Plow Subsidy Form: सरकार दे रही प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Plow Subsidy Form, प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी, Plow Subsidy Online Apply, प्लाऊ पर सब्सिडी कैसे मिलती है, Plow Subsidy Yojana, प्लाऊ पर सब्सिडी राजस्थान, Plow Subsidy In Rajasthan, प्लाऊ की कीमत, plow subsidy scheme, पलाऊ पर अनुदान कैसे मिलता है, Subsidies for Farmers in India, agri machinery subsidy scheme, प्लाऊ हल पर अनुदान कैसे करें, Plow Subsidy, प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी कैसे मिलती है

Plow Subsidy Form: भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानो को खेतों में काम करने के लिए उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध करवाने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चला रही है जिसमे किसानो को अपने खेतो में धान बुआई से पहले जमीन को कृषि के लिए तैयार हेतु काम में आने वाले प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी दी जाती है इसके लिए किसान को प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट या कार्यालय में आवेदन करना होगा. आपको इस लेख में पलाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी कैसे मिलती है, प्लाऊ पर सब्सिडी राजस्थान से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Plow Subsidy Form, प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी, Plow Subsidy Online Apply, प्लाऊ पर सब्सिडी कैसे मिलती है, Plow Subsidy Yojana, प्लाऊ पर सब्सिडी राजस्थान, Plow Subsidy In Rajasthan, प्लाऊ की कीमत, plow subsidy scheme, पलाऊ हल पर अनुदान कैसे मिलता है, Subsidies for Farmers in India, agri machinery subsidy scheme, पलाऊ हल पर अनुदान कैसे करें, Plow Subsidy, पलाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी कैसे मिलती है
Plow Subsidy Form

Plow Subsidy Form: सरकार दे रही प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी

जैसा हम सभी जानते है की किसानी केवल बीज डालकर फ़सल लगने का इंतज़ार करना नहीं है, किसान को पहले अपनी जमीन कृषि के लिए तैयार करनी पड़ती है. इसके लिए ट्रैक्टर के साथ प्लाऊ कृषि यंत्र एक सबसे महत्वपूर्ण यंत्र इस्तेमाल होता है. क्योंकि किसान अपनी जमी हुई जमीन को ट्रैक्टर के पीछे प्लाऊ कृषि यंत्र जोड़कर के नरम बना सकता है.

लेकिन किसानो को प्लाऊ कृषि यंत्र खरीदने के लिए एक अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. भारतीय बाजारों में पलाउ क़ीमत 10,000 से शुरू होकर 2 लाख तक की है, इसमें भी पलटी प्लाउ की क़ीमत अधिक होती है, चिसेल प्लाउ कम कीमत में आपको मिल जाएगा. लेकिन सरकार द्वारा योजना में शामिल प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी किसानो को दी जाती है.

प्लाऊ कृषि यंत्र क्या और इसके उपयोग कब किया जाता है

देश के किसान ट्रैक्टर के साथ विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का उपयोग करते हैं. लेकिन इसमें से ट्रैक्टर के साथ उपयोग होने वाला ऐसा ही एक प्रमुख कृषि यंत्र प्लाउ (Plough or Plow) है. इसका उपयोग मिट्टी को काटने और उसे बीज बोने की प्रक्रिया के लिए उपयुक्त बनाने के लिए किया जाता है. प्लाउ का उपयोग मिट्टी की खुदाई के लिए किया जाता है. इसमें खास पलटी प्लाउ का उपयोग 3 प्वाइंट लिंकेज पर लगा ट्रैक्टर के साथ उपयोग में लिया जाता है. आम तौर पर भूमि की गहरी जुताई के लिए इसे उपयोग करते है. यह हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों के साथ काम करता है.

प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए शर्ते/नियम

  • देश के मूल निवासी किसान ही प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है.
  • प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान के पास खेती करने के लिए जमीन का होना जरुरी है.
  • एक परिवार का एक ही किसान प्लाऊ कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र होगा.
  • प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदनकर्ता किसान का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
  • ऐसे किसान जिन्हें योजना का लाभ पहले मिला है वो किसान समय अवधि से पहले दोबारा प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए पात्र नही होंगे.
  • किसान को प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी पर प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

रोटावेटर पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें
सोलर पंप पर कितनी छुट है 2023

प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • किसान का आधार कार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • बैंक खाते की पासबुक
  • जमीन कि जमाबन्दी कि नकल
  • मोबाइल नंबर
  • किसान का पहचान पत्र
  • कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र pdf आदि डॉक्यूमेंट.

प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें

  • प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें? के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होम पेज में ” ऑनलाइन पंजीकरण करें ” के लिंक पर क्लिक करना है इस पेज में आपके अपनी इन्छा अनुसार “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” दोनों ओपसन में से एक ओपसन सिलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने योजना में रोटावेटर पर सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमे आपको मागी गई सभी जानकारी को सही से भरनी है.
  • जैसे जिले का नाम
  • तहसील का नाम
  • गाव का नाम
  • किसान का वर्ग
  • कृषि यंत्र का नाम (प्लाऊ कृषि का नाम चुनें)
  • योजना का नाम
  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का नाम
  • पंजीयन कि दिनाक
  • टीडी नंबर
  • टीडी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
  • इसके बाद Device को सिल्केट करना है. और निचे दिए गये capture finger के ओपसन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपसन हो जाएगी.
  • जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा. जिससे आप भविष्य में अपने आवेदन फॉर्म कि स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें
सरकार दे रही किसानों को बैटरी चलित स्प्रे पंप पर 50% सब्सिडी, ऐसे भरें फॉर्म

FAQ:-(प्लाऊ हल पर सब्सिडी के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)

प्रशन:- सरकार प्लाऊ कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी दे रही है?

Ans:- देश के किसानो को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी 50% से 80% तक मिलती है. लेकिन प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी अलग अलग राज्यों में कम और ज्यादा है.

प्रशन:- राजस्थान में प्लाऊ कृषि यंत्र पर अनुदान मिलता है?

Ans:- किसानो को राजस्थान में प्लाऊ कृषि यंत्र खरीदने पर 50% तक कि सब्सिडी दे रही है यानि राज्य के किसानो को अब प्लाऊ कृषि यंत्र लेने के लिए लागत की 50% राशी का भुगतान करना है बाकि का 50% पैसा सरकार स्वय वहन करेगी.

प्रशन:- प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन कहां करें?

Ans:- किसान अपने राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर के ” ऑनलाइन पंजीकरण करें ” पर क्लिक करके प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है इसके अलावा किसान कृषि विभाग के कार्यालय या अपने गाँव के ई मित्र, सीएसी सेंटर और अटल सेवा केंद्र पर प्लाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी हेतु ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

सरकार दे रही किसानो को ट्रैक्टर पर 5 लाख रुपए की सब्सिडी, बस करना होगा ऐसे एक आवेदन
घर की छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवाएं | सरकार देगी पैसा जाने पूरी जानकारी

आपको इस लेख में Plow Subsidy Form, प्लाऊ कृषि यंत्र पर 50% की सब्सिडी, Plow Subsidy Online Apply, प्लाऊ पर सब्सिडी कैसे मिलती है, Plow Subsidy Yojana, प्लाऊ पर सब्सिडी राजस्थान, Plow Subsidy In Rajasthan, प्लाऊ की कीमत, plow subsidy scheme, पलाऊ हल पर अनुदान कैसे मिलता है, Subsidies for Farmers in India, agri machinery subsidy scheme, पलाऊ हल पर अनुदान कैसे करें, Plow Subsidy, पलाऊ कृषि यंत्र पर सब्सिडी कैसे मिलती है से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent post