PM Kisan Samman Nidhi Balance Check, पीएम किसान योजना का बलेंस चेक कैसे करें, PM Kisan Yojana Balance Check, किसान योजना का बलेंस चेक, Kisan Yojana Balance Check Online, पीएम किसान योजना का बलेंस कैसे देखे, Kisan Yojana Balance Kaise Check Kare, 2000 रुपए कैसे चेक करें, PM Kisan Yojana Check Balance, पीएम किसान योजना का बलेंस आधार नंबर से कैसे चेक करे, PM Kisan Yojana Check Status
PM Kisan Yojana Balance Check:- केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत किसानो के बैंक खातो में हर साल 6000 रुपए कि आर्थिक सहायता राशी भेजी जाती है जो अलग अलग 2000-2000 रुपए कि किस्तों में मिलती है ऐसे में किसान परेशान हो जाते है कि कैसे किसान योजना का बलेंस कैसे चेक करें?. आपको इस आर्टिकल में किसान योजना का बलेंस कैसे चेक करें, किसान योजना कि क़िस्त कैसे चेक करें, 2000 रुपए वाली क़िस्त कैसे चेक करें, किसान योजना का पैसा कैसे चेक करें से जुडी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

पीएम किसान योजना बलेंस चेक | PM Kisan Yojana Balance Check
केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो कि आय को दोगुना करने के उदेश्य से प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना (PM Kisan Yojana 2022) को शुरू किया गया है इस योजना के तहत किसानो को सालाना 6,000 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है किसानो को योजना के तहत 6,000 रूपये कि धनराशी तिन किस्तो के आधार पर हर 4 महीने से 2000-2000 हजार रूपये दिए जाते है.
पीएम किसान समान निधि योजना के तहत देश के किसानो को अब तक 11 किस्तों का लाभ मिल चूका है अभी भारत सरकार द्वारा किसान समान निधि योजना के तहत ई केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है अगर आपने अभी तक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नही किया है तो आप पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट (pm kisan.ap.gov.in status check online) पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
किसान योजना का बलेंस कैसे चेक करें – Kisan Yojana Check Balance
किसान समान निधि लिस्ट:- देश केर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के किसानो को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता राशी देने के उदेश्य से 1-12-2018 को प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना (PM Kisan Yojana List) को शुरू किया गया था. योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को लाभ दिया जायेगा. किसान समान निधि योजना के तहत भेजी जाने वाली 2000 रूपये कि हर किस्त कि राशि को लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है.
किसान योजना के तहत प्राप्त धनराशी कि जानकारी को पीएम किसान समान निधि योजना (PM Kisan Yojana List 2023) कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. हाल ही के दिनों में किसान योजना कि 11 किस्त के 2000 रुपए किसानो के बैंक खातो में भेजा गया है जिससे किसान अपने आधार कार्ड से किसान योजना का बलेंस चेक (PM Kisan Status check Aadhar Card) कर सकते है.
किसान योजना का बलेंस चेक करने कि जानकारी
योजना | पीएम किसान योजना चेक बलेंस |
योजना का प्रकार | भारत सरकार कि योजना |
इनके द्वारा शुरू कि गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कब शुरू कि गई | 1-12-2018 को शुरू कि गई |
उदेश्य | देश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के छोटे और सीमांत किसान |
लाभ | हर वर्ष 6000 रूपये कि धनराशी मिलेगी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pmkisan.gov.in/ |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
लिस्ट देखने कि प्रिकिर्या | ऑनलाइन |
अपडेट | 2023-24 |
योजना के तहत अब तक जारी क़िस्त | 12 क़िस्त जारी कि गई |
किसान समान निधि योजना फॉर्म | PM Kisan Yojana Form PDF |
ईकेवाईसी आवेदन फॉर्म | eKYC Form PDF Download |
किसान समान निधि हेल्पलाइन नंबर | 155261 / 011-24300606 |
केसीसी फॉर्म डाउनलोड | KCC Form Download |
किसान योजना एप्प डाउनलोड लिंक | PM KISAN Mobile App Download |
किसान योजना आवेदन लिंक | New Farmer Registration |
आवेदन फॉर्म कि स्थिति देखने के लिए लिंक | Beneficiary Status |
किसान समान निधि योजना दिशानिर्देश | PM Kisan Yojana Guidelines PDF |
किसान समान निधि योजना में आयु सीमा | 18 वर्ष से अधिक |
पीएम किसान रथ एप्प डाउनलोड | Kisan Rath App |
लाभार्थी किसानो कि सख्या | 9.5 करोड़ |
क़िस्त में भेजी जाने वाली राशी | 2000 रूपये |
कितने महीने बाद मिलती है क़िस्त | 4 महीने बाद |
2000 रुपए कि क़िस्त कोनसी आएगी | 13 क़िस्त आने वाली है |
अब तक भेजी गई किसानो के बैंक खाते में 11 क़िस्त
किसान समान निधि लिस्ट:- प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत देश के किसानो के बैंक खातो में अभी तक 11 किस्तों को भेज जा चूका है जिसमे किसान समान निधि योजना कि 11 वी किस्त को पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2022 को भेजा गया है आपको किसान योजना के तहत भेजी गई सभी किस्तो कि महत्पूर्ण दिनाक और क़िस्त से जुडी सभी जानकारियों को निचे विस्तार से दिया गया है.
2किसान योजना की 10 क़िस्त | क़िस्त जारी करने की महत्वपूर्ण तारीख |
1 किस्त | फरवरी 2019 में जारी की गई थी |
2 किस्त | 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी |
3 किस्त | अगस्त में जारी की गई थी |
4 किस्त | जनवरी 2020 में जारी की गई |
5 वीं किस्त | 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई |
6 किस्त | 1 अगस्त, 2020 में जारी की गई |
7 वीं किस्त | दिसंबर, 2020 में जारी की गई |
8 वी क़िस्त | 14 मई 2021 को जारी कि गई |
9 वी क़िस्त | 9 अगस्त 2021 को जारी कि गई |
10 वी क़िस्त | 1 जनवरी 2022 को जारी कि गई |
11 वी क़िस्त | 31 मई 2022 को जारी कि गई |
12 वी क़िस्त | 17 अक्टूबर 2022 जारी कि गई |
13 वी क़िस्त | मार्च महीने में आएगी |
PM Kisan Khata Check: किसान समान निधि योजना 1 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें?
भारत सरकार द्वारा देश के किसानो को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से किसान समान निधि योजना को शुरू किए गया था. जिसमे किसानो को सालाना 6,000 हजार रूपये कि धनराशी दी जाती है. जो 2000-2000 हजार रूपये कि 3 किस्तों के आधार पर हर 4 महीने बाद लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसान समान निधि योजना कि पहली क़िस्त फरवरी 2019 में जारी की गई थी.
PM Kisan Khata Check: किसान समान निधि योजना 2 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो के बैंक खाते में किसान समान निधि योजना के तहत 2 क़िस्त के 2000 कि धनराशी 2 अप्रैल 2019 को भेजी गई थी. जिसमे देश के लगभग 11.64 लाख किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया गया है. योजना के तहत किसान पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. जिन किसान कि आयु 18 वर्ष से अधिक है वो सभी किसान प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
PM Kisan Balance Status: किसान समान निधि योजना 3 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
भारत सरकार द्वारा देश के किसानो के बैंक खातो में किसान समान निधि योजना कि 3 किस्त को अगस्त में जारी की गई थी. जिसमे लाभार्थी किसानो के बैंक खाते में 2000 हजार रूपये कि धनराशी भेजी गई है. जिसका लाभ देश के 8.5 करोड़ को लाभ मिला है. बीते डेढ़ साल में किसान समान निधि योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं. पीएम किसान समान निधि योजना को शुरू करने का उदेश्य देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो कि वर्षिक आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करना है.
PM Kisan Balance Status: किसान समान निधि योजना 4 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
देश में किसानो कि वार्षिक आय को दोगुना करने के उदेश्य से केन्द्र सरकार द्वारा किसान समान निधि स्कीम को शुरू किया गया है. किसान समान निधि योजना के तहत 4 क़िस्त को जनवरी 2020 में जारी किया गया है. किसान समान निधि योजना के तहत 2000 हजार रूपये कि क़िस्त लाभार्थी किसान क बैंक खाते में भेजा गया है. योजना का लाभ केवल वही किसान उठा पाएंगे. जिनके पास 2 हेक्टेयर की जमीन है लेकिन केंद्र सरकार ने यह सीमा को खत्म कर दिया है. जिसके कारण इस योजना का लाभ 12 करोड़ किसानों से बढ़ कर 14.5 किसानों को मिलेगा.
किसान समान निधि योजना 5 वी क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
देश के प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत 1 अप्रैल 2020 को 5 वी क़िस्त को जारी किया गया था. योजना कि 5 वी क़िस्त के तहत लाभार्थी किसानो के बैंक खाते में 2000 रूपये भेजे गए है. अभी केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए अब प्लॉट नंबर होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. अब तक किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 5 किस्ते सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जा चुकी है. किसानो को पीएम किसान समान निधि योजना के तहत सालाना 6000 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशी दी जाती है.
किसान समान निधि योजना 6 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
केंद्र सरकार द्वारा देश के किसनो के बैंक खाते में किसान समान निधि योजना कि 6 वी क़िस्त के 2000 रूपये किसानो के बैंक खाते में भेजे गए है योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 अगस्त 2020 को सुबह 11:00 बजे योजना कि छठी किस्त सभी लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. योजना कि 6 क़िस्त में देश के 8.5 करोड़ किसानो के बैंक खाते में 17000 करोड़ रूपये कि धनराशी को भेजा गया है किसान योजना कि 6 क़िस्त कि लिस्ट में अपना पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के चेक कर सकते है.
PM Kisan Balance Status: किसान समान निधि योजना 7 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
किसान समान निधि लिस्ट:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12:00 बजे 25 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि 7 क़िस्त को जारी किया गया है जिसमे देश के 9 करोड़ किसानो के बैंक खातो में 18000 करोड रूपये कि धनराशी को भेजा गया है किसान समान निधि योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सभी किसानो के बैंक खाते में हर वर्ष 6000 रूपये भेजे जाते है जो हर 4 महीने में 2000 हजार रूपये कि क़िस्त के हिसाब से 3 किस्तों में भेजे जाते है. योजना के तहत मिलने वाली 2000 हजार रूपये कि क़िस्त को लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है.
किसान समान निधि योजना 8 वी क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान समान निधि योजना कि आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी कि गई थी जिसका लाभ देश के 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है. 8वी किस्त के अंतर्गत देश के लगभग 9,50,67,601 करोड किसानों के खाते में 20,667,75,66,000 हज़ार करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए है. जो लाभार्थी किसानो के बैंक खाते में 2000 हजार रूपये कि क़िस्त के हिसाब से भेजे गए है. जिन किसानो को पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ नही मिला है वो सभी किसान पीएम किसान योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.
किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त के अंतर्गत हस्तांतरित राशि:-
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश | किसानों की संख्या | हस्तांतरित राशि |
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड | 15857 | 32642000 |
आंध्र प्रदेश | 4301882 | 9437854000 |
अरुणाचल प्रदेश | 91811 | 189014000 |
आसाम | 1246277 | 4048380000 |
बिहार | 7758514 | 15795196000 |
छत्तीसगढ़ | 2460478 | 5174490000 |
दिल्ली | 12226 | 25584000 |
गोवा | 8584 | 18302000 |
गुजरात | 5479600 | 11559276000 |
हरियाणा | 1729311 | 3561590000 |
हिमाचल प्रदेश | 901777 | 1832414000 |
जम्मू एंड कश्मीर | 855835 | 1793784000 |
झारखंड | 1388264 | 2861544000 |
कर्नाटका | 5167535 | 10652594000 |
केरला | 3339880 | 6849242000 |
लद्दाख | 16535 | 33726000 |
मध्य प्रदेश | 8095544 | 16753310000 |
महाराष्ट्र | 9160108 | 18920402000 |
मणिपुर | 282506 | 574982000 |
मेघालय | 8967 | 18078000 |
मिजोरम | 85662 | 180476000 |
नागालैंड | 174564 | 351162000 |
उड़ीसा | 2590315 | 7204622000 |
पुडुचेरी | 10154 | 20360000 |
पंजाब | 1756246 | 3537126000 |
राजस्थान | 6615374 | 14024320000 |
तमिल नाडु | 3715536 | 7519080000 |
तेलंगाना | 3542673 | 7244320000 |
दमन और दीव | 9666 | 19986000 |
त्रिपुरा | 208075 | 423616000 |
उत्तर प्रदेश | 22508275 | 51505252000 |
उत्तराखंड | 825615 | 1699022000 |
वेस्ट बंगाल | 703955 | 2815820000 |
Total | 95067601 | 206677566000 |
PM Kisan Balance Check: किसान समान निधि योजना 9 वी क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
देश के किसानो को अभी तक पीएम किसान समान निधि योजना कि 8 किस्तो का लाभ मिल चूका है जिसमे सभी किसानो के बैंक खाते में 2000-2000 रूपये कि 8 क़िस्त का भेजी गई है अभी देश के किसानो को पीएम किसान समान निधि योजना कि 9 क़िस्त के 2000 रूपये कि क़िस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9 अगस्त 2021 को जारी किया गया है जिसमे देश के 9.75 करोड़ किसानों के बनक खातो में 19500 करोड़ रूपये कि द्झंराशी भेजी गई है. केंद्र सरकार द्वारा अभी तक पीएम किसान समान निधि योजना के संचालन के लिए 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है.
PM Kisan Balance Check: किसान समान निधि योजना 10 वी क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
किसान समान निधि लिस्ट:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि 10 वी क़िस्त के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि और लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा किसान योजना कि 10 वी क़िस्त को 1 जनवरी 2022 को जारी किया गया है. भारत सरकार पीएम किसान समान निधि स्कीम का लाभ लेने के लिए eKYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
PM Kisan Balance Check: प्रधानमंत्री किसान योजना कि 11 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करें
जैसा आप सभी जानते है दोस्तों कि पीएम किसान समान निधि योजना में अब तक किसानो को 10 किस्तों का पैसा मिल चूका है और आज यानि 31 मई 2022 को किसान योजना कि 11 क़िस्त के 2000 रुपए किसानो के बैंक खातो में आने वाले है जिसमे शिमला के रिज मैदान में कार्यक्रम के दौरान ही इस पैसे को लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा. लेकिन दोस्तों अब जो किसान अपने पीएम किसान खाते कि eKYC नही करवायंगे. उन किसानो को किसान समान निधि योजना के अंतर्गत आगे आने वाली जैसे 12 क़िस्त का पैसा नही मिलेगा.
PM Kisan Balance Check: किसान समान निधि योजना कि 12 क़िस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) जिसमें किसानों को प्रति 4 महीने बाद ₹2000 की एक किस्त मिलती है किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना ₹6000 मिलते हैं तीन किस्तों में यह किस 4 महीने के अंतराल में दी जाती है 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरुआत हुई यानी पहले किस किसानों के बैंक खाते में डाले गए अभी तक किसानों को 11:00 किस दे दी जा चुकी है 12वीं किस्त किसानों के खातों में आने वाली है तो चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त किस तारीख को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
इस तारीख को मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त
जैसा कि आपको पता ही होगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त ₹2000 4 महीने के अंतराल में मिलती है यहां हमने किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त से लेकर आने वाली 12वीं किस तक का डाटा दिया है जिसे समझ कर आप पता कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आने वाली 12वीं किस्त आपके बैंक खाते में कब आ सकती है
- अगस्त-सितंबर 2022-23 12वी क़िस्त मिलेगी
- अप्रैल-जुलाई 2022-23: 10,78,07,642
- दिसंबर-मार्च 2021-22: 11,14,76,668
- अगस्त-नवंबर 2021-22: 11,18,87,447
- अप्रैल-जुलाई 2021-22: 11,16,10,893
- दिसंबर-मार्च 2020-21 : 10,23,52,367
- अगस्त-नवंबर 2020-21: 10,23,45,705
- अप्रैल-जुलाई 2020-21: 10,49,33,358
- दिसंबर-मार्च 2019-20: 8,96,27,008
- अगस्त-नवंबर 2019-20: 8,76,29,541
- अप्रैल-जुलाई 2019-20: 6,63,57,761
- अप्रैल-जुलाई 2018-19: 3,16,13,704
जमीन का सीमाकंन कैसे करें |
जमीन कि तरमीम कैसे कराएं |
जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023 |
वेबसाइट कैसे बनाएं 2023 |
जमीन का पट्टा कैसे देखें 2023 |
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखे 2023 |
किसान योजना में eKYC कैसे करवाएं ऑनलाइन 2023 | eKYC Onlne Apply
किसान सम्मान निधि लिस्ट:- दोस्तों अभी केंद्र सरकार द्वारा किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए eKYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है आपको निचे पीएम किसान समान निधि योजना के तहत ऑनलाइन eKYC फॉर्म भरने कि जानकारी को निचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है:-
- ऑनलाइन eKYC कराने के लिए किसान को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा.
- आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में फार्मर कॉर्नर के निचे eKYC का लिंक दिया गया है आपको इस लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.

- आपको इस नये पेज में सबसे पहले अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है इसके बाद Search Option पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा.
- आपको इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है इसके बाद निचे दिए गये सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप पीएम किसान समान निधि योजना के तहत ऑनलाइन eKYC करा सकते है.
किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Pm Kisan Yojana New Online Registration
अगर आप पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी को स्टेप बाय स्टेप दिया गया है.
- इन्छुक किसान जो पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायगा. आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में फार्मर कॉर्नर के निचे New Farmer Registration का लिंक दिया गया है
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको इस नये पेज में आपके सामने पीएम किसान समान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे अपने क्षेत्र का प्रकार, आवेदक के आधार कार्ड कि सख्या, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, राज्य का नाम और केप्चा कोड को दर्ज करना है.
- और निचे दिए गये Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. इस पेज में आपसे मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है इसके बाद आपको आवेदन क्रमांक मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना है ताकि आप अपने आवेदन फॉर्म कि स्थति को चेक कर सके.
- इस तरह से आप पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
पीएम किसान योजना का फॉर्म कैसे भरें? | PM Kisan Yojana Ka Form Kaise Bhare
अगर आप किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले किसान योजना ऑफलाइन आवेदन प्रिकिर्या जो निचे विस्तार से दिया गया है.
- आवेदक को किसान समान निधि योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पीएम किसान समान निधि योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है.
- आपको किसान समान निधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है जिससे आप आसानी से योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

- प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना का फॉर्म कैसे भरे:-
- आपको ऊपर दिए गये लिंक से पीएम किसान समान निधि योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- जैसे किसान का नाम, आधार कार्ड सख्या, जिले का नाम, राज्य का नाम तहसील का नाम, up तहसील का नाम, गाव का नाम, आवेदक के पिता का नाम, जेंडर, बैंक खाता नंबर, IFC कोड, मोबाइल नंबर, जन्म दिनाक और आवेदक का स्थाई पता दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आर्टिकल में दिए गये पीएम किसान समान निधि योजना के डॉक्यूमेंट कि फोटो कोप़ी को अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म कि एक बार पुन जाँच कर लेनी है इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र या सीएसी सेंटर पर जमा करा देना है.
- इस तरह से पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इसके अलावा यदि आप किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो अपने संबंधित तहसीलदार/ ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत से संपर्क करें.
पीएम किसान योजना का बलेंस कैसे चेक करें? | PM Kisan Yojana Balance Check Kaise Kare
PM Kisan Balance Check: अगर आपने पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो आप पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है:-
- पीएम किसान योजना का बलेंस कैसे चेक करें? के लिए सबसे पहले पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा.
- आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में Farmers Corner के निचे बहुत से ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको Beneficiary Status के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आप पीएम किसान समान निधि योजना का Beneficiary Status को 3 माध्यम से चेक कर सकते है.
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- अकाउंट नंबर
- आपके पास जो नंबर है आपको वो नंबर दर्ज करना है इसके बाद Get Data के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आप पीएम किसान योजना का Beneficiary Status चेक कर सकते है कि आपको अभी तक योजना के तहत कितनी किस्तों का लाभ मिला है.
किसान योजना का पैसा कैसे देखें? | PM Kisan Yojana List Kaise Dekhe
अगर आप प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि लाभार्थी सूचि में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम देखने कि जानकारी को निचे विस्तार से दिया गया है:-
- किसान को पीएम किसान समान निधि योजना कि लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा. आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में Farmers Corner के निचे बहुत से ओपसन दिए गये है. जिसमे से आपको Beneficiary List के लिंक पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आपको इस नये पेज में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, सब डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक का नाम, गाव का नाम आदि सेलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपको आगे दिए गये Get Report के बटन पर क्लीक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपं हो जायेगा. जिसमे आपके सभी लाभार्थी किसानो के नाम कि लिस्ट ओपन हो जाएगी.
- आप इस तरह से पीएम किसान समान निधि योजना कि Beneficiary List में अपने नाम को चेक कर सकते है.
किसान योजना का बलेंस मोबाइल से कैसे चेक करें? | Kisan Yojana Check Balance
- PM Kisan Balance Status Check Kaise Kare:- किसान समान निधि योजना कि क़िस्त का पैसा चेक कर करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान समान निधि स्कीम कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा. आपको वेबसाइट के मुख्य पेज में Farmers Corner के निचे बहुत से ओपसन दिए गये है जिसमे से आपको Beneficiary Status के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. इस पेज पर आपको Beneficiary Status देखने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर में से किसी की भी एक के माध्यम से देख सकते है.
- इसके बाद आपको निचे दिए गये Get Date के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने Payment Status ओपन हो जायेगा जिसमे आप चेक कर सकते है
- इस तरह से आप पीएम किसान समान निधि योजना का बलेंस अपने मोबाइल फोन से देख सकते है.
FAQ:-(किसान योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)
Q. किसान योजना कि 11 वी क़िस्त कब आयेगी?
Ans. पीएम किसान समान निधि योजना कि अभी 10 वी क़िस्त को 1 जनवरी को जारी किया गया है जिससे अप्रेल महीने में किसान योजना कि 11 वी क़िस्त के 2000 रूपये किसानो के बैंक खाते में भेजे जा सकते है.
Q. किसान योजना में बड़ा बदलाव क्या किया गया है?
Ans. पहले किसान पीएम किसान योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से आपके खाते कि जानकारी यानि स्टेटस चेक कर सकते है लेकिन अब किसान योजना कि क़िस्त का पैसा चेक करने के लिए आधार कार्ड कि जरुरट होगी.
Q. क्या 2022 में किसानो को किसान योजना के तहत सालाना 8000 हजार मिलेगे?
Ans. जी नही, अभी तक भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत ऐसा कोई बदलाव नही किया गया है योजना के तहत अभी किसानो को सालाना 6000 हजार ही मिलेगे.
Q. किसान योजना में कितने रूपये मिलते है?
Ans. पीएम किसान समान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानो को सालाना 6,000 हजार रूपये मिलते है जो 2000 हजार रूपये कि 3 किस्तों के आधार पर हर 4 महीने बाद मिलते है.
Q. किसान समान निधि योजना के लिए क्या eKYC कराना जरुरी है?
Ans. जी हाँ, अभी केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए eKYC कराना अनिवार्य कर दिया है आप पीएम किसान योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन eKYC करा सकते है.
Q. क्या पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानो को लोन मिलता है?
Ans. जी हाँ, पीएम किसान समान निधि योजना के लाभार्थी किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड कि सुविधा दी जाती है जिससे किसान 1 लाख 60,000 हजार रूपये तक का लोन ले सकता है.
Q. पीएम किसान योजना के तहत आवेदन करने के लिए जमीन कितनी चाहिए?
Ans. पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अभी जमीन कि सीमा को समाप्त कर दिया गया है अभी अगर आप किसान है तो आप पीएम किसान समान निधि योजना का लाभ ले सकते है.
Q. किसान समान निधि योजना कि रिजेक्ट लिस्ट को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है?
Ans. जी हां, किसान पीएम किसान समान निधि योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के किसान समान निधि योजना के तहत रिजेक्ट किये गये अवदान फॉर्म कि जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते है.]
Q. किसान योजना का लाभ नही मिलने के कारण क्या हो सकते है?
Ans. किसान का बैंक खाता और आधार कार्ड से लिंक ना होना, बैंक खाते में और आधार कार्ड में नाम नही मिलना, आवेदन फॉर्म में बैंक खाता नंबर का गलत होना या अभी नये बदलाव के तहत EKYC नही होने पर किसान समान निधि योजना का लाभ नही दिया जायेगा.
प्रशन:- किसानो को 13 क़िस्त का पैसा कब मिलेगा?
Ans:- प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि 13 क़िस्त के 2000 रुपए किसानो को अब जनवरी 2023 में मिलेगा. क्योकि हाल ही में किसानो के खातो में 12 क़िस्त के 2000 रुपए भेजे गए है.
प्रशन:- जिओ फोन से क़िस्त कैसे चेक करें?
Ans:- किसान अपने जिओ मोबाइल फोन में किसान समान निधि योजना के टोल फ्री नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर किसान योजना कि क़िस्त चेक करवा सकते है.
प्रशन:- क़िस्त कैसे चेक करें?
Ans:- आप अपने गाव के ई मित्र, सीएसी सेंटर या अपने बैंक शाखा में बैंक खाता पासबुक और मोबाइल नंबर से किसान समान निधि योजना कि क़िस्त का पैसा चेक करके निकलवा सकते है.
प्रशन:- 2000 कब आएंगे?
Ans:- किसानो को प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना कि 13 क़िस्त के 2000 रूपए अब मार्च 2023 में मिलने वाले है इससे पहले किसानो को 25 अक्टूबर को 12 क़िस्त के 2000 रुपए भेजे गए है.
प्रशन:- क़िस्त कितने दिनों बाद आती है?
Ans:- पीएम किसान समान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को 6000 रुपए तीन अलग अलग किस्तों में सालाना 4 महीने के अन्तराल से 2000-2000 रुपए के रूप में भेजे जाते है.
प्रशन:- क़िस्त को आधार कार्ड से कैसे चेक करें?
Ans:- जिन किसानो के बैंक खाते से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक है वो किसान अपने नजदीकी ई मित्र या सीएसी सेंटर पर जाकर के क़िस्त का पैसा अपने आधार कार्ड से चेक करा सकते है.
प्रशन:- अब तक कितनी क़िस्त भेजी गई है?
Ans:- प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को अभी तक 12 क़िस्त भेजी गई है और अभी किसानो को 13 क़िस्त के 2000 रूपए मार्च 2023 में भेजे जायेंगे.
किसान समान निधि लिस्ट:- आपको इस आर्टिकल में किसान समान निधि लिस्ट (PM Kisan Balance Status Check Kaise Kare) से समन्धित सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से दिया गया है जिससे आप आसानी से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपको आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी है तो अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करे.