Punjab Labour Card Renewal Online Apply, पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें, Punjab Labour Card Renew Kaise Kare, पंजाब श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें, Punjab Shramik Card Renew Apply, पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म, Panjab Labour Card Renewal Form, पंजाब लेबर कार्ड के फायदे, पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे, Punjab Labour Card Renew, श्रमिक कार्ड रिन्यू पंजाब, पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू अप्लाई फॉर्म 2023
Punjab Labour Card Renewal Apply 2023:- पंजाब सरकार द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिको को 1 से 5 साल तक कि वैधता के साथ श्रमिक कार्ड देती है. जिसे 1 से 5 वर्ष बाद दोबारा से अंशदान जमा कराके नवीनीकरण कराना होता है. पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने के बाद मजदुर आगे भी शरम विभाग कि लाभकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है. आपको इस आर्टिकल में पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें, श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म पंजाब, पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू स्टेटस, पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू पंजीयन फॉर्म और Panjab Labour Card Renewal Form से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है.

पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें 2023 | Punjab Labour Card Renewal
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले कामगारों को श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ पहुचाने के उदेश्य से पंजाब श्रमिक कार्ड योजना 2023 को लांच किया गया है जिसमे मजदुर को 1 वर्ष से 5 वर्ष तक कि सदस्यता दी जाती है. मजदुर को श्रमिक कार्ड बनाते समय 1 वर्ष के लिए या 5 वर्ष कि सदस्यता के लिए श्रम विभाग में अंशदान जमा कराना होता है.
लेकिन 5 वर्ष का समय पूरा होने के बाद मजदुर को दोबारा से अपना पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कराना पड़ता है. जिसमे मजदुर पंजाब श्रम विभाग कि वेबसाइट पर पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण करने हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इसके बाद आगे 5 वर्ष तक श्रमिक विभाग द्वारा शुरू कि गई लाभकारी और रोजगार से जुडी योजनाओ का फायदा उठा सकते है.
Punjab Labour Card Renewal Kaise Kare | नवीनीकरण फॉर्म Download
पंजाब लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट पर श्रमिक कार्ड अप्लाई, एप्लीकेशन स्टेटस, नवीनीकरण फॉर्म और ऑनलाइन पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण अप्लाई कि सुविधा को दिया गया है. जिससे ऐसे नागरिक जिनका पंजाब लेबर कार्ड बने हुए 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है. वो मजदुर लेबर विभाग कि वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू करा सकते है.
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने के लिए मजदुर को श्रम विभाग में अंशदान जमा कराना होता है जिसे मजदुर वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है. आपका श्रमिक कार्ड का रिन्यू कराना है इसकी जानकारी आप अपने Punjab Labour Card के पीछे लिखी गई डेट के माध्यम से पता कर सकते है कि आपका लेबर कार्ड कितना पुराना हो गया है और कब Punjab Labour Card Renewa lकरना है.
पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म PDF
योजना का नाम | पंजाब में श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें 2023 |
योजना टाइप | पंजाब सरकार |
पंजाब श्रमिक कार्ड कि वेबसाइट | http://bocw.punjab.gov.in/ |
उदेश्य | श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ गरीब श्रमिको को देना |
लाभार्थी | पंजाब श्रमिक कार्ड धारक मजदुर |
लाभ | श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ मिलेगा |
Apply Process | Online/Offline |
समन्धित विभाग | श्रमिक विभाग, पंजाब सरकार |
पंजाब श्रमिक कार्ड कि वैधता | न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष |
पंजाब श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म | Punjab Labour Card Renewal Form Download |
नवीनीकरण शुल्क | 25/- रुपये (जीवन में एक बार) और 10/- रुपये प्रति माह योगदान शुल्क |
पंजाब श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर | +91 172-2540125 |
Update | 2023-24 |
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे कराएं | Labour Card Renewal Kaise Kare Punjab
श्रम विभाग, पंजाब द्वारा लेबर कार्ड कि वैधता को न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के लिए रखा गया है जिसमे एक निर्माण श्रमिक केवल 25/- रुपये (जीवन में एक बार) और 10/- रुपये प्रति माह योगदान शुल्क के रूप में जमा करने के साथ आवेदन पत्र संख्या 28 भरकर बोर्ड का सदस्य बन जाता है. लेकिन एक श्रमिक एक समय में न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष की अवधि के लिए अपना पंजीकरण करा सकता है.
मजदुर अपना Punjab Labour Card Renewal कराने के लिए पंजाब श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके अलावा सीएसी सेंटर के माध्यम से भी पंजाब श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कराया जा सकता है जिसमे मजदुर को सीएसी सेंटर से पंजाब मजदुर कार्ड रिन्यू कराने पर 50 से 150 रूपये तक का पंजीयन शुल्क देना पड़ता है यह शुल्क समय के साथ कम या अधिक भी हो सकता है.
कैसे पता करें कि पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कराना है? | Labour Card Renewal
दोस्तों अगर आप ने अपना पंजाब श्रमिक कार्ड बना लिया है लेकिन अपने कब पंजीयन किया था इसकी जानकारी आपके पास नही है तो आपको अपने श्रमिक कार्ड के पीछे लिखी हुयी डेट को चेक कर लेना है आपको लेबर कार्ड के पीछे Punjab Labour Card Renewal डेट दी गई है साथ में आपको श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन कि दिनाक को दिया गया है.
जिसमे अगर अपने श्रम विभाग में 1 वर्ष या 5 वर्ष के लिए ली गई सदस्यता समाप्त हो गई है तो आपको दोबारा से इसे रिन्यू करा लेना है क्योकि एक बार बोर्ड से ली गई सदस्यता समाप्त होने के बाद आप श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ नही उठा सकते है इसी लिए आपको दोबारा से अपना Punjab Labour Card Renewal करा लेना है.
पंजाब श्रमिक कार्ड कि योजनाएं | Punjab Labour Card Benefit
- श्रमिक वजीफा योजना
- मजदूर अन्त्येस्टि सहायता योजना
- मजदूर बच्चे साइकिल सहायता योजना
- मजदूर शगुन योजना
- विकालंग सहायता योजना आदि.
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने कि पात्रता | Labour Card Renewal Kaise Kare
- जिन श्रमिक कार्ड का पंजाब लेबर कार्ड बना हुआ है वो ही मजदुर अपना पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्युअल करा सकते है.
- जिन श्रमिक के लेबर कार्ड को वैधता 1 वर्ष कि है उन मजदुर को 1 साल बाद दोबारा श्रम विभाग में अंशदान जमा कराके Punjab Labour Card Renewal कराना होगा.
- मजदुर द्वारा श्रमिक कार्ड रिन्यू फॉर्म सबमिट करने के बाद अंशदान का भुगतान करने पर ही लेबर कार्ड रिन्यू किया जायेगा.
- जिन श्रमिक के लेबर कार्ड को वैधता 5 वर्ष कि है उन मजदुर को 5 साल बाद दोबारा से पंजाब श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करा लेना है.
- मजदुर अपने श्रमिक कार्ड के पीछे लिखी डेट से पता कर सकते है कि उन्हें कब अपना Punjab Labour Card Renewal कराना है.
Punjab Labour Card Renewal Document | श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करें
- मजदुर का आधार कार्ड
- बैंक खाते कि पासबुक
- श्रमिक कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि.
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें? | Punjab Labour Card Renewal Apply
- मजदुर को अपना पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने हेतु ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले पंजाब श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट (https://pblabour.gov.in/) पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- दोस्तों आपको वेबसाइट के होम पेज में बहुत से ओपसन दिखाई देगे. जिसमे से आपको “ Create New User ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपके सामने पोर्टल पर रजिस्टर करने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकरी जैसे UserType, Username, First Name, Middle Name, Last Name, Email, Country, Mobile No आदि को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको निचे दिया गया केप्चा कोड भरके ” Submit ” के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और इमेल आयडी पर पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आयडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा.
- जिससे आप लॉग इन कर सकते है लॉग इन करने के लिए आपको वापिस होम पेज में जाना है यहाँ पर आपको ” LOGIN ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.

- यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड को भरना है इसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड को भरके “ Submit ” के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज पेज ओपन हो जायेगा.
- इसमें आपको ” Labour BOCW Renewal ” का लिंक दिखाई देगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पंजाब श्रमिक कार्ड नवीनीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके बाद आपको नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा.
- जिसमे आप ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते है इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है. फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको पंजीयन क्रमांक सख्या मिल जाएगी.
- जिससे आप भविष्य में अपने पंजाब लेबर कार्ड रिन्युअल फॉर्म कि स्थिति जाँच कर सकते है. और आप इस तरह से Punjab Shramik Card Online Renewal Apply करा सकते है.
पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू आवेदन फॉर्म कि स्थिति कैसे चेक करें? | Punjab Labour Card Renewal Status
- आपको पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले पंजाब लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट (http://bocw.punjab.gov.in/bocwstatic/) पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको वेबसाइट के होम पेज के साइड में तीन ओपसन दिखाई देगे. जिसमे आपको ” Check Status ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपको पंजाब लेबर कार्ड रिन्युअल स्टेटस चेक करने के लिए आवेदन क्रमाकं सख्या, आधार कार्ड नंबर या अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना है.
- इसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड भरके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने पंजाब लेबर कार्ड रिन्युअल आवेदन फॉर्म कि स्थिति आ जाएगी. जिसे आप यहाँ पर चेक कर सकते है. इस तरह से आप Punjab Labour Card Renewal Application Status Check कर सकते है.
FAQ:-(पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू कराने के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
प्रशन:- पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू कैसे कराए?
Ans:- मजदुर अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर या जन सेवा केंद्र पर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जाकर के पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू कराने के लिए आवेदन करा सकते है.
प्रशन:- पंजाब श्रमिक कार्ड कि वैधता कितनी है?
Ans:- श्रम विभाग, पंजाब द्वारा लेबर कार्ड कि वैधता को न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के लिए रखा गया है.
प्रशन:- पंजाब श्रमिक कार्ड रिन्यू शुल्क कितना है?
Ans:- एक निर्माण श्रमिक केवल 25/- रुपये (जीवन में एक बार) और 10/- रुपये प्रति माह योगदान शुल्क के रूप में जमा करने के साथ आवेदन पत्र संख्या 28 भरकर बोर्ड का सदस्य बन जाता है.
प्रशन:- पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण कैसे करें?
Ans:- आप पंजाब लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट परजाकर के लॉग इन करके पंजाब लेबर कार्ड रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- How to Renew Punjab Labor Card?
Ans:- पंजाब के मजदुर लेबर डिपार्टमेंट कि अधिकारिक वेबसाइट (https://pblabour.gov.in/) पर जाकर के अपना लेबर कार्ड रिन्युअल कराने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
प्रशन:- How much is the Punjab Shramik Card renewal fee?
Ans:- 25/- रुपये (जीवन में एक बार) और 10/- रुपये प्रति माह योगदान शुल्क.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में पंजाब श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कैसे कराएं और पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म से जुडी सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से Panjab Labour Card Renewal कराने के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई पंजाब लेबर कार्ड नवीनीकरण से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.