TC lene ke liye Application, टीसी प्रमाण पत्र, TC Ke Liye Application In Hindi, टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, टीसी प्रमाण पत्र कैसे लिखें, TC Application In Hindi, कक्षा 8 की टीसी की एप्लीकेशन, School Se TC Lene Ke Liye Application, कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र, TC Ke Liye Application, स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन, Transfer Certificate Ke Liye Application, टीसी के लिए प्रार्थना पत्र इंग्लिश में, स्कूल टीसी
TC Lene Ke Liye Application:- दोस्तों हम जिस स्कुल में पढाई कर रहे है और इसके बाद जब किसी दूसरी स्कुल या कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए हमें सबसे पहले स्कुल से टीसी (Transfer Certificate) लेने के लिए आवेदन पत्र देना होता है इसके बाद हमें टीसी मिलती है. आप कक्षा 1 से कक्षा 12वी तक कभी भी स्कुल चेंज करने पर टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन देना जरुरी है आपको इस आर्टिकल में टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें हिंदी में और टीसी के लिए प्रार्थना पत्र इंग्लिश में व टीसी क्या होती है इसके बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें – TC Lene Ke Liye Application
अगर आपने स्कुल में पढाई कि है तो अपने टीसी नाम तो जरुर सुना है क्योकि जब हम किसी स्कुल में पढाई करने के दौरान अन्य किसी स्कुल में प्रवेश लेते है तो हमें स्कुल से जाने से पहले यहाँ से टीसी प्राप्त करनी पड़ती है. और टीसी प्राप्त करने के लिए हमें सबसे पहले स्कुल में प्रधानाध्यापक को टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है इसके बाद ही हमें स्कुल द्वारा टीसी मिलती है.
और हम किसी अन्य कॉलेज या स्कुल में प्रवेश ले सकते है. टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान है और इसे जिस व्यक्ति को लिखना आता है वो आसानी से कोई भी कक्षा जैसे 1 से 12 तक के बिच में टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख सकता है. लेकिन टीसी के लिए एप्लीकेशन लेने के लिए अलग अलग वजह होती है आपको सभी अलग अलग वजह से स्कुल में टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने कि जानकारी को बताया गया है.
टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें – TC Ke Liye Application In Hindi
दोस्तों अगर आपको टीसी क्या होती है और टीसी क्या काम आती है इसके बारे में जानकारी नही है तो आपको बता दे, जब हम एक स्कुल से दुसरे स्कुल में प्रवेश लेने के लिए जो मुख्य डॉक्यूमेंट दिखाते है उसी डॉक्यूमेंट को हिंदी में टीसी शोर्ट शब्द और स्थान्तरण प्रमाण पत्र कहते है टीसी को इंग्लिस भाषा में (TC) Transfer Certificate के नाम से जाना जाता है.
आपको टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात का पूरा ध्यान रखना जरुरी है क्योकि त्रुटि होने पर आपको टीसी नहीं मिल पाएगी. इसके अलावा आपको टीसी के लिए आवेदन पत्र में लिखते समय कहाँ पर पूर्णविराम और कहाँ पर अर्धविराम प्रयोग किया जायेगा इसका आपको खास ध्यान रखना है.
टीसी के लिए आवेदन पत्र के बारे में जानकारी
आर्टिकल किसके बारे में | स्कुल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें |
उदेश्य | टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी देना |
टीसी फुल फॉर्म | Transfer Certificate |
टीसी कि आवश्यकता कब पड़ती है | एक स्कुल से दूसरी स्कुल में प्रवेश लेने पर |
टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका | ऑफलाइन तरीका |
टीसी किसे कहते है | एक स्कुल से दूसरी स्कुल में जाने पर दिए जाने वाले स्थान्तरण प्रमाण पत्र को टीसी कहते है |
Update | 2022-23 |
टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
बिसरासर
विषय – स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम लालचंद है और मैं कक्षा 10 वीं का छात्र हूं मेरे पिताजी का ट्रांसफर हनुमानगढ़, राजस्थान में हो गया है जिसके कारण वश पूरे परिवार सहित मुझे भी हनुमानगढ़ प्रस्थान करना होगा और वहाँ के विद्यालय में मेरा दाखिला होना है इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि मुझे आप विद्यालय का स्थान्तरण प्रमाणपत्र देने की कृपा करें मैं आपका तह दिल से आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
दिनांक – 24 नवम्बर 2022
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
लालचंद
TC Lene Ke Liye Application in English
To,
Mr. Principal Sir,
Government Higher Secondary School
Bisrasar
Subject – Application for Transfer Letter (TC)
It is a humble request that my name is Lalchand and I am a student of class 12th, my father has been transferred to Hanumangarh, Rajasthan, due to which I along with my whole family have to leave for Hanumangarh and I have to enroll in the school there, so my You are requested to kindly give me the transfer certificate of the school, I will be deeply grateful to you.
Thank you!
Date – 24 November 2022
your obedient disciple,
Lalchand
आर्थिक समस्याओं के कारण टीसी एप्लीकेशन | TC Application In Hindi
सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य जी महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
बिसरासर
विषय – आर्थिक समस्या के कारण स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मदन लाल है और मैं कक्षा 10 वीं का छात्र हूं| मैं आपके विद्यालय में प्रथम कक्षा से पढ़ रहा हूं जैसा की आप जानते ही है मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसकी वजह से मुझे अन्य किसी छोटे विद्यालय में दाखिला लेना पड़ रहा है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की आवश्यकता है।
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द इसे प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
दिनांक – 24 नवम्बर 2022
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
मदन लाल
कॉलेज के प्रिंसिपल को टीसी एप्लीकेशन | College Principal Se TC Ke Liye Application In Hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय जी
राजस्थान कॉलेज
राजस्थान
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजयपाल थोरी है और मैं बीएससी लास्ट ईयर का छात्र हूं। हाल ही में मेरे पिताजी का स्थानांतरण हनुमानगढ़ में हो गया है। इसकी वजह से पुरे परिवार सहित मुझे भी हनुमानगढ़ जाना होगा और वहां के स्थानीय कॉलेज में मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखनी है। अतः मुझे हनुमानगढ़ जाने के बाद वहां के किसी लोकल विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना होगा। प्रवेश के लिए मुझे अपने इस विद्यालय द्वारा प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
कृपया कर मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया जाए। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – विजयपाल थोरी
कक्षा – बीएससी फाइनल ईयर
रोल नंबर – —-
दिनांक – 24 नवम्बर 2022
अभिभावकों द्वारा अपने छोटे बच्चों के लिए टीसी एप्लीकेशन
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
बिसरासर
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं भवरलाल थोरी हूँ। मेरे पुत्र जिसका नाम राजेन्द्र थोरी है आपके विद्यालय में कक्षा 8 वीं का छात्र है। मैं दिल्ली के निकट नोएडा स्थित एक वेब मीडिया में न्यूज़ एंकर हूं। मेरा स्थानांतरण हाल ही में नोएडा से राजस्थान में किया गया है, अतः मेरे पुत्र राजेन्द्र थोरी को राजस्थान के ही किसी विद्यालय में एडमिशन दिलाकर उसकी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूँ।
मेरे पुत्र राजेन्द्र थोरी का विद्यालय शुल्क जमा कर दिया जा चुका है और विद्यालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शुल्क बाकि नहीं है। मैं अपने पुत्र राजेन्द्र थोरी की आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूं जिसके लिए मुझे मेरे पुत्र का स्थानांतरण प्रमाण पत्र चाहिए होगा।
अतः श्रीमान आपसे मेरा विन्रम निवेदन है कि मेरे पुत्र राजेन्द्र थोरी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि मेरे पुत्र का सही समय पर नए विद्यालय में प्रवेश हो सके। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
भवदीय
छात्र का नाम – राजेन्द्र थोरी
पिता का नाम – भवरलाल थोरी
कक्षा – 8 वीं
रोल नंबर – —-
दिनांक – 24 नवम्बर 2022
अभिभावक के हस्ताक्षर – —–
आर्थिक समस्याओं और स्कूल की फीस में वृद्धि के कारण
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय जी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
बिसरासर | हनुमानगढ़
विषय: आर्थिक समस्याओं और स्कूल की फीस में वृद्धि के कारण।
मेरा नाम मोहित है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ। मैं एक गरीब परिवार से हूँ और मेरा परिवार अब तक मेरे स्कूल की फीस किसी प्रकार से वहन करता था, किन्तु अब किन्ही कारणवश हमे आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है लेकिन स्कूल की फीस में वृद्धि के कारण मैं अपने आगे की पढ़ाई के लिए स्कूली शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर पा रहा हूँ।
इसलिए इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मेरा आपसे अनुरोध है की मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाणपत्र देने कृपा करें। मैंने अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए पहले से ही निर्धारित शुल्क का भुगतान कर दिया है मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरा स्थानांतरण प्रमाणपत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।
आपका वफादार ,
मोहित
छात्र के हस्ताक्षर
टीसी एप्लीकेशन ब्लैंक फॉर्मेट – TC Ke Liye Application In Hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया
स्कूल का नाम – …………….
स्कूल का पता – ……………
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय अध्यापिका ,
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे पुत्र / पुत्री के ………… वर्ग के …………. और प्रवेश संख्या ..… के लिए एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें। मेरा तबादला राजस्थान (शहर का नाम) से पल्लू में हो गया है।
आपके स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अतीत में जो हमारे बच्चों के साथ सहयोग एवं समर्थन किया है, उन सभी का मैं तह दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं पूरी निष्ठा से आपके संस्था की सफलता की कामना करता हूं।
धन्यवाद !
पिता का नाम….
छात्र का नाम…..
कक्षा…..
रोल नंबर…
दिनांक – 24 नवम्बर 2022
स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
अपने स्कूल का नाम
अपने स्कूल का पता
विषय:- स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय, निवेदन है की मैं (—- अपना नाम) आपके विद्यालय की छात्रा हूँ और मैंने आपके विद्यालय से बड़े ही अच्छे नम्बरों से 12 वीं कक्षा को उत्तीर्ण किया है। अतः मुझे आगे की पढ़ाई हेतु दूसरे महाविद्यालय में एडमिशन लेना हूं जिसके लिए मुझे अपने इस विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।
अतः आप से मेरा विनर्म निवेदन है की मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान कराने की महति कृपा करें, मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी ।
धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
अपना नाम
कक्षा- 12वीं
रोल नंबर – —
दिनाक – 24 नवम्बर 2022
किसी निजी कारण से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन डेमो
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजस्थान कॉलेज
पल्लू, राजस्थान
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं मदन लाल वर्तमान समय में आपके कॉलेज का B.SC. Math अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। हाल ही में मेरे पिताजी का ट्रांसफर जयपुर, राजस्थान में हो गया है जिसके कारण मुझे और मेरे परिवार को अब जयपुर जाना पड़ रहा है। तथा मुझे भी अपनी आगे की पढ़ाई जयपुर से ही करनी है। जिसके लिए मुझे वहां के किसी कॉलेज मे प्रवेश लेने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी ।
अत: आप श्रीमान से निवेदन है की कृपा करके मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं अन्य महाविद्यालय मे प्रवेश ले सकूं। इसके लिए में आपकी सदा आभारी रहूंगी।
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
मदन लाल
कक्षा – B.Sc. Math अंतिम वर्ष
रोल नंबर – —
दिनांक – 24 नवम्बर 2022
छोटे बच्चों/छात्रों के लिए टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
सेवा मे
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
बिसरासर हनुमानगढ़
विषय – टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से कि मेरा नाम अजय सिंह है और मेरे पुत्र का नाम प्रेम सिंह है, जोकि इस समय आपके विद्यालय में 5 वीं कक्षा में अध्यनरत है। मैं हनुमानगढ़ में एक प्राइवेट सेक्टर कंपनी में कार्य कर रहा हूं और हाल ही में मेरी कंपनी द्वारा मेरा ट्रांसफर हरियाणा किया जा चुका है जिसकी वजह मुझे अपने साथ अपने परिवार को भी हरियाणा ले जाना होगा। मुझे मेरे पुत्र के आगे की पढ़ाई हेतु हरियाणा के ही किसी स्कूल में उसका एडमिशन कराना होगा। जिसके लिए मुझे टीसी की आवश्यकता होगी।
अतः श्रीमान मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे मेरे पुत्र प्रेम सिंह की टीसी प्रदान करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
भवदीय
छात्र -प्रेम सिंह
पिता – अजय सिंह
कक्षा – 5वीं
रोल नंबर – —
मोबाईल नंबर – ……….
दिनाक – 24 नवम्बर 2022
Application For Transfer Certificate After 12th Format
Sender’s Address ……………….
Date: (DD/MM/YYYY)
Recipient’s Name,……………..
Designation & ………………….
Address……………………………
Subject: (One short sentence stating the purpose of the letter.)
Salutation, (E.g.: Dear …,)
Introduction: (Begin by introducing yourself and the purpose of writing the letter.) …………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
Body Paragraph: (Explain the situation in detail listing factual information needed to validate your point.) ……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
Conclusion: (End the letter by restating your request or an assurance, whichever is the case.) …………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
Thanking you.
Complimentary Ending:
(E.g.: Yours sincerely/faithfully,)
Sender’s Signature
Sender’s Name
Sender’s Designation
कक्षा 8 की टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखे – TC Application For School In Hindi Class 8
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
(अपने विद्यालय का नाम)
(स्कुल का पता)
विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुरेश शर्मा है मैं कक्षा 8 का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनका ट्रांसफर हरियाणा कर दिया गया है जिसके कारण हमारे पूरे परिवार को हरियाणा जाना होगा ।
इसलिए मुझे भी उनके साथ ही जाना होगा इस कारण में आपके विद्यालय में आगे का अध्ययन नहीं कर पाऊंगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक :
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र का नाम – सुरेश शर्मा
कक्षा 8
दिनाक – 24 नवम्बर 2022
FAQ:-(टीसी हेतु एप्लीकेशन के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- टीसी क्या और टीसी कि आवश्यकता कब पड़ती है?
Ans:- जब हम किसी एक स्कुल से दुसरे स्कुल या कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जो स्थान्तरण पत्र दिखाते है उस पत्र को टीसी कहा जाता है और इसकी आवश्यकता हमें दुसरे स्कुल में प्रवेश लेने के लिए पड़ती है.
प्रशन:- टीसी लेने के लिए क्या करें?
Ans:- आप जिस कक्षा में पढाई कर रहे है और इस कक्षा के बाद आप किसी अन्य स्कुल में जाना चाहते है तो आपको स्कुल से टीसी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने स्कुल के प्रधानाचार्य को टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखकर के देना है इसके बाद ही आपको टीसी दी जाती है.
प्रशन:- टीसी नही मिलने पर शिकायत कहां करें?
Ans:- अगर आपको स्कुल से टीसी नही मिल रही है तो आप टीसी नही मिलने कि शिकायत सरकारी स्कुल है तो शिक्षा विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या अन्य किसी स्कुल से समन्धित विभाग में शिकायत दर्ज करवा सकते है.
प्रशन:- टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन में क्या लिखें?
Ans:- आपको अपनी स्कुल के प्रधानाध्यापक आपको टीसी लेने हेतु जानकारी जैसे छात्र का नाम, कक्षा का नाम, पता और टीसी लेने का कारण बताते हुए विवरण सहित भरके जमा करवाना है इसके बाद आपको टीसी मिल जाएगी.
प्रशन:- टीसी लेनी है क्या करू?
Ans:- अगर आप अपने स्कुल से टीसी लेकर किसी अन्य स्कुल में एडमिशन लेना चाहते है तो ऐसे में आपको स्कुल में टीसी प्राप्त करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक लेटर यानि एप्लीकेशन लिखकर देनी है जिसमे आपको कुछ जानकारी जैसे नाम, कक्षा, पता, टीसी लेने का कारण आदि भरनी है. इसके बाद आपकी टीसी आपको मिल सकती है.
प्रशन:- कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे?
Ans:- आपको उपर लेख में कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र लिखने की जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र लिखकर के अपनी टीसी को प्राप्त कर सकते है.
प्रशन:- कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Ans:– आपको कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन में अपना नाम, कक्षा का नाम, टीसी लेने के कारण, पता और सम्पर्क नंबर आदि जानकारी को भरना है और कॉलेज के प्रिंसिपल के पास जमा करवाकर के आप कॉलेज से टीसी प्राप्त कर सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से कोई भी कक्षा या अन्य कारण से स्कुल से टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो ओर पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
मुझे नवोदय विद्यालय का रिजल्ट चाहिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का