Sahbhagita Yojana, सहभागिता योजना आवेदन पत्र, Sahbhagita Yojana UP 2023, मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, Sahbhagita Yojana Registration UP, Govans सहभागिता योजना, Sahbhagita Yojana Form PDF, गाय पालने के लिए सरकारी योजना, Sahbhagita Yojana Kya Hai, सहभागिता योजना क्या है और कैसे मिलेगी फ्री गाय, सहभागिता योजना आवेदन में करें फ्री में सरकार देगी एक गाय और हर महीने 900 रुपए
Sahbhagita Yojana Registration UP:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पशुपालकों के किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर रहे है जिसमे यूपी सरकार द्वारा सहभागिता योजना 2023 के नाम से नई योजना की शुरुआत की गई है. जिसमे सहभागिता योजना के तहत सरकार किसानो को एक एक गाय फ्री में देने के साथ साथ गाय कि देखरेख और के लिए किसानों को हर महीने 900 रुपए की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी. आपको इस आर्टिकल में सहभागिता योजना क्या है, फ्री में गाय कैसे मिलेगी और सहभागिता योजना के लिए आवेदन कैसे करें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

सहभागिता योजना क्या है – फ्री में सरकार देगी 1 गाय और हर महीने 900 रुपए
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों और किसानो को एक एक गाय दुधारू देशी नस्ल की गाय फ्री में देने के लिए सहभागिता योजना को शुरू किया गया है. जिसमे ऐसे पशुपालक जिनी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते गाय नही खरीद पा रहा है. उन किसानों और पशुपालको को एक एक गाय फ्री में यूपी सरकार द्वारा सहभागिता योजना के तहत दी जा रही है.
साथ में लाभार्थियों को सहभागिता योजना के तहत गाय कि देखरेख करने के लिए हर महीने 900 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है सहभागिता योजना का पूरा नाम मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना है. और यह योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी नागरिकों को लाभ प्रदान करने के उदेश्य से शुरू की गई है. आप सहभागिता योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है निचे लेख में आवेदन की प्रिकिर्या को दिया गया है.
मा० मुख्यमंत्री निराश्रित /बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित /बेसहारा गोवंश को इच्छुक कृषको/पशुपालको/अन्य व्यक्तियों को सुपुर्द किये जाने हेतु “मा० मुख्यमंत्री निराश्रित /बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना” को लांच किया गया है जिसमे Sahbhagita Yojana UP 2023 के तहत राज्य के ऐसे किसान या पशुपालक जो एक एक बेहसरा गाय का पालन करना चाहते है.
वो इन्छुक किसान या पशुपालक Sahbhagita Yojana UP के तहत आवेदन करके एक गाय फ्री में प्राप्त कर सकते है. लेकिन योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति को पशुपालन करने की जानकारी होना अनिवार्य है इसके लिए योजना के तहत गाय को रखने के लिए व्यक्ति के पास में पर्याप्त जगह का होना आवश्यक है. दुग्ध समितियों से जुड़े नागरिको को सहभागिता योजना में अधिक प्राथमिकता दी जाएगी.
सहभागिता योजना की पूरी जानकारी
आर्टिकल का नाम | सहभागिता योजना आवेदन फॉर्म |
योजना का नाम | “मा० मुख्यमंत्री निराश्रित /बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना” |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
कौन आवेदन कर सकता है? | राज्य के किसान या पशुपालक |
योजना के तहत लाभ | पशुपालक या किसान एक गाय फ्री में ले सकता है |
आर्थिक सहायता राशी | हर महीने 900 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
समन्धित विभाग | पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार |
सहभागिता योजना फॉर्म PDF | Sahbhagita Yojana Form PDF |
अधिकारिक वेबसाइट | animalhusb.upsdc.gov.in |
Update | 2023 |
सरकार द्वारा सहभागिता योजना को शुरू करने का उदेश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहभागिता योजना को शुरू करने के मुख्य रूप से तीन उदेश्य है जो इस प्रकार से है
- बेसहारा गोवंशों से फसलों व जनमानस की सुरक्षा
- देशी गोवंशीय नस्ल का संरक्षण
- कुपोषित परिवारों को दूध की उपलब्धता
यूपी में गौशाला खोलकर महीने के 1.80 लाख रुपए कमाएं | जाने पूरी जानकारी
डेयरी लोन कैसे और कितना मिलता है व आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखे
सहभागिता योजना के लाभ और विशेषताएं
- सहभागिता योजना में विभिन्न स्थाई-अस्थाई गो आश्रय स्थलों में संरक्षित बेसहारा गोवंशों के इच्छुक पशुपालकों को अधिकतम 4 गोवंश सुपुर्द किये जाने का प्राविधान है.
- पशु के भरण-पोषण हेतु रू 900.00 प्रति माह की दर से उनके बैंक खाते में डी0बी0टी0 द्वारा भुगतान किया जा रहा है.
- Sahbhagita Yojana UP में पोषण मिशन में चयनित कुपोषित परिवारों को दूध देने वाली गायों को सुपुर्द करके इन लाभार्थियों को भी रू0 900 प्रति पशु की दर भुगतान किया जाता है
- अभी तक पोषण मिशन में कुल 3232 तथा सामान्य लाभार्थियों को 163833 गोवंश सुपुर्दगी में दिये गये है.
- उत्तर प्रदेश सहभागिता योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसान या पशुपालक को गाय पालन का परीक्षण होना चाहिए, साथ में योजना के तहत गाय पालन के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
- Sahbhagita Yojana के तहत दुग्ध समितियों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी.
- योजना के तहत निराश्रित /बेसहारा गोवंश के सरक्षण से फसलो के उत्पादन को बढ़ाना है.
- सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश को शुरू करके प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालको की आय को बढ़ाने के साथ साथ गोपालन को बढ़ावा देना है.
Sahbhagita Yojana के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड
- योजना के तहत किसान, पशुपालकों और अन्य व्यक्ति समन्धित विकास खंड का मूल निवासी हो, और वर्तमान समय में निवास कर रहा होना चाहिए.
- योजना के तहत आवेदन करने वाले पशुपालक या किसान को गाय पालन का अनुभव होना आवश्यक है साथ में किसान के पास पशुपालन के लिए पर्याप्त जगह होना अनिवार्य है.
- योजना के तहत इन्छुक पशुपालक को अधिकतम चार गोवंश देने का ही प्रावधान है. जिसमे नववत्सों की सख्या गणना में नही आयेगी, यानि मादा गोवंश या दुध पीती बछिया को एक माना जाएगा.
- सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का आवेदन की दिनाक के दिन किसी राष्ट्रीय बैंक में आधार से लिंक बचत खाता सक्रिय यानि चालू होना चाहिए.
- सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश के तहत दुग्ध समितियों से जुड़े व्यक्तियों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी, और प्रीसिक्षित पैरावेट या पशुमित्र को प्राथमिकता दी जाएगी.
गाय भेंस पर लोन कैसे ले 2023 | लोन कितना ओर आवेदन की पूरी जानकारी
यूपी साइकिल सहायता योजना Form PDF Download, 3000 रुपए मिलेंगे
सहभागिता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन की पहचान के रूप में – आधार कार्ड, वोटर आयडी कार्ड और राशन कार्ड.
- बचत बैंक खाता की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज का फोटो
- पशुपालन हेतु जमीन होने का प्रमाण पत्र
Sahbhagita Yojana Registration Form Online
- सहभागिता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाना है.
- कार्यालय में मौजूद अधिकारी से “ मा० मुख्यमंत्री निराश्रित /बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना आवेदन फॉर्म ” प्राप्त करना है.
- अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को विवरण सहित दर्ज करना है.
- अब आपको भरे हुए आवेदन पत्र के साथ में आवश्यक कागजात की छायाप्रति को अटेच कर लेना है.
- इसके बाद योजना से समन्धित विभाग के कार्यालय में फॉर्म को जमा करवा देना है.
- इस प्रकार से आप सहभागिता योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
सहभागिता योजना हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश के नागरिक सहभागिता योजना से समन्धित अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करके योजना की जानकारी को पूछ सकते है.
डॉ. दिनेश चन्द
संयुक्त निदेशक (गोशाला)
मो. 941237769
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (FAQ)
प्रशन – गाय पालने के लिए सरकारी योजना क्या है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाय पलने के लिए सहभागिता नाम से सरकारी योजना चला रही है जिसमे पशुपालक और किसानो को एक एक फ्री देने के साथ साथ हर महीने गाय पालन के लिए 900 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
प्रशन – गाय पालन पर सरकार कितना पैसा देती है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में किसान और पशुपालकों को सहभागिता योजना के तहत निराश्रित /बेसहारा गोवंश पालन करने के लिए हर महीने 900 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर ही है.
प्रशन – सहभागिता योजना क्या है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा गोवंशों से फसलों व जनमानस की सुरक्षा, देशी गोवंशीय नस्ल का संरक्षण और कुपोषित परिवारों को दूध की उपलब्धता करवाने के उदेश्य से सहभागिता योजना को शुरू किया गया है.
प्रशन – सहभागिता योजना की पात्रता क्या है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश सहभागिता योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसान या पशुपालक को गाय पालन का परीक्षण होना चाहिए, साथ में योजना के तहत गाय पालन के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
प्रशन – सहभागिता योजना के लिए आवेदन में क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ?
उत्तर – सहभागिता योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदन की पहचान के रूप में – आधार कार्ड, वोटर आयडी कार्ड और राशन कार्ड, बचत बैंक खाता की पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज की फोटो आदि कागजात लगेंगे.
प्रशन – सहभागिता योजना कब शुरू हुई ?
उत्तर – 6 अगस्त 2019.
प्रशन – सहभागिता योजना में आवेदन कहां करें ?
उत्तर – योजना का लाभ उठाने के लिए इन्छुक व्यक्ति अपने ब्लॉक के विकास खंड अधिकारी या पशु चिकित्साअधिकारी से सम्पर्क करना होगा.
यह भी पढ़े यूपी की सरकारी योजना लिंक
- विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023
- यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन पंजीयन 2023
- किसान कर्ज माफी उत्तर प्रदेश 2023 लिस्ट में अपना नाम ऐसे देखे
- यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं 2023
- श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना ऑनलाइन अप्लाई
- जन धन खाते से मिलेगा 20,000 रुपए का लोन, पात्रता, डॉक्यूमेंट, फॉर्म की पूरी जानकारी
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में सहभागिता योजना आवेदन पत्र, योजना क्या है, कितना लाभ मिलेगा, कौन लाभ ले सकता है, आवेदन कैसे और कहां करना होगा से जुडी जानाकरी को दिया गया है जिससे आप सहभागिता योजना के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त करके आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई सहभागिता योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.