बाईं ओर MP3 विकल्प खोजें.
  • आपको अलग-अलग बिट रेट्स के विकल्प मिलेंगे. अपने अनुसार चुनें.
  • कनवर्जन शुरू करने के लिए Start All बटन पर टैप करें.
  • जब यह पूूरा हो जाए तो आपको कर्न्वर्टेड फाइल्स डायलॉग बॉक्स के फाइल लोकेशन सेक्शन के अगले फोल्ड में मिल जाएगी.

SnapDownloader: – Youtube को MP3 में कैसे बदलें

  • किसी भी वीडियो के URL को ब्राउजर के एड्रेस बार से कॉपी करें. फिर SnapDownloader ओपन करें.
  • SnapDownloader में जो स्पेस दिया गया है उसमें इस URL को कॉपी करें और Search बटन पर क्लिक कर दें.
  • यहां आपको सभी कनवर्जन विकल्प दिखा जाएंगे. वैसे तो Best Quality पहले से ही सेलेक्टेड रहती है लेकिन फिर भी आप जो क्वालिटी चाहें वो चुन सकते हैं.
  • कनवर्जन पूरा हो जाने के बाद Download Now पर क्लिक कर दें.

आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें
वेबसाइट बनाएं मोबाइल से फ्री में

Freemake – YouTube वीडियो को MP3 में कैसे बदलें

  • Freemake टूल के Paste URL में वीडियो का URL पेस्ट कर दें.
  • आप केवल एक वीडियो को ही चुन सकते हैं या फिर आप बैचेज में कनवर्ट कर सकते हैं.
  • स्क्रीन के नीचे दाईं तरफ To MP3 बटन पर क्लिक करें.
  • यहां उपलब्ध MP3 बिट रेट्स और क्वालिटी के साथ एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा.
  • आप अपनी पसंद के अनुसार इसे चुन सकते हैं.
  • आप MP3 Preset editor टूल का इसतेमाल करके अपना खुद का प्रीसेट भी जोड़ सकते हैं.
  • एक बार जब आप अपनी सेटिंग्स के साथ सभी काम पूरा कर लें तो Convert पर क्लिक कर दें.
  • प्रोसेसर पूरा हो जाने के बाद आपको नोटिफिकेशन दे दी जाएगी.

YTD Video Downloader: YouTube वीडियो को MP3 में कैसे बदलें

  • YTD Video Downloader के Download सेक्शन में वीडियो के URL को पेस्ट कर दें.
  • जब वीडियो डाउनलोज हो जाए तो नेक्स्ट स्टेप पर जाएं.
  • फिर वीडियो फाइल को Convert टैब में ब्राउज कर और सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद यहां दी गई लिस्ट में से MP3 को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Convert पर क्लिक करें और Same folder as downloads के बॉक्स पर चेक कर दें.

Chat GPT Login कैसे करें हिंदी में | चैट जीपीटी लॉगिन और अपना अकाउंट कैसे बनाएं की पूरी जानकारी
Google डिस्कवर फ़ीड में अपनी वेबसाइट कैसे प्राप्त करें | गूगल डिस्कवर

FAQ’s- YouTube To MP3 Converter –yt1

Q:- YouTube वीडियो को MP3 में कैसे बदलें ?

Ans:- सबसे पहले YTD Video Downloader के Download सेक्शन में वीडियो के URL को पेस्ट कर दें. जब वीडियो डाउनलोज हो जाए तो नेक्स्ट स्टेप पर जाएं. फिर वीडियो फाइल को Convert टैब में ब्राउज कर और सेलेक्ट करें. इसके बाद यहां दी गई लिस्ट में से MP3 को सेलेक्ट करें. इसके बाद Convert पर क्लिक करें और Same folder as downloads के बॉक्स पर चेक कर दें.

Q:- YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें ?

Ans:- किसी भी वीडियो के URL को ब्राउजर के एड्रेस बार से कॉपी करें. फिर SnapDownloader ओपन करें. SnapDownloader में जो स्पेस दिया गया है उसमें इस URL को कॉपी करें और Search बटन पर क्लिक कर दें. यहां आपको सभी कनवर्जन विकल्प दिखा जाएंगे. वैसे तो Best Quality पहले से ही सेलेक्टेड रहती है लेकिन फिर भी आप जो क्वालिटी चाहें वो चुन सकते हैं. कनवर्जन पूरा हो जाने के बाद Download Now पर क्लिक कर दें.

आपको इस लेख में YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें, Convert Video to MP3, YouTube To MP3 Converter –yt1, Video To MP3 Converter, वीडियो डाउनलोड MP3, यूट्यूब audio डाउनलोड, YouTube Se MP3 Mein Parivartan, 2यूट्यूब डाउनलोड MP3, Online Audio Converter, video to audio converter online free, fast mp3 converter, mp4 to mp3 converter online, YouTube to Mp3 Converter, Youtube को MP3 में कैसे बदलें से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से YouTube Video को MP3 में बदल सकते है.

1 thought on “YouTube Video को MP3 में कैसे बदलें | YouTube To MP3 Converter In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post