राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 Shramik Card Ke Fayde Rajasthan
Shramik Card Ke Fayde 2023, राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे 2023, Shramik Card Ke Fayde Rajasthan, ई-श्रमिक कार्ड के फायदे राजस्थान, Majdur Card Ke Fayde, श्रमिक कार्ड के फायदे 2023, Rajasthan Majdur Shramik Card Ke Fayde, श्रमिक कार्ड क्या क्या फायदे मिलते है, Shramik Card Yojana Ke Fayde, श्रमिक कार्ड से फायदे 2023 राजस्थान, Shramik Card Ke Fayde 2022 Rajasthan, श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे, श्रमिक डायरी के फायदे
Shramik Card Ke Fayde Rajasthan:- राजस्थान सरकार राज्य के मजदुर वर्ग के लिए श्रमिक कार्ड योजना चला रही है जिसमे मजदूरो को श्रमिक कार्ड के अंतर्गत लेबर डिपार्टमेंट की द्वारा शुरू की गई लाभकारी और रोजगार से जुडी योजनाओ का लाभ मिलता है अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आप श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करके बेटी के विवाह के लिए 55,000 रुपए प्राप्त कर सकते है आपको इस आर्टिकल में श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे, श्रमिक कार्ड के फायदे राजस्थान और राजस्थान श्रमिक कार्ड का लाभ कैसे मिलता है के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है.

राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 | Shramik Card Ke Fayde Rajasthan
राजस्थान के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले मजदुर और गरीब नागरिको के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रमिक/मजदुर/लेबर कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे मजदुर को श्रम विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के अपना पंजीकरण करना पड़ता है इसके बाद उन्हें एक आयडी दी जाती है जिससे अलग अलग नामों से जैसे लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड और मजदूरी डायरी के नाम से जाना जाता है.
जिन मजदूरो के पास राजस्थान में श्रमिक कार्ड होता है उन्हें श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाली श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ मिलता है. मजदुर कार्ड राजस्थान के तहत 13 योजनाओ को शामिल किया गया है जिससे मजदूरो को बेटी के विवाह पर 55,000 रुपए, औजार खरीदारी के लिए 2,000 रुपए, आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए और गर्भवती महिलाओ को 20,000 रुपए की धनराशी मिलती है.
श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे | Rajasthan Shrmik Card Ke Fayde
श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार कि योजनाओ को चालू किया गया है जिसमे श्रमिको को अलग अलग प्रकार के फायदे मिलते है. साथ हमारे देश के लगभग सभी राज्यों में श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है और हाल ही में भारत सरकार द्वारा श्रमिको के लिए नई ई श्रम कार्ड योजना लांच की गई है. जिसमे मजदूरो को ई श्रम कार्ड से हर महीने 1000 रुपए का फायदा मिल रहा है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड की योजनाओ का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग द्वारा पात्रता रखी गई है जिन्हें पूरा करने वाला मजदुर लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे (Rajasthan Shrmik Card Ke Fayde) लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके अलावा श्रमिक कार्ड राजस्थान से मजदूरो के बच्चो को पढाई के लिए 8,000 रुपए से 35,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड पर कोन कोनसी योजना चल रही है?
योजना का नाम | राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 |
इनके द्वारा चालू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
श्रमिक कार्ड की वेबसाइट | https://labour.rajasthan.gov.in/ |
उदेश्य | श्रमिको की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए धनराशी देना |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक कार्ड धारक मजदुर |
फायदे | मजदूरो को बेटी के विवाह पर 55,000 रुपए, औजार खरीदारी के लिए 2,000 रुपए, आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए आदि फायदे मिलते है |
समन्धित विभाग | श्रमिक विभाग, राजस्थान |
श्रमिक कार्ड टोल फ्री नंबर | 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन आवेदन |
श्रमिक कार्ड राजस्थान फॉर्म PDF | Shramik Card Form PDF Rajasthan |
Update | 2023 |
राजस्थान श्रमिक कार्ड की योजनाओं की सूचि 2023 | LDMS Yojana PDF
श्रम विभाग राजस्थान द्वारा श्रमिको कार्ड धारक मजदूरो के लिए 13 अलग अलग योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमे श्रमिक कार्ड राजस्थान से आप जिन योजनाओ के फायदे ले सकते है उन योजनाओ कि सूचि निचे दी गई है.
- शुभशक्ति योजना
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
- निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना
- प्रसूति सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
- निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
- निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
- निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक
- निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
- निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना.
शुभशक्ति योजना: बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर श्रमिक कार्ड से मिलेंगे 55,000 रुपए
राजस्थान श्रम विभाग द्वारा राज्य की श्रमिक महिलाओं के लिए शुभशक्ति योजना को चालू किया गया है जिसमे जिन श्रमिक के पास मजदुर कार्ड है और उनके घर में अवविवाहित बेटी या अन्य कोई महिला है. तो उनके लिए श्रमिक कार्ड राजस्थान से फॉर्म भरके आप 55,000 रुपए की धनराशी प्राप्त कर सकते है. क्योकि श्रम विभाग द्वारा यह योजना केवल महिलाओ के लिए शुरू की गई है.
शुभशक्ति योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. साथ में योजना के अंतर्गत एक परिवार कि अधिकतम 2 बेटियां ही लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है. इसके अलावा आपको श्रमिक कार्ड राजस्थान की शुभशक्ति स्कीम का लाभ लेने के लिए बेटियाँ कम से कम 8 कक्षा पास होना जरुरी है. इसके बाद आप ऑनलाइन श्रमिक विभाग में फॉर्म भरके 55,000 रुपए की धनराशी प्राप्त कर सकते है.
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना: हर महीने श्रम कार्ड से मिलेगी 1000 रुपए की पेंशन
राजस्थान में श्रमिक कार्ड धारको को बुढ़ापे पेंशन की व्यवस्था करने के उदेश्य से श्रम विभाग द्वारा योजना 01 जनवरी 2016 को निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना को चालू किया गया है इस योजना के तहत भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत हिताधिकारी द्वारा स्वयं के बचत बैंक खाते से कटौती कराई गई वार्षिक प्रीमियम राशि 12.00 रूपये का शतप्रतिशत पुनर्भरण मण्डल द्वारा किया जायेगा.
इसके बाद अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत 1000 रूपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए औसत वार्षिक अंशदान की 50 प्रतिशत, अर्थात् आधी अंशदान राशि का पुनर्भरण मण्डल द्वारा किया जायेगा. योजना के अंतर्गत मजदुर के पास बैंक में बचत खाता और श्रमिक के पास आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड\जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है इसके बाद श्रमिक कार्ड राजस्थान से हर महीना 1000 रुपए कि पेंशन प्राप्त कर सकते है.
निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना | (राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे)
राजस्थान श्रम विभाग द्वारा राज्य के पंजीकृत मजदूरो के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है इस Shramik Card Scholarship Scheme Rajasthan के अंतर्गत श्रमिक कार्ड राजस्थान से बच्चो को अलग अलग कक्षा व कोर्स के लिए 8,000 रुपए से 35,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है जो इस प्रकार से है.
कक्षा | सभी के लिए | छात्राओं / विशेष श्रेणी हेतु |
कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक | 8000 रुपये | 9000 रुपये |
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक | 9000 रुपये | 10000 रुपये |
आईटीआई के छात्र 9000 | 9000 रुपये | 10000 रुपये |
डिप्लोमा छात्र | 10000 रुपये | 11000 रुपये |
स्नातक (जनरल) छात्र | 13000 रुपये | 15000 रुप |
स्नातक (व्यावसायिक) छात्र | छात्र 18000 रुपये | 20000 रुपये |
पोस्ट ग्रेजुएशन (जनरल) छात्र | 15000 रुपये | 17000 रुपये |
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र | छात्र 23000 रुपये | 25000 रुपये |
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना | Shramik Card Ke Fayde Rajasthan
राजस्थान के मजदूरो को रहने के लिए आवास उपलब्ध करवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड की आवास योजना को चालू किया है इस योजना के अंतर्गत मजदूरो को अपने रहने के लिए खुद का पक्का मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रूपये कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है जो लाभार्थी श्रमिक के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजी जाती है.
मजदूरो को श्रमिक कार्ड की निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान के SSO पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में 1 वर्ष पूर्व से पंजीकृत होना चाहिए साथ में योजना के अंतर्गत पहली प्राथमिकता बीपीएल, अनुसूचित जाति, जनजाति, व 2 बेटियों वाले लाभार्थियों और पालनहार योजना के तहत आने परिवार को दिया जायेगा.
निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना | (राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे)
राजस्थान श्रम विभाग द्वारा मजदूरो को अपने काम समय में कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले औजार/ टूलकिट की खरीदारी के लिए 2000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी प्रदान करने के लिए निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना को चालू किया गया है. योजना में 2000 रुपए प्राप्त करने के लिए आवेदक मजदुर को पहले ख़रीदे गए ओजार का पक्का बिल भी लेना होता है
यानी पहले आजार खरीदना है इसके बाद आप श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर के औजार टूलकिट सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए मजदुर का श्रमिक कार्ड कम से कम 3 वर्ष पुराना है और वो निरन्तर अंशदान जमा करा रहे हैं. वो मजदुर श्रमिक कार्ड की टूलकिट योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे.
प्रसूति सहायता योजना में मिलेंगे 20,000 रुपए | (राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे)
श्रम विभाग द्वारा राज्य की पंजीकृत श्रमिक महिलाओ के लिए प्रसूति सहायता योजना चला रही है जिसमे गरीब परिवार की श्रमिक कार्ड धारक गर्भवती महिलाओ को लड़की और लडके के जन्म पर सहायता राशी प्रदान की जाती है. श्रमिक कार्ड राजस्थान की प्रसूति योजना के तहत लड़की के जन्म होने पर 21000 रूपये और लड़के के जन्म होने पर 20000 रूपये की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है.
लेकिन श्रमिक कार्ड राजस्थान की प्रसूति योजना के फायदे लेने के लिए महिला की आयु 20 वर्ष व महिला का श्रमिक कार्ड कम से कम 6 महीने पुराना हो अनिवार्य है इसके बाद महिलाओ द्वारा प्रसूति सहायता योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगी. श्रमिक की प्रसूति योजना का लाभ फायदा लेने के लिए महिलाएँ अपने गाँव के नजदीकी ई मित्र, श्रम विभाग के कार्यालय या श्रम विभाग के पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भर सकती है.
LDMS Yojana: सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
राजस्थान श्रमिक कार्ड के अंतर्गत मजदूरो के लिए भविष्य में किसी कारण से सिलीकोसिस से पीडित होने पर लगभग 1 लाख रूपये दिये जाते हैं और अगर सिलीकोसिस से अगर मृत्यु हो जाती हैं तो 3 लाख रूपये की धनराशी देने के लिए श्रम विभाग द्वारा LDMS Yojana के तहत सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना को चालू किया गया है.
योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का मजदुर कार्ड बना हुआ होना चाहिए साथ में वे श्रमिक या मजदूर, जिन पर खान अधिनियम, 1952 के प्रावधान लागू होते हैं, वो सिलिकोसिस सहायता राशि प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे. मजदुर सिलिकोसिस पीडिता योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे श्रमिक कार्ड, न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड का सिलिकोसिस संबंधी प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेज के साथ श्रमिक विभाग में आवेदन करके फायदा ले सकते है.
Shramik Card Ke Fayde Rajasthan: मजदुर की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
मजदूरो के साथ में काम करते समय कुछ दुर्घटनायें घटित हो जाती है जिसमे मजदुर की कुछ घटनाओ में मृत्यु हो जाती है और कुछ दुर्घटनाओ में श्रमिक घायल हो जाते है जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण से इलाज नही करवा पाते है इसी कि ध्यान में रखते हुए श्रमिक विभाग द्वारा राजस्थान मजदुर कार्ड के अंतर्गत शुरू की है मजदुर की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना.
इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना के अलग अलग कारणों व दुर्घटना कि स्थिति के आधार पर आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है जिसमे मजदुर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए और साधारण रूप से घायल होने पर 5 हजार रूपए मिलते है. योजना के अंतर्गत अलग अलग चोट पर मिलने वाली धनराशी इस प्रकार से है.
- दुर्घटना में मृत्यु होने पर लगभग 5 लाख रूपए
- सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपए
- स्थायी पूर्ण अपंगता पर 3 लाख रूपए
- आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रूपए
- गंभीर रूप से घायल पर 20 हजार रूपए
- साधारण रूप से घायल होने पर 5 हजार रूपए
LDMS Yojana: निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
श्रम विभाग द्वारा राज्य के पंजीकृत मजदूरो को विदेशो में कार्य करने के लिए जाने हेतु वीजा खर्च के लिए आर्थिक सहायता राशी उपलब्ध करवाने के लिए निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना को चालू किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत पात्र हिताधिकारी को विदेश में नियोजन के उद्देश्य से वीजा हेतु किए गए व्यय के पुनर्भरण हेतु मण्डल स्तर से अधिकतम रूपये 5000 की राशि पुनर्भरण किया जायेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए वे निर्माण श्रमिक पात्र होगें, जो हिताधिकारी के रूप में मण्डल में पंजीकृत हैं तथा निरन्तर अंशदान जमा करा रहे हैं. इसके अलावा योजना के फायदे लेने के लिए विदेश में संविदा नियोजन प्राप्त करने हेतु प्रवासी अधिनियम, 1983 के अन्तर्गत के कार्यालय से प्रवास की अनुमति लिया जाना आवश्यक है. इसके बाद मजदुर योजना का लाभ उठा सकते है.
LDMS Yojana: निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना | (राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे)
राजस्थान श्रमिक विभाग द्वारा राज्य में खेल में रुचि रखने वाले श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना शुरू की है जिसका नाम है निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत निर्माण श्रमिक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियों के लिए प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा पदक जीतने वाले प्रतिभागियों को 2 लाख रुपए से 11 लाख तक प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है.
श्रम विभाग के श्रम एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की ओर से श्रमिकों के बच्चों के मैरिट में आने पर एक लाख रुपए की सहायता, आरएएस और आईएएस प्री उत्तीर्ण करने पर 50 हजार से एक लाख रुपए और आईआईटी ओर आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस मंडल द्वारा वहन करने की योजना शुरू की गई है. योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों के पुत्र-पुत्रिया नजदीकी ई मित्र या श्रम विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकती है.
LDMS PDF: निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक
श्रम विभाग द्वारा 28/12/2020 को शुरू की गई नई निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिको के बच्चो के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 1 लाख रुपए और राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रुपए दिए जाने का भी प्रावधान है.
लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए मजदुर के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो साथ में योजना के लिए वे निर्माण श्रमिक पात्र होगें, जो हिताधिकारी के रूप में मण्डल में पंजीकृत हैं तथा निरन्तर अंशदान जमा करा रहे हैं. योजना का लाभ लेने के लिए मजदुर राजस्थान के SSO पोर्टल पर जाकर के LDMS विभाग पर जाकर के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.
Shramik Card Ke Fayde Rajasthan: निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
श्रम विभाग द्वारा राजस्थान में पंजीकृत श्रमिको को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन पर ब्याज का भुगतान करने के लिए निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना को चलाया जा रहा है इस Shramik Card की योजना के अंतर्गत श्रमिक द्वारा अधिकतम 5,00,000 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज का भुगतान मंडल द्वारा किया जाएगा.
लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिको के द्वारा स्वयं के व्यवसायिक कार्य जैसे मशीन आदि खरीदने अथवा आत्मनिर्भरता की दृष्टि से अधिकतम 5 लाख रूपये तक बैंक/वित्तीय संस्थान से लिये गए ऋण की स्वीकृति होना आवश्यक है. योजना के तहत 5 लाख रूपये तक लिये गये व्यवसायिक ऋण पर देय वार्षिक ब्याज का पुनर्भरण उसी स्थिति में किया जायेगा, जब श्रमिक द्वारा वित्तीय संस्था को प्रतिवर्ष ब्याज चुकाये जाने के आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेगा.
LDMS Yojana: निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना
निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना का उद्देश्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यो में नियोजित पंजीकृत हिताधिकारियो के बच्चो को उच्चतम स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने हेतु सहायता उपलब्ध कराना है. जिसमे योजना के अंतर्गत फायदे के लिए प्रवेश लेने के 6 महीने में विभाग की वेबसाइट www.ldms.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा.
इसके बाद श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक या उनके अविवाहित बेटे-बेटियाें के अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियाेगिता में भाग लेने पर 2 लाख रुपए, कांस्य पदक विजेता काे 5 लाख, रजत पदक विजेता काे 8 लाख व स्वर्ण पदक विजेता काे 11 लाख रुपए की प्राेत्साहन राशि दी जाएगी. साथ में योजना का लाभ लेने के लिए वर्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं हाेनी चाहिए.
ई श्रमिक कार्ड के फायदे राजस्थान | E Shram Card Ke Fayde Rajasthan
ई श्रमिक कार्ड की लाभकारी योजनाओ की लिस्ट:- राजस्थान के जिन श्रमिको का ई श्रमिक कार्ड बना हुआ है उन मजदूरो को ई श्रम कार्ड के अंतर्गत शामिल लाभकारी योजनाओ का फायदा मिलेगा. ई श्रम कार्ड से मजदूरो को जिन योजनाओ का लाभ मिलता है उन योजनाओ कि लिस्ट निचे दी गई है.
- प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
- दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- अटल पेंशन योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
- हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)
ए श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाली रोजगार योजनाओ कि लिस्ट
- मनरेगा योजना
- दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
- दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
- पीएम स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
ई श्रम कार्ड के फायदे राजस्थान | हर महीने मिलेगी ई श्रम कार्ड से 3000 रुपए की पेंशन
राजस्थान के ऐसे मजदुर जिनके पास ई श्रम कार्ड बनना हुआ है उन श्रमिकों के लिए ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत हर महीने 3000 रुपए की पेंशन देने के लिए ई श्रम कार्ड पेंशन योजना को चालू किया गया है इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे श्रमिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच में है वो मजदुर योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है.
इसके बाद जब श्रमिक आयु 60 वर्ष से अधिक हो जाती है तो उन्हें हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है ई श्रम पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक और श्रमिक की पत्नी दोनों आवेदन करके हर महीने 6,000 रूपए की पेंशन का लाभ उठा सकते है. ई श्रम कार्ड से 3000 रूपये लेने के लिए लाभार्थी पति-पत्नी कि मासिक आय 15,000 रुपये से कम हो और EPFO/ESIC/NPS (सरकारी वित्त पोषित) स्कीम का सदस्य नहीं होना चाहिए.
गर्भवती महिला को कितना पैसा मिलता है 2023 |
लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा 2023 |
ग्राम पंचायत के कामों की जानकारी 2023 |
गाँव की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन |
राजस्थान ई श्रम कार्ड मकान बनाने के लिए से मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए
श्रम विभाग, भारत सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को जोड़ा गया है. जिससे देश के ऐसे श्रमिक जिन्हें आवास योजना का लाभ नही मिला है उन मजदूरो को अब ई श्रम कार्ड आवास योजना के अंतर्गत खुद का मकान बनाने के लिए 1 लाख 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी. योजना के तहत श्रमिकों सहित कोई भी परिवार जिसमें 15 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई व्यक्ति नहीं है.
ई श्रम आवास योजना (e Shram Card Ke Fayde Rajasthan) के तहत पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में अलग-अलग धनराशी दी जाती है जिसमे लाभार्थी को मैदानी क्षेत्रों में 1.2 लाख रूपये और पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख रुपये कि सहायता प्रदान कि जाती है. ई श्रम कार्ड आवास प्राप्त करने के लिए मजदुर अपनी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर के आवास योजना फॉर्म भर सकते है.
FAQ:-(श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदों के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- श्रमिक कार्ड से आवास कैसे प्राप्त करें Rajasthan?
Ans:- श्रमिक कार्ड राजस्थान से आवास प्राप्त करने के लिए मजदुर को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ में विभाग की वेबसाइट www.ldms.rajasthan.gov.in पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना हाेगा. इसके बाद विभाग द्वारा फॉर्म स्वीकृत होने पर आपको श्रमिक कार्ड से आवास प्राप्त हो जाएगा.
प्रशन:- श्रमिक कार्ड से कितनी छात्रवृत्ति मिलती है Rajasthan?
Ans:- राजस्थान श्रम विभाग द्वारा राज्य के पंजीकृत मजदूरो के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड राजस्थान से बच्चो को अलग अलग कक्षा व कोर्स के लिए 8,000 रुपए से 35,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है.
प्रशन:- श्रमिक कार्ड से बेटी के विवाह पर कितना पैसा मिलता है?
Ans:- अगर आपके पास राजस्थान श्रमिक कार्ड है तो आप श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करके बेटी के विवाह के लिए 55,000 रुपए प्राप्त कर सकते है. बेटी कि आयु 18 वर्ष होने पर आपको विभाग की वेबसाइट www.ldms.rajasthan.gov.in पर आवेदन करना है.
प्रशन:- श्रमिक कार्ड से कितनी पेंशन मिलती है?
Ans:- श्रम विभाग राजस्थान की निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मजदूरो को प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत वार्षिक प्रीमियम राशि 12.00 रूपये का शतप्रतिशत पुनर्भरण मण्डल द्वारा करके 1000 रुपए की पेंशन मिलती है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे क्या क्या है वीडियो के माध्यम से जाने
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में राजस्थान श्रमिक कार्ड के क्या क्या फायदे है और राजस्थान श्रमिक कार्ड की योजनाएं कोन कोनसी चल रही है के बारे में पूरी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है. और श्रम विभाग में आवेदन कर पाएंगे. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई श्रमिक कार्ड राजस्थान के फायदे से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.