Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare, आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें, टेलीकॉम पोर्टल, सिम कार्ड की जानकारी, सिम किसके नाम से है, Apne Naam Par Kitne Sim Hai Kaise Check Kare, आधार कार्ड से कितनी सिम ली गई है कैसे पता करें, How To Check How Many Sim On Your Name, अपने नाम पर कितनी सिम है, SIM On My Aadhar Card, आपकी id पर कितने सिम चल रहे हैं?, सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन, Aadhar Sim
Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare 2023:- दोस्तों आज के समय में हम अपने एक आधार कार्ड से दो से तीन सिम ले लेते है लेकिन क्या आपको पता है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे है, अगर आपको पता नही है कि आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें? तो आप टेलीकोम विभाग कि वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड नंबर डालकर के सिम कार्ड कि जानकारी को पता कर सकते है. आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें? और आधार कार्ड पर कितनी सिम ले सकते है के बारे में पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें | Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare
दोस्तों जैसा आप सभी जानते है कि हम अपने मोबाइल फोन में एक या दो सिम रखते है लेकिन हमारे नाम पर हम अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी सिम देते है जैसे माता-पिता, भाई-बहन आदि को सिम लाकर देते है. लेकिन कभी अपने सोचा है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू है, अगर आपको पता नही कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड यूज किये जा रहे है.
तो आप सावधान हो जाए, क्योकि ऐसे में आपके आधार कार्ड से कोई दूसरा व्यक्ति सिम कार्ड लेकर के कुछ गलत काम कर सकता है जिसकी वजह से आप पर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है और ऐसे ही मामलें में बढ़ोतरी हो रही है जिसके बाद टेलीकोम विभाग द्वारा नागरिको के लिए अपने (tafcop.dgtelecom.gov) पोर्टल पर आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड यूज किये जा रहे है ऑनलाइन चेक करने कि सुविधा प्रदान कि है.
मेरे नाम से कितने सिम है कैसे पता करें? | Mere Name Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare
अगर दोस्तों आपको पता नही कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड निकाले गए है और आप अपने नाम पर निकाले गए सिम कार्ड कि जानकारी को देखना चाहते है. तो आप अपने मोबाइल फोन से घर बठे आधार कार्ड कि मदद से अपने नाम पर चलने वाले सिम कार्ड कि सख्या और अन्य जानकारी को चेक कर सकते है इसके लिए भारतीय टेलीकोम विभाग द्वारा अपने TAFCOP Telecom gov in पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करवा दी है.
आपको अपने नाम पर चल रहे सिम कार्ड कि जानकारी के लिए स्मार्टफोन और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन कि आवश्यकता पड़ेगी. इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में टेलीकोम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov पर जाकर के अपना आधार कार्ड नंबर डालकर के नाम पर चल रहे सिम कार्ड कि जानकारी को ऑनलाइन देख सकते है.
TAFCOP Portal: tafcop.dgtelecom.gov.in Login, Check Active SIM Status
भारत सरकार के टेलिकॉम विभाग द्वारा देश के नागरिकों को सिम कार्ड से हो रही धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रोड से सुरक्षित रखने के लिए TAFCOP Portal नाम से पोर्टल लांच किया गया है. इस TAFCOP Portal की सहायता से देश का कोई भी नागरिक अपने आधार कार्ड पर चले रहे सिम कार्ड की जानकारी और सख्या का पता लगा सकता है. यानि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रहे है आप TAFCOP Portal पर अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते है और गलत सिम कार्ड को यहाँ से बंद करा सकते है.
एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते है? | Aadhar Card Par Kitne Sim Le Sakte Hai
दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आप अपने एक आधार कार्ड पर अधिकतम कितने सिम कार्ड रख सकते है तो आपको बता दे, आप अपने एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड रख सकते है लेकिन इसमें आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप अपने (Sim Card Linked with Aadhaar) आधार कार्ड से अधिकतम 6 सिम कार्ड को यूज कर सकते है.
एक ऑपरेटर से आप अधिकतम 6 सिम कार्ड लेकर के यूज कर सकते है. इसी लिए आपको अपने काम के लिए ही आधार कार्ड पर सिम लेने चाहिए. इसके अलावा आपके नाम पर कोई अन्य व्यक्ति सिम कार्ड यूज नही कर रहा है इसकी जानकारी पर भी ध्यान देना चाहिए क्योकि बहुत से लोगो को इस बात का पता नही कि उनके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है.
tafcop.dgtelecom.gov.in Portal Highlights
Post Name | आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें |
Portal Name | TAFCOP Portal |
TAFCOP Full Form | Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection |
Introduced | Department of Telecommunications |
Beneficiaries | Telecom Subscribers & TAFCOP Registered Connection |
Benefits | Reliable, Secure, Affordable, and High-Quality Telecom Services |
Mode | Online Mode |
Official Website | https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ |
Update | 2023 |
How Sim Card Running On Aadhaar | एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते है?
ek aadhar card par kitne sim nikal sakte hain:- अगर आप सोशल मिडिया जैसे न्यूज चैनल या अख़बार रोज पढ़ते है तो दोस्तों अपने बहुत बार देखा होगा कि फर्जी सिम कार्ड से कॉल करके फिरोती या अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसमे ऐसे लोगो के नाम पर सिम मिलते है जिन्हें अपने आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड के बारे में पता ही नही होता है कि उनके नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम कार्ड यूज कर रहा है.
इसी को भारत सरकार द्वारा ध्यान में रखते हुए एक व्यक्ति को अधिकतम 9 सिम कार्ड कि लिमिट (Aadhar Card Par Kitne Sim Le Sakte Hain) तय कि गई है इसके अलावा आपके नाम पर चल रहे सिम कार्ड कि जानकारी को आप टेलिकॉम विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है अगर कोई व्यक्ति आपके नाम से सिम यूज कर रहा है तो आप इसके बारे में शिकायत करा सकते है साथ में पोर्टल पर आप अपनी सिम कार्ड को बंद कर सकते है.
आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे है कहां देखें? | Aadhar Card Se Sim Band Kaise Kare
जैसा आप सभी जानते है कि हम जब कोई भी कम्पनी कि सिम कार्ड खरीदने के लिए दुकान पर जाते है तो हमसे सबूत के तौर पर एक आयडी कार्ड माँगा जाता है जिसमे अधिकत्म सिम कार्ड हम लोग अपने आधार कार्ड पर निकलवाते है ऐसे में हमें आधार कार्ड को जमा करवाना पड़ता है. सिम कार्ड लेने के लिए केवाईसी (KYC) कराना आवश्यक हैं. और इसी कारण से हमारे नाम के आधार कार्ड का दुरूपयोग कर लिया जाता है.
और हमारे नाम से 2 या 3 सिम कार्ड निकालते है जिसमे से हमें एक सिम कार्ड दे दिया जाता है बाकि के सिम कार्ड से कुछ गलत काम किये जाते है इसी लिए आपको सिम कार्ड लेते समय भी ध्यान देने कि जरूरत है अगर आपको पता नही है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है तो आप टेलिकॉम विभाग के पोर्टल पर जाकर के आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड कि जानकारी को चेक कर पाएंगे.
आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें | Aadhar Card Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare
- आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू है कैसे पता करें? के लिए आपको सबसे पहले टेलिकॉम विभाग कि वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है वहीं मोबाइल नंबर दर्ज करके जो आपके आधार कार्ड से लिंक है और आप जिस आधार कार्ड पर चल रहे सिम कि जानकारी को देखना चाहते है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गए ” Request OTP ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.

- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP भेजा जाएगा. आपको यहाँ पर OTP भरना है इसके बाद निचे दिए गए ” Validate ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.

- इस पेज में आपके आधार कार्ड पर चल रहे सभी सिम कार्ड कि जानकारी आ जाएगी. यहाँ पर आप देख सकते है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चलाए जा रहा है.
- और सिम कार्ड के आगे के 2 नंबर और पीछे से 4 नंबर दिखाई देंगे. जिससे अगर आपके पास सभी नंबर है तो आपको निचे दिए गए ” Logout ” के बटन पर क्लिके बाहर आ जाना है.
- और अगर अपने इन सिम को नही लिया है तो आपको सिम कार्ड के नंबर के निचे तीन बॉक्स दिखाई देंगे. जिसमे से आपको सिम बंद करने के लिए ” This is Not My Number ” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर के सिम कार्ड को हमेशा के लिए बंद कर सकते है इस तरह से दोस्तों आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है यहाँ पोर्टल पर आकर के जानकारी को देख सकते है.
- साथ में अगर कोई व्यक्ति आपके आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड यूज कर रहा है तो आप यहाँ से सिम कार्ड को बंद कर सकते है.
Tafcop dgtelecom gov in login | Tafcop Portal Login प्रिकिर्या
- tafcop.dgtelecom.gov.in Login के लिए सबसे पहले Tafcop Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- वेबसाइट के होम पेज में उपलब्ध Login के बटन पर क्लिक करें.
- आगे लॉग इन फॉर्म खुलेगा. इसमें आपको यूजर आयडी और पासवर्ड डालकर के निचे Login के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार से tafcop.dgtelecom.gov.in Login करने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
FAQ:-(आधार कार्ड पर कितने सिम है के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें?
Ans:- आप टेलिकॉम विभाग कि वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाकर के अपना मोबाइल नंबर डालकर के चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम यूज कर रहे है.
प्रशन:- 1 आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते है?
Ans:- आप अपने एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड रख सकते है लेकिन इसमें आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप अपने आधार कार्ड से अधिकतम 6 सिम कार्ड को यूज कर सकते है.
प्रशन:- आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड चेक करने वाली वेबसाइट कोनसी है?
Ans:- आपको एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू है कि जानकारी को कैसे पता करें के लिए आपको सबसे पहले टेलिकॉम विभाग कि वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना है.
प्रशन:- आधार कार्ड पर फर्जी सिम चल रहा है कैसे बंद करें?
Ans:- आप टेलिकॉम विभाग के पोर्टल पर जाकर के आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड कि जानकारी को चेक कर पाएंगे. इसके बाद आप जो सिम कार्ड नंबर यूज नही कर रहे है उन्हें यहाँ से आप बंद कर सकते है.
आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे कैसे पता करें? | How Many Sim Registered On My Aadhar card
TAFCOP portal, tafcop.dgtelecom.gov.in, TAFCOP portal Aadhar card, TAFCOP Portal Login, TRAI SIM check, TAFCOP dg telecom gov in tracking, TAFCOP Tamil Nadu, TAFCOP dgtelecom gov in fake, TAF COP Portal gov in, TAFCOP Portal App Download, TAFCOP Portal Helpline Number, TAFCOP Portal Login to Check Active Mobile Connections, tafcop.dgtelecom.gov.in Status, Services Available, Benefits & Objective | TAFCOP portal Aadhar card, TAFCOP Portal Login, tafcop.dgtelecom.gov in maharashtra, TRAI mobile number check, TAFCOP Telecom gov in, tafcop.dgtelecom.gov in hindi, tafcop.dgtelecom.gov in telugu, Top Telecom gov in
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें? और आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते है के बारे में पूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी से अपने आधार कार्ड पर चलाए जा रहे फर्जी सिम कार्ड को बंद कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Aadhaar card par kitney sim hai