Gaushala Kaise Khole, गौशाला कैसे खोले, Gaushala Yojna Online Registration In Hindi, गौशाला योजना के बारे में, Gaushala Registration Form UP, गौशाला योजना 2023 कैसे खोले, Gaushala Helpline Number, गौशाला योजना से कितना कमा सकते है, Gaushala Yojana Online Registration, गौशाला योजना उत्तरप्रदेश, गौशाला योजना में कितनी जमीन चाहिए, गौशाला योजना का आवेदन कैसे करे, गौशाला योजना 2023
Gaushala Kaise Khole 2023 Me:- उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के नागरिको और गौ सरंक्षण हेतु एक ऐसी योजना को शुरू किया है जिसका नाम है गौशाला योजना 2023, इस योजना के अंतर्गत गौशाला खोलकर के आप महीने के लाखो रूपये कि कमाई कर सकते है साथ में Gaushala Yojna 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन शुरू किये गये है. आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश में गौशाला योजना कैसे खोले, गौशाला खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा?, और गौशाला कि कमाई के बारे जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है.

गौशाला योजना 2023 – Gaushala Kaise Khole | गौशाला के लिए लोन
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बनाने के बाद गायों के सरक्षण व अच्छे से रखने के लिए अनेक प्रकार कि योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे हाल ही में गौशाला योजना 2023 कि शुरुआत कि है जिसमे प्रदेश के कोई भी नागरिक गौशाला खोलने के लिए आवेदन कर सकता है और गौशाला खोलकर के हर महीने का 1.50 लाख से 2 लाख तक कमा सकते है.
लेकिन गौशाला खोलने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए और शर्ते बनाई गई है जिसमे गौशाला खोलने के लिए सबसे पहले जमीन और साथ में व्यक्ति को गाय पालन के बारे में जानकारी का होना जरुरी है. आपको इस आर्टिकल में गौशाला कैसे खोले, गौशाला खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए, गौशाला के लिए आवेदन कहा करे, गौशाला से कितना कमा सकते है इसके बारे में पूरी प्रिकिर्या को विस्तार से बताया गया है.
गौशाला कैसे खोले और क्या करें? Gaushala Online Apply
उत्तर प्रदेश के नागरिको को गाय पालन करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना कि शुरुआत कर दी है जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक गौशाला खोल सकते है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गौ सरंक्षण के लिए Gaushala Yojana 2023 को शुरू किया है. जिससे प्रदेश का कोई भी नागरिक गौशाला खोलकर के महीने के 1 से 1.5 लाख तक कि कमाई कर सकता है.
अगर आप गौशाला खोलना चाहते है तो आपको पशुधन विकाश विभाग उत्तर प्रदेश कि अधिकारिक वेबसाइट पर गौशाला हेतु पंजीकरण करना है गौशाला खोलने के लिए यूपी सरकार द्वारा पंजीकरण प्रिकिर्या को ऑनलाइन शुरू किया गया है. इसके बाद गौशाला खोलने के लिए पंजीकरण करने वाले लाभार्थी को गौशाला खोलने हेतु अनुदान राशी दी जाएगी.
गौशाला के लिए कितनी जमीन चाहिए? – Gaushala Ke Liye Jmian Limit
अगर आप गौशाला के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो आपके पास गौशाला खोलने के लिए कम से कम 5 बीघा जमीन होनी चाहिए. इसके बाद ही आप गौशाला खोलने के लिए पंजीयन कर सकते है अन्यथा नही कर सकते है. अगर आपके पास में 5 बीघा जमीन है तो आप गौशाला खोलकर के महीने के 1.80 लाख रुपए तक कि कमाई कर सकते है. साथ में आपकी जमीन के पास में गौ के लिए मेडिकल की सुविधा, गयो के लिए पिने हेतु पानी कि सुविधा, खाने के लिए चारे और अन्य गयो के लिए सभी सुविधा का होना अनिवार्य है.
गौशाला खोलने के लिए कितना अनुदान मिलेगा? – Gaushala Subsidy
गौशाला खोलने पर लाभार्थी को सरकार द्वारा हर दिन प्रतिगाय के हिसाब से अनुदान दिया जायेगा. जिसमे गौशाला के लाभार्थी को एक गाय पर हर दिन खाने पिने के लिए 30 रूपये का अनुदान दिया जायेगा. जिसमे अगर आपकी गौशाला में कम से कम 200 गाय है तो आपको 200 गायों के हिसाब से एक दिन के 6000 हजार रूपये मिलेगे.
इस हिसाब से एक महीने के 1.80 लाख रुपए होते है. साथ में आपको गौशाला खोलने पर लोगो द्वारा खाने पिने कि सुविधा अलग से मिलती रहती है इस हिसाब से आप एक गौशाला खोलकर के हर महीने लाखो रूपये कि कमाई कर सकते है क्योकि आपको यूपी सरकार गौशाला खोलने पर हर दिन गाय पर 30 रूपये कि अनुदान राशी दे रही है. यह अनुदान राशी आपके बैंक खाते में भेजी जाती है.
गौशाला योजना के बारे में
योजना का नाम | गौशाला योजना 2023 | Uttar Pradesh Gaushala Yojana |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
गौशाला कि वेबसाइट | http://ahgoshalareg.up.gov.in/ |
उदेश्य | गौ सरंक्षण को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
महीने कि कमाई | 1.8 लाख रूपये तक |
समन्धित विभाग | पशुधन विकास विभाग, उत्तर प्रदेश |
पंजीकरण प्रिकिर्या | ऑनलाइन प्रिकिर्या |
अनुदान राशी | एक गाय पर 30 रूपये हर दिन मिलेगा |
कितनी जमीन चाहिए | 5 बीघा जमीन चाहिए |
गौशाला हेल्पलाइन नंबर | 0522-2740238,2740482 |
गौशाला खोलने हेतु आवेदन फॉर्म | Gaushala Yojana Application Form PDF |
Update | 2023 |
गौशाला के लिए क्या क्या सुविधा चाहिए? – Gaushala Yojana Benefit
जब आप गौशाला खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो आपकी जमीन के पास में गौशाला खोलने के लिए जमीन के पास सभी सुविधाओ को होना जरुरी है. आपकी जमीन के पास में गायो के लिए पिने हेतु स्वच्छ जल, खाने के लिए चारे कि सुविधा, किसी भी प्रकार कि बीमारी या चिकित्सा के लिए मेडिकल कि सुविधा का होना जरुरी है.
साथ में गाये के रहने वाली जमीन अच्छी होनी चाहिए और साथ में बारिश या अन्य किसी तूफान से बचने के लिए छपरा होना जरुरी है. इसके अलावा चारे डालने कि अच्छी सुविधा और पिने के पानी बाड़ी के अंदर जाने कि सुविधा का अच्छा होना जरुरी है. यानि गाय के रहने में किसी भी प्रकार कि कोई भी समस्या नही होनी चाहिए इसके बाद आप गौशाला हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
गौशाला खोलने के लिए कितनी गाय चाहिए – Goushala Me Gaay Kitni Rkhe
अगर आप गौशाला खोलना चाहते है और आपके मन में सवाल आ रहा है कि गौशाला के लिए आपके पास में कितनी गाय होनी चाहिए तो आपको बता दे, आपको गौशाला खोलने के लिए कम से कम 200 गाय तो होनी चाहिए. क्योकि गौशाला में अधिक गाय रखने से आप अधिक कमाई कर सकते है. लेकिन आपको गाय पर अनुदान एक गाय के हिसाब से ही मिलता है.
आप अधिक गाय रखकर के अपने क्षेत्र के लोगो को रोजागर दे सकते है इसके अलावा आप गाय के बिहाने पर बेच कर अधिक मुनाफा कमा सकते है. गौशाला में आप गाय के अलावा अन्य कोई पशु नही रख सकते है. गौशाला में आप गाय कि अच्छी देखभाल करते है तो आपको सरकार कि तरह से अन्य अनुदान राशी भी भविष्य में मिल सकती है.
पशु लोन योजना 2023 |
डेयरी लोन कैसे ले 2023 |
गाय भेंस पर लोन कैसे ले 2023 |
ई श्रमिक कार्ड लोन योजना 2023 |
यूपी परिवार कल्याण कार्ड कैसे बनाएं |
जमीन का पट्टा कैसे बनाएं |
फ्री गैंस सिलेंडर योजना 2023 |
कोन खोल सकता है गौशाला? – Goushala Yojana Uttra Pradesh
किसान या पशुपालक ही गौशाला खोलने के लिए पंजीयन कर सकते है लेकिन किसान को भी गौशाला खोने के लिए 5 बीघा जमीन ओर अन्य गायो के रहने से जुडी सुविधाओ को पूरा करना होता है इसके बाद ही गौशाला खोलने (Uttar Pradesh Gaushala Yojana) कि मंजूरी मिल सकती है. साथ में किसान को पहले से 100 से 200 गाय का पालन पोषण करने का तजुर्बा/जानकारी होनी चाहिए.
क्योकि गौशाला को चलाना इतना आसान काम नही होता है गाय के बारे में पूरी जानकारी होना भी बहुत जरुरी है. गाय के गर्भ के समय सही से खान पान के साथ साथ पशुओ में फैलने वाली बीमारियों के अलावा उनकी अच्छी देखभाल कि जानकारी के बाद ही आप गौशाला खोलने हेतु पंजीकरण कर सकते है. इसके बाद गौशाला चालू होने पर सरकार द्वारा गाय के हिसाब से अनुदान राशी मिलना शुरू हो जाती है.
गौशाला निर्माण योजना क्या है? – Gaushala Nirman Yojana Kyaa Hai
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गौ सरंक्षण को बढ़ावा देने के उदेश्य से हर एक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने हेतु अनुदान देने के उदेश्य से गौशाला निर्माण योजना कि शुरुआत कि है गौशाला निर्माण योजना के अन्तर्गत वर्तमान में प्रदेश में कुल 498 गोशालायें पंजीकृत है. साथ में सरकार की गौशाला निर्माण योजना के अंतर्गत एक गाय पर हर दिन 30 रूपये का अनुदान दिया जाता है.
जिससे प्रदेश का किसान या पशुपालक गौशाला खोलकर के हर महीने लाखो रूपये कि कमाई कर सकता है साथ में गोशाला ऐसी धर्मार्थ संस्था है जो गोवंशीय पशुओं को रखने, उनका अभिजनन, पालन या भरण-पोषण करने के प्रयोजन के अथवा दुर्बल, बूढ़े, असक्त या रोगी पशुओं को भर्ती व प्रस्तुत करने और उपका उपचार करने के प्रयोजन के लिये स्थापित की जाती है.
- ई श्रम कार्ड से 35 किलो फ्री राशन मिलेगा | ऐसे करे आवेदन
- इ श्रम कार्ड वालो को मिलेगा 1.30 लाख | ऐसे करे आवेदन
- ई श्रम कार्ड से मिलेगी हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन
गौशाला रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? – Gaushala Registration Kaise Kare
उत्तर प्रदेश में गौशाला रजिस्ट्रेशन कि प्रिकिर्या को ऑनलाइन शुरू किया गया है जिसमे प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली की आधिकारिक वैबसाइट पर (http://ahgoshalareg.up.gov.in/) शुरू कि गए है यहाँ पर व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन से भी गौशाला रजिस्ट्रेशन करके गौशाला खोल सकते है अगर किसी व्यक्ति को Gaushala Registration के बारे में जानकारी नही है.
तो नागरिक Gaushala Registration कि जानकारी को गौशाला योजना के हेल्पलाइन नंबर 0522-2740238,2740482 पर सम्पर्क करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है. गौशाला के लिए आवेदन कि प्रिकिर्या बहुत सरल है जिससे कोई भी किसान अपने घर बठे गौशाला हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है और गौशाला खोल सकते है.
गौशाला रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज? – Gaushala Ke Liye Document
- गोशाला का रजिस्टर नाम,
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता कि पासबुक
- गाय का प्रमाण पत्र पत्र
- जमीन के कागजात
- मेडिकल सुविधा का प्रमाण पत्र
- जल कि उचित सुविधा का प्रमाण पत्र
- आवेदक का प्रमाण पत्र
- चारे कि व्यवस्था का प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- निवास का प्रमाण पत्र
- गाय पालने का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि डॉक्यूमेंट.
गौशाला बनाने की विधि | Goushala Kaise Banaye Vidhi Kyaa Hai
दोस्तों आपको अपने गाव में गोशाला खोलने से पहले गौशाला के निर्माण कि विधि को ध्यान में रखना है जिसमे आप अपनी जमीन पर गौशाला के चारो और पक्की पांच से सात फिट ऊंचाई वाली दीवार का निर्माण करना है इसके बाद आपको कम खर्चा आए इसके लिए किसी एक दीवार के पास में गाय को धुप से बचाने के लिए बड़ा सा होल का निर्माण करना है.
इसके अलावा आपको गायों को चारा डालने के लिए दीवार के पास ही या बिच में एक अच्छी ठान/चारा निर्माण के लिए व्यवस्था करनी है. इसके अलावा दोस्तों आपको गायों के छोटे बछड़ो को रखने के लिए अलग से होल बनाना होगा. इसके लिए गयो के लिए पिने के पानी सुविधा के लिए खेल/टैंक का निर्माण कर लेना है साथ में गायों के चारो को रखने के लिए दो 100X100 के बड़े होल भी बनाने होंगे.
गौशाला खोलने के लिए शर्ते क्या क्या है – Goushala Kholne Ke Liye Rules
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी नागरिक ही गौशाला योजना के अंतर्गत गौशाला खोलने के लिए आवेदन कर सकता है.
- गौशाला खोलने के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 बीघा जमीन का होना जरुरी है.
- गौशाला खोलने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक कि जमीन के पास में पानी, चारे और मेडिकल कि सभी सुविधाओ का होना जरुरी है.
- जो व्यक्ति गौशाला के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहा है उस व्यक्ति को गाय पालने के बारे में जानकारी होने का प्रमाण पत्र देना होगा.
- Gaushala Yojana 2023 के लिए आवेदन कर रहे आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
- इन सभी पात्रता से आप गौशाला खोलने के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
गौशाला के लिए आवेदन कैसे करें? – Gaushala Registration Kaise Kare Online
- गौशाला रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली की आधिकारिक वैबसाइट (http://ahgoshalareg.up.gov.in/) पर जाए?
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. वेबसाइट के होम पेज में ” Registration ” के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा.

- इस पेज में आपके सामने गौशाला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे गोशाला का नाम
- स्थापना की तिथि
- जनपद
- आवेदनकर्ता का नाम
- पिता का नाम
- यूजरनेम (कृप्या मोबाइल नं० प्रविष्ट करें)
- ई-मेल आई. डी
- पासवर्ड बनायें
- पासवर्ड की पुष्टि करें|
- इसके बाद समस्त सूचनाएँ जांच ली गई है के ओपसन में टिक करे, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आयडी और पासवर्ड भेजा जायेगा जिससे आपको पोर्टल पर लॉग इन करना है.
- लॉग इन के लिए वेबसाइट के होम पेज में वापिस जाए और उपर दिए गये Login के बटन पर क्लिक करें.

- इस पेज में आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको अपनी यूजर आयडी और पासवर्ड को डालना है. इसके बाद निचे दिए गए Login के बटन पर क्लिक करना है.

- इसके बाद आपके सामने गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा. जिससे आप गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है इस तरह से आप गौशाला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
गौशाला रजिस्ट्रेशन का आवेदन फॉर्म भरने और अप्लाई प्रोसेस के लिए यहाँ देखे?
गौशाला रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे देखे? – Gaushala Registration Status Kaise Check Kare
- आपको गौशाला रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली की आधिकारिक वैबसाइट (http://ahgoshalareg.up.gov.in/) पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको ” रजिस्ट्रेशन स्टेटस ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एजी का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको यहाँ पर गौशाला रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने जनपद/जिले का नाम और आगे अपनी एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना है इसके बाद आगे दिए गए Get Status पर क्लिक करें.
- इस तरह से आप गौशाला रजिस्ट्रेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है.
गौशालाओं की लिस्ट कैसे देखे? – Gaushala List 2023
- आपको गौशालाओ कि लिस्ट 2023 देखने के लिए सबसे पहले प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली की आधिकारिक वैबसाइट (http://ahgoshalareg.up.gov.in/) पर जाना है.
- आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में ” गोशाला ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आगे के नये पेज में आपके सामने प्रदेश के अन्तर्गत पंजीकृत गोशालाओं की सूची आ जाएगी जिसमे आप जिलेवार, ब्लॉकवार और ग्राम पंचायत वार गौशालाओ कि सूची में अपनी गौशाला का नाम देख सकते है.
FAQ:-(गौशाला खोलने के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- यूपी सरकार कि गौशाला निर्माण योजना क्या है?
Ans:- यूपी सरकार प्रदेश में गौ सरंक्षण को बढ़ावा देने के उदेश्य से ग्राम पंचायत वार गौशालाओ का निर्माण कराके प्रतिगाय को प्रतिदिन के हिसाब से 30 रूपये कि अनुदान राशी देने के उदेश्य से गौशाला निर्माण योजना लांच कि गई है.
प्रशन:- गौशाला खोलने में कितना खर्च आता है?
Ans:- गौशाला खोलने के लिए कम से कम 1 करोड़ रूपये तक का खर्च आ जाता है लेकिन यह खर्च एक बार गौशाला शुरू करने के लिए है आगे यह खर्च बढ़कर के 1.2 करोड़ से 1.5 करोड़ तक जा सकता है.
प्रशन:- गौशाला योजना कहा शुरू कि गई?
Ans:- उत्तर प्रदेश में.
प्रशन:- गौशाला के लिए क्या जरुरी है?
Ans:- गौशाला खोलने के लिए कम से कम 5 बीघा जमीन, मेडिकल सुविधा, पिने के लिए पानी कि सुविधा, चारे और कम से कम 200 गाय का होना जरुरी है.
प्रशन:- गौशाला क्या है?
Ans:- गोशाला ऐसी धर्मार्थ संस्था है जो गोवंशीय पशुओं को रखने, उनका अभिजनन, पालन या भरण-पोषण करने के प्रयोजन के अथवा दुर्बल, बूढ़े, असक्त या रोगी पशुओं को भर्ती व प्रस्तुत करने और उपका उपचार करने के प्रयोजन के लिये स्थापित की जाती है.
प्रशन:- गौशाला के लिए कितनी गाय चाहिए?
Ans:- गौशाला खोलने के लिए कम से कम 200 गाय का होना जरुरी है.
प्रशन:- गौशाला में एक गाय पर कितना पैसा मिलता है?
Ans:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौशाला योजना के अंतर्गत एक गाय को प्रतिदिन 30 रूपये का अनुदान दिया जाता है.
प्रशन:- गौशाला के लिए कितनी भूमि चाहिए?
Ans:- 5 बीघा भूमि चाहिए.
प्रशन:- गौशाला का पैसा कैसे चेक करें?
Ans:- आप गौशाला योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी गौशाला का नाम खोजकर के गौशाला में कितना पैसा मिला है चेक कर सकते है.
प्रशन:- गौशाला से महीने का कितना कमा सकते है?
Ans:- आप गौशाला योजना के अंतर्गत गौशाला में 200 गाय रखकर के महीने के लाखो रूपये कमा सकते है.
प्रशन:- गौशाला योजना कब शुरू कि गई?
Ans:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गौशाला योजना को लांच किया गया है.
प्रशन:- गौशाला खोलने के लिए क्या क्या जरुरी है?
Ans:- गौशाला खोलने के लिए 5 बीघा जमीन, गायो के लिए पिने हेतु स्वच्छ जल, खाने के लिए चारे कि सुविधा, किसी भी प्रकार कि बीमारी या चिकित्सा के लिए मेडिकल कि सुविधा का होना जरुरी है.
प्रशन:- गौशाला का हेल्पलाइन नंबर कितना है?
Ans:- उत्तर प्रदेश के नागरिक गौशाला योजना से जुडी किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए गौशाला हेल्पलाइन नंबर 0522-2740238,2740482 पर सम्पर्क कर सकते है.
प्रशन:- गौशाला कि वेबसाइट क्या है?
Ans:- गौशाला योजना कि अधिकारिक वेबसाइट का लिंक (http://ahgoshalareg.up.gov.in/eDist/Home.aspx) यह है.
प्रशन:- गौशाला खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा?
Ans:- देश के नागरिक अपने गाव में गौशाला खोलने के लिए किसी भी बैंक से गौशाला के बजट के आधार पर 80% तक लोन ले सकते है. बैंक से गौशाला खोलने के लिए लोन लेने से पहले एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी है इसके बाद आप प्रोजेक्ट रिपोर्ट के हिसाब से गौशाला खोलने के लिए लोन ले सकते है.
गौशाला खोलकर महीने के 1.80 लाख रुपए कमाएं | जाने पूरी जानकारी
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में गौशाला रजिस्ट्रेशन और गौशाला से कमाई व गौशाला से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप आसानी से गौशाला योजना के अंतर्गत पंजीकरण करके गौशाला खोल सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई गौशाला योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुरी शेयर करें.
Gaushala kholne hetu madad chahie government se
Hello sir mera name Akash he
sir me apne villge me goshaala khilne chahata ho to sarkaar meri keya keya madad karengi
Sir me sarkaar duara chalaye gay yojna ka la kese le saktaa hu