Rajasthan 3 New Districts News : राजस्थान में बने 3 नए जिले – कुल जिलों किकी सख्या हुई 53 – नये जिलों के नाम जाने

Rajasthan 3 New Districts News, राजस्थान में बने 3 नए जिले, Rajasthan 3 New Districts name, राजस्थान में कितने जिले है 2023, 3 New Districts in Rajasthan, राजस्थान में और कौनसे जिले बने है. राजस्थान नए 3 जिलों के नाम क्या है, three new districts in Rajasthan, 3 नये जिलों के नाम, तीन नए जिलों के नाम क्या है, राजस्थान के 3 नए जिले कौनसे बने, राजस्थान में नए जिले कब बनेगें, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी बनाएं गए नए जिले

Rajasthan 3 New Districts News : राजस्थान में बने 3 नए जिले : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान में बड़ी घोषणा कर कर दी है जिसके अनुसार राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा और की गई है. ऐसे में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 से 53 हो गई है. नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी होंगे. क्योंकि अभी राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 और नए जिले बनाने की बड़ी घोषणा कर दी है.

Rajasthan 3 New Districts News, राजस्थान में बने 3 नए जिले, Rajasthan 3 New Districts name, राजस्थान में कितने जिले है 2023, 3 New Districts in Rajasthan, राजस्थान में और कौनसे जिले बने है. राजस्थान नए 3 जिलों के नाम क्या है, three new districts in Rajasthan, 3 नये जिलों के नाम, तीन नए जिलों के नाम क्या है, राजस्थान के 3 नए जिले कौनसे बने, राजस्थान में नए जिले कब बनेगें, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी बनाएं गए नए जिले
Rajasthan 3 New Districts News

Rajasthan 3 New Districts News : राजस्थान में बने 3 नए जिले – कुल जिलों किकी सख्या हुई 53

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा के चुनाव से पहले और नए 3 जिलों की घोषणा कर दी है जिसमे नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी होंगे. राजस्थान में आज से कुछ महीने पहले ही 19 नए जिलों की घोषणा की गई थी और उसके बाद जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई थी. इन नए जिलों में कलेक्टर और एसपी के कार्यालय बनने शुरू हो गए हैं. लेकिन अब जिलों की सख्या 50 से भी बढ़कर 53 हो गई है.

इस बीच अब तीन और नए जिले बना दिए गए हैं. इन नए जिलों को बनाने के बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने एक और बात कही है कि सीमांकन को लेकर आगे कोई परेशानी आएगी तो सरकार उसको जल्द ठीक कर देगी. अभी सरकार द्वारा नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी की घोषणा की गई है जल्द ही आगे की प्रिकिर्या को पूरा किया जाएगा.

राजस्थान में बनाए गए 3 और नए जिलों के नाम

  • सुजानगढ़
  • मालपुरा
  • कुचामन सिटी

राजस्थान सरकार ने बनाई थी नए जिलों की घोषणा के लिए कमेटी

दरअसल नए जिले बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ समय पहले ही एक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की अध्यक्षता आईएएस रामलुभाया को दी गई थी. जब 19 नए जिले बने थे उसके बाद 15 और नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी लेकिन नहीं बनाए गए थे. अब रामलुभाया कमेटी ने तीन और नए जिले बनाने की सरकार से अनुशंसा की तो गहलोत सरकार की ओर से घोषणा कर दी गई है. 

नए जिलों की घोषणा से राजस्थान में होने वाले चुनाव पर भी असर पड़ेगा. चुनाव से पहले गहलोत की ओर से  सुजनागढ़, मापुरा और कुचामन के लोगों को दिया गया तोहफा उनके कितना काम आता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Rajasthan के बनेंगे दो राज्य, इन जिलों से बनेगा अलग मरु प्रदेश, गहलोत के इस कदम से मिले बड़े संकेत

Rajasthan 3 New Districts: राजस्थान में जिलों की सख्या 50 से बढ़कर हुई 53

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है. आज ही सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले घोषणाओं को लेकर सरकारों से जवाब मांगा है. इन सब से इतर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान में बड़ी घोषणा कर दी गई है. राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा और की गई है. ऐसे में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 से 53 हो गई है. नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी होंगे.

बड़ी खबर! राजस्थान के 30 जिलों के निवासियों को बदलना पड़ेगा अपना पता, ये दस्तावेज नए बनवाने होंगे, जाने पूरी खबर

पहले बनाए गए थे 19 नए जिले

इससे पहले अगस्त महीने में राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया था. नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान में नए जिलों में अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डींग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं,

जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं. सरकार ने नए जिलों में IAS और IPS अफसरों को OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) लगाया था. नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी होते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो गया. यहां कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस खुलेंगे. अब राजस्थान कुल 53 जिलो वाला राज्य बना दिया गया है.

FAQ: Rajasthan 3 New Districts News : राजस्थान में बने 3 नए जिले जाने

Q: राजस्थान में कुल कितने जिले है 2023 ?

Ans: राजस्थान में अगस्त महीने में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद कुल जिलों की सख्या 50 हो गई थी लेकिन अभी 3 और नए जिलों की घोषणा के बाद कुल जिलों की सख्या राजस्थान में 53 हो गई है.

Q: राजस्थान में 3 और नए जिले कौनसे बने है ?

Ans: राजस्थान में नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी होंगे.

नई तहसीलों का नोटिफिकेशन, नए जिलों का सीमांकन जल्द होगा जारी
राजस्थान के 53 जिलों का नया नक्शा जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

आपको इस लेख में Rajasthan 3 New Districts News, राजस्थान में बने 3 नए जिले, Rajasthan 3 New Districts name, राजस्थान में कितने जिले है 2023, 3 New Districts in Rajasthan, राजस्थान में और कौनसे जिले बने है. राजस्थान नए 3 जिलों के नाम क्या है, three new districts in Rajasthan, 3 नये जिलों के नाम, तीन नए जिलों के नाम क्या है, राजस्थान के 3 नए जिले कौनसे बने, राजस्थान में नए जिले कब बनेगें, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी बनाएं गए नए जिले से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post