mukhyamantri sikho kamao yojana Portal, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन, mukhyamantri sikho kamao yojana registration, mukhyamantri sikho kamao yojana online apply, mukhyamantri seekho kamao yojana mp registration, mukhyamantri sikho kamao yojana Online Registration, mukhyamantri sikho kamao yojana Registration In Hindi, MSKY Portal Login, mmsky.mp.gov.in
Sikho Kamao Yojana Portal Registration 2023: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन mmsky.mp.gov.in पोर्टल लांच कर दिया गया है. जिससे अब राज्य में जो संस्था मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से जुड़ना चाहती है वो 7 जून से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती है इसके अलावा युवा 15 जून से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर सकेंगे. इस लेख में आपको mmsky mp gov in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Portal | @mmsky.mp.gov.in
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान जी द्वारा राज्य के कक्षा 5 से 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए ट्रैनिग/कौशल सिखाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शरू करने की घोषणा की थी. जिसके लिए अब योजना में संस्थानों को जोड़ने के लिए Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Portal पर 7 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिए गए है.
वहीं युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रिकिर्या को mmsky.mp.gov.in पोर्टल पर 15 जून से शुरू की जा रही है. इसके बाद युवा सीधे आवश्यक डॉक्यूमेंट से Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Portal पर Online Registration करने की प्रिकिर्या को पूरा कर सकेंगे. इसके बाद पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को अगस्त से प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा.
mmsky.mp.gov.in Online Registration Start Date
मुख्यमंत्री सीखो और कमाओं योजना के अंतर्गत mmsky.mp.gov.in Online Portal पर 7 जून से संस्थाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा युवाओं के लिए ये पंजीयन 15 जून से शुरू होगा. इसके अलावा योजना में युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा. इसके अलावा राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं का अनुबंध 31 जुलाई तक होगा वहीं अगस्त से युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा.
योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा. कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी. इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे. प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल | mmsky mp gov in Login
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job–Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर इन्च्छुक युवा 15 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है. लेकिन युवाओं को सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा. Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Portal Registration के बाद लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS एवं E–mail द्वारा प्राप्त होगा.
Overview Sikho Kamao Yojana Madhypradesh
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो और कमाओं योजना |
डिपार्टमेंट | मध्यप्रदेश सरकार |
योजना का लाभ | राज्य शाशन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा जो 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। |
योजना की पात्रता | कम से कम 12वीं पास या अधिक ITI, डिप्लोमा आदि |
योजना कब शुरू हुई | 07 जून 2023 |
एप्लीकेशन शुरू | प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से |
योजना शुरू की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड एजुकेशन सर्टिफिकेट 12वीं , ITI , डिप्लोमा , आदि |
अधिकारिक वेबसाइट | mmsky.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800 |
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana In Hindi
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी. योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से आरंभ होगा.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पंजीयन 7 जून 2023 से शुरु होंगे. जिसमे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीकृत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलावाई जाएगी. युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Portal की अधिकारिक वेबसाइट mmsky mp gov in पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म MP | हर महीने 8,000 रुपए मिलेंगे
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना Form Download 2023 MP
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Kya Hai
योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से आरंभ होगा. 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा.
1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शाशन द्वारा किया जाएगा. उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा. यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखायागी. औपचारिक शिक्षा के उपरातं बहुधा युवा औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कुशल नहीं होते.
माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरुप राज्य शाशन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की गई है. जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों.
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Salary Amount
मध्यप्रदेश के प्रदेश के 18 से 29 वर्षीय रहने वाले जिन्होंने 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण कर ली है उन्हें 8 हजार रूपये दिए जाएंगे. वहीं आइटीआइ में पास हुए लोगों को 8500 रूपये और डिप्लोमा वालों को 9000 रुपए की सैलरी मिलेगी और इसके अलावा उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10,000 हजार रुपये दिए जाएंगे. 75 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों को डीबीटी से भुगतान की जाएगी. बची हुई 25 प्रतिशत शिष्यवृत्ति संबंधित प्रतिष्ठान में जमा करवाई जाएगी.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को स्टाइपेण्ड
योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शाशन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा.
- 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा.
- स्टाइपेण्ड, कोर्ष के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर निर्धारित किया गया है.
योग्यता | प्रोत्साहन राशि |
कक्षा – 5 से 12वी उत्तीर्ण | 8,000 रुपए/ महीना |
आईटीआई प्रमाण-पत्र धारक | 8,500 रुपए/ महीना |
डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी | 9,000 रुपए/ महीना |
डिग्री अथवा उच्च शिक्षित अभ्यर्थी | 10,000 रुपए/ महीना |
MP CM Seekho Kamao Yojana Portal Registration Date
- 7 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों का पंंजीयन शुरु होगा.
- 15 जून 2023 से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरु होंंगे.
- 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्लेसमेंट किए जाएंगे.
- 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रेक्ट किया जाएगा.
- 1 अगस्त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ
Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana के अंतर्गत जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम 20 लोग नियमित रूप से कार्यरत हों उनके कुल कार्यबल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जाएगी. युवाओं को स्टाईपेंड एक वर्ष तक प्रदान किया जाएग. योजना में चिन्हित प्रतिष्ठानों को पेन एवं जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा. प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं. योजना के तहत युवाओं को 1 अगस्त से प्रशिक्षण दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षणार्थी लाभ –
- उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण.
- नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण.
- व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड.
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन.
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में संस्थाओं/प्रतिष्ठान लाभ
- पंजीकृत प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल, जिसमें नियमित व संविदात्मक कर्मचारी शामिल होंगे, के 15% की संख्या तक छात्र-प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं.
- प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि युवाओं के बैंक खाते में जमा करनी होगी. प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा.
- प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.
- योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (सामान्यतः 1 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जावेगा.
- योजना अंतर्गत 46 क्षेत्रों (sectors) एवं 700 से भी अधिक पाठ्यक्रमों (courses) में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- एक छात्र-प्रशिक्षणार्थी पर प्रतिमाह 75% स्टाइपेण्ड की बचत होगी.
- एक छात्र-प्रशिक्षणार्थी पर प्रतिमाह रु. 90,000/- तक की बचत होगी.
- छात्र-प्रशिक्षणार्थी पर EPF, Bonus एवं Industrial Dispute Act लागू नहीं होगा.
- छात्र-प्रशिक्षणार्थी, संघ की गतिविधि (Union Activities) में भाग नहीं ले सकेंग.
- छात्र-प्रशिक्षणार्थी, सीखने के दौरान उत्पादन में योगदान देंगे.
- भविष्य के कुशल कारीगर तैयार होंगे.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की विशेषताएं
- अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के साथ ही पैसे की मदद मिलती है.
- प्रदेश की बेरोज़गार दर में कमी आएगी.
- युवको को स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
- राज्य में रोज़गार के मौके बढ़ेंगे.
- युवक ट्रेनिंग के बाद आत्मनिर्भर एवं मजबूत होंगे.
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में
एमपी सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से आरंभ होगा.
पंजीयन:- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पंजीयन 7 जून 2023 से शुरु होंगे.
प्रशिक्षण:- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलावाई जाएगी.
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना Form PDF & लास्ट डेट
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना Form PDF 2023 MP
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना फॉर्म 2023
Mukhyamantri Seekho Aur Kamao Courses List | सीखो और कमाओ कोर्स लिस्ट
योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा. कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी. इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे. प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी. आपको निचे Mukhyamantri Seekho Aur Kamao Courses List निचे दी गई है. जो इस प्रकार से है:-
- इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल
- सिविल
- मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र
- सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट,
- टूरिज्म व ट्रेवल
- अस्पताल
- रेलवे
- आईटीआईटी
- बैंकिंग
- बीमा
- लेखा
- चार्टर्ड एकाउंटेंट
- वित्तीय सेवाओं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्ष्रेत्र और उद्योग में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण
योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा. कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी. इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे. प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी.
Eligibility for Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक कम से कम 5वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष तक होनी चाहिए.
- योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा.
संस्थाओ/प्रतिष्ठान के लिए आवश्यक पात्रता
- प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है.
- यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि.
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना फॉर्म PDF 2023 Mp
उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना फॉर्म 2023 MP
Document for Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- 5वीं/8वीं/10वीं/12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्टग्रेजुएशन अंकसूची
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- पहचान का प्रमाण
- समग्र आईडी
Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana Portal Institution Registration
- MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे.
- अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे.
- स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे.
- अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे.
- एप्लीकेशन सबमिट करे.
- यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा.
- प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे.
- संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे.
- EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे.
- Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो).
- इस प्रकार से MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana Online Registration
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या:- आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रिकिर्या को विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे.
- आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े.
- यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे.
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे.
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा.
- अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे.
- आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है.
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है.
MP Sikho Kamao Yojana Portal Login | mmsky.mp.gov.in Login
- सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” लॉग इन ” के लिंक पर क्लिक करें.
- आगे के न्यू पेज में MMSKY Registration ID और Password डालकर के निचे दिए गए केप्चा कोड भरें.
- अब Login के बटन पर क्लिक करके mmsky.mp.gov.in Login कर सकते है.
लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त जारी, चेक करें आप नाम
नारी सम्मान योजना फॉर्म PDF Download कैसे करें
FAQ’s-Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana Online Registration
Q:- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना क्या है?
Ans:- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी.
Q:- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Ans:- MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे. यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे. आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा. अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे. आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है. अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है.
Q:- mukhyamantri sikho kamao yojana official website क्या है ?
Ans:- सीखो कमाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://mmsky.mp.gov.in/ यह है.
Q:- सीखो कमाओ योजना पंजीयन शुल्क कितना है ?
Ans:- सीखो कमाओ योजना में पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है लेकिन सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा.
आपको इस लेख में mukhyamantri sikho kamao yojana Portal, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन, mukhyamantri sikho kamao yojana registration, mukhyamantri sikho kamao yojana online apply, mukhyamantri seekho kamao yojana mp registration, mukhyamantri sikho kamao yojana Online Registration, mukhyamantri sikho kamao yojana Registration In Hindi, MSKY Portal Login, mmsky.mp.gov.in से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से सीखो कमाओं योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.