UP Bijli Sakhi Yojana Registration, विद्युत सखी योजना, UP Bijli Sakhi Yojana Salary, विद्युत सखी कि सैलरी कितनी है, UP Bijli Sakhi Yojana Online Form, बिजली सखी योजना, UP Bijli Sakhi Yojana App Download, विद्युत सखी योजना रजिस्ट्रेशन, Vidyut Sakhi Registration, विद्युत सखी क्या है, विद्युत सखी एप, UP Bijli Sakhi Yojana Form PDF, बिजली सखी ऑनलाइन फॉर्म, Bijli Sakhi Yojana List, Bijli Sakhi Yojana In Hindi
UP Bijli Sakhi Yojana Registration:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिलाओ को अपनी ग्राम पंचायत में ही रोजागर देने के लिए बड़ी योजना को शुरू करने कि घोषणा कि गई है जिसका नाम है विद्युत सखी योजना. इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को अपने गाव में लोगो के बिजली बिल जमा करने पर कमीशन दिया जायेगा. आपको इस आर्टिकल में विद्युत सखी कि सैलरी कितनी है, विद्युत सखी योजना में कितना कमीशन मिलेगा, विद्युत सखी और बिजली सखी में अंतर, बिजली सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें और विद्युत सखी योजना रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.

विद्युत सखी योजना रजिस्ट्रेशन 2023 UP Bijli Sakhi Yojana Registration
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिलाओँ के लिए एक ऐसी योजना कि शुरुआत कि गई है जिसमे महिलाएं अपनी ग्राम पंचायत में रहकर ही महीने के 10,000 से 15,000 रुपए महिना कमा सकती है जिसमे महिलाओ को अपने गाव में बिजली के बिल जमा करने होंगें. लेकिन इससे पहले महिलाओ को विद्युत सखी योजना में स्वय को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से शुरू किया गया है. जिसमे UP Bijli Sakhi Yojana के अंतर्गत जिदने वाली महिलाओ को अपने गाव के हर घर पर जाकर के बिजली के बिल जमा करने होंगे. इसके बाद महिलाओ को जमा प्रतिबिल के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा.
UP Bijli Sakhi Online Form | विद्युत सखी ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश
जैसा आप सभी जानते है कि हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही मिलकर के महिला वर्ग के लिए अनेक प्रकार कि योजनाएं चला रही है जिसमे अभी यूपी राज्य कि महिलाओ को रोजगार देने के उदेश्य से विद्युत सखी योजना को शुरू किया गया है. यह योजना उत्तर प्रदेश में पहले से शुरू महिलाओ के लिए बीसी सखी योजना कि तरह ही है. जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में सभी सुविधाओ को उपलब्ध करवाने के लिए और महिलाओ को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया है.
महिलाओ को विद्युत सखी बनने के लिए सबसे पहले विद्युत सखी योजना एप्प पर जाकर के खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही एक मोबाइल एप्प या वेबसाइट लांच कि जाएगी. इसके बाद UP Bijli Sakhi Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने वाली महिलाओ को गाव में बिजली बिल जमा करने कि अनुमति दी जाएगी.
विद्युत सखी ऑनलाइन फॉर्म के बारे में
योजना का नाम | विद्युत सखी योजना उत्तर प्रदेश | UP Bijli Sakhi Yojana |
इनके द्वारा शुरू कि गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
उदेश्य | महिलाओं को अपने गाव में ही रोजगार प्रदान करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना |
इन महिलाओ को मिलेगा लाभ | स्वयं सहायता समूह एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं |
लाभ | महिलाओ को रोजगार मिलेगा जिससे महिना का 10,000 रुपए कमा सकती है |
विद्युत सखी का मानदेय | प्रति बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन |
आवेदन प्रिकिर्या | Online/Offline |
कितने जिलो में शुरू कि गई | 75 जिले |
विद्युत सखी ऑनलाइन फॉर्म PDF | Vidyut Sakhi Registration Form |
बिजली सखी योजना कि वेबसाइट | https://up.gov.in/en |
Update | 2023-24 |
यूपी विद्युत सखी योजना का उदेश्य | UP Bijli Sakhi Yojana Form PDF
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बहुत सी ऐसी महिलाएं है जो बाहर जाकर के काम करना चाहती है लेकिन परिवारिक कारणों से घर में बरोजगार बेठी है लेकिन अब यूपी में ऐसी पढ़ी लिखी और स्वयं सहायता समूह एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को गाव में रोजगार देकर के आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से ही यूपी विद्युत सखी योजना को लांच किया गया है.
इस योजना के अंतर्गत महिलाएं अपने गाव में घर घर जाकर के बिजली बिल जमा करेगी. जिससे महिलाओ को सरकार कि तरफ से प्रतिबिल जमा करने के हिसाब से कमिशन दिया जायेगा. जिसमे अभी तक UP Bijli Sakhi Scheme के अंतर्गत 15310 महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चुना गया है जिसमे अबतक राज्य में चुनी गई 15310 महिलाओं में से 5395 सक्रिय सदस्यों द्वारा 625 करोड़ रुपए का बिजली बिल संग्रह किया किया जा चुका है.
विद्युत सखी का मानदेय | UP Bijli Sakhi Ki Salary Kitni Hai
जैसा आपने अभी स्कीम के बारे में पढ़ा है कि महिलाओ को UP Bijli Sakhi Yojana के अंतर्गत घर घर जाकर के बिजली बिल संग्रह करना है जिस पर महिलाओ को कमीशन दिया जाएगा. जिसमे महिलाओ को विद्युत सखी योजना के तहत प्रति बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन प्रदान किया जाता है. और अगर महिला 2000 से अधिक बिजली बिल का भुगतान अपनी आईडी से करती है तो उन्हें 1% का कमीशन दिया जाता है.
Vidyut Sakhi Yojana से जुड़ी महिलाओं को अबतक बिजली बिल जमा करने के कार्य में 9074000 का कमीशन प्राप्त हो चुका है. जिसमे जो महिलाएं विधुत सखी योजना के अंतर्गत जुड़कर के काम कर रही है वो सभी महिलाएं हर महीने 10,000 रुपए आराम से कमा रही है इस हिसाब से विद्युत सखी का मानदेय हर महीने 10 हजार रुपए होता है.
विद्युत सखी योजना के फायदे – Benefit Of Vidyut Sakhi Scheme
- Vidyut Sakhi Yojana के तहत महिला को एक बिजली बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन मिलेगा.
- अगर महिला 2000 से अधिक बिजली बिल का भुगतान अपनी आईडी से करती है तो उन्हें 1% का कमीशन दिया जाता है.
- जो महिलाएं विधुत सखी योजना के अंतर्गत जुड़कर के काम कर रही है वो सभी महिलाएं हर महीने 10,000 रुपए आराम से कमा रही है इस हिसाब से विद्युत सखी का मानदेय हर महीने 10 हजार रुपए होता है.
- विधुत सखी योजना का सबसे बड़ा लाभ ग्राम पंचायत में रहने वाली महिलाओ को रोजगार मिलने से मिलेगा.
- UP Bijli Sakhi Yojana को शुरू करने से राज्य कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और महिलाओ कि आय दोगुनी हो जाएगी.
UP Bijli Sakhi Yojana Update: यूपी विद्युत सखी योजना कि महत्पूर्ण बातें
- महिलाओ को रोजगर देकर के आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विद्युत सखी योजना कि शुरुआत कि गई है.
- विधुत सखी योजना के तहत जिन महिलाओं को चयन हुआ हैं उन्हें बिजली बिल जमा करने वाली एप्प पर ट्रेनिंग दी जायेगी. जो सरकार द्वारा योजना का अलग से लांच किया जाएगा.
- बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत महिलाओ को ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर के बिजली बिल का संग्रह करना होगा. जिस पर महिलाओ को कमीशन दिया जायेगा.
- योजना के अंतर्गत महिलाओ को एक बिजली बिल जमा करने पर 20 रुपए का मिलते है और अगर कोई महिला योजना के तहत 2000 रुपए का बिजली बिल अपनी आयडी से जमा करती है तो उन्हें इस पर 1% कमीशन दिया जाएगा.
- अभी तक ग्राम पंचायत सखी योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 15310 सदस्य महिलाओं को चुना गया है. जिसमे से अभी तक 5395 महिलाएं सक्रिय हैं.
- बिजली सखी योजना के तहत अब तक बिजली सखी के रूप में कार्य करने वाली महिलाओं ने 9074000 का कमीशन प्राप्त कर लिया है.
- गाव में रहकर के जो महिलाएं रोजगार प्राप्त करना चाहती है उन महिलाओ के लिए विधुत सखी योजना किसी वरदान से कम नही है. क्योकि महिलाओ को अपने गाव में ट्रेनिग और रोजगार दोनों मिलेंगे.
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को अब बिजली बिल जमा करवाने के लिए कही नही जाना होगा. बिजली सखी महिलाएं स्वय घर घर जाकर के बिजली बिल का संग्रह करेगी.
- UP Bijli Sakhi Yojana Online Registration करके महिलाएं अपनी ग्राम पंचायत में जॉब मिलेगी जिससे योजना के अंतर्गत जुड़ने वाली सखी महिलाएं प्रतिमाह 10,000 रुपए कि कमाई कर सकती है.
- महिलाओ के लिए योजना में ट्रेनिग देने के लिए अलग से विद्युत सखी एप लांच किया जाएगा जिसे महिलाये अपने मोबाइल फोन में गूगल प्लये स्टोर अप्प से विद्युत सखी app Download लिखकर के डाउनलोड कर सकती है.
- इस तरह से यूपी विधुत सखी महिला योजना के अंतर्गत बहुत से लाभ है जो महिलाओ को दिए जाएंगे.
विधुत सखी योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट – Vidyut Sakhi Registration
- महिला का आधार कार्ड
- महिला का पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्मार्ट फोन आदि डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ेगी.
बिजली सखी योजना के लिए जरुरी पात्रता – Vidyut Sakhi Yojana Apps
- उत्तर प्रदेश में रहने वाली स्थाई निवासी महिलाएं ही बिजली सखी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास स्मार्टफोन होना चाहिए और उसे अच्छे से यूज करना आना भी चाहिए.
- बिजली सखी योजना के अंतर्गत केवल स्वयं सहायता समूह एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं ही लाभ ले सकती है.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- इन सभी पात्रता और शर्तो को पूरा करके महिलाएं बिजली सखी योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकती है.
विद्युत सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UP Bijli Sakhi Yojana Online Registration
Vidyut Sakhi Registration:- उत्तर प्रदेश कि जो महिलाएं Vidyut Sakhi Yojana के अंतर्गत जुड़ने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहती है तो अभी उन्हें थोडा इंतजार करना होगा. क्योकि अभी हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बिजली सखी योजना को शुरू करने कि घोषणा गई है. जल्द योजना में महिलाओ को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प लांच किया जाएगा.
जिससे महिलाएं ट्रेनिग लेकर के बिजली बिल संग्रह का कार्य शुरू कर सकेगी. जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली सखी योजना रजिस्ट्रेशन को लेकर के कोई नई अपडेट या आवेदन शुरू किये जाते है तो आपको हम इस आर्टिकल को दोबारा से अपडेट करके सबसे पहले जानकरी देंगे. जिसके लिए आप बिजली सखी योजना कि नई अपडेट आने तक का थोडा इंतजार करें.
विद्युत सखी App Download कैसे करें | Vidyut Sakhi App Download
- विद्युत सखी App Download कैसे करें के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है.
- इसके बाद आपको सर्च बार में ” Vidyut Sakhi App ” टाइप करके सर्च करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Vidyut Sakhi App आ जाएगा.
- यहाँ से आप विद्युत सखी एप्प डाउनलोड करने के लिए ” इंस्टोल ” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल फोन में Vidyut Sakhi App download APK हो जायेगा.
- अब आप अपने मोबाइल फोन में विद्युत सखी App Download करके यूज कर सकते है.
FAQ:-(बिजली सखी योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- बिजली सखी कि सैलरी कितनी है?
Ans:- जी नही, बिजली सखी को सैलरी नही मिलेगी. बिजली सखी महिलाओ को एक बिल जमा करने के हिसाब से 20 रुपए का कमीशन दिया जायेगा. जो महिला 2000 रुपए के बिजली अपनी आयडी से जमा करेगी उन्हें 1% कमिशन दिया जाएगा.
प्रशन:- विद्युत सखी App Download कैसे करें?
Ans:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही विद्युत सखी योजना के अंतर्गत महिलाओ को जोड़ने के लिए एप्प लांच किया जाएगा. जिसे महिलाये गूगल प्लये स्टोर आप[से डाउनलोड कर सकती है.
प्रशन:- विद्युत सखी योजना कोनसे राज्य कि है?
Ans:- उत्तर प्रदेश राज्य कि.
प्रशन:- विद्युत सखी योजना किसने शुरू कि?
Ans:- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा.
प्रशन:- विद्युत सखी का मानदेय कितना है?
Ans:- उत्तर प्रदेश विद्युत सखी महिलाओ को मानदेय नही दिया जाएगा. क्योकि विद्युत सखी महिलाओ को एक बिल पर 20 रुपए का कमीशन और अगर कोई महिला 2000 रुपए का बिजली बिल अपनी आयडी से जमा करती है तो उन्हें 1% कमिशन दिया जाएगा.
प्रशन:- विधुत सखी योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans:- विधुत सखी योजना के अंतर्गत जुड़ने के लिए महिलाओ को अभी थोडा इंतजार करना होगा. क्योकि अभी हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बिजली सखी योजना को शुरू करने कि घोषणा गई है. जल्द योजना में महिलाओ को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट या एप्प लांच किया जाएगा. इसके बाद विधुत सखी महिलाओ कि नियुक्ति कि जाएगी.
प्रशन:- बिजली सखी महिलाएं क्या करेगी?
Ans:- बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत महिलाओ को ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर के बिजली बिल का संग्रह करना होगा. जिस पर महिलाओ को कमीशन दिया जायेगा.
प्रशन:- विद्युत सखी महिलाओ को क्या वेतन मिलेगा?
Ans:- जी नही, विद्युत सखी योजना के तहत प्रति बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन प्रदान किया जाता है. और अगर महिला 2000 से अधिक बिजली बिल का भुगतान अपनी आईडी से करती है तो उन्हें 1% का कमीशन दिया जाता है.
प्रशन:- बिजली सखी कोनसी महिला बन सकती है?
Ans:- उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाली ऐसी महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी हुयी है वो सभी महिलाएं बिजली सखी महिला बन सकती है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बिजली सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को बताया हुआ है जिससे आप रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या शुरू होने पर बिजली सखी बनने के लिए अप्लाई कर सकती है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई UP Bijli Sakhi Yojana Online Registration से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.