Bijli Pole Lagwane Ke Liye Application Form, बिजली पोल लगाने हेतु आवेदन पत्र, Bijli Pole Kaise Lagaye, बिजली के खंभे लगाने के नियम, Bijli Pole Kaise Hataye, बिजली पोल लगाने हेतु आवेदन पत्र, Bijli Pole Ke Niyam, बिजली पोल कैसे हटायें, Electricity Pole Application, बिजली पोल लगाने के नियम, बिजली पोल को लगाने Ke Liye Application, बिजली का खंभा लगवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
Bijli Pole Lagwane Ke Liye Application:- दोस्तों हमें बिजली पोल लगवाने या हटाने के लिए सबसे पहले बिजली विभाग को एक एप्लीकेशन लिखकर के जमा करवानी होती है इसके बाद ही बिजली का नया पोल लगया या हटाया जाता है अगर आप भी नया बिजली पोल लगाना या बिजली पोल को हटाने ke liye application लिखना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में बिजली पोल लगाने हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें, बिजली पोल लगाने के नियम, बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन और बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे से जुडी सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

बिजली पोल लगाने हेतु आवेदन पत्र PDF – Bijli Pole Ke Liye Application
दोस्तों हम सभी के घरों में बिजली पहुचाने के लिए बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल/खम्भों के माध्यम से वायर/केबल दी जाती है जिससे हर एक गाव या शहर में बिजली सप्लाई कि जाती है. लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि बिजली पोल पर वायर का अधिक लोड या खम्भा पुराना होने के कारण से टूटने कि स्थिति में होता है जिसकी जानकारी हमें बिजली विभाग को देनी पड़ती है.
इसके अलावा बहुत से ऐसे कारण है जिनके चलते हमें नया पोल लगाने कि आवश्यकता पड़ती है लेकिन बहुत से लोगो को बिजली पोल लगवाने हेतु एप्लीकेशन पत्र लिखना नही आता है जिसके कारण से बिजली विभाग कि पोल टूटने या गिरने कि जानकारी नही मिलने पर अक्सर घटनाएँ होती रहती है. लेकिन आप लेख को पढ़ करके आसानी से नया बिजली पोल लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है.
बिजली पोल को हटाने Ke Liye Application – बिजली खम्भा लगाने हेतु पत्र
जैसा दोस्तों आप सभी जानते है ही कि हमें नया बिजली कनेक्शन लेने या बिजली का खम्भा बदलवाने के लिए अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर के बिजली का पोल लगाने के संबंध में आवेदन पत्र लिखना होता है और गलत जगह पर बिजली पोल होने के चलते भी हमें बिजली का पोल हटाने हेतु आवेदन पत्र बिजली विभाग में लिखकर के देना पड़ता है.
लेकिन आपको बता दे, किसी भी जगह पर बिजली का खम्भा लगवाने के लिए अलग अलग नियम है जिससे आप बिजली पोल के नियम के अनुसार ही खम्भा लगवा सकते है. अगर आपको बिजली पोल से समन्धित किसी भी प्रकार कि समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी बिजली बिभाग में जाकर के बिजली पोल हटाने के लिए पत्र लिख सकते है और बिजली का पोल हटा सकते है.
बिजली पोल लगवाने के बारे में जानकारी
आर्टिकल किसके बारे में | बिजली का पोल लगवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें |
उदेश्य | बिजली पोल लगाने के लिए एप्लीकेशन लिखने कि जानकारी देना |
बिजली पोल कि शिकायत कैसे करें | 1800-180-6045 या 1912 |
बिजली पोल कि लम्बाई कितनी होती है | 8 मीटर, 9 मीटर, 11 मीटर में बिजली पोल अलग अलग आते है |
बिजली का पोल लगाने के संबंध में आवेदन पत्र PDF | Bijli Pole Ke Liye Application PDF Download |
बिजली पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन पत्र PDF | Bijli Pole Hatane Hetu Aavedan PDF |
Update | 2022-23 |
बिजली का पोल लगाने के लिए क्या करें? – Bijli Pol Lagvane Ke Liye Form
अगर आपने नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई किया है या आपके पास कोई बिजली पोल डेमेज हो गया है और आप नया बिजली पोल लगाना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर के एक एप्लीकेशन लिखकर देनी होगी. इसके बाद ही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली का नया पोल लगया जाता है.
इसके अलावा आप बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बिजली पोल लगवाने के लिए जानकारी दे सकते है इसके अलावा आप अपने विधुत विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के नया बिजली पोल लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके बाद 2 दिन से 1 सप्ताह के भीतर ही नया बिजली का पोल लगा दिया जाएगा.
खम्भा बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें – Bijli Pole Badlane Ke Liye Application
बिजली के खम्भे हमारे देश में हर गाव और शहर में विधुत पहुचाने के लिए लगाये गए है. जिसमे से कुछ खम्भों पर वायर का अधिक लोड पड़ने या किसी ग़लत जगह पर होने के कारण बिजली खम्भा को बदला जाता है. लेकिन आपको अपने घर के सामने या अन्य किसी गली में बिजली पोल को बदलने के लिए विजली विभाग में जाकर के एप्लीकेशन देनी होगी.
जिसमे आपको बिजली पोल को बदलने के लिए अपनी समस्या या पोल से जुडी जानकारी को एप्लीकेशन पत्र में विवरण सहित लिखकर के देना पड़ता है. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन में दिए गए पते पर बिजली विभाग के कर्मचारी आकर के बिजली के पोल को बदल देंगे. बिजली पोल को बदलने हेतु एप्लीकेशन आप किसी साधे कागज पर विवरण सहित लिखकर के जमा करवा सकते है.
बिजली खम्भा लगाने के लिए क्या करें – New Pole Applivation In Hindi
दोस्तों अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि मुझे नया बिजली का खम्भा लगवाने के लिए क्या करें? तो आपको बता दे, आपको बिजली का नया खम्भा लगवाने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय मे जाना है या आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन विधुत विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के नया बिजली पोल लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते है.
बिजली पोल लगवाने के लिए अधिकाश लोग बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते है जिसमे किसी भी व्यक्ति को अगर कोई जगह पर कनेक्शन लेने के लिए नया electricity pole लगवाना है तो उन्हें जगह, समस्या, मोबाइल नंबर, आवेदन का हस्ताक्षर और अन्य नया बिजली पोल लगवाने से समन्धित जानकारी को पत्र में लिखकर के देना पड़ता है इसके तुरंत बाद नया बिजली पोल लगाया जाता है.
बिजली का पोल लगाने के संबंध में आवेदन पत्र लिखने का तरीका यह है
सेवा में,
प्रबंधक महोदय
बिजली विभाग
पल्लू (राजस्थान)
विषय – बिजली का पोल लगाने के लिये आवेदन पत्र
महोदय,
मैं बिसरासर ग्राम पंचायत में गली नंबर 1 में वर्तमान समय में रहता हूँ. मेरा नाम लालचन्द है. मैं गली नंबर 5 में ही अपना नया घर बनवा रहा हूँ, और उसके लिए बिजली कनेक्शन चाहिए. लेकिन गली नंबर 5 में बिजली का कोई पोल नहीं है, इस कारण बिजली का कनेक्शन ले पाना संभव नहीं हो पा रहा है अतः महोदय से निवेदन है कि बिसरासर गाव कि गली नंबर 5 में बिजली का पोल लगवाने की कृपा करें, ताकि मैं अपने घर में बिजली का नया कनेक्शन लगवा सकूं।
धन्यवाद |
भवदीय ,
लालचन्द,
बिसरासर (ग्राम पंचायत बिसरासर)
गली नं.- 1
मोबाईल नंबर: —–
पल्लू (राजस्थान)
बिजली का पोल हटाने हेतु आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है
सेवा में
सहायक अभियंता
बिजली विभाग,
पल्लू (राजस्थान)
विषय: बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र.
महोदय,
हम सभी, बिसरासर के निवासी आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे इलाके में घंटों तक बिजली नहीं आती है. हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। शाम के समय तो नियमित रूप से बिजली नहीं आती। रात को अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना धीमे होता है की उससे बत्ती, पंखे कुछ भी नहीं चल पाते। अब तो समस्या और भी विकट है क्योंकि अगले सप्ताह से ही बच्चों की परीक्षा शुरू होने वाली है।
इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।
आपके आभारी,
समस्त बिसरासर गाव के निवासी
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में
सेवा मे
श्रीमान सहायक अभियंता
जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड (यहा पर आपको अपने विधुत विभाग का नाम लिखना है)
हनुमानगढ़ राजस्थान (आपके शहर व राज्य का नाम लिखे)
विषय :- (आप जिस काम के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है उसका विषय लिखे)
महोदय
सविनय निवेदन है की____(नाम व पता लिखे) मैं निवासी हु, मेरे बिजली के मीटर नंबर____ (बिजली मीटर का नंबर लिखे) है, श्रीमान इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हु____ (अपनी समस्या को लिखे).
अत: श्रीमान से नम्र निवेदन है की आप मेरी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करे, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद !
आपका नाम लिखे –
आपका पता –
मोबाईल नंबर –
दिनांक –
हस्ताक्षर –
बिजली पोल लगवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
अगर आप नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई करते है तभी आपको पोल लगवाने के लिए डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ती है अथवा आपको अपने मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर से बिजली विभाग में एप्लीकेशन लिख सकते है नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कि लिस्ट इस प्रकार से है.
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- पानी बिल
- पासपोर्ट या पेन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जमीन के कागजात आदि डॉक्यूमेंट.
बिजली खम्भा लगाने के नियम – Bijli Pole Lagane Ke Niyam Kyaa Hai
- दो उपभोक्ता एक साथ कनेक्शन मांगते हैं तो उनके लिए विभाग 40 मीटर तक लाइन खींचने व एक खंभा लगाने का खर्च स्वयं उठाएगा. अब तक यह सुविधा एक साथ तीन कनेक्शन लेने पर थी। हालांकि, अगर 15 उपभोक्ता एक साथ कनेक्शन मांगेंगे तो नियम पुराना ही लागू रहेगा.
- विद्युत अधिनियम 2003 भले ही बिजली तारों से भवनों और लोगों की निश्चित दूरी रखने के सख्त प्रावधान करता है.
- विद्युत अधिनियम 2003 के अनुसार गोठाना क्षेत्र में अधिकांश 11 केवी और एलटी लाइनें हैं। इन लाइनों की मकान से ऊंचाई 8 फीट रहनी चाहिए। वहीं लाइन के साइड में 4 फीट तक कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए.
बिजली के खंभे का मुआवजा कैसे मिलेगा?
दोस्तों बिजली संबंधी कोई प्रोजेक्ट लगाने के लिए सबसे पहले बिजली पोल को खड़ा करना पड़ता है लेकिन बहुत से लोग अपने खेत में बिजली का पोल लगाने नही देते है जिसके कारण से अभी बहुत से बिजली संबंधी प्रोजेक्ट रूके हुए है. इसी वजह से अब प्राइवेट लैंड पर खंभे लगाने के लिए सरकार जमीन मालिक को कीमत देगी. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि बिजली संबंधी कोई प्रोजेक्ट लेट न हो.
भारत सरकार ने फैसला किया है कि जिस किसी व्यक्ति की जमीन में खंभे लगाए जाएंगे, उसे मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजा कि राशि वर्तमान रेट के अनुसार दी जाएगी. कुछ जगह पर प्राइवेट कंपनियां जमीन महंगी होने के कारण मुवावजा नही दे रही है इसके बाद अब प्रदेश में कहीं भी प्राइवेट लैंड में बिजली के खंभे लगाने पर जमीन के लिए सरकार मुआवजा देगी.
FAQ:-(बिजली पोल से समन्धित पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- क्या खेत में बिजली पोल लगाने पर सरकार मुवावजा देती है.
Ans:- जी हाँ, पहले केवल जिस खेत से लाइनें गुजरती थी, उस खेत में लगी फसल अगर चिंगारी निकलने से नुकसान हो जाती थी, तभी सरकार किसान को मुआवजा देती थी. लेकिन अब जिस किसी व्यक्ति की जमीन में खंभे लगाए जाएंगे, उसे मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजा कि राशि वर्तमान रेट के अनुसार दी जाएगी.
प्रशन:- बिजली पोल लगवाने के लिए एप्लीकेशन कहां लिखें?
Ans:- कोई भी व्यक्ति जिसे नया बिजली पोल लगवाना है वो व्यक्ति अपने विधुत वितरण विभाग के नजदीकी कार्यालय में जाकर के बिजली का नया पोल लगवाने हेतु एप्लीकेशन लिखकर दे सकता है इसके बाद आपके घर या खेत में नया बिजली पोल लगा दिया जाएगा.
प्रशन:- बिजली पोल हटाने के लिए क्या करें?
Ans:- अगर आपको अपने घर के सामने बिजली के खम्भे से किसी भी तरह कि समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में घर के सामने से बिजली का खम्भा हटाने के लिए आवेदन करके बिजली पोल हटवा सकते है.
प्रशन:- बिजली के खम्भे कि लम्बाई कितने मीटर होती है?
Ans:- आवासीय पड़ोस में खंभों के लिए विशिष्ट उपयोगिता पोल 30 से 60 फीट और प्रमुख राजमार्गों के साथ 60 फीट से 120 फीट तक मापते हैं.
प्रशन:- घर के सामने से बिजली का खम्भा कैसे हटायें?
Ans:- अगर आपके घर के सामने कोई बिजली का खम्भा आ रही है जिसकी वजह से आपको समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर के खम्भा हटाने के लिए पत्र लिखकर घर के सामने से खम्भा हटा सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बिजली पोल लगवाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें और बिजली का खम्भा कैसे हटाएं से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप अपने घर के सामने से नया पोल लगवा या हटाने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई बिजली लगवाने से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
Bijli pol 1 pol chahiye Makranda me,panchay bandarisom me
Makranda ,po+PS manigachhi Darbhanga, Bihar, pin cod 847422
Phone no 7654406225
Phone no 6200558491
Bijli pol 1