कर्म योगी मानधन योजना फॉर्म PDF 2023 PM Karam Yogi Mandhan Yojana Application Form
PM Karam Yogi Mandhan Yojana, कर्म योगी मानधन योजना क्या है, Karam Yogi Mandhan Yojana Form, कर्म योगी मानधन योजना फॉर्म कैसे भरें, Karam Yogi Mandhan Yojana Online Apply, कर्म योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन, Karam Yogi Mandhan Yojana Registration, पेंशन कि योजना 2023, Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना फॉर्म PDF, PMKYM Online Form
PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2023:- केंद्र सरकार ने देश के छोटे दुकानदार, व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को शुरू किया है. जिसमे योजना के तहत केंद्र सरकार व्यापारियों को हर महीने 3000 की पेंशन राशी डाली जाएगी. जिससे योजना के लाभार्थियों को सालाना 36,000 रुपए की पेंशन मिलेगी. योजना का लाभ उठाने के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच में आवेदनकर्ता को निवेश करना होगा. इसके बाद 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मासिक 3000 रुपए की पेंशन मिलना स्टार्ट हो जाएगी. आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन पेंशन योजना के लाभ, पात्रता, प्रीमियम, डॉक्यूमेंट से जुडी जानकारी को बताया गया है.

कर्म योगी मानधन योजना क्या है? | Karam Yogi Mandhan Yojana Form
केंद्र सरकार देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अनेक प्रकार कि लाभकारी योजनाओ को शुरू कर रही है जिसमे हाल ही में केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों को हर महीने आर्थिक सहायता देने के उदेश्य से कर्म योगी मानधन योजना (PM Karam Yogi Mandhan Yojana) कि शुरुआत कि है.
जिसमे छोटे व्यापारी निवेश करके अपने बुढ़ापे में 60 वर्ष कि आयु के बाद हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन प्राप्त कर सकते है. योजना का लाभ लेने के लिए व्यापारी कि आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच में निर्धारित कि गई है. Karam Yogi Mandhan Yojana का लाभ लेने के लिए व्यापारी अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर पर आवेदन कर सकते है.
PM Karam Yogi Mandhan Yojana Registration | पेंशन योजना ऑनलाइन
केंद्र सरकार देश में विभिन्न प्रकार कि पेंशन योजनाओ कि शुरुआत कर रही है जिसमे केंद्र सरकार ने अभी देश के बाजारों म छोटी दुकान वाले व्यापारियों के लिए अब कर्म योगी मानधन पेंशन योजना कि शुरुआत कि है जिसमे छोटे व्यापारी अपना थोडा पैसा योजना में निवेश कर सकते है.
जिसमे जिन व्यापरियों कि आयु 18 वर्ष है उन्हें PM Karam Yogi Mandhan Yojana के तहत 55 रूपये का प्रीमियम देना होगा और 40 वर्ष कि आयु वाले आवेदको को 200 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद कर्म योगी मानधन पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष कि आयु पूर्ण होने के बाद हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन ले सकते है.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना फॉर्म PDF के बारे में
योजना का नाम | कर्म योगी मानधन योजना फॉर्म PDF (PMKYM) |
योजना टाइप | भारत सरकार |
कब शुरू कि गई | 31 मई 2019 |
इनके द्वारा शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
लाभार्थी | देश के |
लाभ | बुढ़ापे में पेंशन मिलेगी |
पेंशन राशी | 3000 रूपये पेंशन |
मानधन योजना आवेदन फॉर्म PDF | Karm Yogi Mandhan Yojana PDF |
ऑफिसियल वेबसाइट | सीएसी सेंटर पर आवेदन होगा |
अपडेट | 2023 |
कर्म योगी मानधन योजना फॉर्म PDF उदेश्य | Karam Yogi Mandhan Yojana Form
दोस्तों जब हमारे देश में हर रोज दुकान से कमाई करके अपना जीवन यापन कर रहे छोटे कारोबारी या छोटे दुकानदार जो वृद्धावस्था में अपनी दुकान व काम धन्दा नहीं चला पाते है जिसेक कारण उन्हें अपने बुढ़ापे में बहुत सी आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अभी केंद्र सरकार ऐसे छोटे व्यपारियो को अपने बुढ़ापे में आर्थिक सहायता देने के लिए कर्म योगी मानधन योजना में निवेश करने का मोका दे रही है. जिसमे व्यापारी को अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा योजना में निवेश करना है इसके बाद 60 साल वर्ष कि आयु में करोबार से रिटायर होने के बाद हर महीने 3000 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.
PM Karam Yogi Mandhan Yojana Ke Labh 2023 | कर्म योगी पेंशन
हमारे देश के ऐसे बहुत से व्यापारी है जो अपनी जीवन भर कि कमाई में अपने बुढ़ापे के लिए किसी भी स्कीम या योजना में निवेश नही करते है जिसके कारण उन्हें अपने बुढ़ापे में बहुत सी वित्तीय आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए पेसो कि जरूरत पडती है. वो व्यापारी अब आसानी से कर्म योगी मानधन योजना में निवेश कर सकते है.
और अपने बुढ़ापे में अपनी जरूरत कि सभी आवश्यकता पूरी कर सकती है. छोटे व्यापारी के लिए Karam Yogi Mandhan Yojana एक बहुत ही बड़ी और लाभकारी योजना के रूप में वरदान साबित ही रही है. योजना का लाभ देश के सभी व्यापारी ले सके इसके लिए केंद्र सरकार ने योजना के आवेदन के लिए 3.2 लाख सीएसी सेंटर को योजना में शमिल किया है.
कर्म योगी मानधन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी | PM Shram Yogi Mandhan Yojana
दोस्तों आपको प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के तहत निवेश करने पर हर महीने 3000 कि आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन दी जाएगी. और आपको योजना के तहत हर महीने 3 हजार रूपये कि पेंशन लेने के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. जो आपके बैंक खाते से हर महीने कटा लिया जायेगा.
जिसमे आवेदक कि आयु के आधार पर PM Karam Yogi Mandhan Yojana में 55 रूपये से 200 रूपये तक के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है इसके बाद जब लाभार्थी निवेशक कि आयु 60 वर्ष हो जाती है तो उसे हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन राशी को लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाता है.
PMKYM: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- GST पंजीकरण कि सख्या आदि दस्तावेज.
Karam Yogi Mandhan Yojana Patrta | कर्म योगी मानधन योजना कि पात्रता
- देश के स्थाई निवासी नागरिक ही कर्म योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
- Karam Yogi Mandhan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन कि आयु 18 से 40 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए देश के छोटे कारोबारी और छोटे दुकानदार ही आवेदन कर सकते है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
- जो वय्परी भारत देश में व्यापार करते है वो ही कर्म योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माने जायेगे.
- इन सभी पात्रता से आप आसानी से कर्म योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कर सकते है.
कर्म योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? | PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022 Ka Avedan Kaise Kare)
- आपको कर्म योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाना है.
- साथ में आपको आर्टिकल में दिए गये योजना से समन्धित सभी कागजात को ले जाना है इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर CSC एजेंट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर देगा.
- और आप इस तरह से कर्म योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाकर के आसानी से आवेदन कर सकते है.
कर्म योगी मानधन योजना के अन्तर्गत देय प्रीमियम राशी:-
Entry Age | Superannuation Age | Member’s monthly contribution (Rs) | Central Govt’s monthly contribution (Rs) | Total monthly contribution (Rs) |
(1) | (2) | (3) | (4) | (5)= (3)+(4) |
18 | 60 | 55 | 55 | 110 |
19 | 60 | 58 | 58 | 116 |
20 | 60 | 61 | 61 | 122 |
21 | 60 | 64 | 64 | 128 |
22 | 60 | 68 | 68 | 136 |
23 | 60 | 72 | 72 | 144 |
24 | 60 | 76 | 76 | 152 |
25 | 60 | 80 | 80 | 160 |
26 | 60 | 85 | 85 | 170 |
27 | 60 | 90 | 90 | 180 |
28 | 60 | 95 | 95 | 190 |
29 | 60 | 100 | 100 | 200 |
30 | 60 | 105 | 105 | 210 |
31 | 60 | 110 | 110 | 220 |
32 | 60 | 120 | 120 | 240 |
33 | 60 | 130 | 130 | 260 |
34 | 60 | 140 | 140 | 280 |
35 | 60 | 150 | 150 | 300 |
36 | 60 | 160 | 160 | 320 |
37 | 60 | 170 | 170 | 340 |
38 | 60 | 180 | 180 | 360 |
39 | 60 | 190 | 190 | 380 |
40 | 60 | 200 | 200 | 400 |
FAQ:–(कर्म योगी मानधन योजना के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन:-
प्रशन:- PM Karam Yogi Mandhan Yojana Kyaa Hai?
Ans:- केंद्र सरकार ने देश के छोटे व्यापारियों को बुढ़ापे में पेंशन प्रदान करने के लिए कर्म योगी मानधन पेंशन योजना को शुरू किया गया है.
प्रशन:- PM Karam Yogi Mandhan Yojana Last Date?
Ans:- अभी तक केंद्र सरकार ने कर्म योगी मानधन पेंशन योजना के तहत आवेदन करने कि कोई अंतिम तारीख घोषित नही कि है.
प्रशन:- PM Karam Yogi Mandhan Yojana Ka Avedan Kaise Kare?
Ans:- आप अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाकर के पीएम कर्म योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करा सकते है.
प्रशन:- Karam Yogi Mandhan Yojana Form Kaise Bhare?
Ans:- आपको प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाना है इसके बाद CSC एजेंट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर देगा.
प्रशन:- PM Karam Yogi Mandhan Yojana Ka Avedan Kaha Kare?
Ans:- आप पीएम कर्म योगी मानधन पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र के सीएसी सेंटर पर आवेदन करा सकते है. केंद्र सरकार ने योजना के तहत 2.3 लाख सीएसी सेंटर को जोड़ा है.
प्रशन:- कर्म योगी मानधन योजना में पेंशन कितनी मिलेगी?
Ans:- हर महीने 3000 रूपये कि पेंशन मिलेगी.
प्रशन:- पीएम कर्म योगी मानधन योजना में पेंशन कब मिलेगी?
Ans:- योजना के तहत 60 वर्ष कि आयु पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार रु कि पेंशन मिलना शुरू होगी.
प्रशन:- पीएम कर्म योगी मानधन योजना के लिए उम्र कितनी चाहिए?
Ans:- देश के 18 से 40 वर्ष कि आयु के बिच वाले छोटे व्यापारी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रशन:- कर्म योगी मानधन योजना में प्रीमियम कितना है?
Ans:- जिन व्यापरियों कि आयु 18 वर्ष है उन्हें योजना के तहत 55 रूपये का प्रीमियम देना होगा और 40 वर्ष कि आयु वाले आवेदको को 200 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा.
प्रशन:- कर्म योगी मानधन योजना कि अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans:– भारत सरकार पीएम कर्म योगी मानधन योजना योजना के तहत आवेदन कि प्रिकिर्या को सीएसी सेंटर के माध्यम से रखा गया है.
प्रशन:- कर्म योगी मानधन योजना में कितनी पेंशन मिलती है हर महीने?
Ans:– प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने 3000 हजार रुपये कि पेंशन राशी दी जाती है.
प्रशन:- कर्म योगी मानधन योजना का लाभ कैसे ले?
Ans:- पीएम कर्म योगी मानधन योजना के तहत नागरिक अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाकर के आवेदन कराके पेंशन का लाभ ले सकते है.
प्रशन:- कर्म योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans:– देश के नागरिक पम कर्म योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसी सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन पेंशन योजना से समन्धित सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से कर्म योगी मानधन योजना में 55 रूपये का निवेश करके 60 साल कि आयु के बाद हर महीने 3000 कि पेंशन ले सकते है अगर आपको आर्टिकल में दी गई कर्म योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों में जरुर शेयर करें.